Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

16 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

इप्टा ने नाटक का किया मंचन

मधुबनी : भारतीय जननाट्य संघ(इप्टा) द्वारा मिथिलांचल के लोकपर्व पर नाटक मुक्तिपर्व का प्रस्तुतिकरण किया गया इसके लेखक अविनाश चन्द्र मिश्रा एवं निर्देशन इन्द्र भूषण रमण बमबम ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में मधुबनी इप्टा के कलाकार सहित अन्य जिलो के कलाकार ने भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। यह नाटक शिव-शक्ति वाहन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम को देखने के लिये कई गणमान्य लोगो की उपस्थिति देखि गई। इस मौके पर जिलापदाधिकारी ने अपने संबोधन में कलाकारो का हौसला बढाया।

विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ पीटा

मधुबनी : जयनगर थाना क्षेत्र के बरही गांव में सोमवार की शाम एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला(55 वर्ष) को गांव के कुछ लोगों ने बच्चा चोर समझ कर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने भीड़ को नियंत्रित में लेकर विक्षिप्त महिला को किसी तरह उसकी जान बचाया।

भीड़ नियंत्रण से कहीं अधिक होने के कारण मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल जयनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुँची और विक्षिप्त महिला को अपने लेकर थाना लाया। जानकारी देते हुए जयनगर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग ने बताया कि विक्षिप्त महिला नेपाल के सिरहा जिला बता रही है।

नशामुक्ति केंद्र नहीं आते शराबी

मधुबनी : राज्य में शराबबंदी के बाद नशे की लत छुड़ाने के लिए सदर अस्पताल में नशामुक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। मगर, इस केंद्र का अब औचित्य नहीं रह गया। शराब की लत को छोड़ने के लिए नशामुक्ति केंद्र पर लोग नहीं आते हैं।

आए दिन शराब की नशे में हंगामा करते लोगों की गिरफ्तारी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। मालूम हो कि वर्ष 2016 में शराबबंदी के बाद शुरू के महीनों में शराब की लत वाले लोगों का आना लगा रहा। मगर, करीब डेढ़ वर्ष से केंद्र पर काउंसिलिग के लिए नशेरियों का आना बंद है। यहां अब तक दो सौ से अधिक लोगों की काउंसिलिग की गई है।

नुकड़ नाटक कर बताया स्वच्छता का महत्व

मधुबनी : स्वास्थ और सुरक्षा को लेकर समस्तीपुर जिले की चंदन युवा संस्थान के द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-01 पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

इस नाटक के माध्यम से लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। ज्ञात हो कि मधुबनी जिला आगामी 02 अक्टूबर को ओडीएफ घोषित होने वाला है। संस्था ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वस्थ के प्रति जागरूक और अपने आसपास में सफाई रखने की अपील की गई।

11 सूत्री मांग पर छात्र संगठन करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल

मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन की जयनगर इकाई ने यह घोषणा की है कि अपनी 11 सूत्री मांगो को ले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। सोमवार को डीबी कॉलेज, जयनगर के प्रधानाचार्य प्रो० नंद कुमार को एक 11 सूत्री मांग पत्र सौप गया। यूनियन की प्रमुख मांगे हैं, फॉर्म भरने में अबैध वसूली बंद किया जाय, पानी के लिए आरओ की व्यवस्था हो, ताकि स्वच्छ पेय जल उपलब्ध हो, मोटरसायकल एवं साइकिल स्टेण्ड की व्यवस्था जल्द किया जाय, पठन-पाठन हेतु नए भवन का निर्माण जल्द हो, पुस्तकालय में करंट सेसन का बुक उपलब्ध् करवाया जाय, साफ़ सफाई के लिए कूड़ा दान की व्यवस्था करवाया जाय, नोटिस बोर्ड का व्यवस्था हो, और सभी प्रकार के नोटिस उस बोर्ड पर आए, पठन पाठन हेतु कड़ा कानून बनाया जाय, जिससे स्टूडेंट्स महाविद्यालय आये,  महाविद्यालय के प्रवेश द्वार को मिथिला पेंटिंग से सजाया जाय, कॉलेज में किये हुए निर्माण कार्य का अभिलम्भ उच्चस्तरीय जांच हो, कॉलेज परिसर की सुरक्षा हेतु तार से घेराव एवं चारदीवार बना दिया जाय।

इस मौके पर मौजूद छात्र संघ पार्षद सदस्य अमित कुमार, छात्र संघ सचिव चन्दन यादव, जिला कार्यकरणी सदस्य शशि सिंह उर्फ़ राजा, ऋषि सिंह, एम०एस०यु० के डी०बी०कॉलेज,जयनगर के  कॉलेज सचिव दिलीप राउत एवं सोशल मिडिया प्रभारी अंकित कुमार एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बोलेरो से 1950 बोतल शराब ले जा रहे तीन तस्कर को पुलिस के हवाले

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल के हरलाखी थानाक्षेत्र के ग्रामीणों ने 1950 बोतल लदे एक बोलेरो गाड़ी सहित तीन तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

हरलाखी थाना क्षेत्र के बेता परसा पंचायत के युवाओं ने एक बार फिर से शराब तस्करो के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। युवाओं ने शनिवार की रात एक बोलेरो गाड़ी से ले जा रहे 1950 बोतल शराब समेत तीन तस्कर को पकड़ कर पुलिस की हवाले कर दिया।

तस्कर की पहचान मधुबनी के मन्नु कुमार चौधरी, देवधा थाना क्षेत्र के उसराही गांव निवासी अखलेश कुमार सहनी एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी शंभु कुमार के रुप में किया गया है। इस संबंध में एएसआइ धर्मेन्द्र कुमार के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण मोहन मंडल, सोहन मंडल, पप्पू महतो, अजीत महतो, सुनील महतो, देवनारायण महतो सहित अन्य कई लोग हाट परसा चौक पर थे, उसी दौरान नेपाल से शराब लेकर आ रहे बोलेरो देखा गया। जिसे रोकने पर सभी तस्कर गाड़ी से कूदकर भागने लगे, लेकिन युवाओं ने तीनों को खदेड़ कर धर दबोचा उसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया।

परसा पंचायत को शराब मुक्त करने के लिए एक कमिटी बनाई गई है, जिसमें सभी एक राय होकर निर्णय लिया की ना तो गांव में किसी को शराब पीने देंगे और ना हि शराब बेचने देंगे।

कई दिनों से लापता युवती का मिला शव

मधुबनी : जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पंचायत के देवड़ा गांव स्थित बलान नदी किनार के थानघाट से एक नाबालिग लड़की का शव रविवार देर शाम को मिली। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। शव की पहचान देवड़ा गांव के बुधन ठाकुर की पुत्री बेबी कुमारी(14 वर्ष) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बेबी कुमारी विगत मंगलवार की सुबह 7 बजे किसी काम से खेत की ओर गई थी बहुत देर तक घर वापस नहीं आने पर परिजन के द्वारा खोजबीन की गई खोज खोजबीन के उपरांत भी लड़की नहीं मिली।

इस बाबत गुरुवार को स्थानीय थाना में लड़की के पिता के द्वारा गुम होने को लेकर आवेदन दिया गया था। वहीं रविवार शाम में जब लोग नदी के किनार पड़ गए थे। शव से बदबू आ रही थी, शव से बदबू आने पर लोग जंगल में लड़की का शव देखा।

शव को देखते ही जंगल की आग की तरह गांव में चारों तरफ खबर फैल गई। शव पूर्ण रूप से सड़ चुकी थी और गले में दुपट्टा बांधकर पेड़ से बांधा था। लोग अनुमान लगा रहे है कि लड़की की हत्या कर शव को यंहा फेंक दिया गया है।

प्रशासन ने कहा कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है, और छानबीन किया जा रहा है। बहुत ही जल्द कातिल को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सुमित राउत