Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

17 जून : सिवान की मुख्य ख़बरें

मजिस्ट्रेट के समक्ष आया फर्जी अभियुक्त, पहुंचा जेल

सिवान : द्वितीय श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता सिंह ने फ़र्जी अभियुक्त को हिरासत में भेजते हुए संबंधित अधिवक्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विचारण वाद संख्या 154/19 राज्य बनाम रोहित कुमार में अभियुक्त कृष्ण कुमार की जगह एक फर्जी व्यक्ति कन्हैया कुमार पुकार पर न्यायालय में उपस्थित हुआ। जिसे पूछ ताछ के दौरान वह खुद को कृष्ण कुमार की जगह फर्जी बताते हुए अपना नाम कन्हैया कुमार बताया। न्यायालय ने उसे तत्काल अभिरक्षा में लेने का आदेश देते हुए 2 घण्टे तक हाजत में बंद करने का आदेश दिया। जिसके बाद उसे मुक्त कर दिया गया।

शिष्ट आचरण ही सफलता का सूत्र : जिला जज

सिवान : सामाजिक बुराइयों के खिलाफ हमें निडर होकर आवाज उठाने की जरूरत है। इससे हमारा समाज जागरूक और क्रियाशील होगा। उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने जीरादेई स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के लिए आयोजित विक्टिम्स ऑफ ट्रैफिकिंग एंड कमर्शियल सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन स्कीम 2015 की संगोष्ठी में कही।

उन्होंने आगे कहा कि ज्ञान को समय की मांग के अनुरूप क्रियाशील एवं क्रियान्वित करना ही हमारी बौद्धिकता का परिचायक है। समाज में आए दिन बढ़ रही खूब प्रवृत्तियों के विरुद्ध एक दूसरे को जागरूक कर हम एक सभ्य और सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। हमे खुद भी अपने आचरणों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें खुद जिम्मेवार नागरिक की तरह अनुशासित रहकर गुरुजनों एवं बड़ों का सम्मान करने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की मोबाइल का उपयोग विद्यार्थियों के लिए वरदान के साथ साथ अभिशाप ज्यादा साबित हो रहा है इससे हमें बचने की जरूरत है।

इसके पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के स्मारक पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल जज मनोज कुमार सिंह, एडीजे वन बीके शुक्ला, सीजेएम, एसडीजेएम, सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी गण एवं जिला प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ, अंचलाधिकारी संबंधित थाना अधिकारी मुखिया तथा अधिवक्ता संगीता सिंह एवं उत्तम सिंह उपस्थित थे।

डॉ विजय पाण्डेय