Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

16 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

राशन, रोजगार व मजदूरी की मांग को लेकर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

चंपारण : नौतन, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले मंगलवार को राशन, रोजगार और मजदूरी की मांग को लेकर गांव गांव में प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया गया। पार्टी के जिला सचिव सह मण्डल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि करोना महामारी से मुकाबला करने के बदले केन्द्र और राज्य सरकार किसान और गरीब मजदूरों का शोषण कर रहीं हैं । इस महामारी में आम जनता अपने भरोसे जीने को विवश है। एक तरफ करोना संक्रमण का तेजी से विस्तार हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरकार मजदूरों एवं किसानों को राहत देने के बदले जनविरोधी एवं कारपोरेट परस्त नीतियों को थोप रही है। जिसके विरोध में पार्टी की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया गया।

पार्टी के म हनीफ़ ने कहा कि जिले के नौतन प्रखंड के शाखा स्तरो पर व्यापक प्रर्दशन करके केन्द्र और राज्य सरकार की नाकामियों और गरीब विरोधी मंसूबों का पर्दाफाश करते हुए पार्टी द्वारा उठाए गए मांगों के पक्ष में आम जनता को बड़े संघर्ष में शामिल होने की अपील की गई । कहा कि आयकर दाताओं के दायरे से बाहर सभी परिवारों को तालाबंदी के दौरान 6 महीने तक 7500 रुपये के दिशा में सरकार उदासीन है ।साथ ही आगामी 6 महीने तक सभी परिवारों को प्रति व्यक्ति 10 किलो मुफ्त राशन की मांग पर विचार नहीं किया जा रहा है।

लोकल कमेटी के सचिव प्रकाश वर्मा ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मनरेगा के अंतर्गत काम और 500 मजदूरी देने की दिशा में सरकार कदम नहीं उठाया तो आन्दोलन जारी रहेगा । सरकार कोरेंटीन केन्द्र जारी रखते हुए उसमे हो रही लूट पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है । मौके पर, शंकर कुमार राव ,अनिल अनल , महेंद्र प्रसाद, शाखा मंत्री जयलाल शर्मा , भोला गुप्ता , म. निजामुद्दीन , मंसूर मियां , सुखी मियां ,अवधबिहारी प्रसाद, असरफी प्रसाद आदि मौजूद रहे ।

मोतिहारी के हार्डवेयर व्यवसायी से मोबाइल पर मांगी 15 लाख की रंगदारी

  • रंगदारी की मांग में इस्तेमाल सीम तामिनाडू से है निर्गत , पुलिस कर रही मामले की पड़़ताल

चंपारण : मोतिहारी शहर के छतौनी चौक के समीप स्थित प्रकाश हार्डवेयर दुकान के संचालक से अपराधियों ने 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम शीघ्र नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। घटना के बाद व्यवसायी व उनका पूरा परिवार दहशत में है। वही यह घटना शहर के व्यवसायियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रकाश हार्डवेयर दुकान छतौनी में शर्मा लॉज के पास है , जिसके प्रोपराइटर प्रकाश कुमार ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

बताया जाता है कि 11 जून की दोपहर उन्हें पहली बार नेट से कॉल किया गया और रंगदारी मांगने के साथ ही धमकी दी गई। वही 12 और 13 जून को भी बदमाशो ने फोन कॉल कर रंगदारी की रकम शीघ्र देने के लिए दबाव बनाया, रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पाया कि फोन कॉल वाला सीम तामिनाडू राज्य का है। वही कॉल का टावर लोकेशन ट्रेस करने पर हैदराबाद बताया जा रहा है । सीम एक पुरुष के नाम से है जिसके नाम – पते को पुलिस गुप्त रख अनुसंधान कर रही है। इस बाबत छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया है कि आधुनिक तकनीक से मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

राजन दत्त द्विवेदी

सूबे के किसी कोने से पटना राजधानी की सफर पांच घंटे में होगी पूरी : मुख्यमंत्री

  • नवनिर्मित उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का मंत्री ने किया उद्घाटन

चंपारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे के बड़ी नदियों में उच्च स्तर के आरसीसी पुलों के निर्माण करने के साथ दूर-दराज की दूरी को पाटने का काम किया गया है। जिससे अब बिहार के किसी कोने से राजधानी पटना का सफर महज पांच घंटे में पूरा किया सकता है। इसी क्रम में आज गंडक नदी पर नवनिर्मित सत्तरघाट पुल को लोगों की लंबित मांग पूरा करते हुए सुगम यात्रा सुविधा के लिए जनता को सौंप दिया गया। जिसके साथ ही चंपारण-सारण और आरा व रोहतास तक की दूरी अब कम हो गई।

सीएम आज पूर्वी चंपारण एवं गोपालगंज की सीमा पर गंडक नदी के सत्तरघाट पर नवनिर्मित उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के उद्घाटन समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कही। वही पुल का उद्घाटन सीएम ने रिमोट से तो प्रभारी जिला मंत्री विनोद नारायण झा एवं कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

सीएम ने कहा कि हम लोगों को उम्मीद थी कि तीन-चार साल में यह पुल बन जाएगा। लेकिन, लैंड एक्विजिशन से लेकर कई प्रकार की समस्याएं आती रही। जिसके कारण सत्तरघाट पुल निर्माण में विलंब हुआ। ये सही बात है कि वर्ष 2012 के अप्रैल में इसका शिलान्यास एक समारोह के दौरान स्थानीय कॉलेज से हुई थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि नवनिर्मित उच्चस्तरिय आरसीसी पुल 263.48 करोड़ की लागत से बना है। कहा कि उद्घाटन समारोह में शिरकत करते तो तीन चार कार्यक्रमों में भी शामिल होते। लेकिन, कोरोना के कारण कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए किया गया है। अब बाद में आकर पुल का निरिक्षण करते हुए गुणवत्ता का आकलन करूंगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ सड़क का निर्माण होना बड़ी बात नहीं, बल्कि उसे मेंटेन रखना सबसे महत्वपूर्ण है।

बताया 9 हजार 9 सौ 13 किलोमीटर पथ का कराया निर्माण

सीएम ने विकास पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2005 के नवंबर से वर्ष 2014-15 तक कुल 9 हजार 9 सौ 13 किलोमीटर पथों का निर्माण कराया है। वहीं एक लाख पन्द्रह हजार दो सौ अठाईस किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया गया। जिसमें 96 हजार 223 किलोमीटर बनकर तैयार है। सड़कों पर दुर्घटना कम हो इसके लिए भी कार्य चल रहा है।

सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण में जल संसाधन विभाग की है भूमिका

जल संसाधन विभाग व सिंचाई विभाग के कार्यो की भी सराहना करते हुए सीएम ने बताया कि जल संसाधन विभाग को दो किस्मों में बांट दिया गया है। एक सिंचाई तो दूसरा बाढ़ नियंत्रण के रूप में। वहीं उन्होंने नवनिर्मित उच्चस्तरिय आरसीसी पुल निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही बिहार में संचालित बारह महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र भी किया। जिसमें पश्चिमि चम्पारण जिला अंतर्गत गंडक नदी पर पहुंच पर सहित धनहा रतवल उच्चस्तरिय आरसीसी पुल निर्माण, आरा छपरा के बीच चार किलोमीटर लंबी आरसीसी पुल एवं 17 किलोमीटर पहुंच पथ के निर्माण सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

सीएम ने किृया अभिवादन

वीडियो कान्फ्रेसिंग में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों का सीएम ने अभिवादन किया। मौके पर बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक डा. राजेश कुमार,श्यामबाबू प्रसाद,शतिस प्रसाद, सचिन्द्र प्रसाद सिंह,एम एल सी विरेन्द्र नारायण यादव, पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीन चन्द्र झा, गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओ बृजेश कुमार, डीएसपी शैलेन्द्र कुमार, बीडीओ आभा कुमारी, सीओ रंजन कुमार, अवर निबंधक पदाधिकारी अजय कुमार, नगर अध्यक्ष रजनीश कुमार पाठक, जदयू नेता वसील अहमद खां,राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. हातिम खां, कांग्रेस नेता प्रफुल्ल कुंवर, सहित पूर्वी चंपारण व गोपालगंज जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के कमान थानाध्यक्ष विनय कुमार ने संभाल रखी थी।

राजन दत्त द्विवेदी –

11 पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

  • संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन रहने की दी गई सलाह

चंपारण : मोतिहारी, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है अब जिले के कोरोना वारियर्स भी कोरोना के चपेट में आ गए है। जानकारी के अनुसार नगर थाना के 11 पुलिस कर्मी कोविड 19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है। इसको लेकर पूरा पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है।

संक्रमित लोगो में 4 एसआई, एक चालक, 4 सिपाही एवं 2 डाटा ऑपरेटर शामिल हैं। वही नगर थाने के कुछ जगहों को कांटेन्मेंट जोन बनाया गया है। जहां आम आदमी का प्रवेश वर्जित है। वही संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन रहने का सलाह दिया गया है। संक्रमित किसी भी व्यक्ति में कोरोना का कोई भी लक्षण अब तक नही दिखा है। यहां बता दे कि 12 दिन पहले नगर व मुफ़्सील थाना व इंस्पेक्टर आफिस के करीब 4 दर्जन पुलिस कर्मी का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। जिसका रिपोर्ट अब आ गया है।