आंगनबाड़ी केंद्रों को आपदा प्रबंधन के साथ कोरोना से बचाव के लिए दिया निर्देश
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना सकंट के बीच बाढ़ को लेकर सरकार चिंतित है। बाढ़ आपदा के दौरान प्रबंधन एंव त्वरित राहत की तैयारियों को लेकर आईसीडीएस के निदेशक ने जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व सभी सीडीपीओ को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में मानसून सक्रिय होने में बहुत कम समय बचा है और कोराना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। इसके साथ ही साथ तेज धूप-लू भी परेशानी का का कारण बन सकता है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाढ़ आपदा प्रबंधन के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के खतरो से बचने की तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। आईसीडीएस के निदेशक ने निर्देश दिया है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में उन क्षेत्रों की पहचान की जाय जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाये गये हैं, क्योंकि उन पोषक क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मी को अपने मुंह-नाक को अच्छी तरह सें ढंकना अनिर्वाय होगा। मास्क या गमच्छा का प्रयोग किया जायेगा।
कुपोषित व अति-कुपोषित बच्चों की बनेगी सूची:
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि पूर्व में केंद्र पर संधारित निगरानी चार्ट एंव गृह भ्रमण के दौरान क्षेत्र में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सभी कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर आपदा पूर्व तैयारी के क्रम उनकी सूची तैयार करें। ताकि आपादा के दौरान उन पर विशेष निगरानी रखी जा सके तथा कुपोषण होने वाले खतरों से बचाने के लिए प्रबंध किया जा सके। इसके लिए उन्हें एनआरसी या बच्चा वार्ड में आवश्यकतानुसार भेजा जा सकता है। इसका ध्यान रखना होगा कि बच्चे या उसके परिवार में कोइर कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं है, यदि संक्रमित रहा है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को अविलंब दी जाये। मोबाईल टीम से समन्वय स्थापित कर जरूरी पोषण व स्वास्थ्य सेवाए दिलायी जा सकेगी।
गर्भवती महिलाओं व अतिसंवेदनशील महिलाओं की बनेगी सूची:
पोषक क्षेत्र में आने वाली सभी महिलाओं व स्वास्थ्य की दृष्टि से अतिसंवेदनशील महिलाओं की सूची संभवित प्रसव की तिथि तैयार की जायेगी। ताकि बाढ़ के दौरान सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके। स्थानीय स्तर पर आशा एंव एएनएम के सहयोग से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से उनका उपचार सुनिश्चित कराया जाये। उपचार या प्रसव के लिए अस्पताल ले जाते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सी उपाय किये गये हों।
क्या-क्या है तैयारी:
• बाढ़ दौरान राहत शिविर में कोरोना से बचाव के सभी उपाय किये जायेंगे
• इससे बचने के लिए जागरूक किया जायेगा
• पेयजल की सुविधा तथा स्वच्छता के लिए शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं के साथ आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र व मेटरनिटी हब स्थापित किया जायेगा
• राहत शिविर में बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ दूध मिलेगा
• राहत शिविर में धात्री महिलाओं के लिए बच्चों के स्तनपान कराने के लिए अलग सुविधा
• राहत शिविर में सामुदायिक रसोई में हाथ धोने, साफसफाई, साबुन का प्रयोग पर विशेष ध्यान
• नवजातों की स्तनपान के लिए विशेष सुविधा व माताओं के लिए पौष्टिक आहार की सुविधा होगी
एबीवीपी ने जीपीयू परिसर में सरस्वती प्रतिमा की स्थापना के लिए सौपा ज्ञापन
सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा जिसमें विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने बताया कि पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह द्वारा सरस्वती माता का प्रतीकात्मक प्रतिमा विश्वविद्यालय परिसर में रखी गई थी जिससे छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो रहा था हमारे भारतीय संस्कृति में भी शैक्षणिक संस्थान को शिक्षा का मंदिर कहां गया है और शिक्षा के मंदिर में शिक्षा के देवी का मूर्ति रहना सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बिना नए प्रतिमा की स्थापना किये पुराने प्रतिमा को हटाए जाने पर रोष जताते हुए पुनः प्राण प्रतिष्ठा कर पूरे विधि विधान से विश्वविद्यालय परिसर में माता सरस्वती के प्रतिमा स्थापित करने की मांग की उक्त अवसर पर अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डेय विभाग संयोजक वंशीधर कुमार उपस्थित थे।
लायंस क्लब ने कोरोना से बचाव के लिए उपलब्ध कराए संसाधन
सारण : अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा सोमवार को छपरा में स्थित मारुति मानस मंदिर के प्रांगण में कोरोनावायरस के बचाव के लिए सैनिटाइजिंग मशीन सैनिटाइजिंग लिक्विड मास्क और ग्लब्स का वितरण किया। जिससे कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं मंदिर में उपस्थित पुजारियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सकें। आपको बताते चलें कि लायंस क्लब के निवर्तमान जिलापाल लॉयन डाॅ. एस के पांडे सर जी द्वारा लॉक डाउन के दरमियान विगत 3 महीनो से लगातार जिला प्रशासन को सहायतार्थ सेवा कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन प्रकाश कुमार सिंह के द्वारा की गई। कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लॉयन प्रह्लाद सोनी, सचिव लायन रविंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष लायन रजनीश कुमार, लायन डॉक्टर एस एस पांडे ,लॉयन गणेश पाठक लायन धु्रव पांडेय,लायन शैलेंद्र सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित हुए। यह जानका क्लब के जनसंपर्क अधिका विजय सोनी ने दी
प्रखंडों में जा कर जल-जीवन-हरियाली अभियान की की गई जांच
सारण : अपर मुख्य सचिव, लघु जल संसाधन विभाग से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिला के सभी बीस प्रखंडों में जल संसाधन विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तह्त संचालित सभी योजनाओं की पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम भेजकर जाँच करायी गयी। प्रत्येक टीम में जिलास्तर के एक वय पदाधिका और एक कनीय अभियंता को शामिल किया गया था।
जिलाधिका के द्वारा जाँच दल के सभी सदस्यों को निदेष दिया गया था कि जा किये गये आदेष पत्र में उनके नाम के सामने अंकित प्रखंड में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जाँच 15. जून को सुनिश्चित करेंगे तथा उसी दिन संध्या 5 बजे तक जाँच प्रतिवेदन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण, छपरा को उपलब्ध करायेंगे।जाँच के दौरान योजनाओ का प्राक्कलन, योजना संबंधी मापीपुस्त, योजना का प्री-लेवल, योजना का पोस्ट लेवल जिसके आधार पर भुगतान हुआ हो अथवा मापी पुस्त मे प्रविष्टि दर्ज हो, योजना का साईन बोर्ड, कार्य का मापी एवं संरचनाओं की गुणवत्ता की जाँच करेंगे तथा किये गये कार्य एवं चल रहे कार्य का फोटोग्राफ्स भी वाट्सऐप के माध्यम से शेयर करेंगे।
डीएम ने पीएम आवास योजना में तेज़ी लाने का दिया निर्देश
सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेष दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के एक-एक लाभुकों को खोज कर उनका गृह निर्माण पूर्ण करायें जिलाधिका ने कहा कि जिन प्रवासी श्रमिकों के नाम पर आवास आवंटित है और उनका आवास अभी तक नहीं बना है, उन्हें खोज कर उनका आवास बनवाना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिका ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का कोई किष्त लम्बित नही होनी चाहिए तथा दूसरे और तीसरे किष्त की संख्या में गैप नहीं आना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आवास सहायक अपने पंचायतोें में घुम-घुम का देंखे और कार्यों को पूर्ण करायें। जिलाधिका ने द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों को पूर्ण करने के लिए अभियान चलाने का निदेष दिया गया मुख्यमंत्री सात निष्चय योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिका ने पाया कि पिछले एक सप्ताह में जिला में 231 योजना पूर्ण करायी गयी है परन्तु इसमे लहलादपुर और तरैया प्रखंड मे प्रगति शून्य पायी गयी जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 30 जून तक नल-जल की सभी योजनाओं को पूर्ण करा लेने का निदेष दिया गया। अनुमंडल पदाधिका मढ़ौरा को इसके लिए मषरख में कैम्प करने का निदेष दिया गया। पक्की गली नली की योजना में अच्छी प्रगति पर जिलाधिका के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। पंचायतों में प्रति परिवार चार मास्क के वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क हर हाल में जीविका समूह से हीं खदा जाय और इस सप्ताह के अंत तक इसका वितरण शत् प्रतिषत कराना सुनिष्चित कराया जाय।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की जिला में उपलब्धि मात्र 42 प्रतिषत रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि एक तरफ बनियापुर प्रखंड में इसकी उपलब्धि 70 प्रतिषत है वहीं मषरख में यह 11 प्रतिषत है। जिलाधिका के द्वारा जिला परिवहन पदाधिका और अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा को मषरख मे जाकर इसकी प्रगति सुनिष्चित कराने का निदेष दिया गया।जिलाधिकारी के द्वारा समाजिक सुरक्षा पेंषन के लंम्बित और रिजेक्षन वाले मामले की समीक्षा करने तथा इसके शीघ्र निष्पादन का निदेष सभी एसडीओ को दिया गया वीडियोकाॅफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ निदेषक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, सदर अनुमंडल पदाधिका अभिलाषा शर्मा, सहायक समार्हता वैभव वास्तव, डीसीएलआर सदर संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शादी करने पहुंचे दो बच्चों के बाप, पहली पत्नी ने बिगाड़ा खेल
सारण : करोना जैसे महामारी को लेकर एक तरफ जहां सोशल डिस्टेंस बनाये रखने तथा भिड भखड से बचने की सरकार की हिदायत देखी जा रही है। इसी बीच कोरोना का फायदा उठाते हुए दो बच्चे के पिता ने सारे रस्म पूरा कर शादी के लिए शहर के धर्म नाथ मंदिर में पहुंचे जहां पहली पत्नी ने दस्तक दे दी और बवाल करते हुए शादी को तुड़वा दी। बताया जाता है कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बहुरिया कोठी निवासी हीरालाल चौधरी के पुत्र रविकांत चौधरी की शादी 2010 में कोपा थाना क्षेत्र के टरवा गांव निवासी उमेश्वर चौधरी की पुत्री सीमा देवी से हुई थी।
पति-पत्नी में अनबन के बाद दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा था जिसको लेकर पीड़ित महिला जिला महिला हेल्पलाइन से भी संपर्क की जहां कानूनी नोटिस पति को प्राप्त हुई थी इसी बीच रविकांत ने नई नवेली दुल्हन बनने को तैयार गुदरी बाजार के युवती के साथ पिछले हफ्ते रिंग शिरोमणि कर अन्य वैवाहिक कार्यक्रमों के पूर्ण होने पर शादी के लिए पहुंचे धरनाथ मंदिर में जहां सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी इसी बीच पहली पत्नी का एंट्री होता है और बवाल के बीच शादी टूट जाती है जिसके बाद पहली पत्नी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराती है वहीं पुलिस के दस्तक के बाद दोनों ही परिवार घर को वापस लौटते हैं तथा कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है जिसमें पुलिस कई बिंदुओं की जांच में जुटी।
जिले में कोरोना संक्रमण का मामला पहुंचा 159
सारण : जिले में 15 मई को तीन कोरोनावायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 159 हो चुकी है, वही शहर के पुलिस लाईन से एक मरीज के मिलने के बाद यह संख्या 12 हो गई है। यहां बता दें कि जिले में अब तक कोरोनावायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं।
नया एक मरीज सारण जिले के पुलिस लाईन से पुलिस कर्मी है.जबकि, एक मरीज दिघवारा थाना क्षेत्र के सीतलपुर से 30 वर्षीय युवक तथा गरखा प्रखंड से एक 45 वर्षीय युवक शामिल है. उक्त तीनों मरीज का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. स्वास्थ विभाग द्वारा रैंडमली लिए गए जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है.इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने बताया कि सारण जिले में आज तीन पॉजिटिव रिपोर्ट आया है.विदित हो कि अब तक जिले में 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
वहीं तीन मरीज की मौत हो चुकी है. जबकि, 96 मरीजों का उपचार चल रहा है. यहां बता दें कि सारण में कोरोना चेन भले हीं नहीं बन पाया है. लेकिन प्रवासियों के लौटने के कारण एक बार फिर सारण में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने लगी है. नये रिपोर्ट के बाद अब छपरा भी हॉट जोन में शामिल हो गया है. शहर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं शहरवासियों की नींद उड़ गई है. शहर के भगवान बाजार से लेकर गुदरी बाजार मेन रोड तक के मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए मेन रोड की सभी दुकानें बंद करवा दी गई है।
भाजप ने की जिले के प्रकोष्ठ संयोजकों की घोषणा
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा मोर्चों के बाद अब जिला के प्रकोष्ठ संयोजको की घोषणा करनी शुरू कर दी है जो संगठन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं प्रकोष्ठ संयोजको में मुख्य रुप से व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजा वरुण प्रकाश ,छपरा, को बनाया गया सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शेखर सिंह ,गरखा को पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शैलेश शर्मा,अमनौर को. चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ सूरज मिश्रा, छपरा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, छपरा को सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उमाकांत पांडे, देवरिया ,जलालपुर ,एवं चुनाव सेल के जिला संयोजक अधिवक्ता सुभाष चंद्र वास्तव, छपरा को बनाया गया।
जिला अध्यक्ष ने बताया इन प्रकोष्ठ का गठन संगठन के जिससे बहुत महत्वपूर्ण है इन के गठन से संगठन को मजबूती मिलती है यह सभी पार्टी के महत्वपूर्ण एवं संगठन से जुड़े हुए लोग हैं पार्टी के पुराने एवं निष्ठावान कार्यकर्ता है नए दायित्व के लिए इन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी दी भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने सभी जिला संयोजक नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इन लोगों के नेतृत्व में संगठन एवं पार्टी निश्चित ही नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगी। बधाई एवं शुभकामना देने वालो मे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार,अनिल सिंह रामाशंकर शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ,जिला मीडिया प्रभा श्याम बिहा अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह ,सुपन राय ,लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिहं, तारा देवी,गयात्री देवी ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा के जिला बबलु मिश्रा, बलवंत सिंह, सहित जिले के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्षो ने सभी संयोजको नए दायित्व के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।