पेट्रोल पंप मालिक की हत्या पर बीएमपी ने सरकार को घेरा
मधुबनी : सोमवार को रैयाम पेट्रोल पंप मालिक की हत्या और राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने एक प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा कि थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप से 60,0000 हजार लूट कर उसकी हत्या कर अपराधी फरार हो जाता है यह कैसा सुशासन है। उन्होंने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई घटना सीमावर्ती क्षेत्र में होती है तो पुलिस प्रशासन को यह निर्णय लेना चाहिए की स्थिति से कैसे निपटा जाए। अपनी जिम्मेदारी को समझे और सही समय पर सही निर्णय ले ताकि समस्या का निराकरण हो और आम जान को सहूलियत हो।
डीलरों को मिला आइरिस मशीन एवं प्रशिक्षण
मधुबनी : जन वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने तथा पारदर्शी बनाने को लेकर हाइब्रिड आइरीस मशीन का वितरण किया गया और उसके इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार झा ने बताया कि पॉश मशीन में तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए नया मशीन दिया गया है। इस नए आइरीस मशीन में खूबियों की चर्चा करते प्रशिक्षक ने बताया कि अब इस मशीन में राशन कार्ड का नंबर दर्ज करते ही सभी सदस्यों के नाम एवं आधार नंबर पटल पर सिंक्रोनाइज हो जायेगा, जिससे जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को सही लाभुकों को राशन देने में परेशानी नहीं होगा।
इससे पूर्व पॉश मशीन में कार्ड में दर्ज लोगों का नाम नही दिखता था। अब इस नये मशीन से आधार सिडिंग, अंगुलियों तथा आंख की पुतली का पहचान कर लाभुकों को राशन मिलने में परेशानी दूर हो सकेगा।
हालांकि डीलरों ने बताया कि इस मशीन में भी परेशानी दिखने लगा है। कई राशन कार्ड का नंबर अंकित होता है, बिना अंगुठा दिये ही राशन की पर्ची निकल जाता है।
इस ट्रेनिंग में ट्रेनर आलोक कुमार नेटवर्क कुमार, अंकित कुमार समेत एमएस ऑफिस के राहुल कुमार समेत जन वितरण प्रणाली फिरोज आलम, मोहम्मद रहमान, जयनारायण यादव, दिलीप कुमार, साजिद हुसैन, शंकर राय, विनोद पांडे, विभीषण पासवान, समेत सैकड़ों जन वितरण प्रणाली डीलर मौजूद रहे।
नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल अंतर्गत देवधा थानाक्षेत्र में नेपाली शराब के साथ एक शराब के तस्कर को बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब तस्कर पलिमोहन खजौली निवासी स्व रामबाबू मुखिया का पुत्र राजेश मुखिया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 12 बोतल वीयर एवं 25 बोतल 300एमएल वाली नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किए गया है। वहीं एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा। इस संबंध में सभी जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी।
खाते से अवैध निकासी की राशि हुई वापस
मधुबनी : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा परिवादी के खाते से अवैध तरीके से राशि निकालने के मामले में परिवाद पर सुनवाई करते हुए दो माह के अंदर पीड़ित को न्याय दिलाया है।
सकरी थाना निवासी स्व वैजनाथ यादव का पुत्र शंभू यादव के एसबीआई के खाते से साइबर अपराधियों ने एटीएम का क्लोन बना 14 अगस्त को पहली बार 20,000 हजार और दूसरी बार 5,500 रुपए की निकासी की गई।
इस संबंध में पीड़िता ने शाखा प्रबंधक से संपर्क किया पर कम नहीं बनाने पर उसने 16 अक्टूबर को जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एक परिवाद दायर किया। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा अग्रणी बैंक प्रबंधक, मधुबनी से प्रतिवेदन की मांग की गयी।
जिसपर बैंक के मुख्य प्रबंधक ने प्रतिवेदन दिया, विभागीय औपचारिकता के बाद परिवादी शंभु यादव को 25,500 हजार रुपए का भुगतान उनके खाता में कर दिया।
लोक प्राधिकार द्वारा परिवादी के परिवाद का निवारण कर दिया गया है तथा वे संतुष्ट भी हुए है। जिला लोक शिकायत निवारण के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को त्वरित न्याय मिला एवं उसके खाते से की गयी अवैध निकासी की राशि पुनः उन्हें वापस मिल गई।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल प्रखंड इकाई की बैठक
मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय के बीआरसी भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव एवं महिला प्रभारी विभा कुमारी ने संयुक्त रूप से की।
इस बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि इस वर्ष भी दिनांक 24 दिसंबर 2019 को 13वां संकल्प दिवस बेनीपट्टी अनुमंडल स्तर पर स्थानीय एनसी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार के साथ-साथ राज्य के संघ के अन्य पदाधिकारी भाग लेकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं बताया गया कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
इस बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने जिले के शिक्षकों शिक्षिकाओं से हजारों की संख्या में भाग लेकर अपनी चट्टानी एकता को बरकरार रखते हुए कार्यक्रम को संकल्प बनाने हेतु आग्रह किये।
उन्होंने कहा कि पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान सहित अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु शिक्षकों से आगामी आंदोलन हेतु तैयार रहें।
जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर अहमद हुसैन ने संघ को मजबूती पर बल देते हुए कहा कि संघ की मजबूती पर ही शिक्षकों का भविष्य निर्भर हैं। शिक्षामित्र से शिक्षक का सफर वर्षों संघर्ष का ही परिणाम हैं। पूर्ण वेतनमान की प्राप्ति भी हमें संघर्ष के फलस्वरूप ही प्राप्त होगा।
इस बैठक में उपस्थित संतोष कुमार शर्मा, राजाराम यादव, महाराणा प्रताप, विजय कुमार पंजियार, कुलेश्वर सिंह, राणा प्रताप, अशोक कुमार, तिलेश्वर राम, नरेश कुमार, सुनैना देवी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
एसडीएम ने पेंशन से संबंधित समस्याओं पर की बैठक
मधुबनी : जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में सभी विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं सुपरवाइजरों के साथ पेंशन और विकलांगों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों को ले एक समीक्षा बैठक की गई। पिछले कुछ दिनों से पेंशन और विकलांगता से जुड़ी कुछ दिनों से समस्याएं और फरियादी अधिक आ रहे थे, उसी का संज्ञान लेते हुए यह बैठक की गई।
बैठक के माध्यम से उन्होंने सभी विकासमित्र, पंचायत सचिव एवं सुपरवाइजरों को निर्देश देते हुए कहा कि इससे जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित किया जाए।
निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड से भारी गड़बड़ी का खुलासा
मधुबनी : जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए एक अभियान चलाया जिसमे भारी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है।
एसडीएम ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में इन केंद्रों की जांच के लिए तीन अलग-अलग टीम गठित की गई। जांच टीम में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसके विश्वकर्मा, डॉ० रविभूषण प्रसाद, डॉ रोनित, सीओ संतोष कुमार, ईओ अमित कुमार व बीडीओ चन्द्रकान्ता शामिल थे।
एसडीएम ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय के स्टेशन चौक, वाटरवेज चौक, शहीद चौक, यू टाइप सड़क समेत बेला, उसराही आदि में संचालित हो रहे एक दर्जन से अधिक निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच की गई। जिसमें अधिकांश केन्द्रों का संचालन बगैर निबंधन के किए जाने, निर्धारित मानक पूरा नहीं करने समेत अन्य गड़बड़ी सामने आई है।
उन्होंने बताया कि डॉ एसके विश्वकर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम जांच प्रतिवेदन तैयार कर रही है, अग्रेतर कारवाई के लिए जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। जांच अभियान से शहर के इन केंद्रों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
ज्ञातव्य हो कि नेपाल सीमा से सटे इन इलाकों में स्थित निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर मरीजों से आर्थिक दोहन करने, बगैर तकनीकी विशेषज्ञ व निबंधन के को संचालित करने, लिंग परीक्षण, भ्रुण हत्या समेत अन्य गैर कानूनी मामले बराबर चर्चा में रहते हैं। एसडीएम ने बताया कि अधिकांश केंद्रों के फर्जी तरीके से चलने की पुष्टि हुई है।
वहीं जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ० एस०के० विश्वकर्मा ने बताया कि जिन केंद्रों का मानक तय मानक के अनुरूप नही पाया गया है या जांच उपरांत पाया जाएगा, उनको बंद करवाया जाएगा और ऐसा नही करने पर विधि-सम्मत करवाई की जाएगी।
12 सूत्री मांगो को ले शिक्षक संघ का आमरण अनशन
मधुबनी : कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के सामने बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ की मधुबनी इकाई जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में अपनी 12 सूत्री मांगो के समर्थन में कुल 8 शिक्षक अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गये है और इनके समर्थन में सैकड़ो शिक्षक भी इनके साथ बैठे हुये है।
अनिश्चितकालीन आमरण अनशनकारी शिक्षको में प्रदीप कुमार, मोतिउर रहमान, सुनील यादव, शिव शंकर कुमार संतोष, सहदेव पासवान, मुरारी झा, नूर आलम और रामवृक्ष राम बैठे है और आमरण अनशन मे संघ के सभी पदाधिकारी भी इनके समर्थन मे इनके साथ मौजूद है।
जिलाध्यक्ष ने कहा है कि संघ के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को अपनी समस्यायों से कई बार अवगत करा दिया गया, परंतु पदाधिकारी के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। टाल-मटोल की नीति अपनाई जा रही है। अंत में थक हर कर उन्होंने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने का फैसला लिया। उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वह धरने को जारी रखेंगे।
सुमित राउत