Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

16 अक्टूबर : सारण की प्रमुख ख़बरें

डीएम का औचक निरीक्षण

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मशरक प्रखंड के अंचल कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई विभागों का निरीक्षण किया। जहां सीओ को लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आवेदनों पर जांच कर आवेदकों को लाभ पहुंचाने की बात कही। वहीँ अंचल कार्यालय में एलपीजी रिकॉर्ड अद्यतन रखने दाखिल खारिज पंजी संधारित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण माँगा। वहीँ सामुदायिक केंद्र पर जांच की जहां प्रसव कक्ष में गंदगी, दवाइयों का नहीं रहना सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने जैसे कई बिंदुओं को देखते हुए स्टोरकिपर अरविंद कुमार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीँ जल नल योजना के तहत की जा रही कार्यों की समीक्षा की जहां 2 माह से जलापूर्ति बंद होने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने तथा सचिव का वेतन बंद करने और कनिया अभियंता का मानदेय की कटौती करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीओ मढ़ौरा डीसीएल मढौरा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

19- 20 अक्टूबर को होगा शतरंज

सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में मिर्चिया टोला, काशी बाजार स्थित आर एन पी पब्लिक स्कूल में 19- 20 अक्टूबर,2019 को 26 वां जिला शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी । इस प्रतियोगिता में सारण का किसी उम्र का, कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता के प्रथम 10 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । अंडर -10 के तीन खिलाड़ियों, अंडर -14 के तीन खिलाड़ियों तथा तीन बालिकाओं को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा । जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम चार खिलाड़ी आगामी 10 नवंबर से पटना में आयोजित राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु एक आयोजन समिति बनाई गई है, जिसमें सौरभ कुमार पांडेय अध्यक्ष, पंकज कुमार वर्मा सचिव तथा धनंजय कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कुमार धीरज प्रतियोगिता के संयोजक तथा मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ प्रतियोगिता के निदेशक तथा यशपाल कुमार सिंह उपनिदेशक होंगे ।कुमार शुभम प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक तथा रणधीर कुमार सिंह प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे।

गोली मारकर ह्त्या

सारण : छपरा रिवीलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक ठेला चालक को गोली मारकर जख्मी कर दी जहां परिजनों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीँ मौके पर डॉक्टर और ने गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दी जहां रास्ते में ही घायल रामकिशन राय पुत्र विक्रम राय की मौत हो गई। जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

जालसाज गिरफ्तार

सारण : छपरा प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट,छपरा जंक्शन साथ स्टाफ उच्चाधिकारियों के आदेश के आलोक में रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महम्मदपुर बाजार स्थित माही डिजिटल स्टूडियो व कॉमन सर्विस सेंटर नामक दुकान के संचालक आफताब आलम पुत्र-हबीबु र्रहमान, निवासी-महम्मदपुर, थाना- माझी, जिला- सारण, उम्र- 21 वर्ष को आरक्षित तीन अदद तत्काल ई टिकट लाइव रुपया-3584/, उपयोग किया हुआ चार अदद तत्काल आरक्षित रुपया-5058/ व दो अदद जनरल आरक्षित ई टिकट रुपया- 2360/ के साथ रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के जुर्म में समय-12.20 बजे गिरफ्तार किया गया। दुकान से एक अदद लैपटॉप, एक आदद प्रिंटर, 02मोबाइल तथा नगद रुपया- 1000/ भी जप्त किया गया है। उक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा अपराध संख्या-1379/19 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम आफताब आलम दिनांक 15.10.19 पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक अनिल कुमार, रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है।

रग्बी टीम रवाना

सारण : सारण रग्बी टीम स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मधुबनी हुआ रवाना। इस शुभ अवसर पर टीम मैनेजर सुनील सिंह शुभकामना देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक चयन किया गया है। और यह टीम लगता सारण जिला को जीत दिला रही है। हमें इस टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। और टीम इस चैंपियनशिप में भी विनर रहेगी। वही टीम कोच सुरेन्द्र सिंह खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस टीम में सभी खिलाड़ी पूरे लगन और ईमानदारी के साथ खेलते हैं। और सारण के लगतार जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। सभी अनुभवी खिलाड़ी है इसमें कोई दो राय नहीं कि जीत हासिल नहीं होगा। प्रतिभागी खिलाड़ियों में राहुल कुमार विशाल कुमार यादव विनीत कुमार रितिक रोशन राधेश्याम शुभम कुमार आदर्श कुमार बृजेश कुमार सोनी कुमार रवि पाण्डे शैलेश कुमार मुकेश कुमार अंकित कुमार सोनू कुमार शाह अमन कुमार सिंह यशवीर सचिन कुमार अंजनी कुमार यादव इत्यादि खिलाड़ियों ने स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मधुबनी के लिए हुए रवाना।

जालसाज गिरफ्तार

सारण : रेलवे सुरक्षा बल नई दिल्ली द्वारा टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के लगाव में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/RPF/गोरखपुर श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त/RPF/वाराणसी श्री ऋषि पांडेय के निर्देशानुसार ई टिकट दलाली की सूचना पर सीईबी/छपरा प्रभारी निरीक्षक/ मुकेश कुमार सिंह साथ उ.नि. जयसिंह यादव , प्रताप सिंह सीआईबी छपरा साथ Ct संतोष कुमार गुप्ता व CT बबलू कुमार यादव दोनों रे.सु.ब. पोस्ट छपरा द्वारा पूर्व में प्राप्त आसूचना व आई आर सी टी सी से प्राप्त ई टिकटो का विवरण के आधार पर छपरा स्टेशन रोड भगवान बाजार स्थित जय माता दी ट्रेवल्स दुकान पर औचक छापा मारकर 01 दुकान संचालक को प्रतिबंधित ANMS सॉफ्टवेयर व IRCTC की फ़र्ज़ी आईडी पर भारी मात्रा में बनाये गए तत्काल व सामान्य ई टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम व पता संजीव कुमार गुप्ता पुत्र श्री ओम प्रकाश गुप्ता निवासी गड़ही तीर, थाना- भगवान बाजार जिला छपरा उम्र 35वर्ष को आगे की तिथि के 01तत्काल व ई टिकट- टिकट (कीमत- 618.19 रुपये) , पीछे की तिथि के सामान्य/तत्काल ई टिकट- 03 टिकट (कीमत- 6785.00 रुपये) एवं01 प्रिंटर, 01 कम्प्यूटर मानिटर , 01 की पैड,01 माउस व 02 मोबाइल एवं नगद 1200/- रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया कि प्रति टिकट 200 से ₹300 अधिक लेकर जरूरतमंद लोगों को भेजता हूं। गिरफ्तार अभियुक्त को मय बरामद सामान के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु रे सु ब पोस्ट छपरा पर सुपुर्द कर CR- 1380/19 u/s 143 RAct s/v संजीव कुमार गुप्ता दिनांक- 15.10.19 पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त सन 2014 से अब तक 9 लाख से अधिक रुपए का ई टिकट बनाया है।

शराब तस्कर गिरफ्तार

सारण : छपरा उत्पाद विभाग द्वारा शराब बंदी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर के छोटा तेलपा कोरार के एक झोपड़ी से 180 एमएल का 68 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान इसका मुख्य संचालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। मालूम हो कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग के अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर द्वारा शराब बंदी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार छोटा तेलपा कोरार में मुन्ना चैधरी द्वारा शराब का कारोबार चलाया जा रहा था। उत्पाद विभाग के टीम द्वारा छापेमारी कर मुन्ना चैधरी के झोपड़ी से 68 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। जो 180 एमएल के बोतल में रखा गया था। छापेमारी के दौरान अंधेरा रहने के कारण मुख्य संचालक मुन्ना चैधरी फरार हो गया जो ललन चैधरी का पुत्र बताया गया है। उत्पाद विभाग द्वारा इस मामले में फरारी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक धीरेन्द्र श्रीवास्तव सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद उमा चैब सहित उत्पाद विभाग के सिपाही शामिल थे।

गोली मारकर युवक की हत्या

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र के पटेरी गांव निवासी मोहम्मद यासीन के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सद्दाम को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भूईली गांव के समीप अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी वही गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी मौके पर उपस्थित पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौप दी तथा प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी।

नकली सामान के साथ 5 दुकानदार गिरफ्तार

सारण : छपरा हिंदुस्तान यूनिलीवर ब्रांडेड लिमिटेड कंपनी के लक्मे ब्रांड के काशमेटीक समान को लेकर ऑपरेशन मैनेजर हरिमोहन गुप्ता धीरज शुक्ला धर्मेंद्र कुमार तथा दीपक यादव की टीम के द्वारा बाजार में बिक रहे नकली सामान का गुप्त रूप से सर्वे के बाद स्थानीय नगर थाने में मामला दर्ज कराई जहां पुलिस ने शहर के सरकारी बाजार स्थित दुल्हन सिंगार संजय श्रृंगार विकी जनरल स्टोर लाल चूड़ी घर तथा गुड्डू जनरल स्टोर से भारी मात्रा में लक्मे ब्रांड के नकली कॉस्मेटिक आइटम के साथ 5 दुकानदारों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी के साथ आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

चोर की जबरदस्त धुनाई

सारण: छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला स्थित मोटर मैकेनिक संजय शर्मा के घर में लूटपाट कर रहे अपराधियों को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दी जहां पुलिस ने चारो जख्मी अपराधी शंकर शर्मा के पुत्र सत्येंद्र कुमार गुड्डू कुमार अंकित कुमार राहुल कुमार को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराई जहां पुलिस ने घायलो के पास से चाकू बरामद की तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

महायज्ञ शुरू

सारण : छपरा हनुमान जयंती समारोह के 52 वां वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ रामर्चा पूजा के साथ मुख्य जजमान अखिलेश कुमार वर्मा के जजमानी में प्रारंभ हो गया जहां आचार्यों की टोली ने विधिवत पूजा प्रारंभ की वही बताया जाता है कि 10 दिन तक चलने वाले इस महायज्ञ व सम्मेलन में 18 अक्टूबर से देश के कई महान प्रवचन का प्रवचन का दौर शुरू होगा जिसमें रामानुजाचार्य जगतगुरु पंछी देवी भारती दुबे यज्ञेश मिश्र कृष्णानंद त्रिपाठी वैराग्य नंद जी परमहंस राजर्षि गांगेय हंस पवन शास्त्री आचार्य रत्नाकर पांडे विद्या भूषण कवि जी शिव भजन जी ऐसे महान संत प्रवचनको का प्रवचन चलेगा जिसको लेकर मंदिर समिति की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सोपान परीक्षण शिविर की शुरुआत

सारण : छपरा 15-10-2019 से 20-10-2019 तक संचालित होने वाले प्रथम सोपान परीक्षण शिविर (स्काउट) का विधिवत उद्घाटन बी.सेमीनरी छपरा में विद्यालय प्रधान डॉ महेश्वर झा और जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन द्वारा संयुक्त रुप से झंडोतोलन द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री उमेश मिश्र शिविर प्रधान श्री राजेंद्र राय शिविर सहायक स्काउट मास्टर श्री सुरेश, स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, भोजपुरी माटी के संस्थापक उज्ज्वल निर्मल आर्मी से अवकाश प्राप्त मुकेश कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे ।

साथ ही इस शिविर को सहयोग कर रहे स्काउट अमन कुमार सिंह , विकाश, करण, चन्दन, रितेश आदि मौजूद हैं । विद्यालय प्रधान ने जहाँ स्काउट के नियम को अपनाने हेतु वही जिला संगठन आयुक्त में अनुशासन अपनाने तथा आर्मी से अवकाश प्राप्त सैनिक श्री विद्यार्थी ने स्काउट के अपने मर्यादा और प्रशिक्षण से एक भारतीय सैनिक बनने की प्रेरणा दी । वही निर्मल ने अपने मिट्टी से जुड़े रहने के बात कहीं। इस शिविर में शहर के विद्यालय गांधी उच्च विद्यालय ,लोकमान्य उ0 वि0 ,सारण एकेडमी,वी० सेमिनरी,ब्राह्मण स्कूल,आदि विद्यालय भाग ले रहे हैं। वही दिनांक11 अक्टूबर 2019 से ईश्वरीय उच्च विद्यालय बसंत गरखा शिविर का निरीक्षण जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन के द्वारा किया गया। जहां शिविर की ओर से hike कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें खोज चिन्ह ,कैम्पिंग, पॉयनियरिंग, आग जलाना, गांठ विषय की परीक्षा उत्रिण की ।इनके शिविर में दिघवारा, गरखा ब्लॉक के विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं। शिविर प्रधान डॉ० दिनानाथ मिश्रा शिविर सहायक श्री अम्बुज कुमार झा,ज्योति भूषण सिंह,आशीष रंजन, जयप्रकाश सिंह, धीरज कुमार पांडेय, वही गाइड में शिविर प्रधान श्रीमती ज्ञायन्ति सिंह, वही शिविर सहायक डॉ० पूजा कुमारी सहयोग कर रही है।

ABVP का प्रेस वार्ता

सारण : छपरा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्, जय प्रकाश विशवविद्यालय इकाई द्वारा विशवविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप कार्यालय में पत्रकार वार्ता किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र- 2019-20 में नामांकन कि प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा बंद किया गया। लेकिन अभाविप के लगतार प्रदर्शन एवं संघर्ष के आगे विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना पड़ा और बंद नामांकन शुरू किया।

लेकिन, विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय से मांग करता है कि आवेदन करने वाले सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए नहीं तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा अभाविप सारण प्रमंडल के किसी भी छात्र को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होने देगा इसके लिए अभाविप हर संभव संघर्ष करेगा।वहीं जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष स्नातक के नामांकन में जो प्रक्रिया BSEB द्वारा अपनाई गई और स्पोर्ट प्रक्रिया के आधार पर नामांकन लिया गया ठीक उसी तर्ज पर आवेदन किए गए सभी विधार्थियों का नामांकन लिया जाए। राज्य सरकार द्वारा भी प्रस्तावित है कि किसी भी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा।

लेकिन, विशवविद्यालय प्रशासन द्वारा उच्च शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। जो विधार्थी परिषद इस मुद्दों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अभाविप द्वारा पूर्व से इस मुद्दों को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठा कर अवगत कराया गया। किन्तु इस संदर्भ में विशवविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं करना उनकी दिवालिया मानसिकता को दर्शाती है। उन्हें छात्र-छात्राओं के भविष्य से कोई मतलब नहीं हैं।

अतिक्रमण को लेकर सुनवाई

सारण : छपरा पुनः लोक शिकायत निवारण में नगर निगम के खिलाफ डॉ विशाल सिंह राठौर जदयू नेता बिहार प्रदेश द्वारा दर्ज कराये गये मामले मे सुनवाई हुई। जिसमे नगर निगम आयुक्त के तरफ से सुमित कुमार उपस्थित थे। सुनवाई के दौरान जदयू नेता डॉ राठौर ने कहा कि पहले जो सड़क पर पोखरा बना था उसमें तो कार्रवाई हुई है, मगर काशी बाजार में जो नालियाँ पिछले 15 वर्षों से साफ नही हुआ है उसकी सफाई आज तक नहीं कराई गई है।जिसके कारण फिर से सड़कों पर गन्दी नाले की पानी बह रही है और आम जनता को बहुत कष्ट हो रहा है।
अभी भी इस क्षेत्र के कई हिस्सों में नालियों की सफाई नही होने के कारण सड़क पर पानी बह रही है और कई लोगो के घर के बाहर पानी लगी है ।जिसके चलते लोग दहशत में है कि कही कोई महामारी न फ़ैल जाये।यहाँ तक की डेंगू का प्रकोप का भी डर इस क्षेत्र के लोगो को सताये हुए है ज्ञातब्य हो की पिछले वर्ष भी नाली के गंदगी के कारण केवल इसी क्षेत्र में दर्जनों लोगों को डेंगू का शिकार बनाना पड़ा था। आज भी फिर से वही स्थिति बन रही है।

राठौर के दिए गए बयान पर लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुये अतिशीघ्र जिन स्थानों पर पानी लगी है उसे टैंकर से निकालने और नालियों की सफाई की निर्देश दिया यहाँ तक की खुद क्षेत्र का भ्रमण भी 17 -18 को करने और वहाँ की वस्तु स्थिति का जायजा लेने की भी बात कही। फिर अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को रखा गया है। जिसमें किये गए कार्यो को समीक्षा होगी। ज्ञातब्य हो की गुदरी बाजार,फिदर बाजार,मिर्चिया टोला,रत्नपुरा, दौलतगंज,गुदरी राय चौक,थाना रोड,बैंक कॉलोनी इत्याद तक का पानी काशी बाजार मुख्य मार्ग के नाले से गुजरती है अगर ऐसे मे नाले की सफाई नही हो तो सबके घरों मे पानी जाना ही है।

कन्या उत्थान योजना में लाएं तेजी

सारण : छपरा कन्या शिशुओं के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर राज्य में जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना चलायी जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। कन्या शिशुओं की 2 वर्ष तक की आयु तक सम्पूर्ण टीकाकरण सम्पन्न कराने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा देय प्रोत्साहन धनराशि को ई-जननी पोर्टल पर ऑनलाइन करने का प्रावधान भी किया गया है। ऑनलाइन एंट्री में गति लाने के लिए एंट्री प्रक्रिया को कैम्पेन मोड में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसमें गति लाने का निर्देश दिया है।
लक्ष्य के अनुपात में प्रगति कम: पत्र के माध्यम से बताया गया है कि पोर्टल पर सम्पूर्ण टीकाकरण के तहत लक्ष्य के अनुपात में प्रगति कम है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि के लक्ष्य के अनुपात में वृद्धि लाने के लिए पोर्टल पर शत-प्रतिशत आंकड़ों कि एंट्री काफी जरूरी है। इसको लेकर योग्य लाभार्थियों के आवेदन जमा करवाने एवं उन्हें दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की एंट्री में गति लाने के निर्देश दिये गए हैं। 17 से 25 अक्टूबर आवेदन होंगे जमा: 17 से 25 अक्टूबर तक आशा ड्यू लिस्ट के मुताबिक घर-घर जाकर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण टीकाकरण का विवरण जमा करेंगी। साथ ही वैसे योग्य लाभार्थी जिनका आवेदन लंबित है उसे आशा के द्वारा पूर्ण किया जाएगा। साथ ही आवेदन के लिए जरूरी आधार कार्ड एवं माता के बैंक विवरण एवं अन्य दस्तावेज़ भी जमा कराये जाएंगे।

इस कार्य का अनुश्रवण एएनएम, आशा फैसीलिटेटर एवं बीसीएम द्वारा किया जाएगा। 7 नवंबर तक पोर्टल पर एंट्री: एएनएम एवं आशा फैसीलिटेटर को 30 अक्टूबर तक आवेदनों को लेखपाल के पास जमा करेंगी। जमा किए गए आवेदनों को 7 नवंबर तक लेखपाल के द्वारा अपलोड किया जाएगा। जिला से लेकर स्थानीय स्तर तक कार्य का सघन अनुश्रवण जिला प्रतिरक्षण पदधिकारी द्वारा किया जाएगा। साथ ही संबन्धित प्रतिवेदन राज्य स्वास्थ्य समिति को नियमित रूप से ईमेल एवं व्हाट्सएप्प के जरिए भेजा भी जाएगा।

आधार सेवा केंद्र का उद्धघाटन

सारण : छपरा भारतीय दूरसंचार विभाग में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन महाप्रबंधक एस के सिंह ने नारियल फोड़ने के साथ -साथ फीता काटकर किया। जीएम ने बताया कि नया आधार कार्ड निःशुल्क बनाने की सुविधा के साथ 50 रुपये शुल्क जमा कर पुराने आधारकार्ड में दर्ज ब्यौरे में सुधार कराया जा सकेगा। बीएसएनएल द्वारा वाईफाई हॉट स्पॉट की सुविधा भी जल्दी ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें ग्राहक 10 एमबीपीएस स्पीड के साथ डेटा डाउनलोड कर सकेंगे। जीएम के साथ डीजीएम जमील अहमद, अकाउंट अधिकारी खुर्शीद अनवर एजीएम मुकेश कुमार उपस्थित रहे।-