17 अगस्त: बक्सर की मुख्य खबरें

बक्सर की मुख्य ख़बरें

बिझौरा पंचायत मुखिया द्वारा शुरू की गई निशुल्क एम्बुलेंस सेवा

बक्सर: इटाढ़ी प्रखंङ के बिझौरा पंचायत में पंचायत वासियों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ की गई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुखिया सीता देवी ने एम्बुलेंस को ग्रामीणों को सुपुर्द करते हुए कहा कि यह एम्बुलेंस सेवा पूरे पंचायत भर के लिए बिल्कुल मुफ्त होगा। इसके एवज में किसी से भी एक भी रुपया नहीं लिया जायेगा। यह सेवा 24 घण्टे पंचायत वासियों के लिए पूरी ततपरता के साथ दी जाएगी।

ग्रामीणों को एंबुलेंस शौंपते मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि

मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुशवाहा ने पंचायत वासियों को एम्बुलेंस समर्पित करते हुए कहा कि जिस तरह मुखिया पंचायत वासियों के लिए समर्पित है ठीक उसी प्रकार यह एम्बुलेंस भी पंचायत को समर्पित है। अब पंचायत में किसी भी मरीज को रात बिरात अस्पताल जाने के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस सेवा के प्रारंभ होने से पंचायत के लोगों में काफी खुशी देखी गई। ग्रामीणों ने मुखिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा पंचायत के लिए किसी वरदान से कम नही है

swatva

बक्सर के इटाढ़ी में बढ़ गई हैं चोरी की घटनाएं

बक्सर: इन दिनों इटाढ़ी बाजार से लगायत गांव तक चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। सोमवार की रात इटाढ़ी बक्सर मुख्य मार्ग पर मुख्य बाजार में एक दुकानदार का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के खैनी की गांठ सहित पान की सामग्री ले उड़े हैं। इतना ही नही उसका गल्ला का भी ताला तोड़ दिए हैं। वही उसके बगल में चाट नाश्ता की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ करते हुए उसके शो केश का शीशा को भी तोड़ डाला है।

पान खैनी दुकानदार गोरख प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत थाने को भी दी है। सूत्रों की माने तो इटाढ़ी में हेरोइन पीने वाले युवाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है। चोर गांव में छोटी मोटी वस्तुओं पर भी हाथ साफ कर दे रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस रात में भी नियमित गश्त करती है। बावजूद ऐसी सूचना का मिलना चिंतनीय है। जल्द ही चोरों व हेरोइंचीयो की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ा जाएगा।

इटाढी (बक्सर ) से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

 

पुल के नीचे मिला लापता व्यक्ति का शव

बक्सर: रविवार से लापता व्यक्ति का शव सोमवार को पुलियां गांव के समीप पुल के नीचे से बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृत व्यक्ति की पहचान मोहम्मद पेशकार हाशमी (40) निवाासी ठठेरी बाजार, नगर थाना, बक्सर के रुप में हुई। पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार वह एक दिन पहले से लापता है। शहर से दूर पुलियां रेल पुल के पास कैसे पहुंचा। इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि वह बैंड पार्टी में काम करता था। हो सकता है किसी कार्य के सिलसिले में वहां गया हो।

बक्सर के सिमरी सीओ ने बीडीओ के कर्मचारी को पीटा

-थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, डीडीसी ने कही होगी जांच

बक्सर: सिमरी के अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने अपने ही प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी को पीट दिया है। घटना सोमवार देर शाम की है। यह सबकुछ प्रखंड परिसर में हुआ। इसके विरूद्ध सिमरी थाने में प्रखंड कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सोनू कुमार ने अंचलाधिकारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया सोमवार की शाम प्रखंड परिसर में एक कार्यक्रम चल रहा था। जिसकी शिकायत किसी ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से की। मैंने अपने कार्यालय के परिचारी सोनू कुमार को वहां तस्वीर बनाने के लिए भेजा। वहां पर मौजूद सीओ अनिल कुमार ने उसे पीट दिया। उसके साथ गाली-गलौज की।

वहीं पूछने पर सिमरी थाने की पुलिस ने कहा पीडि़त कर्मी ने उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने, गाली देने और मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि यह पहला वाकया नहीं है। जब सीओ के खिलाफ सिमरी थाने में शिकायत दर्ज हुई है। पिछले सप्ताह बाढ़ पीडि़तों ने भी उनके खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में जब मीडिया ने उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर से सवाल किया तो उन्होंने कहा इसकी जांच करायी जाएगी। सूत्रों की माने तो सोमवार की संध्या वेला में सावन की अंतिम सोमवारी पर सीओ और उनके शागिर्दों ने प्रखंड परिसर में पार्टी रखी थी। वहीं पर यह बखेड़ा खड़ा हुआ।

बिजली की चोरी मे तीन पर विभाग ने ठोका 94 हजार का जुर्माना

बक्सर: राजपुर प्रखंड के कोचाढ़ी गांव में बिजली विभाग के तरफ से सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन लोग चोरी से बिजली चलाते हुए पाये गये । जिसकी जानकारी देते हुए कनीय अभियंता संतोष कुमार पटेल ने बताया कि कुछ और ही गांव के ही राजेंद्र सिंह, अंबिका सिंह एवं महेंद्र सिंह मीटर बायपास कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। इन सभी पर क्रमश: 49424 ,24724, 19421 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के ऊपर बिजली का बिल बकाया है। उन्हें विभाग की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है। अगर वह बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं तो उनके कनेक्शन काट दिया जाएगा।

गांव में लगेगी ड्रिप सिंचाई ड्रिप,मिलेगा अनुदान

बक्सर: राजपुर क्षेत्र के सभी पंचायतों में खेतों की सिंचाई के लिए मुख्यमंत्री सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई एवं मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र लगायी जाएगी। इसकी जानकारी मंगलवार को किसान भवन में आयोजित बैठक के दौरान प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रोहित कुमार ने दी । कृषि समन्वयक को जानकारी देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिलाधिकारी के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में आगामी 30 अगस्त तक सभी पंचायतों में इस लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम के कारण खेती पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।साथ ही भूमिगत जल स्तर नीचे चला जाता है। जिसको देखते हुए यह योजना लागू की गयी है। इस योजना के लिए कृषि समन्वयक किसानों को जागरूक कर अंशदान दिलाना सुनिश्चित करेंगे।

राजपुर बैठक में शामिल कृषि विभाग के कर्मचारी

जिसके लिए सरकार ने 90% अनुदान का प्रावधान रखा है। इसके अलावा किसानों को प्लास्टिक कैरेट, लेनो बैग, केला की खेती, मशरूम की खेती एवं फ्रूट प्रोडक्शन बैंक के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा मेंथा की खेती करने वाले किसान भी इस बार मेंथा प्रोसेसिंग प्लांट लगा सकते हैं। जिसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण प्रसाद ने तिलहन एवं दलहन के लिए किसानों के तरफ से किए जा रहे आवेदन का पंचायतवार जिन पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है ।उन कृषि समन्वयको को फटकार लगाते हुए कहा कि आगामी 19 अगस्त तक हर हाल में लक्ष्य को पूरा करेंगे ।इस बैठक में कृषि समन्वयक अभिमन्यु सिंह,धनंजय राय, मनभरन सिंह, रवि रंजन पाल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

हादसा : ट्रेन से कटा चौसा का युवक

-लोगों ने कहा भागने के दौरान हुआ हादसा
बक्सर: उत्तर प्रदेश गया युवक आलोक कुमार (30) सोमवार को हादसे का शिकार हो गया। गहमर स्टेशन के पास वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना के अनुसार यह मुफस्सिल थाना के नरबतपुर गांव का निवासी था। वाकया उत्तर प्रदेश की सीमा में हुआ है।

इस वजह से ट्रेन और वास्तविक समय की पूरी जानकारी हमें ज्ञात नहीं हो सकी है। लेकिन, सूत्रों की माने तो यह किसी गलत काम में संलिप्त था। गहमर स्टेशन के पास पुलिस को देखकर भागा। तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। वैसे भदौरा और गहमर इलाके में आए दिन गाजीपुर की सीमा से लगे इलाके के युवक शराब की तस्करी में पकड़े जाते हैं। इस घटना को लेकर भी ऐसी ही चर्चा है।

बक्सर प्रतिनिधि की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here