Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

16 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

जर्जर भवन में चल रहा आगनबाड़ी केन्द्र

नवादा : जिले के नारदीगंज पंचायत स्थित आगनबाड़ी केन्द्र, नारदीडीह का भवन जर्जर स्थिति में है। जो कभी भी बड़े हादसा का गवाह बन सकता है। यह स्थिति बनी हुई है कि छोटे छोटे नौनिहाल केन्द्र में आने से भी।कतराते है। लेकिन उन नौनिहालों की विवशता है कि आखिर अपना भविष्य बनाने के लिए जाये,तो कहां?  उनके सामनेयक्ष प्रश्न बना हुआ है। यह केन्द्र पंचायत भवन। नारदीगंज के परिसर में है। जिसका कोड संख्या 11 है। जानकार बताते है कि इस भवन का निर्माण दो दशक पूर्व हुआ है। फिलहाल कई वर्षो से जर्जर अवस्था में है। विभागीय अधिकारी समेत इस ओर ध्यान नही दे रहे है। कई वार नये भवन की निर्माण की मांग किया गया, वावजूद अधिकारी कुभंकर्णी नींद में सोये हुए है। भवनका हाल बदहाल बना हुआ है। एक ओर छत से जहां पानी टपकता है, वही दूसरी ओर भवन भी खिड़की विहिन हैं। भवन के नजदीक पहाड़ी चापाकल भी शोभा की बस्तु बनी हुई है। बरसात के दिनों मे स्थिति और भी भयावह बन जाती है। भवन के आसपास पानी का जमाव हो जाता है। ऐसे में गुणवतापूर्ण शिक्षा भी दे पाना मुश्किल बना हुआ है।

सेविका नीलू कुमारी कहती है किकई दफा विभाग को अवगत कराया गया है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

पानी की मांग को ले सङक पर उतरे ग्रामीण

नवादा : जिले का तापमान परवान पर है तो पेयजल की समस्या गंभीर होने लगी है। पीएचईडी द्वारा समस्या का समाधान नाकाफी साबित हो रहा है। ऐसे में पानी के लिए त्राहि त्राहि मचनी आरंभ हो गयी है।

इसी क्रम में काशीचक प्रखंड क्षेत्र के सरकट्टी के ग्रामीणों ने पानी की मांग को ले सरकट्टी गांव के पास वारिसलीगंज-बरबीघा पथ को घंटों जाम किया।

ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों से गुहार का असर नहीं होने पर जाम के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं रह गया है था। पथ के जाम रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पङा। बाद में अधिकारियों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन के बाद जाम को वापस लिया गया।

मतगणना लिए दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : समाहरणालय सभागार तथा डीआरडीए सभा भवन में नवादा-39 लोक सभा आम निर्वाचन एवं नवादा-237 विधानसभा उप निर्वाचन 2019 हेतु दिनांक 23 मई, 2019 को केएलएस कॉलेज, नवादा में मतगणना हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की उपस्थितिमें मतगणना हेतु मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौषल कुमार ने आवश्यक निर्देनिर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार अनावष्यक रूप से निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रचाई की जायेगी। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16 मई, 2019 एवं 17 मई, 2019 को तीन पालियों में 09:00 बजे पूर्वा से 11:00 बजे पूर्वा तक एवं 12:00 बजे अप से 02:00 बजे अप0 तक एवं 03:00 बजे अप0 से 05:00 बजे अप0 तक 50-50 की संख्या में कुल 445 मतगणना कर्मियों को प्रषिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें माइक्रो ऑब्जर्बर, काउन्टिंग सुपरवाइजर एवं काउन्टिंग असिस्टेंट शामिल होंगे। इवीएम, वीवीपैट, बैलेट एवं पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुए मतदान की मतगणना की जानी है। इसी मतगणना कार्य को सुगम तरीके से पूर्ण करने के लिए मतगणना कर्मियों को प्रषिक्षित किया जा रहा है ताकि मतगणना कार्य आसानी से पूरा किया जा सके।

मुख्य रूप से प्रषिक्षणकर्ता के रूप में उप विकासआयुक्त सावन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली विमल कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर के रूप में दयानन्द, अलखदेव यादव, बिरेन्द्र घोष, सुनील भारती, महेष कुमार आदि के द्वारा मतगणना कर्मियों को प्रषिक्षण दिया जा रहा है। मतगणना कार्य हेतु सभी मतगणना कर्मियों को प्रवेश पत्र भी निर्गत किया जायेगा। मतगणना केन्द्र पर सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

मतगणना कर्मियों के सुविधा के लिए समय पर भोजन, नास्ता-पानी, बिजली, नेट आदि उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास को सौंपीगई है।

सरकारी जमीन पर बनाया पीडीएस दुकान

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड दुधेला गांव के जनवितरण दुकानदार नरेश पासवान के द्वारा मनमानी तरीके से जमीन को कब्जा कर पीडीएस का पक्का दुकान बना दिये जाने से गांव के नाली-निकासी के पानी को अवरुद्ध कर दिया है। जिसके कारण गांव के 60-70 घरों का पानी अवरुद्ध वर्षो से हो गया है। डीलर की बढ़ती वर्चस्व के कारण कोई भी अपना मुंह खोलना मुनासिब नही समझते। अगर कोई मुंह खोल दी तो उसकी खैर नही। जिसके कारण कोई भी ग्रामीण इस डीलर की शिकायत कंही भी नही करते। नाली के पानी की निकासी अवरुद्ध होने के कारण उन्हें नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो यह पथ तालाब जैसा हो जाता है।

जानकारी के अनुसार इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपनी पहलकर मनरेगा से पिछले वर्ष लगभग 5 लाख रुपए की राशि से नाला निर्माण की योजना को पास करवाया। पंरतु डीलर अपनी मनमानी अड़ियल रवैया को छोड़ने को तैयार नही है। इतना ही नहीं डीलर की मनमानी उस हद को भी पार कर दिया जब उस स्थल पर बिजली विभाग के दो-दो पोल गाड़े हुए है। उसके बाद वह दोनों पोल को घेर कर अपना पीडीएस दुकान व गोदाम को बना डाला है। ग्रामीण यही भय के कारण उनकी अनियमित जनवितरण की वितरण की भी शिकायत करना मुनासिब नहीं  समझते हैं।

पोस्टमार्टम कराने जा रहे पिकअप वैन ने बाइक को मारी टक्कर

नवादा :  जिले के रूपौ थाना से एक अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराने जा रहे पीकअप भान ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दादा, पोता और चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जबकि पीकअप पर सवार रूपौ थाना के दो चौकीदार और एक स्वीपर भी जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद वाहन चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।

बताया जाता है कि रूपौ थाना क्षेत्र के कसमारा गांव स्थित आहर से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था। शव को पीकअप भान नम्बर बीआर-27ए/7559 पर लादकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया जा रहा था। तभी रास्ते में नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई इंटर विद्यालय के पास काली मंदिर के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ा कर नास्ता कर रहे बाइक में पीकअप भान ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजा विगहा निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र मनोरंजन कुमार, दादा जैन सिंह तथा चाचा हरखीत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जबकि चालक द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाने के बाद पीकअप पर शव के साथ सवार चौकीदार नन्दकिशोर पासवान, चौकीदार बनवारी पासवान तथा स्वीपर राजू डोम भी जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी मनोरंजन ने बताया कि दादा और चाचा के साथ हिसुआ के पांचु विगहा से एक शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। अधिक धूप तथा भूख लग जाने के कारण नवादा स्थित रेलवे फाटक पार कर काली मंदिर के समीप बाइक रोककर खाना खाने की बात सोच रहे थे। तभी कादिरगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे पीकअप ने मेरे बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे हम तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।

दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने की आत्महत्या

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर ग्रामीण कृष्णा चौधरी की पुत्रवधू किरण कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जाता है कि वर्ष 2015 में नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी निवासी शिवालक चौधरी अपनी लाडली बिटिया किरण की शादी इसी जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर निवासी कुष्णा चौधरी के पुत्र राकेश उर्फ राजा चौधरी के साथ उचित दान दहेज देकर हिन्दु रीति रिवाज से किया था। शादी के बाद किरण ने एक पुत्र को जन्म दिया जो फिलहाल दो वर्ष का है। शादी के कुछ माह तक किरण अपने ससुराल में दाम्पत जीवन बिताई, लेकिन कुछ माह के बाद किरण के पति और ससुराल के लोगों ने कभी फ्रिज तो कभी गोदरेज और कभी अन्य बेसकीमती सामान की मांग करने लगे।

कुछ दिनों तक तो टाल मटोल की नीति अपना कर किरण प्रताड़ित होकर ससुराल में रह रही थी। लेकिन इधर कुछ दिनों से ससुराल वालों ने किरण को अधिक प्रताड़ित करने लगे। जिससे तंग आकर किरण ने घर के एक कमरा में बंद हो गले में फांसी का फंदा लगा जान दे दी। घटना के बाद ससुराल वालों ने मामले को लीपापोती करने में लगे थे। तभी एक ग्रामीण ने मृतका के पिता को इसकी सूचना दिया। सूचना मिलते ही मृतका के पिता काशीचक पहुंच घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

एसपी ने  बैठक कर ली जानकारी

नवादा : एसपी हरि प्रसाद एस ने पकरीबरावां पुलिस अनुमण्डल कार्यालय में पकरीबरावां सर्किल की  बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने पकरीबरावां के पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा तथा सर्किल पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद से क्षेत्रों की जानकारी ली। ततपश्चात उन्होंने सर्किल के सभी थानाध्यक्षों तथा कई अनुसंधानकर्तायों से बारी-बारी से विभिन्न कांडों का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने कई कांडों के अनुसंधान में कई दिशा निर्देश तथा मार्ग दर्शन दिया। उन्होंने कार्य मे लापरवाही बरतने वाले पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम तथा कौआकोल के थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित कई अन्य अनुसंधानकर्तायों को स्पस्टीकरण दिया।

सपष्टीकरण मिलने से थानाध्यक्षों के होश उड़ गए। मौके पर धमौल ओपी प्रभारी विभा कुमारी,रूपौ के संतोष कुमार व काशीचक के प्रभारी मौजूद थे।

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

नवादा : जिले के पकरीबरावां-कौआकोल पथपर रामपुर गांव के समीप हुई वाहन दुर्घटना में एक युवक की मौत जो गई जब्कि दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया ।

बताया जाता है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के कोनियापर गांव निवासी सहदेव पासवान के 40 वर्षीय पुत्र अरबिन्द पासवान अपने एक अन्य दोस्त के साथ पकरीबरावां बाजार से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात स्टार बस ने उसे सामने से हल्की टक्कर दे दी। जिसके कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पकरीबरावां थाना को दी। ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिये पकरीबरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जंहा चिकितसों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन स्वास्थ्य केंद्र पंहुच कर कन्द्रन प्रारम्भ कर दिया। मृतक का ससुराल पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डोला गांव  है। जंहा से उसकी पत्नी पिंकी देवी  पंहुचकर चीखने-चिल्लाने लगी। जिसके कारण वह बार-बार बेहोश हो रही थी। इस कन्द्रन से मौजूद लोगों की भी आंखों में आंसू निकल पड़े।

दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई श्यामसुन्दर पासवान अपने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पंहुचकर दुर्घटनाग्रस्त  बाइक को जप्त कर थाना ले आया इसके साथ ही शव को भी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड उप प्रमुख दिनेश सिंह, जदयू नेता टुनटुन पासवान  स्वास्थ्य केंद्र पंहुचकर मृतक के परिवार को सांत्वना दी।

सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक मोड़ पर यादव धर्मशाला के पास गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक तीव्र गति से जा रही बोलेरो वाहन की चपेट में आ जाने से पांच वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जामकर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगाचक निवासी मोहम्मद शहजादा की पांच वर्षीय पुत्री शब्बा प्रवीण उर्फ छोटी दुकान से सामान खरीदकर सड़क पार कर रही थी, कि कौआकोल बाजार से तीव्र गति से जा रही बोलेरो वाहन के चालक ने उसे बुरी तरह रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक बच्ची का सर पूरी तरह कुचला गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा, वाहन चालक की खोज कर कार्रवाई करने एवं सड़क पर स्पीड ब्रेकर देने की मांग को लेकर कौआकोल पकरीबरावां मुख्य मार्ग को घण्टो जाम कर यातायात बाधित कर दिया। घटना के बाद रो रोकर परिजनों का बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर बीडीओ संजीव कुमार झा एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पहुंची कौआकोल पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क जामको समाप्त कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत अज्ञात बोलोरो चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

दुधिया रोशनी से नहाने का सपना अब भी अधूरा

नवादा : नगर को दुधिया रोशनी से नहाने का सपना अब तक अधूरा है। नगर विकास व आवास विभाग ने इसकी जिम्मेवारी ईईएसएल को को सौंपी थी। लेकिन योजना अबतक धरातल पर नहीं उतर सकी। हालात यह है कि अबतक वार्डों का सर्वे तक नहीं हुआ है। जिससे कि यह पता चल सके कि किस वार्ड में कितने एलईडी बल्ब लगाए जाने हैं। ऐसे में नगर को दूधिया रोशनी से नहाने में अभी काफी बिलम्ब होना तय माना जा रहा है।

गत वर्ष फरवरी माह में ही नगर व आवास विभाग ने नगर परिषद को एक वर्ष के अंदर दुधिया रोशनी से नहाने का भरोसा दिलाया था। इसे लेकर विभाग ने एनर्जी एफीसिएंसी सर्विस लिमिटेड के साथ एकरारनामा किया था। लेकिन एकरारनामा के पन्द्रह माह की अवधि बीत जाने के बावजूद योजना धरातल पर नहीं उतर सकी। यहां तक कि अबतक योजना आरंभ तक नहीं किया जा सका है। ऐसे में नगर को दुधिया रोशनी से नहाने का सपना अधूरा पड़ा है।

नगरवासियों को हो रही परेशानी

नगरवासी शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाते हैं। देर शाम तक दूकानों की रोशनी के भरोसे राहगीरों को चलने पर मजबूर होना पड़ता है। दुकानों के बंद होते ही नगर अंधेरे में डूब जाता है। ऐसे में आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो चोर-उच्चकों की पौ बारह हो जाती है। हालात यह है कि अति व्यस्त विजय बाजार, पुरानी जेल रोड, पुरानी कचहरी रोड, हाट पर, स्टेशन रोड आदि पथों पर लोगों का आना जाना काफी एक समस्या बन जाती है। बिजली रहने पर पथ के किनारे घरों की खिड़कियों से आने वाली रोशनी से पथ पर चलने में कुछ आसानी होती है लेकिन बिजली के कटते ही आना-जाना एक समस्या बन जाती है। और तो और ऐसे में चोर-उच्चकों की चलती बन आती है तथा वे आपराधिक वारदातों को अंजाम दे आसानी से फरार होने में सफल हो जाते हैं। कहने को तो नगर में पूर्व से विधायक मद से आठ हाईमास्क लाईट लगे हैं। लेकिन इनमें से अधिकांश खराब पडे हैं। ऐसे में नगरवासी से लेकर बाहर से नगर आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अबतक वार्डों का नहीं हुआ सर्वे

योजना के तहत नगर परिषद के सभी 33 वार्डों में सर्वे को कार्य कराया जाना है। सर्वे के बाद तीन चरणों में स्ट्रीट लाईट लगाया जाना है। पहले चरण में बिजली पोलों पर पूर्व से लगे पारंपरिक लाईटों को हटाकर एलईडी बल्ब लगाया जाना है। दूसरे चरण में जहां बिजली का पोल तो है लेकिन उस पर बल्ब नहीं है वहां लाईट लगाया जाना है। जबकि तीसरे चरण में जहां बिजली का पोल नहीं है और लाईट की सख्त जरूरत है वहां पोल गाडकर एलईडी बल्ब लगाया जाना है। अनुबंध के अनुसार सारा कार्य एक वर्ष के अंदर समाप्त कर दिया जाना था लेकिन दूधिया रोशनी से नहाना तो दूर अबतक वार्डों में सर्वे का कार्य तक आरंभ नहीं किया जा सका है। ऐसे में योजना का लाभ नगरवासी को नहीं मिल पा रहा है।

कहते है कंपनी के कर्मी

नगर के एक से लेकर सभी 33 वार्डों का सर्वे कार्य जल्द ही आरंभ कराया जाएगा। कार्य आरंभ करने के लिए जल्द ही वरीय अधिकारियों का दल आने वाला है। इसके लिए एलईडी बल्ब मंगाया जा चुका है, चंदन अम्बुजा, कंपनी कर्मी

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर को दूधिया रोशनी से नहलाने की सारी जिम्मेवारी ईईएसएल को सौपी गई है। कंपनी कर्मियों ने कुछ लाईट लाकर नगर भवन के गोदाम में रखा है। अन्य सामान अभी मंगाया जाना है। इसके पूर्व कंपनी द्वारा सर्वे का कार्य कराया गया था। दूसरे चरण का सर्वे कार्य कराया जाना बाकी है, देवेन्द्र कुमार सुमन, कार्यपालक अधिकारी, नप, नवादा:

जिले में रोजगार सृजन योजना का बुरा हाल

नवादा : जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की सरकारी योजना का बुरा हाल है। जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 के आंकड़ों पर गौर करें तो महज 34 लोगों को ही स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण देने के लिए स्वीकृत किया गया। जबकि विभिन्न विभाग की ओर से इस वित्तीय वर्ष में रोजगार के लिए ऋण देने का लक्ष्य 750 निर्धारित किया गया था। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद जांच प्रक्रिया पूरी होकर बैंकों से रोजगार के लिए ऋण दिए जाने होते हैं। लेकिन विभागीय आंकड़े बेरोजगारों को रोजगार देने में फिसड्डी ही दिखाई पड़ते हैं। नवादा जिले में बैंकों द्वारा स्वीकृत 34 आवेदन में से 26 आवेदकों को मार्जिन मनी के रूप में 72.82 लाख रुपये बतौर ऋण दिए गए। योजना के अनुसार लाभुक के आवेदन को स्वीकृति मिलने पर 1 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है। आवेदक अपनी पसंद और विभागीय नियमानुसार रोजगार का चयन कर आवेदन करते हैं।

बैंकों में भेजे गए थे 2079 आवेदन, स्वीकृत हुए महज 1.6 फीसदी

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जिले में क्या हालत है इसे आसानी से समझा जा सकता है। विभाग से उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि उद्योग विभाग में प्राप्त हुए आवेदनों में से 2079 आवेदन बैंकों को योजना लाभ देने के लिए भेजा गया। लेकिन वहां से महज 1.6 फीसद आवेदनों को ही स्वीकृति मिली। जो कि काफी चिताजनक स्थिति को बताती है।

प्रशिक्षण के उपरांत दिया जाता है ऋण

जिला उद्योग केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षण लेना होता है। जो कि बैंकों के नियम आदि से जुड़े होते हैं। यह प्रशिक्षण जिला कार्यालय में ही अधिकारियों द्वारा दिया जाता है। इस योजना के तहत जिला में ज्यादातर सर्विस सेक्टर से जुड़े आवेदनों को ही स्वीकृति मिली है।

क्या कहते हैं अधिकारी

बैंकों के उदासीन रवैया के कारण ज्यादातर आवेदकों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। इसे लेकर बैंकर्स की मीटिग में वरीय अधिकारी की ओर से भी निर्देशित किया जाता है। कई मामलों में आवेदक की ओर से भी त्रुटि रहती है। पहले से कर्जदार या एनपीए रहे आवेदक को बैंक योजना का लाभ दिलाने से कतराती है। वैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार सृजन कार्यक्रम से जोड़ने के लिए उद्योग विभाग लगातार प्रयासरत है, मनोज कुमार वर्मा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, नवादा

एजेंसी का नाम-लक्ष्य/प्राप्त आवेदन, जिला उद्योग केंद-लक्ष्य 300/222, खादी ग्रामोद्योग आयोग- 225/1854, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड-225/3, किस बैंक ने कितने लोगों को रोजगार सृजन से जोड़ा, पीएनबी-16, एसबीआई-2, एमबीजीबी-1, सीबीआई-1, केनरा बैंक-2, आईओबी-2, यूबीआई-2

आक्रोशित ठेला चालकों ने लगाया जाम

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद बिगहा दुर्गा मंडप के समीप ठेला चालकों ने पथ को जाम कर दिया। जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि पुलिस कर्मियों ने बेवजह उनके ठेला को उलट दिया। जिससे हजारों रुपये का नुकसान हो गया है। उन लोगों ने यह भी बताया कि वे लोग सड़क किनारे ठेला लगाए हुए थे। तभी कुछ पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और ठेला हटाने को कहा। जिसके बाद वे सभी अपने ठेले को हटा रहे थे। इसी बीच कुछ पुलिस कर्मियों ने उनके ठेले को उलट दिया। जिससे ठेले पर बिक्री के लिए रखा सामान बर्बाद हो गया। इससे उन्हें हजारों रुपये की क्षति हुई है। ठेला चालकों ने पथ जाम करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद पथ जाम कर रहे लोग हट गए। पुलिस बल ने ठेले और सामान को हटाया।

इधर, इस मामले को नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें रिकू प्रसाद, अजीत कुमार व गणेश कुमार का नाम शामिल है। सड़क जाम करने और पुलिस से हाथापाई करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सड़क दुर्घटना में बच्ची समेत 3 की मौत

नवादा : जिले के मुफस्सिल व उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत और जाम को खत्म कराया।

पहली घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक मोड़ स्थित यादव धर्मशाला के पास हुई। जहां मोहम्मद शहजाद नामक व्यक्ति की पांच वर्षीय पुत्री शब्बा प्रवीण उर्फ छोटी पास के एक  दुकान से सामान खरीदकर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे रौंद डाला। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और कौआकोल पकरीबरावां मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ संजीव कुमार झा एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर मुआवजा दिये जाने का आश्वासन देकर जाम को खत्म कराया। वहीं दूसरी घटना मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र के केना मोड़ के समीप हुई। जहां बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।

दोनो युवक की पहचान दीवान मुहल्ला निवासी अशोक कुमार के पुत्र आशीष कुमार और निर्मल  बीघा गांव के रामाशीष कुमार के पुत्र प्रमोद कुमार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों फुफेरी बहन की शादी से वारसलीगंज से नवादा लौट रहे थे।

सप्त ऋषियों की तपोस्थली को रामायण सर्किट से जोड़ने रजौली पहुंची पटना की टीम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली सप्त ऋषियों की तपोस्थली के संरक्षण व विकास को लेकर पटना से खनन विभाग की टीम रजौली पहुंची। रजौली पहुंचने के बाद टीम नदी के उस पार सरमसपुर गांव गई। जहां पर लोमस ऋषि पहाड़ पर कई खनन कंपनियों द्वारा लीज के बाद पत्थरों का खनन किया जा रहा है।

पटना से आई उप निदेशक आनंद प्रकाश के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सरमसपुर गांव में लीजधारी कंपनियों द्वारा किए जा रहे खनन कार्यों को देखा। जांच टीम अपना रिपोर्ट खनन एवं पर्यटन विभाग, बिहार सरकार को सौंपेगी।

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि रजौली की पौराणिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने व रजौली क्षेत्र में रामायण कालीन सप्त ऋषियों की तपोस्थली के संरक्षण व विकास को लेकर 19 फरवरी को नवादा डीएम कौशल कुमार को अनुरोध पत्र भेजा गया था। जिसके बाद नवादा डीएम कौशल कुमार ने आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करते हुए 1 मई 2019 को पर्यटन विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त सचिव को अनुरोध पत्र भेजकर रजौली प्रखंड स्थित सप्त ऋषियों की तपोभूमि हरदिया पंचायत स्थित श्रृंगी ऋषि पहाड़, सतगीर के मुहाने पर स्थित गौतम ऋषि की तपस्थली, चितरकोली पंचायत के गढ़ दिबौर में दुर्वासा ऋषि का आश्रम, रजौली पूर्वी पंचायत के सरमसपुर गांव में लोमस ऋषि व याज्ञवल्य ऋषि का आश्रम, मेसकौर के सीतामढ़ी में माता जानकी की तपस्थली आदि रामायण कालीन अवशेषों व पहाड़ों को रामायण सर्किट से जोड़ने को लेकर अनुरोध किया था।

डीएम कौशल कुमार ने प्रस्तावित रजौली वन अभ्यारण क्षेत्र में स्थित श्रृंगी ऋषि, गौतम ऋषि एवं याज्ञवल्य ऋषि की तपस्थली पर प्रत्येक वर्ष सावन पूर्णिमा व वसंत पंचमी के मौके पर मेला लगने की जानकारी दी गई थी। उक्त मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए रामायण कालीन धरोहरों को संरक्षित एवं विकसित करने तथा रामायण सर्किट से जोड़ने को लेकर अनुरोध किया गया था। साथ ही रजौली प्रखंड क्षेत्र में इन पहाड़ियों पर विभिन्न कंपनियों द्वारा किए जा रहे खनन कार्य से वर्णित पौराणिक स्थलों एवं पर्यावरण को क्षति पहुंचने का भी उल्लेख पर्यटन विभाग से की गई थी।

डीएम के प्रयास के बाद रामायण सर्किट से ऐतिहासिक स्थलों व तपस्थली को जोड़ने को लेकर खनन एवं पर्यटन विभाग ने डीएम के पत्र के आलोक में संज्ञान लिया और पटना से उप निदेशक आनंद प्रकाश के नेतृत्व में जांच टीम रजौली पहुंची। रजौली पहुंचकर सरमसपुर गांव में कंपनियों द्वारा पत्थरों का खनन किए जाने की पूरी जानकारी ली।

गौरतलब है कि लगभग 10 वर्षों पूर्व भी रजौली प्रखंड के दर्जनों बुद्धिजीवी लोगों ने रामायण कालीन पहाड़ों व तपोस्थली के संरक्षण को लेकर आवाज उठाई थी। लेकिन तत्कालीन एसपी शालीन के द्वारा लोगों पर लाठीचार्ज कराकर उनकी आवाजों को बंद कर दिया गया था। जिससे रजौली के इस ऐतिहासिक तपस्थली को रामायण सर्किट से जुड़ने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई थी। लेकिन रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के सफल प्रयासों के बाद अंततः रजौली के सप्त ऋषियों की पहाड़ी व तपस्थली को रामायण सर्किट से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया।

कार्य अवधि समाप्त, निर्माण अधूरा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के चितरकोली पंचायत की एनएच-31 मार्ग से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत सिल्ली दिबौर गांव तक जाने वाली सड़क समय सीमा समाप्त होने के बाद भी पूरी नहीं हो पायी है।

1.298 किलोमीटर सीमेंट कंक्रीट युक्त इस सड़क का निर्माण 49 लाख 25 हजार 302 रूपये की लागत से 0 4 अप्रैल, 2019 को ही पूरा होना था। साथ हीं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संशोधित कार्यकारी एजेंसी को कार्य समाप्ति के पांच साल तक रख रखाव के लिए 3 लाख 22 हजार 321 से आवंटित की गई है। शम्स आलम खान इसके संवेदक हैं।

निर्माण के नाम पर सड़क पर सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव तक मिट्टी, बालू व हल्का पत्थर बिछाया गया है। चकबीर-रहीमडीह से लेकर कैथा तक सारा कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

चितरकोली पंचायत की मुखिया पति सिल्ली दीबौर निवासी राजकुमार यादव, रामु यादव, अशोक, अखिलेश आदि ग्रामीण बताते हैं कि उक्त सड़क पूर्ण हो जाना चाहिए था। लेकिन संवेदक की लापरवाही की वजह से सिर्फ मिट्टी, बालू, पत्थर बीच में पड़ने वाले नदी तक बिछाकर छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पथ पर पिछले कई माह से कार्य बिल्कुल बंद है। ग्रामीण ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से सड़क का टेंडर होने का एक वर्ष बीतने के बावजूद कार्य अधूरा है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पुल निर्माण के लिए विभाग को लिखे गए थे।जब सड़क मार्ग का कार्य प्रारंभ होने के बाद पूरी नहीं हुई तो पुल का निर्माण कहां कराया जायेगा। गावों के लोग अभी भी नदी पार कर कहीं आते-जाते हैं। सिल्ली दिबौर नदी में पुल नहीं बनाने से इलाके के लोगों में  काफी नाराजगी है। सड़क से लाभांवित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण जल्द पुरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। लोगों के मांगो के बावजूद संवेदक व ग्रामीण कार्य विभाग रजौली की ओर से कोई पहल नहीं हुई है।

इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग रजौली के सहायक अभियंता नसीम अहमद ने बताया कि संवेदक को 15 से 20 दिनों के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।अगर संवेदक के द्वारा दिए गए समय में कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो कार्रवाई करते हुए सिक्युरिटी मनी को सिज किया जायेगा। वैसे संवेदक ने जल्द कार्य समाप्ति करने का आश्वासन दिया है।

ओझा को लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के राजकुमार बिगहा गांव में गुरुवार की सुबह ओझा की लाठी -डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतक 45 वर्षीय कैलाश मांझी के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत मृतक की पत्नी आकाश देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि गांव के ही बालदेव मांझी की 18 वर्षीय पुत्री कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उसे ओझा कैलाश मांझी पर शक था। सुबह उसे ठीक करने का दबाव बनाया तथा इंकार करने पर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जबतक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष राजकुमार ने त्वरित कार्रवाई करशव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है ।

इस बावत मृतक की पत्नी आकाश देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें बंधु मांझी, बालदेव मांझी, पिंटू मांझी , मोंजल मांझी व ल़क्ष्मिनियां देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सभी आरोपी घर छोङ फरार होने में सफल रहा है । पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है।

अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सिरोडाबर पंचायत अंतर्गत चौथा गांव के केदार यादव का पुत्र साधू यादव को अनुमंडल कार्यालय के समीप गुरुवार की दोपहर एनएच-31 सड़क के बगल होटल के पास  अज्ञात लोगों ने साधू यादव पर गोली चला दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक को दो गोली एक बांह में एक जांघ में लगी है।

ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक रामप्रवेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर चिंताजनक स्थिति को देखते हुए नवादा रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि सूचना मिला है। लेकिन अभी किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई किया जाएगा।

बताया जाता है कि बालू को लेकर पूर्व से विजय यादव व साधु यादव के बीच विवाद चला आ रहा है। पूर्व में भी दोनों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है। समझा जाता है उसी का यह जबाब है।