जिलाधिकारी ने विडियो काॅन्फ्रेसिंग कर की समीक्षा बैठक
मधुबनी : जिलाधिकारी, डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे, ने जिला में कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन 2.0 की स्थिति एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर-घर नल-जल योजना, मनरेगा योजना, जल-जीवन-हरियाली योजना आदि के तहत कार्य प्रारंभ करने के बिंदु पर विचार-विमर्श हेतु शुक्रवार को विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी मुखिया एवं अन्य उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए क्या-क्या करना है, इसकी जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि मनरेगा योजना, नल-जल योजना पर कार्य कराने हेतु भी स्पष्ट निदेश दिया गया। मनरेगा अंतर्गत समाज के सबसे निर्धन तबकों के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर काम देने का निदेश दिया गया। नल-जल की योजना के क्रियान्व्यन में भी तेजी लाने का निदेश दिया गया, ताकि अत्यधिक गर्मी में वाटर लेवल नीचे जाने की स्थिति में लोगों को घर तक नल का जल मिल सकें।
सभी मुखिया से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने नेतृत्व में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ अपने जरूरी कार्याें यथा-कृषि का कार्य मनरेगा में कराये जा रहे कार्यों को करें। ग्रामीण हाट आदि में प्रायः यह देखा जाता है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते है, उन्हें जागरूक करें तथा हाट के क्षेत्र को विस्तारित करें। पंचम वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि से ब्लीचिंग पाउडर का क्रय कर छिड़काव करें। ब्लीचिंग पाउडर क्रय करने का निर्धारित दर जिला स्वास्थ्य समिति दर के आधार पर मान्य होगा। मुखियागण अपने पंचायत का नेतृत्व करते है, ऐसे में वे अपने क्षेत्र के लोगों को भी जागरूकत कर सकते है कि वे कैसे अपने एवं अपने परिवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव कर सकते है।
उन्होंने चेक प्वाइंट या ड्राॅप गेट पर ड्यूटी लगाये गये दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मी यदि अपने प्वाइंट से अनुपस्थित पाए जायेंगे तो उनपर महामारी एक्ट/आपदा एक्ट के तहत तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। राशन की दुकान सुबह 07ः00 बजे से खुली रहेगी, ताकि दुकान पर अनावश्यक भीड़ न लग सकें। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत एक कार्ड में जितने भी यूनिट होेंगे उनपर 05 किलोग्राम चावल प्रत्येक यूनिट पर मुफ्त में देना है, जबकि पूर्व की भांति मासिक राशन के लिए लोगों को निर्धारित राशि देना होगा।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी पुलिस पदाधिकारी लाॅकडाउन को सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें।
बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में प्रशासन विफ़ल
मधुबनी : लॉक डाउन के पालन के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस कर्मियों को कई सख्त आदेश दी गई हैं। सख्त आदेश के बाबजूद भी क्षेत्र में लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहें हैं। जिसको लेकर युवा भी काफी सज्जग हो गये हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की कहीं न कहीं शिथिलता को भी दिखा रहीं हैं। मामला बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र का है, जहाँ लोग लॉक डाउन का खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं। वहीं जन-धन खाते से राशि निकासी को लेकर बैंकों में लंबी कतार लग जाती हैं।
क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक में ग्राहक लॉक डाउन को धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रही हैं। इस्थिति को देख सामाजसेवी कार्यकताओं द्वारा विधि व्यवस्था से पूर्णतः सोशल डिस्टेंसिंग पालन लगातार चार दिनों से करवाया जा रहा था, जिससे ग्राहकों को काफी सुविधा भी होती थी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा बताया गया कि प्रशासन के द्वारा सहयोग नहीं किए जाने की वजह से लोगों में काफी रोष व्याप्त है, पुलिस ने अनहोनी का हवाला देते हुए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ को बैंक परिसर से बहार निकाल दिया।
इसके थोड़ी ही देर बाद बैंक परिसर में 200 से 500 के बीच ग्राहक को देखा गया जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम प्रशासन के सामने धज्जियां उड़ा रही है, और प्रशासन इस को संभालने में नाकामयाब हैं। बैंक में आएं कई ग्राहक भी पुलिस प्रशासन से नाराज दिखे।
ग्राम विकास परिषद ने बांटे निःशुल्क मास्क
मधुबनी : वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस से विश्व के कई देश जूझ रहे है है। भारत सरकार ने पूरे भारत को लॉकडाऊन कर दिया है। आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी अन्य सभी सुविधा पूरी तरह बंद है, आवागमन ठप है। सरकार व जिला प्रशासन कोरोना वायरस से लोगो से मास्क लगाने एवं लॉकडाऊन की अपील भी कर रही है।
वही लॉकडाऊन से उत्पन बेरोजगारी की समस्या को देखते हुये मिथिला पेंटिंग की अग्रणी संस्था ग्राम विकास परिषद अपने ही कामगारो से कॉटन मास्क बनवा कर कोरोना वायरस से बचाने के लिये निःशुल्क मास्क का वितरण कर रही है। आज शुक्रवार को ग्राम विकास संस्था ने अपने कार्यालय मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये लगभग 200 पीस मास्क का वितरण किया है। संस्था के सचिव षष्टिनाथ झा ने बताया कि कल भी हमने जिला कोर्ट मे न्यायालय कर्मियो एवं अधिवक्ताओ के बीच मास्क का वितरण किया था साथ ही जिला प्रशासन मे भी जरूरत के अनुसार निःशुल्क मास्क का वितरण करूंगा।
मेडिकल प्रतिनिधियों ने पुलिसकर्मियो के बीच बांटे गलब्स व सैनिटाइजर
मधुबनी : आरके कॉलेज गेट परआज शुक्रवार को कृष्ण पूजा समिति यूथ क्लब के द्वारा पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही फूलो की वर्षा भी की गई। कोरोना वायरस से हमे बचाने के लिये अपनी जान की परवाह किये बैगैर डॉक्टर,नर्स, सफाई कर्मचारी एवं पुलिस द्वारा लगातार अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है। इन्ही लोगो की बदौलत हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर लॉकडाऊन का पालन कर सपरिवार अपने घरो मे समय व्यतीत कर रहे है इसी के मद्देनजर नगर थाना की पैंथर पुलिस टीम को नगर के बड़ा बाजार में समाज के लोगो द्वारा एवं आर.के.कॉलेज गेट पर कृष्ण पूजा समिति यूथ क्लब के द्वारा माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया।
मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संजय कुमार ने अपनी दरियादिली दिखाते हुये अपने एक सप्ताह के वेतन की राशि से ग्लब्स और सेनीटाईजर खरीद कर कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पैंथर टीम के सदस्यो के बीच बांटा जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे है।
पैंथर पुलिस टीम के सदस्यो ने बताया की सामाज के द्वारा मिल रहे सम्मान से पुलिस पैंथर टीम के सदस्य अपने आप को गौरवान्वित हो रहे है, साथ ही सभी लोगो से लॉक डाऊन का पूरी तरह का पालन करने की अपील की है।
विधिक सेवा प्राधिकार ने न्यायालय कर्मियो के बीच मास्क का किया वितरण
मधुबनी : नगर के व्यवहार न्यायालय कैंपस में आज शुक्रवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना में एवं मधुबनी जिला विघिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में ग्राम विकास परिषद के सहयोग महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर से न्यायालयकर्मीयो एवं अधिवक्ता के बीच मास्क बाँटा गया।
मास्क वितरण कार्यकम मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राघिकार अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शरण एवं सचिव अमरजीत कुमार,एसीजेएम प्रथम गौतम कुमार यादव, न्यायिक दण्डाघिकारी प्रथम श्रेणी गोपाल प्रसाद गुप्ता षस्ठीनाथ झा ग्राम विकास परिषद उपस्थित थे। सभी ने कोरोना वायरस से बचने के लिये सोशल डिस्टेंस, लॉकडाऊन का पालन करने एवं घर मे रहकर सुरक्षित रहकर ही कोरोना वायरस से बच सकते है बात बताई।
जन सहयोग से जरूरतमंदों के लिए कराई भोजन की व्यवस्था, लोगों ने दी दुआएं
मधुबनी : जयनगर प्रखंड के बस्ती पंचायत व नगर पंचायत सीमा पर स्थानीय लोगों के जन सहयोग से घर से दूर रहने व वाहन चालक, निःसहाय एवं जरूरतमंदों के बीच आज शुक्रवार 20वा दिन भी भोजन का वितरण किया गया। इनके द्वारा प्रतिदिन इस महामारी में जयनगर शहरी क्षेत्रों के अलग अलग जगहों पर भोजन का वितरण किया जाता है।
जानकारी देते हुए कमिटी के सदस्य सोनू कुमार ने बताया कि बस्ती पंचायत के वार्ड नंबर 15 वासुदेव गामी के निवास स्थान पर खाना बनाने वाले कारीगर के माध्यम से स्वच्छता का ख्याल और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन घर में जैसा खाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि किचन स्थल पर सदस्यों के सहयोग से दर्जनों नि सहायो व जरूरतमंदों को भोजन कराने के साथ लॉक डाउन में घर दूर रहने वाले वैसे वाहन चालकों दैनिक मजदूरों रेन बसेरा में रहने वाले गरीब बेरोजगारों एवं सड़क किनारे मजबूर लोगों को खाना खिलाया जाता है।
शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप से लेकर जीवनदीप अस्पताल एवं बाजार समिति के बीच पड़ने वाले सभी जगहों पर लॉक डाउन के दौरान फसे चालकों निःसहायो एवं जरूरतमंदों के बीच बाइक से पहुँचा रहे है भोजन। इस कमिटी में सोनू कुमार, रोशन चौधरी, राहुल कुमार माझी, रोशन गामी, सुधीर झ, सुभाष कुमार, पवन सिंह, भागीरथ झा, मुरली झा, श्याम सुंदर पासवान, एवं अशोक पासवान अपना निजी स्तर से सहयोग कर रहे हैं।
लॉकडाउन पर सख्त हुई पुलिस, चलाया सघन जांच अभियान
मधुबनी : जयनगर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन के लिए सभी चेक पोस्ट के समीप सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चार पहिया वाहन और मोटरसाईकल के कागज, प्रदूषण, ड्राईविंग लइसेंस, हेलमेट नहीं रहने पर लोगों के चालान काटे गए।
बताते चलें कोरोना बीमारी महामारी से बचने के लिए जनता के हित में प्रशासन के द्वारा इस तरह की कार्रवाइ की जा रही है। बार-बार जिला प्रशासन मधुबनी के द्वारा लोगों से अपील कर रही है, की सभी लोग अपने घरों में ही रहे। बाहर इधर उधर ना घूमें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर एक व्यक्ति आ सकते हैं। आवश्यक सामग्री हेतु और कहीं पर भी भीड़ बेकार में ना लगाएं। जिला प्रशासन मधुबनी के द्वारा लोगों से सहयोग करने की अपील कर रही है।
वहीं, शहर में वाहन चेकिंग अभियान जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही है। उनका कहना है कि कोई भी हो लॉक डॉन उल्लंघन करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। लोग बिना जरूरी के काम के घरों से अगर बाहर निकलते हैं, तो उन पर पुलिस कड़ी कार्रवाइ करेगी।
घर घर जा किया जा रहा सर्वे
मधुबनी : राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विदेशों तथा बाहर से आए व्यक्तियों का हाउस टू हाउस सर्वे कर संक्रमण के संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन किये जाने का निदेश स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त है। उक्त निदेश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने आज शुक्रवार को सभी संबंधित अधिकारियों को हाउस टू हाउस सर्वे करने हेतु निदेशित किया है। जिसके आलोक में कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का काम लगातार जारी है। सर्वे टीम घर-घर जाकर न सिर्फ कोरोना के मरीज ढूंढ रही है बल्कि परिवार में किसी को इस तरह का लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज की भी सलाह दे रही है।
सर्वेक्षण के दौरान ऐसे घरों का पता करना है जहां विदेश से अथवा राज्य के बाहर से व्यक्ति आए हैं। संभावित संक्रमण के जांच वाले घरों का सर्वे किया जाना है। इस सर्वे के माध्यम से कोरोनावायरस के संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन रोकने की कोशिश की जा रही है।
पीडीएस में दिए जाएंगे रीन माह का मुफ़्त अनाज
मधुबनी : कोविड-19, के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के चलते लोग को परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले प्रत्येक राशन कार्ड धारक को (अंत्योदय एवं पूर्वीकता प्राप्त श्रेणी) प्रति सदस्य के हिसाब से तीन माह तक मुफ्त में पांच-पांच किलो अतिरिक्त चावल दिए जाने का निर्णय लिया है।
जिला पदाधिकारी मधुबनी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने आज शुक्रवार को सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुफ्त राशन का वितरण सामाजिक दूरी सुनिश्चित कराते हुए किए जाने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी से प्राप्त निदेश के आलोक में प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा अपने दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग को मेन्टेन करने के उद्देश्य से उचित दूरी का निर्धारण करते हुए गोल घेरा बनवाया गया है। पीडीएस विक्रेताओं द्वारा लाभुकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से उनका हाथ साबून से धुलाने की भी व्यवस्था किया गया है।
लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को ले प्रशासन चुस्त
मधुबनी : बिस्फी थाना एवं औंसी ओपी थाना तथा पतौना ओपी पुलिस सहित पुलिस कर्मी ने लॉक डाउन को पालन कराने को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली हैं। तथा औंसी ओपी क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह शाम दोपहर में स समय सड़क पर ब्रेकेडिंग लगाकर आने- जाने वाले व्यक्ति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
औंसी ओपी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, एसआई श्रीकांत कुमार एवं सीआई बसंत जी के नेतृत्व में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धेपुरा खैरिबांका औंसी जीरोमाइल सहित थाना क्षेत्र में जगह पर ब्रेकेडिंग लगा कर आने-जाने वाली वाहनों को भी जाँच की जा रही हैं।
वहीं आज शुक्रवार को कहा गया की लॉक डाउन को उल्लंघन करने वाले को किसी प्रकार से बक्साई नहीं की जायेगी पुलिस प्रशासन की लगातार नहर बनी हैं। वहीं बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान के नेतृत्व में एसआई सुरेंद्र यादव, एसआई माया शंकर सिंह, नूर आलम खान, डीके निसाद, उदय सिंह, पीके राय सहित पुलिस कर्मीयो द्वारा बाजार एवं सड़क आवश्यक रूप से निकलने वालो पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इधर-उधर घूम रहे लोगों पर सख्त नजर रखे जाने की बात बताई गई।
थाना प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोकिला चौक, बलहा, रघौली, भैरवा कोकरवा सहित कई जगह पर ब्रेकेडिंग लगा कर लॉक डाउन को उल्लंघन करने वाले एवं वाहन की भी जाँच की जा रही हैं, तथा बैंकों में लगाई गई भीड़ ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझा कर दो मीटर की दूरी बनाकर लाइन में खरे होने की अपील की जा रही हैं।
सामाजिक संगठनों ने बांटे राशन, फेस मास्क व सैनिटाइजर
मधुबनी : बिहार यूवा समाजिक सगंठन के कार्यकर्ताओं ने आज शुक्रवार को 300 गरीब बेसहारा लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। शहर के वार्ड न-22 मंगल पोखर, हलाली मनहर, नूरगंज,रहमत गंज,शकूर नगर, मनिहार मुहल्ला, माथा सागर, कोतवाली चौक, राम चौक, गरीब नगर, ईद मोहम्मद चौक आदि जगहों पर यह कार्य लगातार पिछले 20 दिन से प्रतिदिन 300 लोगों की मदद की जा रही है।
जानकारी देते हुए बिहार यूवा समाजिक सगंठन के अध्यक्ष फहीम बकर मुसा ने बताया कि 21 दिनों के लाॅकडाउन के बाद फिर से दुबारा 19 दिनों का लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है, जिससे सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। अधिक संख्या में सामाजिक संगठनें और सामाजिक कार्यकर्त्ता राहत कार्य में लगे है। हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं, और उम्मीद करते हैं कि यह सिलसिला आगे और मजबूती के साथ जारी रखेंगे। क्योंकि सरकारें अपना कार्य तो कर रही है, पर हर गरीबों तक तत्काल राशन उपलब्ध कराने में सरकार को थोड़ी दिक्कत हो रही हैं। इससे लाखों की संख्या में गरीब बेसहारा विशेष रूप से रोजाना कमाने खाने वाले लोगों को इस लाॅकडाउन से काफी परेशानियां हो रही हैं। लाखों की संख्या में गरीब मजदूर भटक रहे हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि इस परेशानी की घड़ी में जो लोग भी हर स्तर पर मजबूत हैं, और ऊपरवाले ने उन्हें हर प्रकार से सम्पन्न बनाया है, ऐसे लोग आगे आएं और गरीब बेसहारा लोगों की मदद करें।
बिहार यूवा सामाजिक संगठन इस मुहिम से राशिद खलील, इनायत हन्नान, कबीर अंसारी, अखलाक, गुड्डू शैख़, समीउल्लाह, अकील बाबू, आकिब, आदिल, नेहाल, समी, रेयाज, कमरुल, रहमत आजम एवं अन्य लोग इस नेक कार्य मे लगे हैं। ये सभी लगातार राहत कार्य में लगे हैं, और उम्मीद करते है कि कोरोना को हराने तक अगर कोई भूखा है, तो हमलोग उन सभी को राशन पहुचाने का कार्य करेंगे। इस मुहिम को सभी मिलकर आगे भी जारी रखेंगे।
लॉकडाउन के पालन में सामाजिक कार्यकर्ता व पुलिस में तालमेल की कमी
मधुबनी : कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा पूर्ण रूपेण लॉक डाउन की गई हैं, जिसे लेकर मधुबनी जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिसकर्मियों को कई सख्त आदेश जारी भी गई हैं। सख्त आदेश के बाबजूद भी विभिन्न थाना क्षेत्र के लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहें हैं। लॉक डाऊन का पालन सख्ती से हो उसे लेकर युवा भी काफी सजग है। लोगो को जागरूक कर रहे है, और खुद मुस्तैद होकर भीड़-भार वाले इलाके मे सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिये प्रतिबद्ध है।
लेकिन युवावर्ग का पुलिस प्रशासन से तालमेल की कमी से लॉकडाऊन की धज्जियाँ उड़ रही है। अफवाहों के कारण जन-धन खाते से राशि निकासी को लेकर बैंकों में लंबी कतार लग रही है। लोगो को यह लग रहा है की सरकार द्वारा भेजी गई राहत की राशि अगर नही निकाले तो कही सरकार वापस नही ले लेगी।
इसी कारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के बैंको में ग्राहक लॉक डाउन को धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है। वहाँ की स्थिति देखकर कुछ जगहों पर कुछ समाजसेवी कार्यकताओं द्वारा विधि व्यवस्था से पूर्णतः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लगातार पिछले दिनों से करवाया जा रहा था, जिससे ग्राहकों को काफी सुविधा भी होती थी।
पर इन सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा बताया गया कि प्रशासन के द्वारा हमलोगो को किसी भी तरह का सहयोग नही मिल रहा है, उल्टे हम लोगो को डांट-डपटकर भागने का काम कर रही है, जिसे लेकर हम लोग मायूस है। ऐसे में सोशल डिस्टनसिंग मजाक बन कर रह गया हुआ है।
सार्वजनिक स्थलों पर य़त्र-तत्र थूकने पर प्रतिबंध, उल्लंघन होगी कार्रवाई
मधुबनी : जिलाधिकारी, डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे ने आज शुक्रवार को मधुबनी जिला के सभी सार्वजनिक स्थलों यथा-रोड, गली, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय परिसर, सभी स्वास्थ्य परिसर, सभी शैक्षणिक संस्थान परिसर तथा सभी थाना परिसर आदि में किसी प्रकार का तंबाकू पदार्थ(सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान मसाला व जर्दा आदि) का उपयोग कर यत्र-तत्र थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई व्यक्ति, पदाधिकारी, कर्मचारी या आगंतुक उक्त आदेश का उल्लंघन करते है, तो उल्लंघनकत्र्ताओं पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी।
आदेश के अनुपालन हेतु सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है। तंबाकू का सेवन जनस्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। यत्र-तत्र थूकने की प्रवृति जन-स्वास्थ्य के लिए खतरा है और संचारी रोगों के फैलने का एक प्रमुख कारण है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारियों यथा-कोरोना, इंसेफलाईटिस, यक्ष्मा, स्वाईन फ्लू आदि के संक्रमण की प्रबल संभावना रहती है। तंबाकू, पान-मसाला आदि का सेवन करने वाले लोग गंदगी फैलाकर वातावरण को दूषित करते है, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने के लिए उपयुक्त परिस्थिति तैयार होती है। अगर कोई व्यक्ति विधि विरूद्ध अथवा उपेक्षापूर्ण कार्य करेगा, जिससे मानव जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो, उस व्यक्ति को छः मास की अवधि का कारावास अथवा 200 रू0 तक के जुर्माना से दंडित किया जा सकता है।
कोरोना वायरस एवं अन्य बीमारियों के फैलाव को नियंत्रित करने के उदेश्य से जिलाधिकारी द्वारा मधुबनी जिला के सभी सार्वजनिक स्थलों रोड, गली, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय परिसर, सभी स्वास्थ्य परिसर, सभी शैक्षणिक संस्थान परिसर तथा सभी थाना परिसर आदि में किसी प्रकार का तंबाकू पदार्थ(सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान मसाला व जर्दा आदि) का उपयोग कर यत्र-तत्र थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य सरकार द्वारा पूर्व में खाद्य सुरक्षा आयुक्त कार्यालय, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में गुटखा के उपयोग पर लगाया गया प्रतिबंध भी वत्र्तमान में लागू है। यदि कोई व्यक्ति, पदाधिकारी, कर्मचारी या आगंतुक उक्त आदेश का उल्लंघन करते है, तो उल्लंघनकत्र्ताओं पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी। उक्त आदेश के अनुपालन हेतु सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है।
सुमित राउत