Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

16 नवंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के लिए 14 सदस्यीय टीम कोलकाता रवाना

दरभंगा : पूर्वी क्षेत्र भारतीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता-2019 में भाग लेने के लिए भारत विकास परिषद् की उत्तर बिहार प्रांत की 14 सदस्यीय कलाकारों की टीम प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार मयंक के नेतृत्व में कोलकाता रवाना हुई। टीम को परिषद् की विद्यापति शाखा के अध्यक्ष प्रो रामानंद यादव तथा प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दरभंगा स्टेशन से कोलकाता के लिए विदा किया। इस अवसर पर शाखा के सचिव डॉ आरएन चौरसिया,पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार तथा डॉ भक्तिनाथ झा आदि उपस्थित थे। टीम में आठ गायक कलाकार,तीन प्रशिक्षक,दो शिक्षक तथा एक टीम लीडर शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि हमारी टीम  अच्छी तरह से प्रशिक्षित तथा  आत्मविश्वास से पूर्ण है।हमें उम्मीद है कि हमारी टीम क्षेत्रीय प्रतियोगिता जीतकर राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में दिल्ली अवश्य ही पहुंचेगी। उन्होंने टीम को अग्रिम बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

परिषद् के विद्यापति शाखा के अध्यक्ष प्रो रामानंद यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं के माध्यम से भविष्य में बेहतर राष्ट्रनिर्माण संभव होगा। युवाओं के देश भारत में युवा प्रशिक्षित,अनुशासित तथा राष्ट्रभक्त बने,तभी समाज का कल्याण तथा राष्ट्र का उत्थान संभव होगा।

दरभंगा शाखा के सचिव डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों की आंतरिक नैसर्गिक प्रतिभा  को पंख लगता है।इस प्रतियोगिता के माध्यम से मिथिला क्षेत्र के बच्चे- बच्चियों दूसरों के सम्मुख को अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने का सुअवसर मिला है। वे एक-दूसरे के क्षेत्र की संस्कृति,रहन-सहन तथा खान-पान आदि से अवगत होंगे, जिससे उनमें अपने महान देश के बारे में बृहत जानकारी प्राप्त होगी और उनमें राष्ट्रीयता व सामाजिकता का भाव स्वतः जागृत होगा।

टीम लीडर संजय कुमार मयंक ने बताया कि कोलकाता की प्रतियोगिता में उत्तर बिहार प्रांत,दक्षिण बिहार प्रांत,कोसी बिहार प्रांत, मगध बिहार प्रांत, झारखंड प्रांत,उड़ीसा प्रांत तथापश्चिम बंगाल प्रांत की 7 टीमें भाग लेंगी,जिनमें विजयीय प्रथम टीम दिसंबर में आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता हेतु दिल्ली के लिए चयनित होगी।

कल होगा भारत को जाने प्रतियोगिता का आयोजन

दरभंगा : रविवार को विद्यापति शाखा के तत्वावधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद आवासीय विद्यालय, भैरोपट्टी (कबीरचक, गंज), दरभंगा में किया जा रहा है, जिसमें दो टीमों का चयन किया जाएगा। चयनित चार छात्र-छात्राओं को आगामी 24 नवंबर,2019 को जयनगर (मधुबनी) में आयोजित प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम में में आप सादर आमंत्रित हैं।

अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में ललित नारायण मिथिला का उत्कृष्ट प्रदर्शन

दरभंगा : भारतीय विश्वविद्यालय संघ और रॉयल ग्लोबल विश्वविद्यालय, गुवाहटी के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे 35वां पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें फ़ोटोग्राफी प्रतियोगिता मे रिशव प्रताप सिंह चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इंस्टालेशन प्रतियोगिता में आचार्य भास्कर, तृप्ति श्री, विशाल कुमार झा एवं मोहन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही मिमिक्री प्रतियोगिता में शील निधि को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

मूर्तिकला प्रतियोगिता में मोहन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन रॉयल ग्लोबल विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 11-15 नवंबर 2019 तक किया गया । उक्त बातों की जानकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के टोली प्रबंधक श्री चंद्रकांत झा ने दिया।

इसरो आउटरीच कार्यक्रम में सफल छात्र हुए पुरस्कृत

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 47वें आईआईआरएस इसरो आउटरीच कार्यक्रम में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर डब्ल्यू एम.एल.एस.एम. में रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा तथा वि.वि. हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रभानु सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत में कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. मनु राज शर्मा ने इस कार्यक्रम के बारे में संक्षेप में जानकारी दी तथा नए छात्रों को इस तकनीकी कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रोफेसर प्रेम मोहन ने भूगोल विभाग के इस प्रयास की सराहना की तथा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने उन्होंने बताया कि अब ज्ञान किसी एक समय, व्यक्ति तथा स्थान तक सीमित नहीं है। प्रोफेसर मिश्रा ने छात्रों को इस तरह के नए तकनीकी कार्यक्रमों के प्रति प्रेरित किया।प्रोफेसर मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सर्टिफिकेट उन्हें उनके शैक्षणिक करियर में बाकियों से प्रतिस्पर्धा में बहुत आगे पहुंचाएगा। उन्होंने सरकार के समक्ष इस कार्यक्रम के हिंदी में संचालन की मांग के आग्रह की चर्चा की।

प्रोफेसर चंद्रभानु ने नए छात्रों को इस प्रकार के तकनीकी कार्यक्रमों से अंतरराष्ट्रीय स्तर के इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा ज्ञान प्राप्त करने का आग्रह किया।  यह दरभंगा के छात्रों लिए दुर्लभ अवसर है जिसमें वे ज्वलंत विषयों पर ज्ञान अर्जित कर सकते है।

इस कार्यक्रम में हिना कुमारी, स्वाति कुमारी, रीना कुमारी, शाहिना परवीन, श्रुति राज, सुधा कुमारी, राधा कुमारी, वेदी शांडिल्य, नियति रचना, शोभा कांत, रूपेश कुमार मोनू, फरमान अहमद, राकेश रंजन, मनोहर प्रसाद, सुधीर कुमार पासवान, जितेंद्र कुमार को पुरस्कृत किया गया। डॉ. मनु राज शर्मा को इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. जयानंद मिश्र ने कुलपति प्रोफसर एस. के. सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया तथा छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। डॉ. अनुरंजन ने छात्रों के हित में इस प्रकार के नई तकनीकी कार्यक्रमों पर अधिक बल दिया।  डॉ. गौरव सिक्का ने सफल मंच संचालन करते हुए मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम की परिचालन के दौरान रणधीर, शंभू नाथ , पंकज तथा हरिश चंद्र मिश्र भी मौजूद थे।

 मुरारी ठाकुर