17 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

12 सूत्री मांगों क़ो लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

नवादा : विभिन्न लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान समेत वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी डॉ रामकुमार के स्थानांतरण को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने बेरुखी दिखाते हुए  नाराज आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ नवादा इकाई ने मंगलवार को नवादा स्थित समाहरणालय गेट पर धरना देते हुए कार्रवाई की मांग क़ो लेकर प्रदर्शन किया ।

इससे पहले फल गली स्थित संघ कार्यालय में संघ की जिला अध्यक्ष राधा देवी के नेतृत्व में जिलेभर की आशा एकत्रित हुई। मौके पर उपस्थित नवादा जिलाध्यक्ष राधा देवी ने कहा आशा को प्रधानमंत्री द्वारा 2000 एवं मुख्यमंत्री द्वारा 1,000 हजार रुपए घोषित प्रोत्साहन राशि के वर्षों बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो सका है।

swatva

सभा को संबोधित करते हुए कहा वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी समेत लंबित राशि का भुगतान नहीं करते तो मजबूरी में अपने हक के लिए संघ सीएम के कार्यक्रम का भी विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

स्वास्थ्य योजनाओं का किया जाएगा बहिष्कार :

इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष राधा देवी ने कहा कि आंदोलन के चरण को आगे बढ़ाते हुए धरना प्रदर्शन , नवादा डीएम का पुतला दहन समेत कई कार्यक्रम किया गया है लेकिन संघ के 12 सूत्री मांगों समेत पीएचसी प्रभारी को अविलंब नहीं हटाया गया तो संघ जिले भर की आशा द्वारा सभी स्वास्थ्य योजनाओं का बहिष्कार करेगी जिसकी सारी जिम्मेवारी नवादा डीएम की होगी।

इस अवसर पर जिला मंत्री अनिता कुशवाहा,  कंचन सिन्हा, करुणा कुमारी, संजु रानी, अनिता शर्मा, धरम कुमारी, मंजू कुमारी समेत 14 प्रखंडों से सैकड़ों आशा मौजूद थी।

50 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की दोपहर सनोखरा गांव नदी किनारे छापामारी कर मोटरसाइकिल से ले जाते जा रहे 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में शराब तस्कर को गिरफतार कर मोटरसाइकिल व मोबाइल जप्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सनोखरा गांव के नदी किनारे पैशन प्रो  मोटरसाइकिल नंबर जेएच 10 जेड 5825 से शराब ले जाते जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में गश्त पुलिस ने छापामारी कर शराब तस्कर को धर दबोचने में सफल रहा। जांच में महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल समेत भीभो का मोबाइल समेत तस्कर को गिरफतार कर लिया गया।

शराब तस्कर की पहचान सनोखरा गांव के विजय चौधरी के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में की गई है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।

साईबर क्राइम व उसके नुकसान के बचने के लिए दिया प्रशिक्षण

नवादा : मंगलवार को जिले के आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला में सभी छात्र छात्राओं को फिल्ड में बिठाकर सुरक्षा कार्यक्रम के तहत  साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान या ठगी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान को यूज करने के तरीके एवं उसके माध्यम से होने वाले ठगी का शिकार से कैसे बचा जा सकता है इसका प्रशिक्षण शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों को दिया।

इसके तहत सबसे पहले मोबाइल पर आने वाले प्रलोभन जैसे लॉटरी लगना, परीक्षाएं पास करवाना, नौकरी लगवाना, लोन दिलवाना, खाता बंद चालू करवाना आदि मैसेज या कॉल हमेशा फर्जी होते हैं। साइबर क्राइम के तहत किसी का फोटो वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उससे फेसबुक या व्हाट्सएप में वायरल करना यह भी एक प्रकार का साइबर क्राइम है। किसी के गुप्त बातों को या वीडियो रिकॉर्ड कर उससे ब्लैकमेल करना यह साइबर क्राइम का सबसे बड़ा पाठ है। इस प्रकार की सभी ठगी एवं होने वाले क्राइम से बचने के लिए यह प्रशिक्षण नौवीं और दसवीं के छात्र एवं छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र सागर सुमन, आर्यन, खुशबू, श्वेता, अलका, साधना सुमन, प्रियंका आदि विद्यार्थियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण हम लोग के जीवन में ठगी से बचने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगा कई बार पढ़े लिखे लोग भी इसके शिकार हो जाते हैं  जानकारी व सावधानी ही बचाव है। मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व प्राणचक गांव सज-धज कर हुआ तैयार

नवादा  : जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 दिसंबर को रजौली आ रहे हैं। इस दौरान वे प्राणचक गांव का दौरा करेंगे। उनके आगमन को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जल जीवन हरियाली व सात निश्चय योजना के तहत चल रहे गांव में सभी काम पूरा हो गया है। कृषि विभाग भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। अब सिर्फ सीएम के आगमन का इंतजार है, गांव की रौनक बढ़ी हुई है। लोग दूर-दूर से आकर गांव को देख रहे हैं।

डीएम कौशल कुमार अधिकारियों के साथ पहुंचकर लगातार तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। सुंदरीकरण के बाद तैयार तालाब के चारों तरफ पौधे लगाए गए हैं। तालाब के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाया गया है।

सीएम के कार्यक्रम को लेकर हिसुआ विधायक अनिल सिंह प्राणचक गांव पहुंचे। उन्होंने गांव का भ्रमण कर किए गए विकास कार्यों को देखा और अधिकारियों से बात की।

बता दें कि पूरे गांव की हर गली का पक्कीकरण किया गया है। नाली का निर्माण भी कराया गया है। हर घर नल जल का कनेक्शन भी कर दिया गया है। स्वच्छता को लेकर गांव में कचरा उठाने के लिए डस्टबिन भी जगह-जगह पर लगाया गया है।

डीएम ने बताया कि प्राणचक एक मॉडल गांव होगा। जिले के दूसरे प्रखंड के किसानों को इस गांव में लाकर खेती करने की तकनीक बताई जाएगी। ड्रिप एरिगेशन के जरिए कैसे खेती करने में कम पानी खर्च होता है इस बारे में किसानों को यहां लाकर प्रशिक्षित किया जाएगा। यहां के किसान भी इस तकनीक के बारे में नहीं जानते थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री यहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे और हरदिया पीएचसी के मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरा प्रशासन हाइ अलर्ट पर है। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। पटना-रांची राजमार्ग 31 पर पेट्रोलिग बढ़ा दी गई है। पुलिस अपनी तरफ से तैयारी को लेकर कई जगह पर बैरिकेडिग बनवा रही है, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दिन किसी अन्य रोड से कोई गाड़ी का प्रवेश न हो सके।

अभ्यास शिक्षण के लिए स्कूलों में भेजे गए बीएड व डीएलड के छात्र

नवादा : जिले के गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज नवादा में बीएड एवं डीएलएड कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्राध्यापकों को अभ्यास शिक्षण के लिए विभिन्न सरकारी स्कूलों में भेजे गए हैं। सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राध्यापकों को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, भारत सरकार की मार्गदर्शिका में दिए गए मानक के अनुसार 16 सप्ताह के अभ्यास शिक्षण के लिए प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में भेजा जा रहा है।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. रामनारायण तथा सहायक प्रोफेसर डॉ. रीता चौधरी, सीमा कुमारी, नागेंद्र पांडे, जितेंद्र यादव, रविद्र कुमार, शिवपूजन, गुलाबचंद, अनिल कुमार, रामेंद्र प्रताप, राजेश कुमार सिंह ,धर्मवीर यादव, चंद्रशेखर, प्रदीप कुमार, जंग बहादुर पाल, विनय कुमार, अरविद राज कुशवाहा, गरिमा सिंह, राहुल कुमार, रीना कुमारी, गुलाबचंद, अखिलेश कुमार, रामसागर, रेखा यादव, श्यामसुंदर, रामअचल पटेल, मुकेश कुमार ब्रह्मचारी, अर्चना कुमारी, कुमारी अनामिका वर्मा, सुनील कुमार, रोहित कुमार, राममूर्ति यादव के पर्यवेक्षण में लगभग 40 विद्यालयों में शिक्षण अभ्यास के लिए भेजा जा रहा है।

प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि बीएड व डीएलएड कोर्स के छात्राध्यापका शुवांगी प्रिया, सुलोचना, सीमा अहमद, तृषा, अंजली कुमारी, श्वेता कुमारी, विजेता कुमारी, कोमल कुमारी, रश्मि गुप्ता, कुमारी चांदनी, श्वेता रानी, भर्ती, अस्मिता आशा, अनु प्रिया, राजीव कुमार, निशांत कुमार, रवि कुमार, पल्लव पुष्कर, पुरुषोत्तम कुमार, रोशन कुमार, धीरज कुमार, श्रवण कुमार, राजीव राय, मो. ओसामा, मुमताजुल आफरीन, संदीप कुमार, सूरज कुमार आदि को शिक्षण अभ्यास के लिए भेजा गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राध्यापकों को कॉलेज के सचिव सह महासचिव एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिग इंस्टीट्यूट, बिहार के द्वारा निर्देश दिया गया।

प्रभारी प्राचार्य रामनारायण ने कहा कि आप सभी भविष्य के शिक्षक हैं। इसीलिए शिक्षण में शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग अति आवश्यक रूप से करें।

छात्राध्यापकों को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नवादा, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय हिसुआ, अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ी दरगाह ,सत्येंद्र नारायण इंटर विद्यालय, कन्हाई लाल साहू इंटर विद्यालय नवादा, इंटर विद्यालय आंती, मध्य विद्यालय बरेव सहित अन्य विद्यालयों के लिए कॉलेज के सचिव तथा शिक्षकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ कार्रवाई

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में प्लास्टिक कैरी बैग एवं सिगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर पंचायत की कर्मियों ने दुकानदारों, सब्जी एवं फल विक्रेताओं की दुकान पर छापेमारी की।

इस दौरान दुकानदार सहित ग्राहकों से 3800 रुपये जुर्माना की वसूली की गई। कार्रवाई का नेतृत्व नगर पंचायत के कनीय अभियंता सुबोध कुमार ने किया।

उनके साथ नप कर्मी मुकेश कुमार, गौतम कुमार, अशोक कुमार, सत सिधु शरण एवं पुलिस जवान थे। बता दें कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी के बाद प्रशासनिक सक्रियता से इसके उपयोग पर काफी हद तक विराम लगा था। कुछ दिनों के बाद प्रशासन की शिथिलता से खुलेआम प्लास्टिक का उपयोग दुकानदार, फल एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा किया जाने लगा।

शिकायत मिलने पर नप कार्यालय द्वारा दो बार सघन छापेमारी अभियान चलाया गया था। तब करीब 35 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला किया गया था। जब-जब छापेमारी किया जाता है, कुछ दिनों तक तो इसका उपयोग बंद हो जाता है। बाद में बेरोकटोक कैरी बैग का इस्तेमाल होने लगता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पूरे नप क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

प्लास्टिक उपयोग के विरूद्ध छापेमारी की सूचना मिलते ही दुकानदार , फल एवं सब्जी विक्रेता प्लास्टिक कैरी बैग को ठिकाने लगा दिए। बावजूद कार्तिक साव एवं माणिक साव की दुकान में कैरी बैग पकड़ा गया। दोनों दुकानदार से 1500-1500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

इसके अलावा आठ ग्राहक जो प्लास्टिक निर्मित कैरी बैग में सामान लिए हुए थे से 800 रुपये यानी प्रति ग्राहक 100-100 रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूला गया। कनीय अभियंता सुबोध कुमार ने कहा कि अभियान जारी रहेगा। प्लास्टिक निर्मित कैरी बैग उपयोग दोबारा करते हुए पकड़े जाने पर 5000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा।

जल-जीवन-हरयाली को जनजागरुकता अभियान

नवादा : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत नवादा जिले में 18 दिसंबर से जन जागरुकता का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके लिए जन शिक्षा विभाग की ओर से कला जत्था के कलाकारों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

नगर स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय में इन कलाकारों को प्रशिक्षण देने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है।  प्रशिक्षण शिविर में पहुंचकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने अच्छे से गीत संगीत व नाटक की तैयारी करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नाटक और गीत संगीत के माध्यम से आम लोगों को जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति जागरूक करना है।

इस कला जत्था को प्रशिक्षण दे रहे डायरेक्टर प्रिस चंद्रगुप्त ने बताया कि जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के पक्ष में 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला बनाई जा रही है। उससे पहले निरंतर पंचायतों में जागरुकता के कार्यक्रम किए जाएंगे।

नवादा जिले के सभी 187 पंचायतों में जाकर कला जत्था के कलाकार आम लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। इसके लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई है।

रहिमन पानी राखिए शीर्षक नाटक लाएगी जागरूकता :

इस कला जत्था के माध्यम से रहिमन पानी राखिए शीर्षक विषय नाटक को प्रस्तुत किया जाएगा। जबकि अनेकों गीत संगीत के माध्यम से आम लोगों को जल संरक्षण, पौधा संरक्षण, जलस्त्रोतों का जीर्णोद्धार आदि विषयों को लेकर जागरूक किया जाएगा। ट्रेनिग के दौरान कलाकारों को चलो रे भैया, चलो री बहना अपना फर्ज निभाएं, जल बचाएं हरियाली बढ़ाएं जीवन को समृद्ध बनाएं.. गीत गाकर बताए गए।

इस कार्यक्रम में डीपीओ जमाल मुस्तफा, मोकिमउद्दीन, एसआरजी पुष्पा कुमारी व शिक्षा विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण देने के काम में सत्येंद्र प्रसाद सिंह, रूपा कुमारी ने सहयोग किया।  प्रशिक्षण में कला जत्था के कलाकार राखी कुमारी, राजेश झा, मालती कुमारी, अविनाश कुमार समेत 36 कलाकार प्रशिक्षण ले रहे है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर मकान निर्माण पर तनाव

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित सिरदला बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की परती जमीन पर मकान निर्माण को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है।

तनाव की सूचना के बाद ए एस आई गोविंद प्रसाद सिंह ने स्थल जॉच कर तत्काल कार्य पर रोक लगा दिया है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगो ने अस्पताल परिसर को चारों तरफ से घेर लिया है।

पूर्व में कितनी जमीन अस्पताल निर्माण के लिए दिया गया था। इसकी कोई जानकारी अस्पताल कार्यालय को नही है। जिसके कारण जमीन माफियाओ के झाँसे में आकर पांच लाख रुपये कट्ठा जमीन की खरीद कर रहे हैं। जानकार बताते  हैं कि वर्ष 010 के बाद से ही अस्पताल परिसर की परती जमीन की बिक्री होने लगी थी। लेकिन प्रशासन ने इस ओर अब तक कोई ध्यान नही दिया है। जिसके कारण परती जमीन करीब 70 डिसमिल बिक चुका है, और कुछ हिस्से में पक्का मकान का निर्माण हो चुका है। जमीन के अभाव में दो बार 30 बेड का अस्पताल भवन लौट गया है।

बिहार सरकार के सैकड़ो एकड़ भूमि पर जमीन माफियाओ का कब्जा है। यही स्थिती रही तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  को बंद कर कर्मियों को भागना पड़ सकता है।

बताया जाता है कि मूरत धोबी के पुत्र गोरेलाल रजक ने जमीन को बेचा है। जिस जमीन की बिक्री की गई है उस जमीन पर बाजार के ही अशोक गुप्ता ने दावा किया है। जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गयी है।

अंचल अधिकारी ठु इयाँ उरांव ने बताया कि विवादित जमीन अस्पताल का है रैयती इसकी जांच के लिए राजस्व कर्मचारी बिनय कुमार सिंह को सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट तक निर्माण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here