Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

16 मई : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

विश्वविद्यालय में रिफार्म, रीसर्च और इनवेशन पर हुई बैठक

दरभंगा : बनस्पति विभाग में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सभी विषयों के विभागाध्यक्षो की बैठक दो सत्रों में हुई। इन बैठकों में राजभवन द्वारा उच्च शिक्षा में उन्नयन हेतु शिक्षा से जुड़े विभिन्न आयामों पर मंतव्या के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। राजभवन ने इसे  को ब्लू प्रिंट फ़ॉर हाइअर एजुकेशन इन यूनवर्सीटीज़ ऑफ़ बिहार नाम दिया है, जिस पर पिछले कई महीनो से राज भवन में काम हो रहा है।  इसी क्रम में आज की बैठक की गई थी।  पिछले दिनों माननीय कुलपति की अध्यक्षता में सभी संकायाध्यक्षों की भी बैठक हुई थी और आने वाले तीन वर्षों का भविष्य योजना बनाने के लिए एक दिशा निर्देश दिया गया था।

आज की बैठक में ललित नारायण विश्वविद्यालय में आगें तीन वर्षों में शिक्षा में उन्नयन हेतु ऐकडेमिक रिफार्म, रीसर्च और इनवेशन पर प्रत्येक वर्ष प्रत्येक विभाग पर किन-किन घटकों में कितनी राशि की लागत आएगी उन सभी बिंदुओं पर चर्चा कर रिपोर्ट बनाया गया। आज की प्रमुख बात यह रही की एक ही बैठक में यह क्रिया कर ली गई। इसके लिए प्रफ़ेसर बीबीएल दास आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर ने अहम भूमिका अदा की।  डाक्टर के के साहु, विकाश पदाधिकारी ने बैठक में भाग ले रहे सभी विभागाध्यक्षो को हरेक बिंदुओं पर आंकलन हेतु सहायता देते रहे। द्वितीय सत्र में प्रो बीएसझा विभागाध्यक्ष जन्तु विभाग नें प्रायोगिक वर्ग वाले विषयों के विभागाध्यक्षों को प्रपत्र भरने में आवश्यक सुझाव के साथ मदद की। इस सत्र में छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।

प्रथम सत्र की अध्यक्षता समाज विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार झा तथा दूसरे सत्र की अध्यक्षता विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रफ़ेसर शीला ने की।

मुरारी ठाकुर