16 अक्टूबर : नवादा के प्रमुख समाचार

0
swatva samachar

गोविंदपुर में गिरा मिट्टी का मकान, बाल-बचे लोग

नवादा : गोविंदपुर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत की गोविंदपुर डीह निवासी प्रभा कुमारी पति अमरेश कुमार का मिट्टी का बना मकान देर रात्रि अचानक गिर गया। हलांकि इस घटना में किसी तरह कि जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है।
घटना के संदर्भ में प्रभा कुमारी ने बताया कि रात्रि में हमलोग सोए हुए थे, इसी बीच बाहर का एक दीवार गिरा । दीवार गिरने की आवाज से हमलोग जाग गए और घर से बाहर निकल गये तभी पुरा मकान भरभरा कर गिर गया । उन्होंने दुखड़ा सुनाते हुए कहा मुझे अब रहने तक क़ो जगह नही बचा है। हम अभी दुसरे के घर में छोटे -छोटे बच्चे व बुढ़ी सास को लेकर हैं।
उन्होंने कहा मेरे पति बाहर में लेवर का काम करता है। घर गिरने कि सूचना स्थानीय मुखिया अफरोजा खातुन को सुबह में दिए तो वह सरकारी सहायता दिलवाने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में जाकर सीओ एवं बीडीओ को लिखित आवेदन दे दो ।
मुखिया अफरोजा खातुन ने बताया कि घर गिरने के संबंध में पदाधिकारी से बात कर सरकार से मिलने वाली सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम दर्ज रहने पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा।

महादलित को भी नहीं बख्शा अपराधियों ने, पुलिस बेखबर

नवादा : पकरीबरांवा प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र धमौल के धरहरा गाँव में 10 अक्टूबर को बरनी गाँव में मांझी परिवार की दलित लड़की मेला देखने जा रही थी जिसे 7 की सख्या में रहे असमाजिक तत्वों ने जबरन उठाकर झाड़ी में ले जाना चाहा । घटना की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार के राज्य समन्वयक ने कहा कि परिजनों के अनुसार उस दिन 8 बजे रात्रि के लगभग धरहरा गाँव के 7 लड़के अरविंद कुमार पिता- साधु शरण रावत, विक्की साव पिता संजय साव,नवलेश कुमार पिता सुनील राउत, नवेश राउत पिता प्रकाश राउत,अजीत राउत पिता रामविलास, विवेक राउत पिता गरीब राउत, नीतीश कुमार, मसुदन राउत ने लड़की को जबरदस्ती खींचकर अंधेरा का फायदा उठाकर झाड़ी में लेकर जा रहा था ।
इसी बीच सूरज चौधरी पिता जवाहिर चौधरी ने सभी लड़को को छेड़ते देख लिया औऱ पुलिस तक यह बात पहुंचाई गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया । उसके बाद अगले दिन बरनी गांव के मांझी लोगो ने अपने गांव के बुद्धिजीवियों के साथ धरहरा बातचत करने आया कि आखिर क्यों ऐसा किया गया । इसपर लोगों ने पीड़िता के सभी लोगो को दौड़ा -दौड़ाकर पीटा । उसके बाद मामला खत्म हो गया । फिर सूरज चौधरी को एक दिन के बाद सभी मनचलों ने शराब पीकर गाँव के किनारे नदी में ले जाकर पूछा की तुम हमलोगों का नाम क्यों बताया ।
इस बात पर सूरज चौधरी ने कुछ नहीं बोला तब तक सभी सातों मनचलों ने बड़ी ही बेरहमी से पिट -पिटकर उसे अधमरा कर दिया ।गाँव के ही गाय चरा रहे हरेंद्र पासवान उम्र 56 ने सूरज को पीटते देखा तो सामाजिकता के नाते उन्होंने उन सभी मनचलों को कहा कि क्या बात है काहे पिट रहे हो । इसी बात पर सब मिलकर हरेंद्र पासवान को भी पीटना शुरू कर दिया । तब तक वह बेहोश होकर गिर गए ।
इसी बीच चचेरा भाई चंदन कुमार ने दूर से देखा और गांव में जाकर सभी परिवार को बताया कि पापा को पिट रहा है । जब गाँव के शांति देवी, उम्र 46 वर्ष, चिंता देवी उम्र 48, अजीत पासवान उम्र 24 वर्ष, विकास पासवान उम्र 18 वर्ष, रानी कुमारी उम्र 20 वर्ष जो गर्ववती थी उन सभी को उन सातों लफंगों ने जमकर पीटा। कुल मिलाकर चार परिवार सदर अस्पताल में भर्ती है । मौके पर राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के राज्य समन्वयक धर्मदेव पासवान ने कहा कि मामला एकदम साफ है फिर भी पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है । ।

swatva

कागजों तक सिमटा श्रम मुक्त प्रखंड हिसुआ

नवादा : हिसुआ प्रखंड में बाल श्रमिकों की भरमार है जिसपर न विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई होती है औऱ न हीं प्रशासनिक तौर पर। आपको हिसुआ प्रखंड प्रवेश के साथ हीं विश्व शांति चौक के सभी मुख्य पथों के आसपास दर्जनों बच्चे कचरे के ढ़ेर में अपनी जिंदगी तलाशते नजर आ जाएंगे । मजेदार बात तो यह है कि बालश्रम कानून का धज्जियां सबसे ज्यादा वहीं उड़ रहा है जो एशिया का पहला औऱ विश्व का दूसरा बालश्रम मुक्त प्रखंड घोषित है। यह घोषणा वर्ष 2002 में बालश्रम मुक्त अभियान के राष्ट्रीय संयोजक कैलाश सत्यार्थी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तत्कालीन विधायक आदित्य सिंह , तत्कालीन जिलाधिकारी एन. विजया लक्ष्मी ने इण्टर विद्यालय हिसुआ में प्रखंड को बाल श्रम मुक्त प्रखंड होने का घोषणा किया था।
तत्कालीन जिलाधिकारी एन. विजया लक्ष्मी, श्रम अधीक्षक एवं जिले के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के एक माह के कठिन परिश्रम के बल पर प्रखंड को बाल श्रम मुक्त का दर्जा प्राप्त हुआ था।
इस अभियान में जिस कारोबार में बालश्रमिक थे, प्रशासन द्वारा उनके माता-पिता से मिलकर उनका नामांकन सरकारी विद्यालय में करवाया गया था। बाल श्रमिकों को ड्रेस, स्कूल बैग, पठन -पाठन की सामग्री एवं उनके माता-पिता को प्रशासन के द्वारा आर्थिक सहायता भी दिया गया था। सरकार द्वारा यहां बाल श्रमिक विद्यालय भी खोलने का आश्वासन दिया गया था।
बाल श्रमिक कमलेश यादव एवं मुकेश कुमार को संसदीय कार्य देखने का मौका मिला था। दो-चार बर्षो तक तो ठीक-ठाक रहा लेकिन उसके बाद ढांक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो गयी। प्रखंड के प्रत्येक प्रतिष्ठान में बालश्रमिकों की भरमार हो गयी। प्रतिष्ठान के संचालक कम पारिश्रमिक पर बच्चों का शोषण करते हैं। जबकि आए दिन अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का आना- जाना लगा रहता है। समाजसेवी कन्हैया कुमार बादल ने कहा कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उक्त प्रतिष्ठान संचालक से लाभ-शुभ के चक्कर में बाल-श्रमिक को रखने का छुट दे रखे हैं। बालश्रम मुक्त प्रखंड में बालश्रमिकों की बढ़ती संख्या प्रशासन के समक्ष बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों को बताए फायदे

नवादा: उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड संकुल संसाधन केन्द्र मिडिल स्कूल खरौन्ध में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को समन्वयक राजेश कुमार भारती द्वारा स्वच्छ हाथों में है दम का महत्व बताया गया। इस दौरान सभी बच्चों को शिक्षकों ने हैंड वाश पाइंट पर ले जाकर साबुन से हाथ धुलवाया। राजेश भारती ने बच्चों को बताया कि हमारे हाथ तो देखने में तो साफ दिखते हैं , लेकिन वास्तव में वह साफ नहीं होता है। उसमें मैल व गंदगी छिपी रहती है, जो हमें आंखों से दिखाई नहीं देती है। हम अपने हाथों को अच्छी तरह से नहीं धोते हैं इसके कारण मैल व गंदगी हमारे पेट में जा कर हमें बीमार बना देती है। भोजन करने के पहले व टायलेट करने के बाद हमेशा अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोना चाहिए। जिससे कि हमारे हाथों में छिपी गंदगी व मैल साफ हो जाएगा और हम हमेशा स्वस्थ रहेंगे।
इस अवसर पर प्रधान शिक्षक रामलगन सिंह व शिक्षक सुरेश पांडेय ने इस आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया ।संकुल खरौन्ध क्षेत्र के सरकारी विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को हाथ की धुलाई करने का तरीका बताया गया।
प्रधानाध्यापक राजेश रंजन ने छात्रों को बताया कि शौच के बाद और भोजन करने के पहले साबुन से ठीक तरह से हाथ की धुलाई करें। तभी संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। अरुण राजवंशी ने छात्रों को हाथ धोने के गुर सिखाए साथ हीं विद्यालय के पोषक क्षेत्र के परतापुर एवं बसेरीया सहित अन्य गांवों में हाथ धोने के तरीके बताए।

कोल्हुआवर मध्य विद्यालय उत्क्रमित तो हुआ पर शिक्षक नदारद

नवादा : बिहार सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था को लेकर ढ़ेरों दावे किये जा रहे हैं। लेकिन धरातल पर इसकी हालत कुछ और बयां कर रही है। कहीं, बच्चों के पढ़ने के लिए विद्यालय भवन नहीं है तो कहीं शिक्षकों की बहाली ही नहीं हुई है। यही हाल है जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड में कोल्हुआवर गांव स्थित +2 विद्यालय का।
बता दें कि कोल्हुआवर गांव के मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर +2 कर दिया गया. इस विद्यालय के भवन बने हुए भी 5 साल से ज्यादा हो गए। लेकिन अबतक यहां एक भी उच्च विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई। जिससे यहां के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

2013 में हुआ था अपग्रेड

शिक्षा विभाग ने 2013 में मध्य विद्यालय को अपग्रेड कर +2 कर दिया था। सालभर के अंदर भवन भी बनकर तैयार हो गए। हाई स्कूल तक कि पढ़ाई भी शुरू हो गई। लेकिन हाई स्कूल तक की पढ़ाई करवाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई। इसकी वजह से बच्चों को सही से शिक्षा नहीं मिला पा रही है।

बच्चों को नहीं मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

इस स्कूल में मिडिल और हाई स्कूल मिलाकर कुल 225 बच्चे हैं। जिसको पढ़ाने लिए महज 4 शिक्षक ही हैं। विषयवार शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है। 9वीं कक्षा के छात्र कौशल कुमार ने बताया कि शिक्षकों के नहीं होने से हमारी पढ़ाई ढंग से नहीं हो पाती है। हाई स्कूल के एक भी टीचर नहीं है। उसने सरकार से स्कूल में शिक्षकों की बहाली की मांग की है।

48 घंटे बाद एमओ ने दर्ज कराई प्राथिमिकी, चालक को भेजा जेल

नवादा : अकबरपुर नया बाजार पांती से जब्त पीडीएस गेहूं मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद एमओ ने प्राथिमिकी दर्ज करवाई। उक्त मामले में जब्त ट्रक चालक समेत व्यवसायी सत्येन्द्र प्रसाद समेत दो पीडीएस बिक्रेता को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
बताया जाता हैं रविवार की शाम अकबरपुर पांती में एक ट्रक पर अकबरपुर के एक गल्ला व्यवसायी द्वारा गेहूं लादा जा रहा था। इसी बीच थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को वरीय पदाधिकारी ने पांती में एक ट्रक पर पीडीएस का गेहूं होने कीसूचना दे त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया ।। वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद थानाध्यक्ष ने गेहूं समेत ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हाजत में बंद कर दिया तथा सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया।
वरीय पदाधिकारी ने सोमवार को गेहूं की जांच लिए एडीएसओ और गोविन्दपुर एम ओ वि वेकानंद को अधिकृत किया । सोमवार को दिनभर जांच के बाद भी पदाधिकारियों ने गेहूं डीलर का या फिर किसान का पता नहीं कर सका। तब जाकर रजौली एसडीएम के द्वारा अकबरपुर बीडीओ को सोमवार की शाम मजिस्ट्रेट नियुक्त कर तेलभद्रो में रहे पीडीएस विक्रेता की दुकानों की जांच करवाई गई।
पीडी एस दुकान की जांच के लिए अकबरपुर बीडीओ, एडीएसओ, गोविन्दपुर एम ओ, थानाध्यक्ष ने सोमवार की रात तेलभद्रो में जाकर पीडीएस दुकान की जांच की। जहां तेलभद्रो में रहे तीन डीलर में दो डीलर की दुकान जांच में अनियमितता पाई गई। एक में गेहूं अधिक पाया तो एक में चावल कम पाया गया।
मंगलवार की सुबह व्यापारी ने जब ट्रक और गेहूं मुक्त करने की मांग थानाध्यक्ष से की तो थानाध्यक्ष ने ट्रक को मुक्त करने से मना कर दिया । ट्रक नहीं छोड़ने की बात सुनकर तेलभद्रो गांव के दर्जनों की संख्या में रहे महिला पुरुष किसानों ने थाने पहुंचकर अपने अपने गेहूं होने की बात कही लेकिन एम ओ द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई। इसपर किसानों ने थाने का घेराव कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
हंगामा कर रहे रामेश्वर यादव, संजय यादव, बुधन याव, कृष्णदेव मिस्त्री, चमेली देवी, शांति देवी, बसंती देवी आदि ने बताया कि व्यापारी को हमलोगों ने गेहूं विक्री किया हैं । जब यहां बात नहीं बनी तो किसानों ने एसडीओ रजौली के आवास का घेराव जहां उन्हें मुक्त किये जाने का आश्वासन दिया गया ।
बावजूद एमओ ने व्यवसायी व पीडीएस बिक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा मनमानी का परिचय दिया जिससे व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है ।

गैस की किल्लत झेल रहे उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा

नवादा : गैस नहीं मिलने से गुस्साए उपभोक्ताओं ने बुधवार की सुबह वारिसलीगंज- नवादा पथ को गैस गोदाम के पास घंटो जाम कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया । पथ के जाम रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पङा । बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया ।
सड़क जाम कर रहे दर्जनों उपभोक्ताओं नेबताया कि लगभग दो माह से हमलोगों को गैस मिलने मे काफी परेशानी हो रही है । पहले हमलोगों को नियमित गैस की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से किया जा रहा था । लेकिन इधर लगभग दो माह से गैस की किल्लत झेल रहे हैं ।
गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि उपर से ही गैस की आपूर्ति में कटौती किये जाने के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है । आपूर्ति ठीक होने के बाद उपभोक्ताओं की परेशानी दूर हो जाएगी ।

बाइक चोर होने के शक में युवक क़ो पकड़ किया पुलिस के हवाले

नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से स्थानीय लोगों ने एक युवक क़ो मोटरसाइकिल समेत पकड़कर पुलिस के हवाले किया है ।
बाजारवासियों ने बताया कि तीन माह पूर्व गोविंदपुर चौक पर दुर्गा मंडप के पास से दो ग्लैमर मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था । उसी के शक के आधार पर मंगलवार की देर शाम उसी कलर का ग्लैमर गाड़ी को देख रोका और कागज दिखाने को कहा पर चालक द्वारा कागज नहीं दिखाया गया । कागजात नहीं दिखाने पर लोगों का शक यकीन में बदल गया । वहां पर भीड़ में शामिल कुछ युवक ने गाड़ी के नंबर से सर्च किया तो गाड़ी मालिक का नाम और मॉडल नंबर का पता किया गया । जिसमें पता चला कि गाड़ी 2014 मोडल का है और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 2011 का है।
यह देख लोगो ने पुलिस को फोन से सूचना दिया । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मोटरसाइकिल को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया ।

वाम दलों का नगर में निकला संयुक्त प्रतिरोध मार्च

नवादा : विभिन्न वाम दलों द्वारा नवादा में देश के गहराते आर्थिक संकट एवं बढ़ती जनसमस्याओं के खिलाफ बुधवार क़ो संयुक्त रूप से प्रतिरोध मार्च निकाला गया ।
इस दरम्यान प्रतिरोध मार्च का संचालन कर रहे भाकपा माले के जिला कमिटी के सदस्य भोला राम ने कहा हम सात सूत्री मांगो क़ो लेकर आज यह विभिन्न वाम दलों द्वारा संयुक्त रूप प्रतिरोध मार्च निकाले हैं । उन्होंने कहा भाजपा की सरकार समाजवाद के खिलाफ जाकर पूंजीवाद के समर्थक बने हुए हैं।
ये डिजिटल इंडिया औऱ बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं पर कई ऐसे गांव हैं जहां विकास की रोशनी तक नहीं पहुंचा । रेल के सफर में जेनरल बोगी न बढ़ाने से गरीब लोग भेड़-बकरियों की तरह यात्रा करते हैं। वक्ताओं ने कहा इस वर्ष नवादा के गरीब किसानों क़ो जो बाढ़ औऱ सुखाड़ से नुकसान हुई है इसके लिए सरकार उनके सारे कर्ज माफ कर अनुदान राशि दे।

मतदाता सत्यापन कार्य 18 तक करें पूरा : डीएम

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ सभागार, नवादा में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना को सफल बनाने के लिए प्रखंडवार आवेदन 19 अक्टूवर तक हर हाल में प्राप्त करें। मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के सभी इच्छुक लाभुक से रिक्ति के अनुसार पंचायत स्तर से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन प्राप्त करें। इस योजना का उद्देश्य गरीब, असहाय एवं पिछड़े लोगों तक लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि रिक्ति के अनुसार शत प्रतिशत लाभुक को लाभ पहुंचायें। मुख्यमंत्री परिवहन योजना अन्तर्गत कैम्प लगाकर 25 एवं 26 अक्टूवर को इच्छुक आवेदक को वाहन उपलब्ध कराया जायेगा। वाहन मुहैया कराने वाले एजेंसी को शीघ्र ही प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर से भुगतान की जाय साथ ही लाभुक को सबसिडी का भी लाभ मिलना सुनिश्चित हो।
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि।मुख्यमंत्री परिवहन योजना अन्तर्गत लक्ष्य के अनुसार कैम्प लगाकर वाहन वितरण करें। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने सभी प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य इलेक्टोरल भेरीफिकेशन प्रोग्राम कार्य को 18 नवम्बर तक पूरा करें।

15 नवम्बर तक होगा रहमानी 30 के लिये निबंधन

नवादा : रहमानी 30 एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जिस की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2019 निर्धारित की गयी है । यह टेस्ट मजलिसुल उलामा वल उम्मत के देखरेख में 1 दिसंबर 2019 को शताब्दी पब्लिक स्कूल न्यू अंसार नगर नवादा में आयोजित होगा
जांच परीक्षा में वही छात्र छात्राएं उपस्थित हो सकेंगे जो 2020 में मैट्रिक का परीक्षा दे रहे होंगे रहमानी आईआईटी, जेईई,एआइआइएमएस,एनआईटी,एनआईटी, जेआइ,पीएमईआर,एएमएफसी,सीए,सीएस,सीएलॢएटी के साथ ही एबीए की तैयारी कराई जाती है । इस एंट्रेंस टेस्ट में स्टेट बोर्ड ,सीबीएसई बोर्ड तथा सी आई सी एस ई सिलेबस के आधारित पर प्रश्न पूछे जाते हैं मैथ, फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी तथा इस्लामिक जानकारी एवं रिजनिंग एप्टिट्यूड के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस इनटेंस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप रहमानी 30 के वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं जो www. rahmani mission.org है । मजलिस उल उलेमा उम्मत के अध्यक्ष प्रोफेसर इलियास उद्दीन तथा महासचिव मौलाना नौशाद आलम कासमी ने बताया कि परीक्षा का समय सुबह 9:30 से 12:30 तक होगा।

बोलेरो सवार ने चलती गाड़ी क़ो रुकवा महिलाओं से की छेड़छाड़

नवादा : हिसुआ-नवादा पथ पर खानपुर पुल के आगे ससुराल से परिवार संग घर जा रहे लोगों के साथ बोलेरो सवार 8 व्यक्तियों ने गाड़ी रुकवाकर छिनतई किया एवं महिलाओं के साथ सरेराह छेड़छाड़ कर भाग निकले । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के तेयार पंचायत की कोयरी बिगहा निवासी सुबोध कुमार ने बताया कि वे अपने ससुराल धमौल के बभनौर ग्राम से अपनी पत्नी औऱ भभो के साथ अपनी वाहन बीआर 27 सी 2425 से घर वापस लौट रहे थे तभी पीछे से बोलोरोे डब्लूबी 24 के 0775 पर सवार 8 की संख्या में रहे लोगों ने खानपुर पुल के आगे नवादा की ओर लगभग 200 मीटर दूरी पर हमारी गाड़ी को जबरन रूकबा कर सवार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया औऱ उसके गहने आदि भी छीन लिया ।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में वह गाली औऱ धमकी भी दे रहा था । उन्होंने हिसुआ थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है । थानाध्यक्ष राजकुमार ने आवेदन लेकर छानबीन आरंभ की है।

डीएम ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा

नवादा : बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान अन्तर्गत कार्याें की प्रगति की स्थिति समीक्षा की।
जल जीवन हरियाली पोर्टल पर डाटा इंट्री कराये गए तालाब/आहर योजना को साइन बोर्ड के लिए मनरेगा के सभी प्रोग्राम पदाधिकारी को 26 अक्टूबर के पहले शत प्रतिशत इन्ट्री कराना सुनिश्चित करेंगे।
जल जीवन हरियाली अन्तर्गत नवादा जिले में आहर, तालाब, पईन का जीर्णाेद्धार लक्ष्य 337 है, जिसमें से 192 पूर्ण कर लिये गए हैं। सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण का लक्ष्य 2244 है, जिसमें से 374 पूर्ण कर लिये गए हैं।
चेकडैम निर्माण सिरदला, रजौली, गोविन्दपुर, मेसकौर, कौआकोल तथा अकबरपुर में 281 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में भी चेक डैम निर्माण करायें। उन्होंने कहा कि पइन, छिलका, चेक डैम निर्माण के लिए कोई भी विवादित स्थल का चयन न करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here