वैशाली : वैशाली जिले में हर दिन शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है। लालगंज थाना ने गश्ती के दौरान वेदौली चौक के पास एक अल्टो गाड़ी से 17 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया। चालक सह मालिक विवेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार की रात वे पुलिस बल के साथ गश्ती में थे तभी बेदौली चौक के पास वैशाली की तरफ जाते हुए अल्टो कार को रुकने का इशारा किया गया तो वह चकमा देकर भागने का प्रयास किया। पर उक्त गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया गया।
गाड़ी चेक करने पर उसमे 17 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। पूछताछ में चालक ने बताया कि अल्टो कार उसी की है। जिससे वह सलेमपुर के अमरेश राय, बखरा के गिरीश राय, बेलका के वीरेंद्र राय उर्फ बीरू राय और अमृतपुर के कुंदन राय का शराब ढोने का काम करता है।
मछली व्यवसायी से नगद व मोबाइल लूटा
वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव स्थित किशोरी चौक के समीप सशस्त्र अपराधियों ने एक मछली व्यवसायी के साथ मारपीट कर 30 हजार नगद और एक मोबाइल लूट लिया। घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी सरैया थाना क्षेत्र के बनिया गांव निवासी दिलीप सहनी ने बताया कि सोमवार की रात डभैत बजार से मछली बेचकर मैजिक वैन से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उक्त चौक के समीप एक बाइक खड़ा कर पहले से ही घात लगाये हुए हथियार से लैस चार अपराधियों ने गाड़ी को रोक लिया और मारपीट करते हुए 30,600 रुपये और स्मार्ट मोबाइल फोन छीन लिया। इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने थाना में कांड संख्या 34/19 के तहत मामला दर्ज कराया है।जिसमें बांथु गांव निवासी रितू कुमार हरपुर कस्तूरी गांव निवासी कुणाल कुमार सिंह एवं दो अज्ञात सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
(सुजीत सुमन)