राफेल को ले भाजपा ने दिया धरना
नवादा : राफेल खरीद मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनडीए सरकार को क्लीन चिट देने को ले भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर धरना दिया। जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू की अध्यक्षता में आयोजित धरना के माध्यम से कांग्रेस को पधानमत्री से माफी मांगने को कहा।
वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर न केवल देश को गुमराह किया बल्कि पधानमत्री को चौकीदार चोर है तक कह डाला। अब जब सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर सरकार को क्लीन चिट दे दी है तो ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को गलत बयानी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
धरनार्थियों को केदार सिंह,डा विजय कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, अर्जुन राम, जितेंद्र सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता, रामानुज कुमार आदि ने संबोधित किया।
संजय बने राजद प्रखंड अध्यक्ष
नवादा : जिले में राजद का संगठनात्मक चुनाव जारी है। इस क्रम में सदर प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। चुनाव के पूर्व अध्यक्ष पद के लिए संजय यादव के अलावा निर्धारित समय तक किसी ने नामांकन नहीं किया। फलत: यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
उनके निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, आनंदी यादव, नंदकिशोर वाजपेई, पप्पू यादव, विजय यादव, बबलू यादव आदि ने बधाई देते हुए कहा कि इनके निर्विरोध निर्वाचित होने से संगठन को मजबूती मिलेगी।
सिरदला राजद प्रखंड अध्यक्ष का हुआ चुनाव निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव को सर्व सम्मति से पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव ने किया। चुनाव को लेकर राजद के जिला अध्यक्ष के द्वारा पर्वेक्ष क रामचंद्र यादव को भेजा गया था। जिनके उपस्थिति में राजद जिला अध्यक्ष का चयन किया गया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद राज देव यादव, पैक्स अध्यक्ष लोंद सुरेश यादव, पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव कैलाश चौधरी, सीताराम चौधरी,पूर्व जिला पार्षद बसंती देवी, शारदा देवी आदि उपस्थित थे।
नारदीगंज, राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव पुस्तकालय भवन में सम्पन्न। इस चुनाव में राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्भू मालाकार निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा सभी पदाधिकारियों व सदस्य निर्विरोध चयनित हुए।
202 लोगों का हुआ नेत्र जांच
नवादा : जिले के नारदीगंज जीविका कार्यालय परिसर में नेत्र जांच मेगा शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जीविका व विजन स्प्रिंग के सहयोग से किया गया।
शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों के 202 नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया गया। इस दौरान प्रत्येक रोगियों से 20 रूपये लेकर पंजीकरण कराया गया।
उसके उपरांत नेत्र रोग बिशेषज्ञ डा0 सूरज त्रिपाठी के अलावा सहायक चिकित्सक जितेन्द्र सिंह,ओम नारायण,देवेन्द्र सिंह, ने उपस्थित नेत्र रोगियो को नेत्र जांच कर चश्मा उपलब्ध कराया। चिकित्सकों ने बताया इस शिविर में आये नजदीक दिखाई पड़ने बाले नेत्र रोगियों को तत्काल चश्मा उपलब्ध कराया जा रहा है,वही वैसे नेत्र रोगी है,जिन्हें दूर व नजदीक के चीज दिखाई नहीं पड़ रही है,उन्हें 25 दिन पूरा होने पर चश्मा बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा। इन सभी नेत्र रोगियो का चश्मा जीविका के सीएम को हस्तगत किया जायेगा, उनके माध्यम से इसी कार्यालय में चश्मा उपलब्ध करा देने की जिम्मेवारी उन्हीं को सौंपी गयी है।
जीविका वीपीएम देवेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया यह कार्यक्रम पिछले 3 अगस्त से प्रखंड के विभिन्न गांवो में चलाया गया। जो 16 नवम्बर 2019 तक नेत्र जांच शिविर चला। जिसमें 6702 नेत्र रोगियों को नेत्र जांच किया गया। इस दौरान 4 हजार नेत्र रोग से ग्रसित रोगियों को नि;शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया,वही 956 नेत्र रोगियों को पटना स्थित अंखंड ज्योति में मोतियाबिंद का सफल ऑरपरेशन कराया गया।
रूरल टैलेंट इंग्लिश स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव में रूरल टैलेंट इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खाद्य सामग्रियों में काजल,सलोनी, अंकित,विनीत,निशु, मोहित, समीर, विज्ञान प्रोजेक्ट में शिबू, सुमित, आलिम, घर सजावट समाग्री में में मुस्कान,आकाश ने हिस्सा लिया। मेले में रंगोली, पेंटिंग का आयोजन भी भी किया गया।
मेले में चंद्रयान 2 आकर्षण का केंद्र बना रहा। ग्रामीणों, बच्चों के अभिभावक तथा हरदिया पंचायत के सरपंच ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपस्थित विद्यालय संचालक अखिलेश कश्यप, प्रधानाचार्य रूपेश कुमार, सहयोगी शिक्षक दीपक, राजीव कुमार आदि ने बताया कि इस गाँव के बच्चों का सामूहिक विकास ही उनका प्रमुख लक्ष्य है। कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे।
भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन में मीडिया की अहम् भूमिका : डीएम
नवादा : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार द्वारा किया गया। डीएम ने उपस्थित मीडियाकर्मियों को गुलाब का फूल भेटकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया का अलग-अलग खबर प्रकाशित करने का अपना एक तरीका है। लेकिन प्रिंट मीडिया की अपनी अलग पहचान है। उन्होने कहा कि मीडिया के सहयोग से भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने का प्रयास किया हूँ। जिसमें मीडिया के सहयोग से सफलता मिल रही है।
उन्होने कहा कि मै मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर प्रशासन को चलाने का काम कर रहा हूॅ। मीडिया के साथ मेरा भावनात्मक संबंध हो गया है। उन्होने कहा कि प्रशासन भावना से नही चलता, सख्ती और राॅब से प्रशासन चलता है।
डीएम ने कहा कि मीडिया कभी-कभी ऐसी खबर प्रकाशित करती है जिससे समाज को हानि पहुंचता है। उन्होंने हाल के दिनों में पार नवादा स्थित साई मंदिर में घटित घटना को लेकर मीडिया का प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया सार्थक कार्य किया है। जिसकों लेकर मैं मीडिया को धन्यवाद देता हूॅ।
उन्होंने समाज हित में मीडियाकर्मियों को काम करने की बात कही। उन्होने कहा कि खबर का आकलन करने के बाद ही आगे बढ़े। जिससे मीडिया की विश्वसनीयता बरकरार रहे। डीएम ने कहा कि मीडिया समाज को आईना दिखाने का काम करता है। उन्होने कहा कि देश में चार स्तंभ है जिसमें मीडिया चौथा स्तंभ के रूप में जाने जाते है।
अगर चार स्तंभ में एक स्तंभ का पैर टूट जायेगा तो देश के हित में उचित नही होगा। डीएम ने कहा कि मीडिया के सहयोग से जिला में विकास तथा विधि व्यवस्था को संधारित किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित मीडिया कर्मियों से अखबार की विश्वसनीयता को बरकरार रखने पर जोर दिया।
मौके पर सहायक समाहर्ता साहिला, वरिष्ठ पत्रकार रामजी प्रसाद, रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर, अषोक प्रियदर्षी, सुरेष राय, मिथिलेश कुमार, सुधीर सिंह, विनय पाण्डेय, मनमोहन कुष्ण, सन्नी भगत, विकास कुमार, बब्लु कुमार, सुनील कुमार, अमृत कुमार, आलोक वर्मा तथा शैलेस कुमार समेत दर्जनों प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
टेन की चपेट में आने हुई अधेड़ की मौत
नवादा : केजी रेलखंड पर वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या 05 मुडलाचक निवासी सुरेश यादव(45 वर्ष) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना शनिवार की सुबह वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय से पूरब रेलवे ट्रैक पर हुई।
सूचना जीआरपी थाना नवादा को दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल ले गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। घटना रेलवे लाइन पार करने के क्रम में हुई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।
चोरी का असफल प्रयास
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के एलआईसी आफिस के निकट देर रात चोरों ने शटर काटकर मोबाइल चोरी करने की कोशिशें की। घटना नगर थाना से महज सौ कदम दूर की है। दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि दुकान में डबल शटर लगा हुआ है, बाहर की शटर कट गई अंदर की काटने में नहीं बनी जिसके कारण दुकान से किसी भी प्रकार की कोई चोरी नहीं हुई है।
बता दें नगर में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं घटित होने के बाद भी पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन करने में विफल साबित हुई है। अबतक करीब पचास लाख रुपए के सामानों की चोरी की जा चुकी है। अब तो चोरी की घटनाएं नगर थाना के पास तक पहुंच गई है।
कबड्डी टीम में नरहट की आरती का हुआ चयन
नवादा : जिले के नरहट पखड मुख्यालय के नरहट चांदनी चौक निवासी महेश प्रसाद की पुत्री आरती कुमारी का चयन बिहार अंडर-17 टीम में किया गया है। आरती बिहार अंडर-17 कबड्डी टीम में शामिल होकर कर्नाटक के मांड्या में 65वें राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2019 में भाग लेगी। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले आरती कुमारी के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं एवं माता रेखा देवी खेती एवं घर का काम करती है। चार बहन में सबसे बड़ी आरती नरहट के ही एक छोटे से मैदान में कोच राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अविनाश कुमार के देखरेख में प्रशिक्षण प्रैक्टिस करती है।
आरती के साथ नियमित प्रैक्टिस करने वाली सहेली इंदु, पिंकी, निक्की, सुषमा, गुड़िया, विशाखा, रुचि आदि ने आरती का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन पर खुशी जाहिर की है।
छात्राओं ने बताया कि इंटर विद्यालय नरहट की टीम से खेलते हुए आरती का चयन जिला स्तरीय टीम में हुआ था। इसके बाद मोतिहारी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आरती का चयन राज्य स्तरीय विद्यालय प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया।
शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन :
राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आरती का फाइनल चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। आरती फिलहाल राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संतोष कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रैक्टिस कर रही है।
आरती की इस उपलब्धि पर दादा लखन प्रसाद, चाचा रामबली प्रसाद, मुसाफिर प्रसाद, धर्मवीर कुमार, उपेंद्र प्रसाद, पवन कुमार युवा हिम्मत क्लब नरहट के राजेश कुमार, प्रेम प्रकाश, विकास कुमार, राकेश कुमार, अमर कुमार, सत्येंद्र कुमार, रौशन कुमार वर्मा आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है।
युवा हिम्मत क्लब चांदनी चौक नरहट के अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने कहा नरहट वापस लौटने पर आरती को सम्मानित किया जाएगा।