नल-जल के अधूरे काम पूरा करें संवेदक : डीएम
नवादा : जिला समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में कार्यरत सभी संवेदकों, कार्यपालक अभियंताओं एवं कनीय अभियंताओं के साथ हर घर नल का जल योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गयी। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी हर घर नल का जल केअधूरे कार्य को शीध्र पूरा करें ताकि सभी जगहों पर लोगों को पीने का पानी मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाय। कार्य स्थल पर यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी लोग मास्क का उपयोग करें एवं हाथ धोने के लिए साबुन व पानी का व्यवस्था करें। हर घर नल का जल की योजनाओं में संलग्न सभी संवेदक, कर्मी, मजदूर तथा आवागमन के लिए पास निर्गत करने हेतु कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को अधिकृत किया हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया कि जो संवेदक कार्य नहीं करेंगे उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
मौके पर उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग चन्देश्वर राम, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी संवेदक, सभी कनीयअभियंता आदि उपस्थित थे।
जांच में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही एएनएम का फुटा गुस्सा
नवादा : शुक्रवार की सुबह रजौली अनुमंडलीय अस्पताल परिसर पीएचसी भवन में एएनएम का हर घर जांच को ले गुस्सा फूट पड़ा तथा जमकर हंगामा किया। एएनएम कोरोना को ले हरेक घर जाकर स्केनिंग जांच में खुद को असुरक्षित महसूस करने की बात कही है। एएनएम ने कहा कि लॉकडाउन में कोरोना के रोकथाम के लिए सुपरवाइजर सिर्फ नाम का बनाया गया है। हम लोगों की ड्यूटी जंगली क्षेत्रों में दी गई है, जहां पर अकेला जाना अपने आप को जोखिम में डालने के बराबर है। एएनएम गीता कुमारी, स्नेह लता कुमारी, किरण कुमारी सहित कई ने बताया कि मीटिंग में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया, अचानक आज कहा जाता है कि आप लोग को जंगल जाना है।
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हर घर जांच के तहत सभी एएनएम को सुपरवाइजर बनाया गया है।जबकि यहां हमलोगों को टीम में लगा दिया गया है।जो आंगनवाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता का कार्य है, वही कार्य हम लोगों को दिया गया है।सभी एएनएम ने कहा कि हम लोगों को कोई सुरक्षा नहीं दी गई है, ना ही हमारे टीम में आंगनवाड़ी सेविका हैं और ना ही आशा कार्यकर्ता।जबकि इन लोगों को हमारे साथ कार्य करने की अनुमति दी गई है।एएनएम ने कहा कि लगातार तीन दिनों की ड्यूटी हम लोगों को जंगल में लगा दी गई है।जिसके लिए ना तो अस्पताल से सैनिटाइजर मिला और ना ही मास्क और ना ही अन्य किसी प्रकार की वचाव सामग्री। जिससे हम लोग घर-घर जाकर जांच में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
हम लोगों को जांच चौकी पर से सिर्फ एक बोतल पानी देकर जंगलों में भेज दिया जाता है, क्या इसे हमारी सुरक्षा हो पाएगी।जीएनएम ने कहा कि चिकित्सक से अगर इस बारे में कुछ भी पूछते हैं तो वे कहते हैं इस बारे में हम कुछ नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ बीएन चौधरी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर वहां के लोग मदद करते हैं। साथ ही इन्हें सुुरक्षा के लिए सैनिटाइजर व मास्क की भी आपूर्ति की जा रही है, हां सिर्फ इन लोगों को साबुन नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि वह कम आया था।उन्होंने यह भी कहा कि हर घर जांच का प्लानिंग तीन दिन पहले बन गया था। सभी एएनएम को माइक्रोप्लान भी उपलब्ध करा दी गई थी। उन्होंने कहा कि अगर आंगनवाड़ी सेविका व आशा कार्य में सहायता नहीं प्रदान करती हैंं, तो रिपोर्ट दीजिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीज के अभाव में किसानों में छायी मायूसी
नवादा : जिले के विभिन्न गांवों के किसान मूंग बीज के अभाव में मायूस हो गये है। फसल को बोने के लिए किसानों ने अपने खेतों को तैयार कर रखा है,लेकिन उन्हें मूंग का बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । जिस कारण उन्हें फसल बोने की चिंता सता रही है। स्थिति यह है कि प्रकृति के मार से परेशान किसानों का जमीन परती हो गया है। वर्षा की कमी के कारण पहले धान का फसल नहीं हो पाया तो किसानों को रबी फसल को बोने के लिए आस लगाये रहा,लेकिन यह भी प्रकृति को मंजूर नहीं था।
बेमौसम बरसात ने किसानों के रबी फसल को चौपट कर दिया। बेचारा किसान खून की आंसू रोकर रह गया। रबी फसल जब तैयार हो गया,तो आंधी पानी ने गेहूं फसल के अलावा दलहन,तेलहन फसल को काफी क्षति पहुंची। खेतों मे बचे गेहूं के फसल को कोरोना वायरस की कहर ने अपनी आगोश में ले लिया। इस वायरस को लेकर गेहूं के फसल को काटने के लिए मजदूर भी तैयार नहीं हो पाया।
दूसरी ओर कई किसानों के गेहूं का फसल में दाना भी नहीं आया। इस परिस्थिति के कारण सभी किसानों की स्थिति काफी दयनीय बन गयी। हाल के दिनों में किसान 14 सौ रूपये प्रति एकड़ खर्च कर हार्वेस्टर से खेतों की सफाई किया ताकि धान,गेहूं की फसल की क्षति की भरपाई दूसरे फसल को बो कर कर सके,और उन सभी खेतोंमें मूंग की फसल की बुआई किया जा सके। किसान आश लगाये हुए थे कि धान,गेहूं का फसल नहीं पाया तो मूंग की फसल का उत्पादन कर परिवार का भरण पोषण किया जा सकें,लेकिन यह अरमान भी पूरा होते दिखाई नहीं दे रहा है । ऐसे में किसानों में मायूसी देखी जा रही है। हालांकि, कृषि विभाग बीज उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग कर रहा है । किसानों का मानना है कि जब फसल लगाने का समय ही समाप्त हो जाएगा फिर बीज का अर्थ ही क्या रह जाएगा।
लॉकडाउन को ले दिखी प्रशासनिक सख्ती, वाहनों की जांच जारी
नवादा : लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न शहरों-बाजारों में प्रशासनिक सख्ती जारी रही। हर चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बाहर निकलने वालों से सख्ती की जा रही थी। अनावश्यक घर से निकलने वालों की जमकर क्लास लगाते पुलिसकर्मी देखे गए। ऐसे में शहर के प्रमुख चौक चौराहा प्रजातंत्र चौक, थाना रोड, सद्भावना चौक आदि स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा।
प्रजातंत्र चौक पर वाहनों की सघन जांच की गई। हालांकि, बैंक कार्य, राशन व दवा लेने के नाम पर आवाजाही करने वालों की कोई कमी नहीं है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना, जनधन खाता सहित कई प्रकार की योजनाओं की राशि लाभुकों के बैंक खाते में सरकार द्वारा भेजी गई है। जिसे निकालने के लिए लोग बाहर निकल रहे हैं। इसके अलावा पीडीएस दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण हो रहा है। ऐसे में लाभुक घर से बाहर निकल ही जा रहे हैं। प्राय: बैंक शाखा, सीएसपी, जन वितरण दुकान, फल व सब्जी मंडी, किराना व दवा दुकानों पर काफी भीड़-भाड़ देखी जा रही है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन न के बराबर हो रहा है। वैसे मास्क लगाकर घरों से निकलने के प्रति जागरूकता बढ़ी है। बता दें इसके पूर्व गुरुवार को अकेले नवादा शहर में 18 वाहनों से 15,500 रुपये जुर्माना की वसूली की गई थी।
दुर्घटना में जख्मी बेटे के बाद मां की भी हुई मौत
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बड़ैल पंचायत अंतर्गत जसौली गांव निवासी दिलीप शर्मा की पत्नी रीता देवी की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। जानकारी के अनुसार, रीता देवी विगत 8 अप्रैल को नवादा से बाइक से अपने इकलौते पुत्र सतीश कुमार के साथ घर लौट रही थी। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नवादा-गया मुख्य मार्ग स्थित बड़ैल- चातर मोड़ के पास पुत्र और मां दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे। घायलों को सदर अस्पताल नवादा में भर्ती करवाया गया था। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था।
जहां इलाज के दौरान पुत्र सतीश कुमार की मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी मां रीता देवी पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रही थी। इलाज के दौरान रीता देवी की भी मौत हो गई। शव आते ही गांव में मातम छा गया। दो सप्ताह के अंतराल पर पुत्र और मां की मौत से ग्रामीण मर्माहत है।
संस्था कार्यालय से हजारों की संपत्ति चोरी
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नगर भवन परिसर स्थित सामाजिक व साहित्यिक संस्था सृष्टि के कार्यालय से चोरों ने कई सामान पर हाथ साफ कर लिया। कार्यालय के दो कमरे का ताला तोड़कर हारमोनियम, तबला, इन्वर्टर, मैग्नेटिक मशीन आदि की चोरी कर ली। बताया जाता है कि संस्था के चंदन कुमार सुबह कार्यालय पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार्यालय के दोनों कमरे का ताला टूटा हुआ है और कई सामान गायब हैं। इसकी सूचना संस्था के अध्यक्ष बीके राय को दी।
नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। लॉकडाउन की अवधि में अब तक नगर थाना क्षेत्र के के तीन स्थानों पर चोरी की वारदात हो चुकी है।
हीमोफीलिया रोगियों की जिले के अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं
नवादा : हीमोफीलिया बीमारी से ग्रसित रोगियों के लिए अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। वैसे हीमोफीलिया से ग्रसित रोगियों की संख्या भारत में काफी कम दिख रहा है। बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्यस्तर पर बीमारी से बचाव को लेकर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन जिला स्तरीय अस्पतालों में इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में पीड़ित रोगियों के अस्पताल पहुंचने पर परेशानी बढ़ सकती है और रोगी की स्थिति गंभीर होने पर जान भी जा सकती है।
बता दें हीमोफीलिया आनुवांशिक रोग है। जिसमें शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है। पीड़ित व्यक्ति को चोट व दुर्घटना आदि की स्थिति में रक्त का बहना जल्दी बंद नहीं होता है और रोगी की मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है।
हीमोफीलिया का प्रमुख लक्षण
इस बीमारी में ग्रसित रोगी के शरीर पर नीले रंग का निशान बनना, नाक से खून का बहना, आंख के अंदर खून निकलना एवं जोड़ों पर सूजन होना प्रमुख लक्षण है। और रोगी को चोट व दुर्घटना में रक्त का बहना जल्दी बंद नहीं होता है। इस तरह की शिकायत होने पर रोगियों को अस्पताल पहुंचकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए। और चिकित्सकों की सलाह से जांच आदि कराकर दवा का सेवन करना चाहिए।
क्या है इसका उपचार
हीमोफीलिया के रोगियों को चोट व दुर्घटना में हल्का रक्त बहने पर स्थानीय स्तर दबाव डालकर ही अविलंब रोकने का प्रयास किया जाय। और रक्त बंद नहीं होने पर अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से संपर्क करना जरूरी है। ऐसे में रोगी के शरीर से अधिक रक्त बहने पर रोगी की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे रिप्लेसमेंट थेरैपी हीमोफीलिया का सबसे महत्वपूर्ण इलाज है। इससे रोगी के शरीर से बहने वाली रक्त को क्लॉटिग करने में आसानी होती है। और रोगी को बहुत जल्द आराम मिल पाता है।
जिले में नहीं है एक भी रोगी
हीमोफीलिया बीमारी से ग्रसित नवादा जिले में एक भी रोगी नहीं पाए गए हैं। सदर अस्पताल में अब तक एक भी रोगी इलाज कराने नहीं पहुंचे। विभागीय स्तर पर एक भी रोगी का नाम दर्ज नहीं किया गया है। और ऐसे रोगियों का जिला स्तर पर मिलने की संभावनाएं भी कम दिख रही है।
कहते हैं अधिकारी
अब तक हीमोफीलिया से पीड़ित एक भी रोगी इलाज कराने सदर अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। नवादा जिले में इस बीमारी से पीड़ित एक भी रोगी नहीं मिला है। ऐसे रोगियों के इलाज के लिए ब्लड चढ़ाने से लेकर अन्य सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य रोगियों के इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध है। सदर अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों को इलाज की समुचित सुविधा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, डॉ. विमल प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, नवादा।
793 बोतल झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात भनैल गांव के बाहर से कार में लदे 793 बोतल झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया है । इस क्रम में शराब लदे हुंडई कार को जब्त किया है । कारोबारी का पता नहीं चल सका है । इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मोबाइल पर भनैल गांव के बाहर एक निजी हुंडई कार से गोविन्दपुर के रास्ते शराब की बङी खेप लाये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर छापामारी आरंभ की । इस क्रम में गांव के बाहर रोड पर हुंडई कार पर नजर पङते ही उसकी तलाशी ली गयी जिसमें 793 बोतल झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद होते ही वाहन को जब्त कर थाना लाया गया । चालक समेत कारोबारी का पता नहीं चल सका है।
उन्होंने बताया कि कारोबारी समेत चालक का पता लगाया जा रहा है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बता दें लाॅकडाउन के बावजूद पिछले दो दिनों के अंदर नगर थाना क्षेत्र के बाबा का ढावा व मिर्जापुर मुहल्ले से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चार मोटरसाइकिल समेत तीन कारोबारी की गिरफ्तारी की जा चुकी है । अब अकबरपुर के भनैल से शराब की बङी खेप बरामद होने से पुलिस सकते में है।
दुकान का गेट तोङ नकदी व सामानों की चोरी
नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार चौक के पास दुकान का गेट तोङ नकदी व सामानों की चोरी कर ली गयी । सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी है । चोरी की घटना को तब चोरों ने अंजाम दिया जब पूरे देश में लाॅकडाउन को ले पुलिस सतर्क है।
बताया जाता है कि माधोपुर गांव के पिंटू शर्मा काफी दिनों से किराना दुकान चलाते हैं । देर शाम प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे । देर रात चोरों ने गेट तोङ कर नकदी समेत सामानों की चोरी चोरों ने कर ली। सुबह गेट टूटा देख स्थानीय लोगों ने सूचना दुकानदार व थानाध्यक्ष को दी। पीङित ने बताया कि 20 हजार रुपये नकद के साथ करीब एक लाख रूपये मूल्य से अधिक के सामान चोरी की गयी है। थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
सफाईकर्मियों को नप ने उपलब्ध कराया सुरक्षा कीट
नवादा : नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को पहनने के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध करा दिए गए हैं। नगर भवन परिसर में सफाई कर्मियों को किट दिए गए। जिसके बाद वे सभी शहर की सफाई और ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव करने के लिए निकले। सुरक्षा किट पाकर सफाई कर्मी काफी खुश दिखे।
बता दें कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सुरक्षा कर्मी अपनी अहम भूमिका का निर्वहण कर रहे हैं। लेकिन उन्हें पूर्व में सुरक्षा किट नहीं उपलब्ध कराया गया था। जिसे लेकर उन कर्मियों ने अपना विरोध भी प्रकट किया था। अब उन कर्मियों को सफाई किट मिल गया है। उन्हें मास्क, ग्लब्स, नीली ड्रेस, पीली टोपी व बूट, फैक्ट्री यूज हेलमेट आदि उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिसे पहनकर सफाई कर्मी शहर में सफाई करने निकले।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में सफाइकर्मियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उनका मनोबल बनाए रखने के लिए फुल प्रूफ किट उपलब्ध कराए गए हैं। कुल 150 सफाइकर्मियों को किट दिए गए। सभी का वेतन भी भुगतान करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही वेतन का भुगतान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो ड्रेस उपलब्ध कराए गए हैं फुल प्रूफ है। इससे संक्रमण की संभावना न के बराबर रहेगी। उन्होंने कहा कि नगर की साफ-सफाइ पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। हर मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।
मंडल कारा से छूटने के योग्य कोई कैदी नहीं
नवादा : विचाराधीन कैदी पुनरीक्षण कमेटी की बैठक गुरुवार को जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। व्यवहार न्यायालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह तथा कारा अधीक्षक उपस्थित थे।
उपस्थित पदाधिकारीयों को कारा अधीक्षक ने बताया कि जेल में वैसे कोई भी कैदी बंद नहीं हैं, जिन्हें दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 436ए के तहत मुक्त किया जा सके। जेल में कैदियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे कार्य की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जेल में आने वाले नए कैदी की स्वास्थ्य जांच कराई जाती है। शुरू के 14 दिनों तक नए कैदी को अलग वार्ड में रखा जाता है तथा नियमित जांच की जाती है। सब सही पाए जाने पर उन कैदियों को दूसरे वार्ड में भेजा जाता है।
जेल के सभी कैदियों को मास्क दिया गया है तथा उस मास्क का उपयोग कैदियों के द्वारा किया जा रहा है। जेल के महिला तथा पुरुष दोनों वार्ड में पर्याप्त संख्या में साबुन उपलब्ध होने की भी बात उन्होंने कही। पिछले कुछ दिनों में जेल आए नए कैदियों की स्वास्थ्य जांच प्रतिवेदन भी बैठक में समर्पित किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने प्रत्येक सप्ताह बैठक करने का निर्देश जारी किया है।
उक्त निर्देश पर यह कमेटी प्रत्येक सप्ताह बैठक कर रही है तथा जेल से संबंधित अद्यतन जानकारी हासिल कर रही है। इसके पूर्व इस कमेटी की बैठक प्रत्येक तीन माह पर कराये जाने पर सहमति बनी थी।
दो पक्षों के बीच गोलीबारी में पांच जख्मी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मुड़लाचक डीह स्थित अनुसूचित टोला में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में पांच लोग जख्मी हो गए । दो गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को नवादा रेफर किया गया है ।
बताया गया कि गुरुवार की शाम दोनों पक्ष के बच्चे खेलने के दौरान आपस में झगड़ा कर लिया था। इस क्रम में दोनों पक्ष उलझ गये थे।
शुक्रवार की सुबह पुनः उसी बात को ले दोनों पक्ष उलझ गये तथा मामला गोलीबारी तक जा पहुंचा । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच आरंभ की है । घटना के बाद गांव में तनाव गहराया गया है ।
थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्ष के लोगों से मामले को तुल न देने तथा शांति बहाल करने में मदद की अपील की है । दोनों पक्षों के आवेदन लेने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।
जिले में फसल कटनी का कार्य अंतिम चरण में : डीएओ
नवादा : जिला कृषि पदाधिकारी अरविद कुमार झा ने कहा है कि जिले में फसल कटनी का कार्य अंतिम चरण में है। अगले चार-पांच दिनों में यह कार्य समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फसल कटनी के लिए प्रशासन के सहयोग व अनुमति से राज्य के बाहर से आए हार्वेस्टर चालक यंत्र से कटनी समाप्त होने के बाद अपने जिला अथवा अपने राज्य वापस लौटने लगे हैं। उन चालकों में कोरोना से संबंधित किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं होने की सूचना प्राप्त थी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को कृषि मंत्री की अध्यक्षता में जूम एप के माध्यम से आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई है। आवदेन सत्यापन का कार्य शुरू किया गया है।
डीएओ ने बताया कि मार्च महीने में हुई अत्याधिक वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि के कारण प्रभावित फसलों के लिए कृषि इनपुट अनुदान के लिए जिला में किसानों के लगभग कुल 1 लाख 41 हजार 828 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसका सत्यापन संबंधित पंचायत की कृषि समन्वयक द्वारा शुरू कर दिया गया है। लॉकडाउन की परिस्थिति में सत्यापन कार्य में किसी प्रकार की कोई असुविधा से बचने के लिए सभी कृषि समन्वयकों को परिचय पत्र व पास निर्गत किया गया है। निर्धारित समय सीमा के अन्दर ऑनलाइन प्राप्त सभी आवेदनों को सत्यापन उपरांत आगे फॉरवार्ड करने का निर्देश दिया गया है। सत्यापन कार्य में गड़बड़ी न हो, इसके जिला जिला स्तरीय पदाधिकारियों का जांच दल गठित कर प्रखंड आवंटित किया गया है। जो प्रत्येक दिन प्राप्त आवेदन एवं उसे निष्पादन की समीक्षा संबंधित प्रखंड के कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, सहायक तकनीकी प्रबंधक करेंगे। सही तरीके से करें आवेदन मंत्री ने निर्देश दिया है कि किसानों के आवेदनों के आधार पर फसल क्षति की सही तरीके से जांच करने के बाद ही योग्य किसानों को कृषि इनपुट अनुदान की राशि भुगतान की जाए तथा चालू गरमा मौसम अंतर्गत मूंग एवं उड़द बीज का वितरण ससमय किसानों के बीच किया जाए।
मंत्री द्वारा कृषक उत्पादक संगठन, कृषक हित समूह, खाद्य सुरक्षा समूह से जुड़े कृषकों द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पादों के बिक्री, भंडरण एवं प्रसंस्करण आदि को सुविधापूर्वक कराने का निर्देश दिया गया तथा वर्तमान लॉकडाउन की परिस्थिति में इन कृषकों को फूड प्रोसेसिग से जुड़े कुटीर उद्योगों जैसे आलू के पापड़-चिप्स निर्माण, मशरूम समेत सब्जियों की पैकेजिग के लिए प्रोत्साहित कर मार्केटिग को बढ़ावा देने को कहा गया, ताकि किसानों के जीविकोपार्जन एवं आर्थिक स्थिति को और ज्यादा बेहतर बनाया जा सके। कृषि मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि लॉकडाउन की परिस्थिति में जिला के सभी कृषि उपादान विक्रेताओं के प्रतिष्ठान खुले रहें ताकि कटनी, दौनी, गरमा की बोआई में किसानों को उपादानों के क्रय में कोई परेशानी न हो।