समान काम के लिए समान वेतन की मांग को ले शिक्षकों का धरना
नवादा : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों ने बिहार राज्य शिक्षक समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष दिया धरना।
सैकड़ों की संख्या में धरना मे मौजूद शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि सरकार शिक्षकों का शोषण कर रही है, शिक्षकों का दमन हो रहा है। अपनी मांगो के लिए आबाज बुलंद करने पर शिक्षकों की आबाज को लाठी डंडा से दबाने का प्रयास किया जाता है।
संघ के अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने कहा कि अगर सरकार हमलोगों की मांग नहीं मानती है, तब इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा।
हाट बाजार पर रंगदारों का कब्जा
नवादा : जिले के अकबरपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार सीओ और पूर्व के ठेकेदार की मिलीभगत से विगत दो बर्षो से बंदोबस्ती नहीं होने दिया जा रहा हैं। जिससे सरकार को सलाना लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही हैं।
अभी हाट बाजार पर दबंगों ने अपना कब्जा जमा रखा हैं। हाट टेंडर लेने वाले भी इनलोगों से काफी सहमे रहते हैं। विना इसकी इजाजत के कोई भी वसूली नहीं कर सकता। अकबरपुर हाटपर चार-पांच लोगों का ग्रुप हैं मनमाने ढ़ंग से बतौर रंगदारी सामान बेचने वालों से रुपये लेते हैं। पूर्व के कई बर्षों से इन्हीं लोगों ने हाट की ठेकेदार लेकर राशि की वसूली कर रहे हैं। बर्ष 2018 में हाट का टेंडर निकला लेकिन इनलोगों के भय से कोई भी हाट का ठेका नहीं लिया और हाट की वसूली सरकारी स्तर होने लगा। राजस्व कर्मचारी भी इससे अछूते नहीं रहे और उन्होंने भी हाट की वसूली का जिम्मा इनको सौंप दिया और अब ये लोग मनमाने ढ़ंग से हाट में लगाने वाले दुकानदारों, जानवर व्यवसायों से मनमाने ढ़ंग से राशि की वसूली करने लगे।
एक व्यापारी ने बताया कि हाट में एक जानवर लेने पर 400 रुपया की चुंगी जबकि बाजार मे लगाने पर अन्य दुकानदारों से 60 से 70 रुपये लेते हैं। चुंगी नहीं देने वाले दुकानदारों से इनलोगों द्वारा मारपीट भी किया जाता हैं। एक दुकानदार ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि आपकी विक्री हो या नहीं आपको जो राशि तय होने हैं वह देनी होगी। इस प्रकार अकबरपुर में शनिवार को लगने वाले हाट बाजार इनदिनों दबंगों के कब्जे में हैं। जबकि पुलिस और प्रशासन जानकर भी इनलोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं हैं और सरकार को सलाना लाखों रुपये सरकारी राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा हैं।
कब कितनी राशि का हुआ टेंडर
बर्ष 2014 में 68200, बर्ष 2015 में 750000, बर्ष 2016 में 825000, बर्ष 2017 में 907700 रुपये में सरकारी टेंडर हुआ। जिसमें इन्हीं लोगों के ग्रुप ने बोली लगाई। वहीं 2018 और 2019 में भी इनलोगों ने नुकसान होने की बात कहकर टेंडर नहीं लिया और हाट की वसूली सरकारी स्तर से शुरु हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबतक सरकारी खाते में मात्र 2 लाख रुपये ही जमा कराये गये हैं। इससे यह अनुमान हैं कि राजस्व कर्मचारी इन लोगों से मिलीभगत कर सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि
नवादा : भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बब्लू की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बब्लू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के 10वें प्रधानमंत्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे।
उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। हम सभी कार्यकर्ता उनके दिखाए रास्ते पर सदैव चलने का संकल्प लेते हैं। मौके पर अर्जुन राम, अरविंद गुप्ता, रंजीत यादव, रामपदारथ सिंह, पंकज कुमार मुन्ना, बृजनन्दन प्रसाद, विनोद भदानी, विनोद कुमार, मनोज पचढ़ा, अभिजीत कुमार, मनीष गोविंद, दीपक कुमार, सतेंद्र सिंह, बिजय यादव, भत्तु मांझी, अविनाश कुमार, साकेत कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बाइक की तेज रफ़्तार को ले दो पक्षों में रोड़ेबाजी, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इमरान नामक युवक तेज रफ्तार से बड़ी दरगाह इलाके में बाइक चलाकर जा रहा था। उसी दौरान किसी युवक को बाइक से धक्का लग गया।
उसके बाद कुछ लोगों ने पकड़कर युवक को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद कुछ ही देर में दोनों मोहल्ले के बीच जमकर रोड़ेबाजी शुरू हो गई। बड़ी दरगाह इलाके के लोगों ने बताया कि पहले भी मोहल्ले में तेज रफ्तार से बाइक चलाने के कारण कई लोगों को बाइक से धक्का लगा है। इसके बावजूद कुछ लोग इसी तरह तेज रफ्तार में मोहल्ला के बीच से बाइक चला कर ले जाते हैं। मना करने के बावजूद उन्हें कोई परवाह नहीं होती है। हालाँकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। जिसके बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आपस में ही कुछ लोग भिड़ गए थे। इस दौरान लोगों के बीच छिटपुट रोड़ेबाजी भी हुई है। इस मामले को लेकर अभी तक दोनों तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पानी व बिजली की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
नवादा : पानी और बिजली की किल्लत को लेकर सदर प्रखंड के महुली गांव के लोगों ने शुक्रवार को नवादा-हिसुआ पथ को घंटो जाम कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया।
जाम की सूचना मिलते हीं सदर बीडीओ कुमार शैलेन्द्र तथा नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर जितेन्द्र कुमार जाम स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त करा वाहनों का परिचालन शुरू कराया। सड़क जाम कर रहे महुली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की आपूर्ति सहीं तरीके से नहीं की जा रही है। जिससे गांव में पेयजल के साथ-साथ पटवन के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना सिर्फ दिखावा है। इस योजना से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।