कोरोना संक्रमण से निपटने में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, डीएम
- वीडियो कांफ्रेंसिंग से के माध्यम से अधिकारियों को दिए प्रभावी निर्देश
चंपारण : मोतिहारी, संक्रमण से प्रभावकारी तरीके से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागों के सहयोग से युद्ध स्तर पर निरंतर प्रयास किया जा रहा है।नगर पंचायत,नगर परिषद क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। जिला के निराश्रितों एवं निर्धन लोगों को को आपदा राहत केंद्रो के माध्यम से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है,साथ ही चिन्हित क्षेत्र में फूड पैकेट्स का भी आवश्यकतानुसार वितरण किया जा रहा है। ढाका नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर:4 में कुष्ठ आश्रम में फूड पैकेट्स का वितरण किया गया। संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान हेतु भी जिला प्रशाशन द्वारा आवश्यक कारवाई की जा रही है,ताकि ऐसे व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
आवश्यक दिशा निर्देश के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के माध्यम से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,बीडीओ,अंचलाधिकारी, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड:19, के संभावित संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों की जांच/पहचान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी संबंधित पदाधिकारियों को जांच क्रम में मार्गदर्शिका के सुनिश्चित अनुपालन का निर्देश दिया गया है।प्रतिदिन जांचोपरांत निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन सौपना अनिवार्य होगा।जिलाधिकारी ने कहा कि नवीन वायरस जनित संक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु जिला प्रशासन सदैव तत्पर है।जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रभावशाली क्रियान्वयन में आम नागरिकों का सहयोग अनिवार्य है।उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे जिला प्रशाशन द्वारा जारी निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
सामाजिक गतिविधि में एनसीसी कैडेट निभा रहे मुख्य भूमिका
चंपारण : मोतिहारी, आप सभी ने समय-समय पर मोतिहारी में कई सामाजिक गतिविधियों में प्रमुख भूमिका निभाई है। स्वच्छता अभियान में काफी बढ़ चढ़कर आप सबों ने समय-समय पर काम किया है। आज मुझे खुशी है कि NCC के कैडेट जिला प्रशासन के साथ मिलकर शहर के विभिन्न केन्द्रों पर कोरोना वायरस के खिलाफ सरकारी निर्देशों का पालन कराने के कार्यों में लगे हैं। उक्त बातें अपने द्वारा भेजे गए संदेश-पत्र में सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहीं।
आज भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना ने श्री सिंह द्वारा उपलब्ध करवाया गया वाशेबुल मास्क एवं डिटॉल साबुन एन०सी०सी० के कैप्टन प्रो० राजेश कुमार को सुपुर्द किया। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह मौजूद थे। मौके पर जिला महामंत्री डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद उपस्थित थे।
कोरोना संक्रमण के 23 सन्देहास्पद लोगों की जांच शुरू
चंपारण : मोतिहारी, कोरोना संक्रमित के साथ सफर करने वाले मोतिहारी के 15 लोगों सहित कुल 23 लोगो का लैब टेस्ट के लिए सदर अस्पताल में प्रक्रिया की जा रही है। बताया गया है कि 15 लोग हवाई यात्रा कर पटना पहुचे थे जो जिले के अलग-अलग थानों के है। जिनकी जांच की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने उक्त 15 लोग का जांच कर उनका पता लगाया है। ये लोग करोना संक्रमित महताब आलम नालंदा के साथ बिमान संख्या 6 ई 738 से 22 मार्च को दिल्ली से पटना का सफर किये थे। जिसमे मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र के पांच, बंजरिया थाना के सात, पिपरा थाना के दो व घोड़ासहन थाना के एक लोग शामिल थे । जानकारी के मुताबिक पटना के डीएम ने इस वाकया की जानकारी एक पत्र जारी कर दी है। जिसके बाद स्थानीय प्रशाशन व स्वास्थ्य विभाग ने उक्त सभी लोगो के नाम पते का सत्यापन कर उन्हें ढूंढ कर जांच प्रक्रिया शुरू की है।
173 रिपोर्ट मिले निगेटिव
कोविड 19 के अब तक 2 सौ 16 सन्दिग्ध लोगो का लैब टेस्ट के लिये स्वायब भेजी गई है। जिसमे 1 सौ 73 का जांच रिपोर्ट आया है। सभी रिपोर्ट निगेटिव है , जो जिले के लिये बड़ी राहत की बात है।नोडल पदाधिकारी डॉ रणजीत राय ने उक्त जानकारी दी है।
4 हजार 23 संदिग्धों की हुई स्क्रिनिंग
कोरोना के 4 हजार से अधिक सन्देहास्पद लोगो का अब तक सदर अस्पताल में स्क्रिनिग हुआ है। गुरुवार को कुल89 लोगो का स्क्रीनिंग किया गया। इस दौरान दो महिला व एक पुरुष को सन्देहास्पद देख चिकित्सको ने उन्हें आइसोलेशन में रखा है। कुल 4 हजार 23 लोगों का स्क्रीनिंग सदर असोटाल ने अब तक किया गया है।
राजन दत्त द्विवेदी