Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

16 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

एक से दस जुलाई तक चलेगा सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के द्वारा सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के स्नेही भवन में किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रांत सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक अगस्त से दस अगस्त तक सेल्फी विथ कैंपस यूनिट महाअभियान चलाया जाएगा। जिसमें परिषद के कार्यकर्ता हर कैंपस में जाएंगे और वहां यूनिट बनाकर एक सेल्फी लेंगे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि जिस महाविद्यालय में अपना इकाई नहीं है इस अभियान में हम उस महाविद्यालय में अपना इकाई बनाएंगे। कार्याशाला को विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक, रवि पांडेय जिला प्रमुख डॉक्टर राजेश सिंह, जिला संयोजक बंशीधर कुमार, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका सिंह,  प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य रजनीकांत सिंह ने संबोधित किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अंकित कुमार सिंह, अखिलेश मांझी, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर छात्रा प्रमुख संध्या राज, नगर सह मंत्री प्रकाश राज, रश्मि सिंह, सुबोध शर्मा, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, नगर कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, रविशंकर चौबे, सुष्मिता कुमारी, कुमार सौरभ, राजा बाबू, प्रिया सागर, ललिता यादव, खुर्शीदा खातून, पूजा रावत, मनीष कुमार, राजा कुमार, अतुल सिंह, प्रकाश बादल, सिद्धांत राज सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं कार्यशाला में उपस्थित थे।

इनई पंचायत में खुला आरटीपीएस काउंटर

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई पंचायत में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया कंवल देवी के द्वारा इनई गांव में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया गया। इस काउंटर पर  आवासीय, जाति या किसी प्रकार के ग्राम पंचायत समस्या से संबंधित आवेदन दे सकते हैं। इस काउंटर को खुलवाने के लिए मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह, नवलेश सिंह, अजय राम, राजेश सिंह, अमरनाथ तिवारी, रोहित राजू, प्रदीप शिवजी, सुधीर मुनमुन सहित कई युवाओं के द्वारा अथक प्रयास से यह काउंटर खुलवाया।

लियो क्लब के सदस्य ने नेपाली मरीज को रक्तदान कर बचाई जान

सारण : छपरा सच में रक्त का कोई विकल्प नहीं होता, इंसान हीं इंसान के काम आता है और उसमें भी यदि कोई भारतीय विदेश की धरती पर जाकर रक्तदान करता है तो यह गर्व की होती है। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के सद्स्यगण नेपाल भ्रमण पर थें, तभी उन्हें फेसबुक के माध्यम से मालुम हुआ कि काठमांडू में किसी जरूरतमंद मरीज को बी पोजिटिव ब्ल्ड की आवश्यकता है। तब उन्होने लियो क्लब काठमांडू से संपर्क किया एवं छपरा के कोषाध्यक्ष लियो संदीप गुप्ता ने नोबल हौस्पिटल काठमांडू में अपना रक्त देकर नेपाली मरीज की जान बचाई, जो सारण के लिए गर्व की बात है लियो क्लब काठमांडू के सदस्यों ने इस नेक कार्य के बाद लियो क्लब छपरा सारण का आभार प्रकट किया एवं यहाँ से गये सदस्यों को सौल एवं क्लब पिन देकर सम्मानित भी किया।

लियो काठमांडू की अध्यक्ष निशिथा बर्ण्वाल ने कहा कि सच में भारतीयों का दिल बहुत बड़ा होता है एवं इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम से लियो क्लब के ग्लोबल सेवा कार्य का पता चलता है। इस नेक अवसर पर लियो क्लब छपरा के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, लियो काठमांडू कैलाश की अध्यक्ष निशिथा वर्णवाल, छपरा से लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो आलोक गुप्ता,  लियो संदीप गुप्ता, लियो प्रकाश, लियो नारायण कुमार तथा काठमांडू से लियो एन्जिला पेदौल, प्रसना परसाई, पूजा बजागई, सजदा शाक्या एवं कविता श्रेष्ठा मौजुद थीं यह जानकारी लियो सचिव आलोक गुप्ता ने दी।

गुरु पूर्णिमा पर महात्मा कांता सखी का 55वां मुक्त दिवस मना

सारण : छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित कविता सखी मठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महात्मा कांता सखी का 55वां मुक्त दिवस समाधि स्थल पर मनाया गया। महात्मा के पौत्र एवं शिष्य कृष्ण मुरारी, बृज मोहन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में सभा स्थल पर भव्य हवन, आरती का आयोजन किया गया। जयप्रकाश वर्मा द्वारा सखी संप्रदाय की झांकियां प्रस्तुति की गई। वहीं बताया जाता है कि सन 1964 में महात्मा ने सभी भक्तों के समक्ष अपनी इच्छाशक्ति से सामाजिक मोह-माया को त्याग कर आरती पूजा, भंडारा कर छपरा के प्रभुनाथ नगर स्थित मठ प्रांगण में समाधि ली थी। वहीं आज के इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का हुआ आयोजन

सारण : छपरा दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी और घटते जलस्तर का एकमात्र वैकल्पिक है पौधारोपण ये बातें बतौर मुख्य अतिथी रोटरी के मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने रोटरी सारण द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गरखा प्रखण्ड के सराय बख्श पंचायत स्थित सेंट जोसफ स्कूल के परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कही।

इस दौरान पीडीआरआर सह रोटरी के सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जेनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है, अत: हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी बनना चाहिए। विश्व में प्राचीनतम् संस्कृति हमारी भारतीय सनातन हिन्दू संस्कृति है जिसमें पर्यावरण को देवतुल्य स्थान दिया गया है। यहीं कारण है कि पर्यावरण के सभी अंगों को जैसे जल, वायु, धरती आदि को देवता ही माना गया है। यहाँ तक हिन्दू दर्शन में मूल ईकाई जीव में मनुष्य में पंच तत्वों का समावेश माना गया है। मनुष्य पांच तत्वों जल, अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वायु से मिलकर बना है। इसी कारण पर्यावरण हर दृष्टि से हमारे लिए बेहद खास है। आओ हम सब मिलकर पेड़-पौधे लगाने और अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं संरक्षण करने का संकल्प करें। पेड़ लगाना, प्रदूषण को नियंत्रित करना एवं पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सचिव अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारा क्लब लगातार विभिन्न मौकों पर पौधारोपण करता आ रहा है और आज भी हमने पौधारोपण किया है। पौधारोपण कार्यक्रम के संयोजक देव कुमार सिंह ने बताया आम, लीची, नीम्बू, नासपति, जामुन, चेरी, आँवला, अनार, अमरूद इत्यादि फलदार 295 पौधे लगाएं गए हैं। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, अनुप कुमार, शैलेश कुमार, विकास कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, डॉक्टर मदन प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, रतनलाल, देव कुमार सिंह, सोहन गुप्ता, बासुकी, अजय प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार विपुल, प्रदीप कुमार, मनोज गुप्ता, राजु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

गुरु पूर्णिमा पर परमहंस व माँ शारदा की हुई विशेष पूजा

सारण : छपरा रामकृष्ण मिशन आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी रामकृष्ण परमहंस और मां शारदा की विशेष पूजा की गई। जहां सभी गुरुजनों और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया वही इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत स्वागत गीत के साथ की गई वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद ने लोगों के बीच गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते से परिचय कराया। इस अवसर पर आश्रम के भक्त व आश्रम के सचिव अति देवानंद महाराज, सुशांत महाराज, डॉ एचके वर्मा, डॉ उषा वर्मा, डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता, डॉक्टर एके गुप्ता सहित छात्र व भक्तगण मौजूद रहे।

इनरव्हील क्लब ने कपड़े के झोलों का किया वितरण

सारण : छपरा सारण के इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा की ओर से प्लास्टिक तथा पॉलीथिन का बहिष्कार करते हुए शहर के सरकारी बाजार, सब्जी मंडी में लोगों के बीच जागरूकता के तौर पर कपड़े के झोलों का वितरण किया। इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा अनुराधा सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से पोलोथिन का बहिष्कार तथा पौधारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए क्लब सामाजिक स्तर पर काम कर रही है। इस अभियान के तहत कपड़े का झोला वितरण किया गया और  लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने तथा कपड़े का झोला इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस अवसर पर सचिव अर्पणा मिश्रा, वीणा शरण, रानी सिन्हा सहित दर्जनों सदस्यों ने हिस्सा लिया।

सारण डीएम कुशल युवा कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए हुए सम्मानित

छपरा : सारण पटना गांधी मैदान के समीप स्थित ज्ञान भवन बापू सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कौशल महोत्सव में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने छपरा जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन को कुशल युवा कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया। जहां बताया जाता है कि बिहार में सारण को प्रथम स्थान कुशल उन्नयन के लिए दिया गया है। जिसको लेकर जिला अधिकारी के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग व अभ्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए नियमित रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में डीआरसी का भ्रमण करने तथा बेहतर कार्य को लेकर यह सम्मान दिया गया है। इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, राज्यपाल के सचिव विवेक कुमार सिंह सहित श्रम संसाधन के प्रधान सचिव दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।

डूबने से युवक की मौत, शव की तलाश जारी

सारण : छपरा मशरक थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के बाबू के छपिया गाँव में सोमवार की शाम चार बजे नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ ललित कुमार सिंह,  थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव की खोज शुरू कर दी। स्थानीय मल्लाह और गाँव के तैराक को शव खोजने में लगाया गया। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय व पानापुर क्षेत्र से गोताखोर बुलाया जा रहा है। डूबे युवक की पहचान शशिकान्त सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पिता रामबाबू सिंह गाँव अरना (बाबू के छपिया ) निवासी के रूप में हुईं हैं। डूबे युवक के परिजनों में कोहराम मचा हैं। डूबें युवक की पत्नी सुनिता देवी गम में डूबी हुई है वो रो-रो कर कह रहीं हैं मेरे बबुआ हिमांशु को अब कौन देखेगा।

बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र के कासिमपुर ग्यासपुर गांव के समीप अनियंत्रित बस की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दी जहां रास्ते में ही घायल की मौत हो गई। मृतक की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के जगन छपरा निवासी मोहम्मद इशा के पुत्र युसूफ अंसारी के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा तथा पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच आक्रोशित लोगों ने बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया वही पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की।

सिंगल डोज कालाजार में मिली सफलता, अब अपनाएगा पूरा देश

सारण : छपरा छात्रधारी बाजार स्थित आईएमए सभागार में कालाजार उन्मूलन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन छपरा के सिविल सर्जन डॉक्टर माधेश्वर झा तथा अन्य अतिथियों के साथ मिलकर किया गया। उन्होंने कालाजार उन्मूलन में डॉक्टरों की भूमिका की चर्चा की तथा उन्होंने यह भी बताया कि सारण जिला देश का पहला जिला है जहां सिंगल डोज कालाजार के इंजेक्शन से काफी सफलता मिलने के बाद इसे देशभर में लागू किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि गरीब व कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए सदर अस्पताल में एक अलग वार्ड बनाया गया है तथा साथ ही उन गरीब और असहयोग को भता भी दी जाती है। इस अवसर पर असिस्टेंट सीएस डॉ दीपक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कम्युनिटी रेडियो ने अपना तीसरा वर्षगांठ मनाया

सारण : छपरा कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर का तीसरा वर्षगांठ स्थानीय एकता भवन में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के आइकन सामाजिक कार्यकर्ता पद्म श्री सुधा वर्धिज, पुनीत रंजन, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, प्रोफेसर लाल बाबू यादव, पशुपतिनाथ अरुण, वरुण प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म वुमनिया का प्रदर्शन किया गया। वहीं कार्यक्रम की अगली कड़ी में विभिन्न कार्यों के लिए रेडियो मयूर के तरफ से लिसनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड करीम चौक निवासी रूक्षिन्दा वानो को दिया गया। आरजे आफ द ईयर नेहा को तथा एंटरटेनर आफ द ईयर डीजे अमित को दिया गया। साथ ही कई पुरस्कार विभिन्न कार्यों के लिए विभिन्न व्यक्तियों को दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन अभिषेक अरुण ने की इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।