16 जून : आरा जिले की मुख्य खबरें

0

छापेमारी कर अ‌र्द्धनिर्मित शराब नष्ट

आरा : चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी सोन नदी तट पर पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 500 लीटर अ‌र्द्धनिर्मित शराब नष्ट कर दिया और 40 लीटर देशी शराब बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई तथा इस दौरान 500 लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब नष्ट कर दिया गया एवं 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गए। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसएसबी जवान की सड़क हादसे में मौत

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह साले की शादी समारोह से घर लौट रहे एसएसबी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि जवान शनिवार को साले की शादी में शामिल होने खजुहट्टा गया हुआ था और रविवार की सुबह वह ससुराल से पटना लौट रहा था। पटना लौटने के दौरान आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर तेतरिया गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे जवान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी आशुतोष सिंह उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। सूचना प्राप्त होते ही उदवंतनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी तथा शव को पोस्टर्मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(सुजीत सुमन)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here