Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

16 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

सर्पदंश से 5 वर्षीय बच्चे की मौत

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के घसियाडीह गांव में सर्पदंश से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। बताया जाता है कि बिनोद कुमार यादव के 5 वर्षीय बच्चे अपने घर के दरवाजा पर खेल रहा था, इसी बीच अचानक साँप आ कर डस लिया। डसने के बाद रजौली अनुमंडलीय अस्पताल ले गया जहाँ उपचार किया गया । उपचार के बाद नवादा रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत मौत के बाद गांव में मातम छा गया है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

ट्रेन की चपेट में आ महिला समेत दो की मौत, एक जख्मी

नवादा : गया-किउल रेलखंड पर नवादा व हिसुआ डीह स्थित रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला समेत दो की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।

मृतका रेबी देवी जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के छनौन गांव निवासी स्व. रामनरेश सिंह की पुत्री थी। जो हिसुआ नगर के वार्ड 8 में रेलवे गुमटी के समीप नया मकान बना कर रह रही थी।

आसपास के लोगों ने बताया कि रेबी देवी पति से अलग होकर अपना जीवन यापन कर रही थी। वह शाम को शौच के लिए अपने घर में किराए पर रह रही एक अन्य महिला पिंकी देवी के साथ निकली थी। लोगों का कहना है कि कि मृतका हेडफोन लगाकर मोबाइल से बात कर रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी आ गई। हालांकि ट्रेन पास आने का अहसास होने के बाद दोनों महिलाएं भागने की कोशिश की, लेकिन तबतक काफी विलंब हो चुका था। दोनों महिला ट्रेन की चपेट में आकर जख्मी हो गई।

स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ लाया। जहां रेबी देवी की मौत हो गई। वहीं दूसरी जख्मी महिला पिंकी देवी पति सोनू प्रकाश गुप्ता जो कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंडपा की रहने वाली है का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। दूसरी ओर नवादा रेलवे गुमटी नम्बर तीन के पास मेमो ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी ।

नवादा में छह थानाध्यक्षों का हुआ स्थानांतरण

नवादा : आरक्षी अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने जिले के छह थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है । इससे संबंधित आदेश निर्गत करते हुए सभी को अविलंब अपने अपने नव पदस्थापित स्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया है । स्थानांतरण की सूचना सभी को भेज दी गयी है ।

हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार को काशीचक व काशीचक थानाध्यक्ष राजीव पटेल को हिसुआ स्थानांतरित किया गया है । शाहपुर ओपी अध्यक्ष निर्मल सिंह को पुलिस केन्द्र में योगदान देने का निर्देश दिया गया है । इसी प्रकार कुल छह को इधर से उधर किया गया है ।

मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंची दुष्कर्म पीड़िता को चिकित्सक ने धमकी दे भगाया

नवादा : जिले के सदर अस्पताल में बुधवार को अनोखा मामला सामने आया।मेडिकल जांच के लिए अस्पताल गई गैंगरेप पीड़िता को महिला चिकित्सक ने मेडिकल की सलाह न देकर ऐसा करने पर जिंदगी भर प्रताड़ित होने की धमकी देकर चुपचाप अस्पताल से भगा दिया।

बता दें पिछले शनिवार की शाम शौच के लिए गई नाबालिग लड़की से गांव के ही दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद सोमवार को पीड़िता के परिवार को घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने किसी तरह नजर बचाते हुए स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना दी।

न्यायालय में 164 का बयान दर्ज:

लिखित आवेदन पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही, थाने में महिला एसएचओ उपलब्ध नहीं होने के कारण मामले को महिला थाना नवादा भेज दिया गया। मंगलवार को महिला थाना नवादा में प्राथमिकी दर्ज कर 164 का बयान न्यायालय में दिलवाया गया।

विधायक से लगाई मदद की गुहार:

इसके बाद मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया जहां महिला चिकित्सक ने जांच कराने पर फजीहत होने की बात कहकर पीड़िता को धमकाया और चुपचाप घर चले जाने का सलाह दिया। पीड़िता घर वापस चली आई। इसके बाद पीड़िता सहित परिवार वालों ने स्थानीय विधायक अनिल सिंह के पास मामले में न्याय की गुहार लगाई।

विधायक अनिल सिंह ने इस संबंध में जिला चिकित्सा पदाधिकारी डा विमल प्रसाद सिंह से बात कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए नवादा भेजा। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजन को हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।

18 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार, बाईक जब्त

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने फतेहपुर मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में 18 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे बाईक को जब्त किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि फतेहपुर मोङ के पास वाहन जांच किया जा रहा था । इस क्रम में रजौली से फतेहपुर की ओर आ रही मोटरसाइकिल चालक भागने का प्रयास किया । पुलिस के जवानों ने बाईक का पीछा कर धर दबोचा । बाईक नम्बर बी आर 27 एल 8604 की तलाशी के क्रम में 17 लीटर 500 एम एल महुआ शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव के भरत कुमार के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

1.5 लाख की लूट, गोलीबारी में महिला जख्मी

नवादा : जिले में बेखौफ अपराधियों ने वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलदारी गांव में जमकर तांडव मचाया। अपराधियों ने एक व्यक्ति से 1.5 लाख रुपये लूट लिए। भागने के दौरान अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना लूट के शिकार व्यक्ति की बहन को गोली लगी । उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।

बताया जाता है कि जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र बेलदारी गांव के निकट पथरा इंग्लिश निवासी मुद्रिका यादव से 1.5 लाख रुपये लूट लिए और दहशत फैलाने के लिए भागने के दौरान फायरिंग की जो पीड़ित के बहन को लगी है।

मुन्द्रिका यादव ने बताया कि वे अपनी बहन के घर आए थे। वे अपनी बहन से 1.5 लाख रुपये लेकर निकले ही थे कि बेलदारी गांव के निकट अपराधियों ने उनसे पैसे लूट लिए। वहीं भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली मेरी बहन को लग गई।एक अपराधी ने उनके सर पर पत्थर दे मारा जिससे वे जख्मी हो गए ।

गोलीबारी की आवाज सुनते हैं ही गांव के लोग दौड़कर आए तबतक अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।   वहीं इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी की घटना सामने आई है, लेकिन अभीतक लूट की किसी प्रकार की कोई रपट दर्ज नहीं कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है ।