16 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

अब गांधीगिरी से बैंककर्मी वसुलेंगे ऋण की रकम

नवादा : बैंक का ॠण वापस नहीं करेंगे तो बैंककर्मी गांधीगिरी तरीके ऋणी क़े घर क़े आगे रकम वसूली क़ो लेकर धरना देंगे और गांधीवादी तरीके से ऋण का रकम जमा करने का आग्रह करेंगे। जिसकी शुरुआत दक्षिण बिहार मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा हिसुआ प्रखंड क़े मंझवे ग्राम से सोमवार क़ो किया गया।

मंझवे ग्राम निवासी मुकुंद प्रसाद सिंह पिता सच्चिदानन्द प्रसाद सिंह एवं आनन्दी सिंह क़े घर क़े बाहर गांधीगिरी का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय धरना दिया गया। दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक क़े शाखा बैजनाथपुर, रसलपुरा एवं मेसकौर शाखा प्रबंधक संयुक्त रूप से अपने सहयोगियों क़े साथ धरने में शामिल हुए। रसलपुरा शाखा प्रबंधक ने बताया कि दोनों व्यक्तियों क़े नाम से दो ॠण स्वीकृत किया गया था। मुकुंद प्रसाद सिंह क़ो वर्ष 2005 में हीं तीन लाख का ट्रैक्टर क़े लिए लोन किया गया था जिसकी राशि लगभग 8 लाख से ऊपर हो गया है और सूद अलग है। वहीं आनन्दी सिंह का भी 2005 में हीं 3 लाख 11 हजार का ट्रैक्टर लोन बैजनाथपुर बैंक द्वारा किया गया था। लेकिन दोनों व्यक्तियों द्वारा न हीं बैंक का राशि दिया गया और न हीं ट्रैक्टर जमा किया गया।

swatva

शाखा प्रबन्धकों नेबताया कि वर्ष 2009 से इनके दरवाजे तक आ-आकर राशि जमा करने क़ो बोले लेकिन इनलोग राशि जमा नहीं किए। हर बार नए बहाना बनाया जाता है। जिससे लाचार होकर  गांधीवादी तरीके से इनके घर पर धरना दे रहे हैं। बावजूद बैंक की राशि इनलोगों द्वारा नहीं दिया जाएगा तो कानूनी प्रक्रिया क़े तहत इनपर कार्रवाई किया जाएगा।

मौके पर रसलपुरा शाखा प्रबंधक अजय कुमार मीना, सहायक शाखा प्रबंधक शशि शेखर, शाखा प्रबंधक मेसकौर अजय कुमार, बैजनाथपुर शाखा प्रबंधक विकास कुमार, नारायणी रीकवरी से दीपक कुमार एवं उनके टीम द्वारा धरना दिया गया।

जागरूकता रथ को किया रवाना

नवादा : जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा हरि झंडी दिखलाकर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया। रथ का मुख्य उद्देश्य जिले में जल केभारी संकट को दूर करने के लिए जल संचय कैसे किया जाय, जल स्तर को कैसे कायम रखा जाय इसे आम लोगों के बीच जागरूक करना है। जागरूकता रथ आज से दिनांक 22 सितंबर, 2019 तक सभी प्रखंडों में घूमकर जल जीवन हरियाली के लिए जागरूकता फैलायेगी। इस विषय को लेकर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिले में जल संकट को दूर करने के लिए हर जगह सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य चल रहा है। आहर, पइन, तालाव,कुंआ जो बन्द पड़े हैं एवं उनपर अतिक्रमण हो चुका है, इन सभी जल श्रोतों की उड़ाही एवं अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा। वर्षा अधिक मात्रा में हो, वन विभाग द्वारा लागातार बृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है साथ ही बृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। छोटे बृक्षों को गैवियन लगाकर। सुरक्षा प्रदान की जा रही है। जिले में बड़े पेंड़ अधिक मात्रा में होंगे तो बारिश की भी संभावना अधिक हो जायेगी। सुखाड़ से बचने के लिए जल श्रोतों को दुरूस्त कर जल स्तर को बढ़ाया जायेगा।

उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा बृक्षारोपण करें। अपने घरों में सोख्ता का निर्माण अवश्य करायें। तालाब, कुंआ, अहर, पइन को कब्जे से मुक्त करें। जल हमारे जीवन के लिए जरूरी है, इस समस्या से निपटने के लिए आम नागरिक भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि जल के संकट को दूर किया जा सके। ग्रामीण विकास द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस अभियान में सभी विभागों को लगाया गया है। भविष्य में जल संकट को दूर करने के लिए पीएचईडी विभाग, कृषि विभाग, रोड डिविजन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविकाको जल जीवन हरियाली के अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कर्त्तव्यों का अच्छी तरह निर्वहन करें । मौके पर अपर समाहर्ता ओमप्रकाश, डीपीआरओ गुप्तेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।

उग्र भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र में उग्र भीड़ने एक बाइक सवार की बेरहमी से पिटाई कर दी  है। युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

बताया जाता है कि सिरदला थाना क्षेत्र के जमुंगाय गांव में उग्र भीड़ ने एक बाइक सवार युवक की बड़े ही बेरहमी से पिटाई की। युवक पर भीड़ ने जमकर लात-घूसे बरसाए। जब युवक अधमरा सा हो गया तो उसे सड़क पर तड़पता छोड़ दिया गया।  सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

घटना के शिकार युवक की पहचान पड़ोस के गांव नाद निवासी शंकर चौधरी के रूप में की गई है। हालांकि घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया है इसके सही कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना के पीछे छात्राओं के साथ छेड़खानी किये जाने की बात सामने आ रही है।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उचक्कों ने महिला क़े बैग में ब्लेड मारकर उड़ाए 53 हजार रुपए

नवादा : जिले के हिसुआ नगर में उचक्कों ने एक महिला क़े बैग में ब्लेड मारकर उसमें रखे रुपए उड़ा लिए। जिले क़े इण्टर विद्यालय हिसुआ की अनुसेविका शोभा कुमारी ने बताया कि जब वह पंजाब नेशनल बैंक से 53, 600 रूपया निकाल कर आ रही थी। इसी दौरान उचक्कों ने बैग में ब्लेड मार कर टोटल रूपया निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि आगामी  29 सितंबर से नवम एवं दशम वर्ग का परीक्षा होना है। उसी के कॉपी  एवं प्रश्नपत्र के लिए रूपये की निकासी की गई थी। जब महिला हिसुआ थाना में प्राथमिकि दर्ज कराने गयी तो वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी प्राथमिकी करने से इनकार कर दिया।

राजमार्ग पर अपराधियों ने ट्रक लूटी, छानबीन में जुटी पुलिस

नवादा : बेलगाम अपराधियों ने देर रात राजमार्ग संख्या-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के अमांवा मोड़ के पास से शस्त्र के बल पर ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मामले की जांच आरंभ की है।

इस घटना से पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि देर रात राजमार्ग संख्या 32 पर अमांवा मोड़ के निकट अपराधी ट्रक लूटकर फरार हो गए। ट्रक चालक की ओर से इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई थी। इसके बाद रजौली थाना ने अकबरपुर, नवादा और बुंदेलखंड थाना को अलर्ट जारी किया लेकिन ट्रक बरामद नहीं हो सका। उधर पुलिस के द्वारा लूटी गई ट्रक का फोटो भी साइबर ग्रुप में डाल कर ट्रक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है।

बता देंइसके पूर्व भी कुछ दिन पहले  हिसुआ- गया रोड के मंझवे के पास से केमिकल लदे एक ट्रक को लूटा गया था जिसे एसपी ने 24 घंटा के अंदर ट्रक को कौआकोल प्रखंड क्षेत्र से बरामद कर लिया था। इस बावत रजौली थाना प्रभारी सुजय विद्यार्थी  ने कहा कि लूट की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही ट्रक की बरामदगी कर ली जाएगी।

साइड नहीं देने पर युवकों ने की ट्रक ड्राईवर की पिटाई, ग्रामीणों ने की धुनाई

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या-31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव के निकट बाइक सवार 4 युवकों ने ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना में ट्रक ड्राईवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाड़ी में मौजूद एक ड्राइवर नालंदा जिले के सिलाव निवासी विपिन कुमार ने बताया कि कौशल कुमार के साथ ट्रक लेकर हमलोग पटना के बाढ़ जा रहे थे। गाड़ी को कोडरमा में लोड किया गया था।

उसने बताया की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव के निकट ओवरटेक कर रहे युवक को साइड नहीं देने पर युवक ने ड्राइवर कौशल की जमकर की पिटाई कर दी जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसने कहा कि आमीपुर गांव के निकट 4 युवक मिलकर कौशल की पिटाई कर रहे थे।उसी दौरान गांव वालों ने आकर उन चारों युवकों को भी पीटना शुरू कर दिया। लोगों के गुस्से को देखते हुए दो युवक वहां से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो युवकों को हिरासत में लिया है।

दोनों युवकों ने बताया कि पटना करबिगहिया निवासी राजेश्वर प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार और सूरज कुमार, राजकुमार यादव का पुत्र विकास कुमार उर्फ़ बबलू हैं। पुलिस की हिरासत में युवकों ने बताया कि वे ककोलत जलप्रपात घूम कर आ रहे थे। उसी दौरान ट्रक ने पीछे से बाइक टक्कर मार दिया था। गोलू और विकास ने कहा कि हम दोनों भाई मिलकर मारपीट नहीं किए हैं। उधर मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी ने युवक को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक मौत और जिंदगी से जूझ रहा है।

समाजसेवी रामलाल दांगी की मनाई गई 35वीं पुण्य तिथि

नवादा : अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ की रजौली युवा इकाई दांगी युवा मोर्चा के तत्वधान में रविवार को राम लाल इंटर विद्यालय तारगीर के प्रांगण में समाजसेवी रामलाल दांगी की 35 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय दांगी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दांगी ने स्व राम लाल दांगी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। उनकी स्मृति में विद्यालय भूभाग में एक पीपल का वृक्ष लगाया गया।

रजौली विधानसभा के पूर्व विधायक कन्हैया रजवार ने कहा कि दांगी समाज के इतिहास से सभी पिछड़ा वर्ग गौरवान्वित है। पूर्व विधायक ने तारगीर स्थित अस्पताल और विद्यालय के चहारदीवारी के निर्माण में सहयोग करने की बात कही। रजौली विधायक प्रकाशवीर ने स्व रामलाल दांगी को एक महान विभूति बताते हुए उनके कृतित्व और चरित्र को अपनाने पर बल दिया।

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दांगी ने सामाजिक एकता को बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम के बाद दांगी युवा मोर्चा की जिला इकाई का गठन किया गया। जिसमें अनोखा दांगी को अध्यक्ष अजय आनंद को सचिव, नीतीश कुमार व नीरज कुमार को उपाध्यक्ष व सनोज कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

मौके पर इंजीनियर अरुण कुमार, शिवनंदन दांगी, अखिलेश दांगी, रंजीत कुमार, विनोद कुमार, जयप्रकाश दांगी, प्रभाकर कुमार, मनोज दांगी, प्रिंस प्रभात आदि उपस्थित थे।

आधा दर्जन गांवों में डायरिया का प्रकोप, दर्जनों बीमार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में डायरिया का प्रकोप छा गया है। डायरिया के प्रकोप से दर्जनों लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है।

लगभग एक सप्ताह पहले से दुलरपुरा, हरदिया, होरिला,  भगवानपुर, दुपहेड़ा, कुमहरुआ, ढाब के दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित होकर अनुमंडलीय अस्पताल में आकर इलाज करा रहे हैं।

रविवार को भी छोमुहां गांव की 5 वर्षीय कारी कुमारी, 3 वर्षीय लवकुश, 2 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी, 6 वर्षीय कमलेश कुमार, 17 वर्षीय भोला कुमार, 30 वर्षीय नीतू देवी, सलोनी कुमारी कौवाकोल के देवंती देवी, निशा कुमारी, रामेश्वर मांझी, होरिला गांव की कुमारी मंजू देवी, सुहानी देवी आदि अस्पताल में भर्ती है। डायरिया पीड़ित सभी मरीजों का इलाज डॉ रामकृष्ण प्रसाद व डॉ दिलीप कुमार ने किया।

पंचायत प्रतिनिधियों की लोक संवाद बैठक आयोजित

नवादा : त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के वारिसलीगंज एवं रोह प्रखंड के प्रतिनिधियों को बिनोबा आरोग्य एवं लोक शिक्षण केंद्र सह सेंटर फॉर कैटेलॉजिंग सी-3 के तहत एक दिवसीय संबाद बैठक आयोजित किया गया। शनिवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में आयोजित इस बैठक का उदघाटन अपसढ़ पंचायत की मुखिया राजकुमार सिंह ने किया।

मौके पर संस्था के समन्वयक श्रीकांत शर्मा तथा सी-3 के आलोक कुमार आलोक ने प्रतिनिधि को मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में बिस्तर से जानकारी दिया गया। कहा गया कि पंचायत प्रतिनिधियो को और जागरूक होकर शक्ति लगाने की आवश्यकता है। इस दौरान क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का आकलन कर उसके निदान की दिशा में प्रयास करने पर जोर दिया गया।

पंचायत प्रतिनिधियों ने संस्था के के द्वारा चलाए जा रहे पहल परियोजना के कार्यो की प्रशंसा किया। संस्था के मंत्री विनोद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की जरूरत बताई।

मौके पर पंसस विभूति कुमार, वार्ड सदस्या निभा सिन्हा, उपमुखिया ममता कुमारी, सूर्यकांत, मुरारी कुमार, बबिता देवी आदि लोग मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बस से अधिक मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद, आठ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर रविवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम झारखंड की ओर से आने वाली यात्री बसों की जांच करने के दौरान रांची से पटना जा रही यात्री बस को जांच किया गया। जांच के दौरान अधिक मात्रा में देशी तथा विदेशी शराब बरामद किया गया। तथा मौके से 8 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद विभाग के एएसआई श्याम टूडू ने बताया कि रविवार की सुबह यात्री बसों की जांच की जा रही थी। तभी रांची से पटना जा रही यात्री बस को जांच के लिए रोका गया।

जांच के दौरान बस से झारखंड निर्मित 200 एमएल का 1000 पाउच देशी शराब के साथ तीन लोग को गिरफ्तार किया गया। जिसमें पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी नीरज कुमार, सुंदर पासवान तथा नीतीश कुमार शामिल है।

उसी बस से एक यात्री की सामान की फिर जांच की गई जिसमें झारखंड निर्मित 200 एमएल का 1500 पाउच देशी शराब बरामद किया गया और शराब धंधेबाज पटना जिला के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड निवासी संजीव चैधरी को गिरफ्तार किया गया। तथा एक यात्री के बाइक से झारखंड निर्मित ही 200 एमएल का 100 पाउच देशी शराब मिला इसमें भी पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के टोला गोपालपुर के रजनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया।

कोलकाता से पटना जा रही फिर दूसरे बस को जांच के लिए रुकवाया गया। जांच के दौरान बस मैं बैठे यात्री के बैग से 750 एमएल का 20 बोतल विदेशी शराब के साथ पटना जिले के चंपापुर का रहने वाला प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसी बस से दूसरे यात्री के बैग से 500 एमएल का 3 केन बियर बरामद किया गया। इसके साथ झारखंड के रांची के झांझर गांव के रहने वाले रामधनी कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसी बस के अगले सीट पर बैठे यात्री के झूला को जब जांच किया गया तो उससे 750 एमएल का एक बोतल विदेशी शराब बरामद करते हुए सारण जिले के अरणा गांव के रहने वाले उदय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर गया। इन सभी शराब धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।  जांच के दौरान उत्पाद विभाग के सिपाही और सैप के जवान मौजूद थे।

जैन धर्मावलंबियों ने धूमधाम से मनाया क्षमावाणी पर्व

नवादा : रविवार को अस्पताल रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व के बाद क्षमावाणी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व के अवसर पर भगवान महावीर का अभिषेक तथा पूजा अर्चणा किया गया। पूजा के पश्चात फूलमाला की बोली लगाई गई। जिसमें जय कुमार जैन तथा विवेक जैन ने बोली लगाकर फूल माला को लिया। बोली लगाई गई माला जयकुमार जैन के पोते विरांश जैन को पहनाया गया। उसके बाद भगवान की आरती की गई। अनंत चतुर्दशी के दिन हुए भजन कीर्तन में भाग लेने वाले सभी लोगों को पुरस्कृत किया गया।

जैन धर्म के विशेष पर्व पर्यूषण पर्व के समापन के बाद पूरे विश्व में जैन समाज के लोग क्षमावाणी पर्व मनाते हैं। विजय जैन तथा चंदा जैन ने क्षमावाणी पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पर्व के दिन उत्तम क्षमा करते हुए लोग एक दूसरे से क्षमा याचना करते हैं। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के अनुयाईयों एक दूसरे से क्षमा याचना कर सभी बुराइयों, मनमुटाव और झगड़ों को दूर करने का प्रयास करते हैं। क्षमावाणी की विशेषता है कि आज के दिन दुश्मन भी गले मिलकर एक हो जाते हैं।

जैन समाज के लोगों ने कहा कि अनजाने में तीर चल जाते हैं, जिंदगी में करते हुए सामना, आपका दिल दुखे ऐसी नहीं थी हमारी भावना, फिर भी भूल बस हुई गलती के लिए दोनों हाथ जोड़कर करते हैं क्षमा याचना। मौके पर मानिक चंद जैन गंगवाल, प्रकाश चंद जैन, बड़जात्या, गुदरमल जी काला, पवन कुमार पंड्या, उदय जैन, भीमराज जैन गंगवाल, अभय बड़जात्या, विजय जैन, मनोज काला, प्रदीप सेठी, सुनील काला, पदमचंद काला, मुकेश बडजात्या, संजय जैन, रौशन जैन, विनोद काला, विवेक जैन, निर्भय जैन, अभिषेक बड़जात्या, संदीप सेठी, पियूष गंगवाल, ज्ञानचंद जैन एवं महिलाओं में चंदा जैन, संतोष छाबड़ा, ममता काला, मीना गंगवाल, सुनीता गंगवाल, सपना गंगवाल, स्वीटी गंगवाल, सरोज छाबड़ा, रजनी काला, विनीता बड़जात्या, आशा बड़जात्या, कंचन पांड्या, मधु जैन, नेहा जेन, शिल्पा छाबड़ा नीतू काला, सोनल जैन, रजनी पांड्या तथा सीमा काला सहित समाज के सभी मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर जैन धर्मावलंबियों ने गुनावां स्थित जैन मंदिर में एक दूसरे से क्षमायाचना कर क्षमावाणी महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर जैन समाज से जुड़े लोगों ने जैन मंदिरों में जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक कर क्षमावाणी की विशेष पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात अपने प्रत्येक भूलों के लिए ईश्वर से क्षमायाचना की।

क्षमावाणी महापर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाजसेवी दीपक जैन ने बताया कि क्षमावणी का पर्व सौहार्द, सौम्यता एवं सद्भावना का पर्व है। आज के दिन एक-दूसरे से क्षमा मांगकर मन की कलुषता को दूर किया जाता है। मानवता जिन गुणों से समृद्ध होती है, उनमें क्षमा सबसे प्रमुख एवं महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास में यह पहला पर्व है, जिसमें हम शुभकामना, बधाई अथवा उपहार न देकर सभी जीवों से स्वयं के समस्त प्रत्यक्ष-परोक्ष भूलों के लिए क्षमायाचना करते हैं। क्षमा करने और क्षमा मांगने के लिए विशाल हृदय की आवश्यकता होती है।

मौके पर राजेश जैन, सत्येंद्र जैन, विनोद जैन गर्ग, रमेश चंद जैन, अशोक जैन, महेश जैन, अजितेश जैन, अवधेश जैन, अरुणेश जैन, मुकेश जैन टिंकू, शुभम जैन, मनीष जैन, लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, शीला जैन, अनिता जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, सरिता जैन, खुशबू जैन एवं मीना गर्ग के साथ ही समाज से जुड़े अन्य प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभायी।

वृद्ध की पिटाई कर की हत्या, एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के भदौनी हाट पर पिटाई कर 75 वर्षीय बाबू लाल चौधरी की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पड़ोस के ही पवन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि रविवार की सुबह बाबूलाल चौधरी और पवन चोधरी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद पवन ने वृद्ध की पिटाई कर दी। जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। तब परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज नालंदा रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन वृद्ध को लेकर घर लौट गए। जहां देर रात उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मृतक के घर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार आरोपित पवन ने पुलिस को बताया कि मृतक अपने घर में शराब का धंधा किया करता था। इससे मना करने पर मारपीट हुई। धक्का देने की वजह से वृद्ध घायल हुए और बाद में मौत हुई।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित की शिकायत पर मृतक के घर की तलाशी ली गई। लेकिन शराब नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

जबरन घर घुसने पर दारोगा की पिटाई

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव में घर में जबरन घुसने पर दारोगा के साथ मारपीट की गयी। इस बावत दारोगा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि रविवार की देर रात खनवां के सत्यनारायण पाण्डेय की छोटी पतोहू ने ससुराल के परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना मोबाइल पर थानाध्यक्ष को दी।  सूचना के बाद मामले की जांच के लिए गांव पहुंची पुलिस ने जबरन घर घुसने पर दारोगा की पिटाई कर दी गयी।

इस बावत पाण्डेय का कहना है कि पुलिस ने जबरन घर के मुख्य गेट का दरवाजा तोङ दिया तथा घर में घुसकर मारपीट कर सामान लूट लिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब घर के सारे सदस्य सो रहे थे। इस क्रम में कोई महिला पुलिस भी मौजूद नहीं थी। घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति असंतोष देखा जा रहा है।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंहा ने बताया कि जख्मी दारोगा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। इस बावत सत्यनारायण पाण्डेय समेत उनके चार पुत्रों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

सुखाङ क्षेत्र घोषित करने में प्रशासन की खुली पोल

नवादा : जिले के 9 प्रखंडों के 118 पंचायतों को सूखा प्रभावित बताते हुए इन पंचायतों के किसानों को आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है। शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सूखा प्रभावित पंचायतों में सबसे ज्यादा 118 नवादा के ही हैं। इसके बावजूद इस फैसले से जिले के बाकि के 5 प्रखंडों के 69 पंचायत के हजारों किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। इन प्रखंडों के किसानों में रोष है। वे विभिन्न माध्यमों से रोष जाहिर भी कर रहें हैं।

कई ने तो सोशल मीडिया पर खुलकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों पर ग्राउंड रिपोर्ट की अनदेखी कर एसी कमरे से सर्वे कराने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा है कि जिले के सभी प्रखंडों में किसान सूखे से बेहाल हैं। इसके बावजूद सिर्फ 9 प्रखंडों को ही सूखा प्रभावित माना गया है। खासकर नवादा सदर प्रखंड के किसानों की हालत जिले में सबसे ज्यादा खराब है। लेकिन इसे सूखा प्रभावित प्रखंडों की सूची से बाहर रखा गया है। यह बेहद आपत्तिजनक बात है। 70 प्रतिशत खेतों में धान लगा ही नहीं है। जहां लगी है वहां आधे से अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है।

सुखे धान की खेती आई दरार

जिले के एक भी प्रखंड में 50 प्रतिशत रोपनी नहीं  हुई है, आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा की गई घोषणा में बताया गया है कि सूखाग्रस्त प्रखंडों व पंचायतों का चयन तीन मापदंडों पर किया गया है। इनमें प्रखंड में बारिश में 30 प्रतिशत से अधिक कमी और उस प्रखंड की संबंधित पंचायत में खरीफ फसल की 70 प्रतिशत से कम बुआई या रोपनी शामिल है। सरकारी आंकड़े को ही माने तो नवादा जिले के किसी भी प्रखंड में 60 प्रतिशत रोपनी नहीं हुई। जिन प्रखंडों को सूखा प्रभावित की श्रेणी में नहीं लिया गया है उनमें नवादा में 44, नारदीगंज में 46, गोविंदपुर में 40 तथा रजौली में 45 प्रतिशत धानरोपनी हुई है। मतलब साफ है कि जिले के वास्तविक रिपोर्ट की अनदेखी कर दी गई है।

प्रखंड    लक्ष्य अच्छादन   प्रतिशत

नवादा     7700   हे   3455 44

वारिसलीगंज  6700 ह   3752 56

काशीचक     2700 हे   1230 45

कौवाकोल     6100 हे   2334 38

पकरीबरावां    6700 हे   4876 28

रोह          5700 हे   2282 40

अकबरपुर      8300 हे   3591 45

गोविंदपुर        3500 हे  1404 40

रजौली          6500 हे  2926 45

सिरदला         6700 हे  1917 31

मेसकौर         3800 हे   572 15

नरहट           3800 हे  1331 34

हिसुआ           4000 हे  2035 34

नारदीगंज         4400 हे  2035 46

कुल             76000 हे 30060 39.55

अक्टूबर माह में मिलेगी सब्सिड

कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार वैसे किसान जो रोपनी कर चुके हैं, उनकी 3 बिंदुओं पर समीक्षा की जा रही है। खेतों में दरार पड़ने, फसल मुरझा जाने व उपज में 33 %या उससे अधिक कमी होने में से कोई एक कारण भी दिखेगा तो वैसे किसानों कृषि इनपुट सब्सिडी मिलेगी। कृषि विभाग पूरी सूची तैयार कर रहा है।

पिछले साल भी हुई थी किरकिरी

पिछले साल भी जिले के प्रखंडों को सूखा प्रभावित घोषित करने को लेकर प्रशासन की किरकिरी हुई थी। पहले 11 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया। फिर बाद में फजीहत हुई तो बाकि के भी तीन प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया। पिछले साल 14 प्रखंडों में नरहट, नारदीगंज और रजौली को छोड़ दिया गया था और बाद में शामिल किया गया था।

जुर्माने की रकम भरने में वाहन चालकों का छूट रहा पसीना

नवादा : एक सितंबर से एकबारगी देश भर में लागू नया संशोधित वाहन अधिनियम लोगों के ऊपर बेहद भारी पड़ रहा है। जुर्माने की कई गुणा बढ़ी रकम जमा करने में वाहन चालकों को पसीना छूट रहा है। दस फीसदी तक बढ़ा दी गयी जुर्माने की राशि जमा करने में लोग काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं।

खासकर बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये चलने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनों के चालकों की स्थिति बेहद खराब है। कल तक इनसे इन नियमों का अनुपालन नहीं करने के एवज में सौ रुपये जुर्माना वसूला जा रहा था। परंतु एक सितम्बर से नये प्रावधान के मुताबिक इनसे दस गुणा अधिक यानि एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है। यही हाल प्रदूषण व अन्य नियमों के उल्लंघन के साथ भी है। प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं होने पर एक हजार की जगह पर दस हजार जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है। कई गुणा जुर्माने की राशि बढ़ा देने से चालक बेहद असहज महसूस कर रहे हैं। आमलोगों में इसे लेकर कसमकस की स्थिति बनी है। लोगों की भीड़ प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने वाले केन्द्रों पर लगी है।

चालान जमा करने में परेशानी नहीं

चालान काटने के बाद नवादा जिले में इसे जमा करने में कोई मुश्किल नहीं है। चालान डीटीओ, एमवीआई, प्रवर्तन पदाधिकारी अथवा पुलिस अधिकारियों द्वारा काटा जाता है। चालान की राशि जमा करने में उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं है। वे सीधे फाइन की राशि डीटीओ के पास कैश जमा करा सकते हैं।

सभी प्राप्त जुर्माने की राशि परिवहन विभाग के साइट पर अपलोड की जाती है व राशि को परिवहन विभाग के हेड में जमा करा दिया जाता है। पुलिस द्वारा वसूली गयी राशि का भी यही प्रावधान है। पुलिस डीटीओ कार्यालय में राशि जमा करती है। उन्हें चालान भी कार्यालय से ही जारी किया जाता है।

लगातार चल रहा अभियान

हेलमेट व सीट बेल्ट को लेकर सरकार कुछ ज्यादा ही सख्त है। इसे लेकर परिवहन विभाग द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

डीटीओ अभ्येन्द्र मोहन सिंह व प्रवर्तन अवर निरीक्षक अशोक पासवान द्वारा  स्टेट हाईवे आठ पर नवादा- हिसुआ रोड पर अभियान चलाया गया। इस दौरान 53 वाहनों की जांच की गयी व तेरह चालकों से 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा एक सितम्बर से लगातार जिले में कहीं न कहीं अभियान चलाया जा रहा है। अधिकांश जुर्माना हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों से ही वसूले गये हैं।

कहते हैं अधिकारी:-

सीट बेल्ट व हेलमेट को लेकर जिले में लगातार अभियान चलाया रहा है। एक सितम्बर से इस अभियान को और तेज किया गया है। जुर्माने की रकम जमा करने में कोई परेशानी नहीं है। रकम सीधे डीटीओ के पास जमा की जाती है। इसे साइट पर अपलोड किया जाता है व राशि सरकार के हेड में जमा कर दी जाती है। नियमों में कठोरता के पीछे सिर्फ एक ही मकसद है, दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना। लोग यातायात नियमों का पालन करें व सुरक्षित रहें, अभ्येन्द्र मोहन सिंह, डीटीओ, नवादा।

व्यवसायी बिना भय के कर रहे राज्य में  कारोबार : ललन सर्राफ

नवादा : व्यवसायियों में नेतृत्व की क्षमता होती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में बिहार के व्यवसायी अमन-चैन के माहौल में अपना व्यापार कर रहे हैं। उक्त बातें  नवादा पहुंचे जदयू के एमएलसी ललन कुमार सर्राफ ने कही।

वे नगर के कारू सदन मे जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जदयू सदस्यता महाअभियान को संबोधित कर रहे थे। एमएलसी ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पूरे बिहार की जनमानस की चिता करते हैं। उनके समय में बिहार ने विकास की ऊंचाईयां हासिल की है। बिजली, पेयजल, सड़क, शिक्षा हर क्षेत्र में बिहार तरक्की की राह पर है। ऐसे में तमाम व्यवसायी पूरी एकजुटता के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़े रहें। उन्होंने नवादा के व्यवसायियों से भी एकजुटता का आह्वान किया।

अपने भाषण के दौरान निर्भय बिहार-बढ़ता कारोबार, सबकी चाहत नीतीश कुमार.. के नारे को बुलंद किया। साथ ही कहा कि 24 घंटे खुली दुकान पूजा हो या रमजान। जदयू के तमाम नेताओं ने इन नारों पर तालियों पर बजाकर उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार में किए गए शराबबंदी, बाल विवाह उन्मूलन, दहेज प्रथा उन्मूलन जैसी सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों की भी पुरजोर सराहना की गई।

जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर ललन सर्राफ ने जिला कमेटी से लेकर प्रखंड, अनुमंडल पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान चलाने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार विभूति, प्रदेश महासचिव गणेश कानू, नगीना चौरसिया, जिला प्रभारी नंदन कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष अनंत कुमार, जिला महासचिव पवन कुमार, जिला सचिव सन्नी कुमार, बिहारशरीफ महानगर अध्यक्ष श्रवण कुमार, सत्येंद्र कुशवाहा, हीरा लाल, राजेंद्र विशाल आदि उपस्थित थे।

सदस्यता अभियान को लेकर उत्साह : चुन्नू

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार चुन्नू ने कहा कि जदयू के सदस्यता अभियान में उनका प्रकोष्ठ पूरी ताकत देगा। इसके लिए पहले से ही प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने तैयारी कर रखी है।

चुन्नू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की जो कहानी लिखी है वह आगे भी जारी रहेगी। इसे लेकर जदयू का व्यवसायिक प्रकोष्ठ पूरी तरह से उत्साह में है। पहले दिन समारोह में 100 लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई गई।

बिजली-पानी का करें सदुपयोग, पौधा लगाकर हरियाली लाएं

-नवादा पहुंचे एमएलसी ललन सर्राफ ने सभी लोगों से बिजली-पानी का सदुपयोग करने की अपील की। कहा कि पानी का दोहण होने का ही परिणाम है कि आज जगह-जगह जलसंकट की स्थिति आ गई है। सीएम ने हर घर बिजली पहुंचा दी है। लेकिन अज्ञानता की तरह घर में किसी के नहीं रहने पर भी बल्ब जलता रहता है।

बाजार में पोल पर बल्ब दिन में भी जलते रहते हैं। इनसबके प्रति हर नागरिक को जागरूक होना चाहिए। नल का जल भी वेबजह बर्बाद नहीं हो इसके लिए भी सचेत किया। जल-जीवन हरियाली योजना को लेकर कहा कि सभी लोग अपने जीवन में कम से एक पौधा जरूर लगाएं।

पौधा रहेगा तो पर्यावरण स्वच्छ व सुंदर रहेगा। एमएलसी से जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों से कहा कि रसीद लेने के साथ ही पौधारोपण भी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here