शहीद जवानों को स्कूली बच्चों ने दी पुष्पाजलि
सारण : सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के प्रांगण में आज पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 को एक शोकसभा का आयोजन कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसमें विद्यालय के बच्चों के साथ ही पूरा विद्यालय परिवार शामिल हुआ और आतंकी हमले की घोर निंदा की गयी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य श्री मुरारी सिंह, प्रबंधक श्री विकास कुमार, अश्विनी कुमार के साथ समस्त छात्रों और शिक्षकों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए सरकार से आतंकियों का सफाया करने का आग्रह किया।
भाजपा ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
सारण : छपरा में भारतीय जनता पार्टी की छात्रा इकाई द्वारा स्थानीय नगर पालिका चौक पर आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा देश से आतंकवाद को समाप्त करने को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा शैलेंद्र सिंह सेंगर, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, अमनौर के शत्रुघन तिवारी, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक लालबाबू राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, श्रीकांत पांडे, श्रीनिवास सिंह, जटी विश्वनाथ मिश्रा, बलराम तिवारी, धर्मेंद्र चौहान, जयशंकर बैठा नागेंद्र सिंह जय राम सिंह, राम बाबू सिंह, रिंकू सिंह, आदित्य सिंह वरुण सिंह शांतनु सिंह, अनिल सिंह, सत्येंद्र कुमार शर्मा राम जी चौहान आदि मौजूद थे।
रंगदारी व फायरिंग में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में 6 दिसंबर को हुई रंगदारी को लेकर फायरिंग में प्राथमिकी के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित की थी। इसमें भगवान बाजार थाना की पुलिस तथा मुफस्सिल थाना के सहयोग से एसआईटी की मदद लेते हुए पुलिस ने बाजार समिति निवासी दिनेश कुमार को लोडेड पिस्टल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि दिनेश तथा इसके साथ ही संजय कुमार के खिलाफ काफी अपराधिक घटनाएं दर्ज हैं। इसको लेकर पुलिस तलाश रही थी।
भोजपुरी विकास न्यास के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बने श्याम बिहारी अग्रवाल
सारण : बक्सर में आयोजित भोजपुरी विकास न्यास के राष्ट्रीय अधिवेशन में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को भोजपुरी विकास न्यास का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया हैं। भोजपुरी विकास न्यास के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत होने पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करतें हुए कहा कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा भोजपुरी में आनें वालें अश्लीलता का पुरजोर विरोध किया जाएगा। छपरा में भी भोजपुरी विकास न्यास की शाखा को खोलना उनकी प्राथमिकता होंगी।
भोजपुरी विकास न्यास ने श्याम बिहारी अग्रवाल को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मनोनीत करने पर राजेश फैशन, राजकुमार गुप्ता, राजेश जायसवाल, शैलेश कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, अनुप कुमार, चन्द्र कान्त द्विवेदी,सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,सोहन कुमार गुप्ता,अशोक कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, राकेश कुमार,विश्वनाथ शर्मा,सुनीता पाठक आदि ने बधाई दी हैं।
अपहृत युवक का शव जलकुंभी से बरामद, जांच जारी
सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के समीप जलकुंभी से स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने एक शव को बरामद किया। पुलिस ने तहकीकात के आधार पर पाया कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला का रहने वाला युवक दानापुर में काम करता था, जहां से उसका अपहरण हो गया था। आज उसका शव जलकुंभी से प्राप्त हुआ। मृतक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला स्थित सारा गांव निवासी जयराम यादव का 45 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव बताया जाता है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम करा छानबीन शुरू कर दी।
मशरख में युवती का अपहरण, गांव के 5 नामजद
सारण : छपरा जिलांतर्गत मशरख थाना क्षेत्र के सिसई गांव से एक युवती के अपहरण की सूचना मिली है। इस संबंध में युवती की मां मालती कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के ही शैलेंद्र राय, राजेंद्र राय, धीरेंद्र राय, संजू तथा सुंदरी कुमारी को नामजद बनाया है। पुलिस को उसने बताया कि शादी की नीयत से आरोपितों द्वारा उसकी बेटी का अपहरण करने की बात कही। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
12 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म
सारण : छपरा जिले में अवतार नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसे लेकर पास्को एक्ट के तहत 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला महिला थाना में दर्ज कराया गया है। इसमें उसी गांव के एक रिश्तेदारी में आए प्रतापपुर गांव निवासी रंजन कुमार को आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने नाबालिग की मेडिकल जांच कराई। पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
अपने बच्चों की डिग्री नहीं, हुनर को दें प्राथमिकता
सारण : कायस्थ समाज के बच्चों में बचपन से ही माता-पिता को कुछ करने की प्रेरणा देना बेहतर साबित होता है। बच्चों के लिए माता-पिता ही सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत है, कायस्थ समाज को अब बदलते शिक्षा प्रणाली में डिग्री को शिखा के लीक से हटकर हुनर को प्राथमिकता देने की जरूरत है ताकि छात्र को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सकें। उक्त बातें स्थानीय डाक बंगला रोड स्थित ब्रजकिशोर किंडर गार्टन के प्रांगण में रविवार को आयोजित कायस्थ महासम्मेलन का उद्घाटन के बाद सम्बोधित करते हुए सेवा निवृत व विशिट सेवा मंडल प्रापत रियर एडमिरल अनिल कुमार वर्मा ने कहीं। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व पुपाजंलि अर्पित के बाद विधिवत महासम्मेलन का शुभारंभ हुआ।
कायस्थ महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रियर एडमिरल अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि स्नातक करने के बाद भी आज इस समाज के युवकों को नौकरी मिलने में काफी मुश्किले हो रही है। इसके लिए अलग से कुछ करने की आवश्यकता जताते हुए स्किल हुनर की तालिम लेने की आवश्यकता पर बल दिया। विशिट सेवा मेडल प्राप्त श्री वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज कि परिवेश में माता-पिता को बच्चों में हुनर की तालिम देने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। बच्चों का सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत माता पिता होते है। उन्होंने महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समाज के अभिभावक को बचपन से ही बच्चों में कुछ करने की ज्ञान देना बेहद जरूरी है। साथ ही राट्रीय स्तर पर इस समाज के लोगों को नेटवर्किंग करने की जरूरत है, इससे इस बेरादरी के लोगों को शादी विवाह में काफी सहुलित होगी। महासम्मेलन में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए ब्रजकिशोर किंडर गार्टन संस्थान के सचिव सह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार ने महासम्मेलन के आयोजकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने अपने स्वागत भाण में इस तरह के आयोजन बार बार करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि कायस्थ समाज की एकजुटता में सहायक सिद्ध होगा। डॉ. पंकज ने अपने बेरादरी के लोगों से आने वाले दिनों में इससे बड़ा सम्मेलन करने पर बल दिया। जबकि नरकटियागंज विधान सभा के पूर्व विधायक रश्मि वर्मा ने अपने सम्बोधन में महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस समाज के बच्चों में क्षमता है जरूरत है एकजुट होकर आग बढने की। रश्मि वर्मा ने युवाओं को राजनीति में आने की वकालत करते हुए कहा कि एकजुटता से ही राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित होगी। पूर्व विधायक ने कायस्थ समाज के उत्थान की दिशा में बनाया गया प्रोजेक्ट ’आंचल’ का सिस्टम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अस्तित्व में आने के बाद इस समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी सहुलियत मिलेगा। महासम्मेलन में उपस्थित राट्रीय जनता दल के वरीय नेता विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज में एकजुटता है, लोगों की जज्बा का मैं कद्र करता हूं, लेकिन इस समाज को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की दशा दिशा एवं हक की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है, नौकरी की बड़ी विडम्बना है कर्म व मेहनत के बल पर आगे बढने की जरूरत है। श्री विनोद ने महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि आप ऐसे समाज से आते है जिन पर सभी वर्गो का विश्वास रहता है। राजनीतिक में आगे बढने की सोच की वकालत करते हुए चित्रांश परिवार को भी इसमें आगे आने का आह्वान किया। श्री श्रीवास्तव ने अपनी राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि इस समाज के लोगों को हमेशा मदद करने की भावना होनी चाहिए।