Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

16 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

बाइक सवार अपराधियों ने अलग-अलग घटनाओं में तीन लाख लूटे

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावां ब्राह्मण टोली निवासी रामचंद्र अपनी पुत्री की शादी के लिए बैंक से 2 लाख निकाल कर घर जा रहे थे। इसी क्रम में कमिश्नर आवास के पास बाइक सवार अपराधियों ने पैसा छीन कर भागते बने।

इस मामले में पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही घंटे के अंदर ही निजी निर्माण कंपनी के मुंशी से बाइक सवार अपराधियों ने 1लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। दोनों मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है।

नवनिर्मित सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा वार्ड-29 में सबसे व्यस्त मंडी साहेबगंज सोनारपट्टी में मुख्य चौक से होकर मधुसूदन के घर तक तथा साहेबगंज कुंआ से लेकर पप्पू चौहान के घर तक विधायक कोष से नव निर्मित दो सड़क एवं ढक्कन सहित नाला का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। इस दौरान विधायक ने बताया की उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने का वह चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहे है, खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदाहरण आपके सामने है। उन्होंने बताया की यहाँ सड़क ख़राब होने से मुख्य सड़क पर पानी लग जाता था लोगो को काफी कठिनाई होती थी मंडी में आए लोगो को जलजमाव से काफी दिक्कत था लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई। साथ ही नाला दोनों तरफ होने से जलनिकासी की समस्या भी दूर हो गई। केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज  के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। इस दौरान भाजपा के महामंत्री रंजीत कुमार सिंह, प्रो0 देवेंद्र, नान्ची, मधुसूदन, प्रेम प्रकाश, राजू कुमार रूपगंज, लक्ष्मी प्रसाद समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अंतर जिला योग प्रतियोगिता के लिए 18 सितंबर को होगा चयन

सारण : छपरा जिला योग संघ के तत्वाधान में 18 सितंबर को स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन छपरा में जिले के विभिन्न प्रखंडों के योग के प्रतिभागी जिनकी आयु 12 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक हैं वह सभी प्रतिभागी जिला के ओपन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जिला स्तर पर खुली प्रतियोगिता भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता 18 सितंबर को संपन्न होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी अपना आधार कार्ड का छाया प्रति एवं एक फोटो अनिवार्य रूप से लाएंगे। प्रतिभागियों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर होगी। जिला स्तरीय योग संघ के द्वारा चयनित प्रतिभागियों को अंतर जिला योग प्रतियोगिताजो हाजीपुर वैशाली में 21 और 22 सितंबर को निर्धारित है। उसमें सभी प्रतिभागी जिनका चयन जिला स्तर पर होगा वह भाग लेंगे। आज बैठक में मुख्य रुप से जिला सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि सारण सारण के प्रतिभागियों को निश्चित रूप से अच्छा परफॉर्मेंस करने का मौका राज्य स्तर के प्रतियोगिता में मिलेगा। इस अवसर पर अमितेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, सूरज कुमार, श्याम देव सिंह, अमित सौरव, रंजीता प्रियदर्शनी, यशपाल सिंह, पंकज चौहान, गौरी शंकर, प्रभात एस पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

जिले के सभी प्रखंडो में 17 सितंबर को होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सारण : छपरा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को उनके क्षेत्र में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसा देखा गया है कि गरीब एवं वंचित समूह के लोगों को जब तक गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ नहीं आती तब तक वे किसी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए नहीं जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के प्रत्येक प्रखंड के एक बड़े राजस्व गाँव एवं शहरी स्लम के दो बस्तियों में 17 सितंबर यानी मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसको लेकर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर में सामान्य चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं पारा चिकित्सक कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही शिविर में आने वाले व्यक्तियों को ईलाज उपरांत  निःशुल्क दवा भी दी जाएगी।

इसके लिए जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी शिविर में की जाएगी शिविर में आने वाले लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। जिसके लिए शिविर में ओपीडी की सेवाएँ, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, प्रसव पूर्व जाँच, नेत्र जाँच, मधुमेह की जाँच, हीमोग्लोबिन की जाँच एवं नियमित टीकाकरण की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य जाँच के लिए शिविर में जरूरी उपकरण भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिसमें बीपी मशीन, स्टेथोस्कोप, वेइंग मशीन, मधुमेह जाँच की मशीन, खून जाँच की मशीन एवं अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए आशा कार्य करेंगी। इसके लिए आशा अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी देंगी एवं अधिक से अधिक लोगों को इसके विषय में जागरूक करेंगी।

शिविर में गंभीर रोगियों के रेफ़रल की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए प्रत्येक शिविर में एम्बुलेंस उपलब्ध कराये जाएंगे। जाँच के बाद यदि किसी में स्वास्थ्य गंभीरता मिलती है तब उसे एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भी पहुंचाया जाएगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भी सुविधा का ख़्याल रखा जाएगा। इसके लिए सुरक्षित स्थान का चयन, मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी, पीने का शुद्ध जल एवं अत्यधिक भीड़ होने पर भीड़ प्रबंधन की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

सेंट्रल पब्लिक स्कूल को मिला ‘दी बेस्ट अपकमिंग स्कूल ऑफ बिहार’ अवार्ड

सारण : छपरा पटना स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी द्वारा दी बेस्ट स्कूल ऑफ बिहार का अवार्ड माउंट कार्मेल, पटना को दिया  व  ‘सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा दी बेस्ट अपकमिंग स्कूल ऑफ बिहार’ अवार्ड से सम्मानित किया।

यह सम्मान एसके मेमोरियल के ऐतिहासिक मंच से मंत्री और राट्रीय अध्यक्ष स्माइल अहमद में हाथों सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने प्राप्त किया। समारोह में पूरे बिहार से करीब पांच हजार निजी विद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य और हजारों शिक्षक मौजूद थे। विद्यालय को सम्मानित करने के उपरांत सीपीएस के करीब 100 शिक्षकों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  समारोह में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षकों ने अपनी सहभागिता प्रस्तुत कर समारोह को सफल बनाया। विद्यालय के शिक्षक सम्मान पाकर काफी गौरवान्वित दिखे। सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सम्मान शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने का प्रतिफल है। यह सम्मान ही नहीं बल्कि विद्यालय और शिक्षकों के लिए ऊर्जा का स्रोत है जिससे एक शिक्षक वर्षों वर्षों तक ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य के लिए प्रेरित रहते हैं। विद्यालय के शिक्षकों को सम्मान पाकर वापस आने पर विद्यालय परिसर में प्रबंधक विकाश कुमार सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रातः कालीन सभा में अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया।

सेवा सप्ताह के तहत किया गया रक्तदान

सारण : छपरा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में बीजेपी तथा पार्टी के युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सप्ताह पर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने ब्लड दान किया। इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा और हम लोग यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर  सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में चल रहा है। बल्कि छपरा में ही नहीं इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न धन बाबा उर्फ चोकर बाबा ब्लड दान की किए जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, युवा मोर्चा के चरण दास, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, शांतनु कुमार, बंशीधर तिवारी, राम उपस्थित थे दयाल शर्मा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, महामंत्री वरुण सिंह, अवधेश कुमार, प्रकाश कुमार, एवं महिला मोर्चा के जिला अध्यक्षीय अनु सिंह, महीला मिडिया प्रभारी नेहा यादव भाजयुमो महामंत्री संतोष राय, अभिषेक कुमार, आईटी सेल जिला अध्यक्ष भर्गो सिंह, चंदन कुमार, मौजूद रहे।

8 अक्टूबर को राजेन्द्र स्टेडियम में होगा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन

सारण : छपरा विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक बिहार विधान परिषद् के पुर्व उप सभापति विजयादशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में होटल अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 08 अक्टूबर विजयादशमी के दिन राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया। आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया। शोभा यात्रा समिति का संयोजक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सह संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया। समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनिल कुमार सिंह को बनाया गया। प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक  सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं, सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई• सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया हैं। मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं।

राजू नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं। विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केन्द्र 60 फीट का रावण तथा 55 फिट का मेघनाथ होगा। बैठक की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव ने किया। बैठक में अध्यक्ष सलीम परवेज,महामंत्री विभूति नारायण शर्मा,सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव अली राशीद, युवराज गोस्वामी, संतोष कुमार सिंह, डॉ राज नाथ सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए।

घाघरा व गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, राहत कार्य में जुटी प्रशासन

सारण : छपरा जिले से निकलने वाली घाघरा नदी तथा गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर तटीय क्षेत्र में स्थित झोपड़ी नुमा घरों में रह रहे लोगो की परेशानी बढ़ गई है। कीड़े मकोड़े व सांपों के आतंक से लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन कर रहे हैं। जहां जिला प्रशासन के द्वारा लाइफ नाव के सहारे पीड़ित परिवारो के छोटे, बड़े, सभी बच्चों के साथ नाव की सहायता से सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है। जहा शिविर निर्माण कर सुविधाएं मुहैया कराने में जिला प्रशासन जुट गई है।

मोतिहारी केंद्रीय कारागार में 30 कैदी हुए स्थानांतरित

सारण : छपरा जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छपरा मंडल कारा में विचाराधीन 30 कैदियों को मोतिहारी केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया है। जहां जेल अधीक्षक मनोज सिन्हा ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच कैदियों को मोतिहारी स्थानांतरण किया गया। जो कि नियमानुसार सजायाफ्ता कैदियों को स्थानांतरित किया जाना था। सभी कैदियों को कड़ी सुरक्षा में भेजे गया। सभी कैदियों को न्यायालय के द्वारा तुरंत सजा दी गई है।

जीआरपी ने ट्रेन से जब्त की 124 बोतल शराब

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन से वैशाली एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से 124 बोतल अंग्रेजी शराब जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद के नेतृत्व में जांच अभियान के तहत पाया गया। वही मौके पर प्रभारी ने बताया कि लावारिस हालत में पड़े बैग से शराब बरामद की गई है। आसपास के लोगों से पूछे जाने पर किसी ने भी अपना होने से इनकार किया तब पुलिस ने इसे जब्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की है।

राजनितिक चेतना से ही होगा समाज का विकास

सारण : छपरा बिहार प्रजापति कुम्हार समन्यॉव समिति की राज्य स्तरीय बैठक छपरा मरौडा सिलौरी शिव मंदिर मे आयोजित की गई। कार्यक्रम में उधघाटन कर्ता बिहार सरकार के माननीय मंत्री आपदा प्रबंधन श्री लक्ष्मेश्वर राय और बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सजुक्त रुप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चन्द्र भूषण पंडीत ने किया। सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष जड्यू संतोष कुमार महतो, अल्ताफ आलम राजू ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रजापति समाज अत्ति पिछड़ा समाज का एक मजबूत अंग हैं। महतो ने कहा की हर साल की तरह  इस साल भी सम्मलेन सफल रहा है। इस समाज की लड़ाई में हमलोगों ने हमेशा साथ दिया है और देते रहेंगे।

प्रजापति समाज को राजनीति चेतना जगाने की जरूरत है तभी इस समाज का बिकास सम्भव हो पाएगा। मंत्री लक्ष्मेश्वर राय और संतोष महतो ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एक मात्र अत्ति पिछड़ा और प्रजापति के उत्थान के बारे में सोचते है। माननीय मंत्री प्रेम कुमार ने कहा की अत्ति पिछड़ा समाज को अभी और एकता दिखाने की जरूरत है। अल्ताफ आलम राजू ने कहा की हम और सन्तोष कुमार महतो दौनो मिलकर प्रजापति समाज की सभी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बिचार करने की जरूरत पर बल देंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद प्रसाद, दीपक आर्य, प्रजापति राम, लगन पंडित, मथुरा पंडीत, मोहन पंडित आदि हजारों लोगों की भीड़ जमा लगा रहा।

कॅरियर प्वाइंट  देगा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को स्कॉलरशिप

सारण : छपरा कॅरियर प्वाइंट, भागलपुर शिक्षा के क्षेत्र में जाना-माना नाम है। छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक जरूरतों के हिसाब से कई सकारात्मक प्रयोगों के जरिए इस संस्थान ने उनकी राह आसान की है। यही वजह है कि मेघावी छात्र-छात्राओं की यह संस्थान पहली पसंद है।  हर वर्ष की भांति इस बार भी कॅरियर प्वाइंट भागलपुर 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए बेहद सुनहरा अवसर लेकर आया है। मौका है कॅरियर प्वाइंट द्वारा आयोजित की जाने वाली सीपी स्टार 2019 (Career Point Scholastic Test for Analysis and Reward)  की परीक्षा का जिसके जरिए बच्चे 25 हजार रुपए तक की  पुरस्कार राशि और स्कॉलरशिप में 90 हजार रुपए तक का डिस्काउंट वाउचर जीत सकते हैं। कॅरियर प्वाइंट भागलपुर के निदेशक डॉ. मधुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कॅरियर प्वाइंट भागलपुर 8वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए 22 सितम्बर, 13 अक्टूबर एवं 10 नवम्बर  को ‘सीपी स्टार’ एप्टीटयूड टेस्ट का आयोजन करेगा। डॉ. मधुरेन्द्र ने बताया कि इससे पूर्वी बिहार की छिपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा इसके लिए करियर प्वाइंट सीपी स्टार स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के जरिए इस क्षेत्र की छात्र-छात्राएं अपना टैलेंट देश के सामने दिखाकर 25 हजार तक का नगद इनाम पा सकते हैं। इस दौरान कॅरियर प्वाइंट भागलपुर के निदेशक डाॅ. मधुरेन्द्र कुमार ने ‘सीपी स्टार’ का पोस्टर लांच किया। लॉन्चिंग के समय व्यास नंद, सुमन कुमार, कमलेश कौशल, अमृत कुमार झा एवं सुशांत भी मौजूद थे।करियर प्वाइंट भागलपुर के डायरेक्टर डॉ मधुरेन्द्र कुमार ने सीपी स्टार के बारे में बताते हुए कहा कि इस परीक्षा को देकर मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र बहुत फायदा उठा सकते हैं क्योंकि स्कॉलरशिप के रूप में 90 हजार तक का डिस्काउंट वाउचर दिया जाएगा जिसका लाभ वो अपने रेगुलर कोर्स में ले पायेंगे। करियर प्वाइंट द्वारा शुरू किये गए सीपी टेस्ट परीक्षा में पिछ्ले 7 सालों में अब तक 9.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है। परीक्षा के प्रारूप के बारे में उन्होंने बताया कि सीपी स्टार एप्टीट्यूड टेस्ट है, जिसमें दो राउंड की परीक्षा होगी। पहले राउंड की परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी और दूसरे राउंड की परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे की होगी। दोनों राउंड की परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी। प्रथम राउंड में 8वीं से 10वीं के  छात्रों से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें विज्ञान से 24 गणित से 16 एवं  मेंटल एबिलिटी से 10 सवाल होंगे जबकि 11वीं एवं 12वीं (गणित) के बच्चों से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें भौतिक एवं रसायन विज्ञान से 16-16 एवं गणित से 18 सवाल होंगे तथा 11वीं एवं 12वीं (जीव विज्ञान) के बच्चों से कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें भौतिक एवं रसायन विज्ञान से 16-16 एवं जीव विज्ञान से 28 सवाल पूछे जाएंगे। प्रथम राउंड में चयनित छात्रों को दूसरे राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा। पहले राउंड की परीक्षा 22 सितम्बर, 13 अक्टूबर एवं 10 नवंबर को तथा दूसरे राउंड की परीक्षा 8 दिसंबर को होगी। कॅरियर प्वाइंट भागलपुर शिक्षा के क्षेत्र में जाना-माना नाम है। छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक जरूरतों के हिसाब से कई सकारात्मक प्रयोगों के जरिए इस संस्थान ने उनकी राह आसान की है। यही वजह है कि मेघावी छात्र-छात्राओं की यह संस्थान पहली पसंद है। इस संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवासन की सुविधा भी उपलब्ध है ताकि दूर-दराज के छात्र भी यहां रहकर शिक्षा हासिल कर सकें और अपने सपनों को उड़ान दें सकें. डॉ मधुरेंद्र कुमार का यह लक्ष्य है कि पूर्व बिहार में यह संस्थान आदर्श संस्थान के रूप में जाना जाए।