16 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

‘तरंग 2019’ का हुआ आयोजन

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम का ‘तरंग 2019’ का आयोजन विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर हरिकेश सिह, प्रति कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार झा, कुलसचिव के कृष्ण, सांस्कृतिक सचिव पूनम रानी सहित कई अतिथियों ने मंगलाचरण के बीच कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया। वहीं इस अवसर पर कुलपति ने सभा को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

सफाई कर्मियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

सारण : छपरा नगर निगम सफाई कर्मियों ने अपने लम्बी मांग एवं तीन महीने से बकाए वेतन को लेकर कार्य ठप करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। वही उन लोगों ने नगर परिषद के मुख्य द्वार के समीप जमकर नारेबाजी की। वहीं इस मौके पर बिहार लोकल इंप्लाइज फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद यादव तथा सचिव सीताराम सिंह ने राज्य संघ के आह्वान पर सातवा  वेतन, सेवानिवृत्ति के बाद आजीवन पेंशन जैसे मांगों को रखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

swatva

दो ट्रैक्टरो की टक्कर में एक की मौत

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा-छपरा पुल के समीप दो ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हों गई जिसमें कोईलवर थाना क्षेत्र के बीरमपुर गाँव निवासी सुनील कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी। जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं पुलिस ने दोनो ट्रैक्टर को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

छिनने के दौरान चाकू मारकर किया घायल

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डोरीगंज महाराजगंज के समीप स्कॉर्पियो सवार महाराजगंज निवासी अशोक चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी (35) से 90 हजार नगद व चेन छिनने के दौरान चाकू मारकर घायल कर देने की भी घटना सामने आई है। जिसके बाद लोगों द्वारा स्कॉर्पियो सवार को छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां भगवान बाजार पुलिस ने फर्द बयान लिखते हुए 4 लोगों को नामजद किया।

छेडखानी मामले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार को एएसआई ने पीटा

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के करीम चौक इमली मोहल्ला स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप में छात्रा द्वारा परिजनों से कहे जाने के बाद परिजनों ने छोटा तेलपा निवासी शिक्षक असरूद्दीन को जमकर पीटा तथा पुलिस के हवाले कर दी जिसको लेकर पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई जहां समाचार संकलन कर रहे न्यूज़-18 के पत्रकार संतोष कुमार गुप्ता के साथ मौके पर उपस्थित एएसआई संजीव कुमार रंजन ने मारपीट, बदसलूकी एवं चश्मा तोड़े जाने पर पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई संजीव कुमार रंजन को सस्पेंड कर दिया। वहीं छेडखानी मामले मे महिला थाना प्रभारी विभा रानी ने बताई की मेरे पास अभी कोई शिकायत पत्र नहीं आया है आते ही कार्रवाई की जाएगी।

देशी थरमैड, चार जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच अवतार नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर बसंत पोखरा से अवतार नगर पुलिस ने दो अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक देशी थरमैड और चार जिंदा कारतूस पाया गया है। वहीं पूछताछ के क्रम में विकास सिंह ने बताया कि यह हथियार उनके पिता का है। फिलहाल वह किसी मामले में जेल में सजा काट रहा है। अवतार नगर तथा नगर थाना क्षेत्र में विकास सिंह के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। जिन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

जिलाधिकारी ने अयोजित की चुनावी पाठशाला

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सह निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिले के सभी बूथों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। सूची में नाम देखने, मतदाताओं द्वारा वोटर आईकार्ड प्राप्त करना तथा बीवीपैट के उपयोग के बारे में बताया गया। तथा जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की चुनाव के दिन अपने बूथ पर पहुंचे तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

31 मार्च तक टैक्स नहीं जमा करने पर नगर निगम करेगा कार्रवाई

सारण : छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त ने विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नगर निगम क्षेत्र के दुकानदार और मकानों के टैक्स बकाया को लेकर 31 मार्च तक जमा करने का आदेश दिया। जिसको लेकर शहरी क्षेत्र में लाऊड स्पीकर के माध्यम से प्रचार भी करवाया गया। वही समय से नहीं जमा करने वालो के खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाकर टैक्स की वसूली की जाएगी। वहीं 31 मार्च तक टैक्स का 4 करोड़ 30 लाख रुपए का टारगेट रखा गया है। जो कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसका लक्ष्य रखा गया है। वहीं नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि समय से नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर 1.5 प्रतिशत की दर से टैक्स का ब्याज भी देना पड़ेगा। इस अभियान के तहत शहर के 50 बड़े बकायेदारों की सूची भी जारी की गई है। वहीं दुकानदारों द्वारा टैक्स नहीं जमा किए जाने पर दुकान में तालाबंदी की योजना बनाई जा रही है।

अगलगी में लगभग 30 लाख की संपत्ति जलकर राख

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला में आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गए। जिसमें लगभग 30 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दिए जाने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग की  चिनगारीयों को बुझाया गया। इस दुर्घटना में लगभग 9 घर जलकर राख हो गए। जिसमें धर्मेंद्र राय, अवधेश राय, संतोष राय, हरिशंकर राय, अयोध्या राय, लक्ष्मण राय, सुदामा राय, गणेश राय, अशोक राय तथा अरविंद राय का घर शामिल है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक की ली जानकारी

सारण : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने समीक्षा बैठक की जानकारी दी। वहीं आयोग द्वारा महत्वपूर्ण आंकड़ों का नियमित रूप से अपलोड कराए जाने, आदर्श आचार संहिता की समीक्षा के साथ-साथ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, कुर्की का निष्पादन, अवैध हथियारों की जब्ती, सीसीएस के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर की सूची, बड़े अपराधी घटनाओं का विवरण, क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान, फोर्स डिप्लोवायमेन्ट प्लान आदि की जाए। जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सभी राजनीतिक दलों के हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर से प्रचार करने के दौरान लेजर की जांच कराई जाने तथा 5 दिनों के अंदर विवरण जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन परिसर में मतदाता साक्षरता संबंधी अभियान चलाए जाने तथा रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा रेलवे परिसर की नियमित जांच कराए जाए। जिसके लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य को देखेंगे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 50000 से अधिक के ट्रांजैक्शन पर निर्वाचन विभाग में आयकर विभाग के अधिकारियों को जांच करने की जिम्मेदारी दी तथा बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया गया की सूचना अविलंब उपलब्ध कराएं वही इस अवसर पर एडीएम, एसडीओ, डीसीएलआर, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति कल करेगी होली मिलन समारोह

सारण : छपरा श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की ओर से राजेंद्र सरवर प्रांगण में 17 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। समिति के संयोजक अधिवक्ता सीताराम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के कलाकार, बुद्धिजीवी, व्यवसायी, अधिवक्ता गण शामिल होंगे। इस अवसर पर होली गायन का आयोजन किया जाएगा तथा भोज का भी प्रबंध किया गया है।

 

तरंग प्रतियोगिता का आगाज, छात्रों में उत्साह

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय तरंग प्रतियोगिता 2019  का उद्घाटन मंगलाचरण के बीच कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, प्रति कुलपति डॉ अशोक कुमार झा, सांस्कृतिक सचिव प्रोफेसर आशा रानी, कुलसचिव के कृष्ण, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अवकाश प्राप्त प्रोफेसर एसके वर्मा व मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों छात्रों व प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि संगीत साधन है। आजकल संगीत के माध्यम से बहुत सारे रोगों का उपचार भी किया जाता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करना महान कार्य है। जबकि इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के तीनों जिले से कई दर्जन कलाकारों ने हिस्सा लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में शास्त्रीय संगीत गायन में लोकमान हाफिजपुर महाविद्यालय बनियापुर के छात्रा स्निग्धा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि दूसरा अपर्णा कुमारी और तृतीय जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्रा प्रिया रानी ने प्राप्त किया। वहीं वेस्टर्न सोलो एकल प्रतियोगिता गिटार में स्निग्धा कुमारी ने अपने महाविद्यालय का नेतृत्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल की। जबकि लोक गायन एकल में प्रथम स्थान प्रियंका कुमारी द्वितीय स्थान प्रिया रानी तथा तृतीय स्थान अपर्णा ने हासिल की वहीं प्रथम दिन साइकोलॉजी विभाग के पीजी डिपार्टमेंट में वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जबकि निर्णायक की भूमिका में एसके वर्मा, उदय नारायण सिंह, प्रदीप सौरभ मैजिशियन तबला वादक राजेश मिश्रा व अमरेंद्र मिश्रा ने संगत की वही कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक सचिव  प्रोफेसर आशा रानी की देखरेख में पहला दिन संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here