16 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

बच्चों ने जल संरक्षण के लिए निकाली प्रभातफेरी

नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित राजकीय बुनियादि विद्यालय में मंगलवार को जलसंरक्षण को लेकर प्रभात फेरी निकाली गयी। कार्यक्रम काआयोजन विद्यालय परिसर से शुरू किया गया। प्रभात फेरी में शामिल बीआरपी, संकुल समन्वयक, शिक्षक व छात्र व छात्राएं विद्यालय से होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचकर जल संरक्षण की महता पर आम लोगो को जागरूक किया। इस दौरान छात्र व छात्राओ ने स्कूली ड्रेस में अनुशासित ढंग से प्रभात फेरी में शामिल रहें।

मौके पर सभी छात्र व छात्राओं ने हाथों मे तख्ती व बैनर को लेकर पानी बचाओ, देश बचाओ, जल ही जीवन है, पौधारोपन करो, पर्यावरण बचाओ के स्लोग्न को बुलंद कर जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक किया।

swatva

इस दौरान बीआरपी मनोज कुमार, संकुल समन्वयक राकेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य किरण कुमारी, शिक्षक कुमारी पल्लवी लिशा, पूनम कुमारी, शमशाद आलम, रूवी कुमारी, प्रभा कुमारी, समेत अन्य शिक्षको ने कहा आये दिन वृक्ष की कटाई हो रही है, जिससे वर्षा कम हो रही है, पोखर, तालाब, गढहे अब देखने को भी नहीं मिल पा रहा है। भूगर्भिय जलस्त्रोत का आये दिन दोहन हो रहा है, लोग प्रकृति प्रदत बस्तुओं से खिलवाड़ कर रहे है, जिसका नतीजा है कि जल का संचय भी नहीं हो पा रहा है, पृथ्वी को हराभरा रखने के लिए पौधारोपन भी आवश्यक है, इसलिए हमलोग शपथ ले कि अपने अपने घरो में एक पौधा अवश्य लगाये ताकि आने बाले समय में जल संकट का समाना करना नहीं पड़े, जल काभंडारण के लिए सभी लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है। मौके पर छात्र निखिल कुमार,नितीन कुमार, स्वाती कुमारी, अंजली कुमारी, रामपाल कुमार, सुषमा कुमारी समेत अन्य छात्र छात्राएं प्रभात फेरी में शामिल रहें।

झपटमार गिरोह ने उडाए एक लाख रुपए

नवादा : जिला में झपटमार गिरोह इस तरह सक्रिय है कि कब कहा किसको निशाना बना ले कहना मुश्कील है। बदमासों के हौसले बुलंद हैं तो पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस तंत्र प्राथमिकी, जांच, छापामारी तक सिमटी है। बावजूद घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ताजा मामला नगर के पातालपुरी मंदिर के पास का है जहां अवकाश प्राप्त कर्मी से अपराधियों ने एक लाख रूपये नकदी, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गये।

बताया जाता है कि ओड़ो, नारदीगंज के रिटायर्ड कर्मी नरेश सिंह से गांधी स्कुल के पीछे पातालपुरी मंदिर समीप एक लाख रुपये छीनकर दो बाइक सवार फरार हो गए। वे भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से रुपए की निकासी करा घर वापस लौट रहे थे। पीड़ित ने नगर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें इसके पूर्व रजौली एसडीपीओ आवास के पास से तीन अपराधी फायनेंसकर्मी से 14 लाख 33 हजार रुपए लेकर फरार होने के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है।

पीडीएस डीलर को नहीं मिला अनाज, लाभुकों के कार्ड पर अग्रिम आपूर्ति दर्ज

नवादा : जिले से एक कमाल की खबर सामने आई है। जहां रोह प्रखंड स्थित सिऊर पंचायत में खाद्यान्न दिवस के पहले ही गरीबों का अनाज बांट दिया गया है। जिला प्रशासन ने अभी खाद्यान्न दिवस को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है। बावजूद पीडीएस डीलर तत्परता दिखाते हुए अनाज बांटने का काम महीनों पहले ही कर चुके हैं।

बता दें कि सिऊर पंचायत के पीडीएस डीलर ने मई महीने में ही पूर्व प्राप्त परिवारों को जून और जुलाई का राशन-किरासन बांट दिया है।

सबसे कमाल की बात यह है कि डीलर को विभाग की ओर से अभी जुलाई माह के अनाज और किरासन की आपूर्ति भी नहीं की है, लेकिन गरीब परिवारों के राशन कार्ड पर जुलाई तक राशन-किरासन बांटने का डाटा दुरुस्त कर दिया गया है। मामले का खुलासा रोह प्रखंड स्थित सिऊर पंचायत के पीडीएस डीलर गणेश राम द्वारा राशन कार्ड पर बांटे गए राशन-किरासन से हुआ है। रोह पश्चिमी से जिला पार्षद अनुरुद्ध सिंह ने सोमवार को पूर्वविक्ता प्राप्त परिवारों के राशन कार्ड दिखाकर मामले को उठाया। उन्होंने भट्टा पंचायत के पीडीएस डीलर दिलीप कुमार पर भी सरकारी अनाज की कालाबाजारी का आरोप लगाया है।

रोह के सिउर निवासी गायत्री देवी, पूनम देवी, शारदा राजवंशी, कारी देवी, जागो राजवंशी की पत्नी कुलवा देवी, चंद्रिका शर्मा की पत्नी टुसिया देवी, जगमोहन राजवंशी की पत्नी काली देवी, सुरेश राजवंशी की पत्नी ललिता देवी, कारू राजवंशी की पत्नी सम्फूल देवी सहित कई परिवारों के ऱाशन कार्ड पर पीडीएस डीलर गणेश राम ने मई महीने में ही जून और जुलाई माह के अनाज बांटे जाने का कॉलम भर दिया।

वैसे यह हाल जिले के किसी एक पीडीएस डीलर का नहीं है, कमोबेश ग्रामीण क्षेत्रों के हरेक पीडीएस दुकान में भ्रष्टाचार का खेल जारी है। ऐसे में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगे, ऐसा होना नामुमकिन है।

हाल के दिनों में रजौली, सिरदला, पकरीबरावां, कौआकोल आदि प्रखंडों में सरकारी अनाज से भरी बोरियां पकड़ी गयी है। अनाज की कालाबाजारी में जुटे छोटे स्तर के व्यापारी तो पकड़े जा रहे हैं, लेकिन सरकारी अनाज का गोरखधंधा करने वाले माफिया अब भी प्रशासन की गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसे में गरीबों को भरपेट अनाज का निवाला मिल सके, इसमें संशय बरकरार हैं।

इधर इस मामले को लेकर नवादा के डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जुलाई माह का राशन अभी नहीं बंटा है। जिस भी राशन कार्ड में जुलाई माह का राशन दर्ज करवा दिया गया है तो उसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर संबंधित डीलर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पूर्वविक्ता प्राप्त परिवार (प्रीऑरिटी हाउस होल्ड) के लिए सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। प्रीऑरिटी हाउस होल्ड (पीएचएच) के हरेक सदस्य को 5 किग्रा अनाज उपलब्ध कराना है, जिसमें 3 किग्रा चावल और 2 किग्रा गेहूं दिया जाना है। ऐसे परिवारों को चावल 3 रुपए प्रति किग्रा और गेहूं 2 रुपए प्रति किग्रा की दर से दिया जाना है। जबकि समाज के सबसे गरीब लोगों को अंत्योदय अन्न योजना के तहत प्रति परिवार 35 किग्रा अनाज दिया जाना है, जिसमें 21 किग्रा चावल और 14 किग्रा गेहूं देने का प्रावधान हैं।

बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, महिला समेत 10 गंभीर रुप से घायल

नवादा :  जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मोगलाखार मोहल्ला में दो पक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट  10 घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना के संबंध में बताया गया है बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट हुई थी। जिसे लेकर दो पक्ष आज आपस में भिड़ गए और दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।

इधर इस घटना को लेकर दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले मारपीट का आरोप लगाया है। एक पक्ष का कहना है कि आज वे लोग घर के बाहर बैठ थे। उसी दौरान मो.नवाब मो.साबिर आलम लगभग 10 से 12 लोग आए और उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। उनलोगों ने महिलाओं को नहीं छोड़ा।

वहीं दूसरे पक्ष के मो. नवाब मो. साबिर आलम का कहना है कि क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के विवाद के बाद आज समझौता किया जा रहा था उसी दौरान इरशाद खान परिवार के साथ मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया।  वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि मारपीट में दोनो पक्षों से लोग घायल हुए है। मामले की जांच की जा रही है।

युवक की मौत पर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के रविवार को बहादुरपुर मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की पटना ले जाने के क्रम में मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार की शाम एनएच-31 पर बहादुर मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर सीओ संजय कुमार झा, एसआई राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। बाद में बीडीओ प्रेम सागर मिश्र भी पहुंचे।

उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। साथ ही मृतक के आश्रितों को हरसंभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि रविवार को कार द्वारा धक्का मार दिए जाने से साइकिल से रोड पार कर रहे होरिला गांव निवासी रामबालक प्रसाद यादव के बेटे नवलेश कुमार(18 वर्ष) व रामविलास रविदास के बेटे रौशन कुमार(12 वर्ष) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसमें घटना के कुछ ही देर बाद रोशन कुमार की मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल नवलेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया था। बाद में उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था। लेकिन इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में नवलेश की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों द्वारा लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिए जाने के बाद सूचना पर पहुंचे संजय कुमार झा ने मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ के तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद 20,000 हजार की राशि देने का आश्वासन दिया। साथ ही विशेष स्थानीय प्राकृतिक आपदा स्कीम के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख व मुख्यमंत्री कामगार योजना से 1 लाख का मदद दिए जाने का भी आश्वासन दिया। सीओ के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम हटाया गया। लगभग डेढ़ घंटे तक रहे सड़क जाम से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कांवरियों को जाम के साथ कई समस्याओं का करना पड़ेगा सामना

नवादा : इस वर्ष 17 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। मेला में जाने वाले बाबा के भक्तों को बाबा नगरी जाना आसान नहीं होगा। उन्हें कई समस्याओं से रू-ब-रू होने के बाद बाबा नगरी पहुंचना होगा। नवादा से सुल्तानगंज व देवघर जाने के लिए विभाग स्पेशल ट्रेन की अभीतक कोई व्यवस्था नहीं की है। कांवरियों को सुल्तानगंज जाने के लिए एक मात्र 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन हीं है एक सहारा बनेगा।

इसके अलावा कांवरियों को नवादा, पकरीबरावां व वारिसलीगंज में जाम से भी रू-ब-रू होना पड़ेगा। बाबा नगरी जाने के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा दिलाने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है। गया-किऊल रेलखंड के विद्युतीकरण होने से रूट में यातायात की सुविधा सरल हुई है। इस कारण रेल मार्ग से सावन महीने में बाबा की नगरी जाने वाले यात्रियों की अपेक्षायें भी बढ़ी है। गया-किऊल रूट में वर्तमान समय में 7 जोड़ी ईएमयू ट्रेने चल रही है। इसके साथ गया-हावड़ा एक्सप्रेस प्रतिदिन कोलकाता तक जाने के लिए तथा नई दिल्ली व कामाख्या तक जाने के लिए सप्ताह में एक दिन ट्रेन मिल रही है। सावन महीने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग करते हुए लोगों ने सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों से इसके लिए पहल करने को कहा।

स्पेशल ट्रेन देने की मांग

सावन के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा देने की मांग समाज के कई वर्गों के द्वारा उठाया गया है। वरीय नागरिक संघ के डॉ श्रीनंदन शर्मा, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विकास कुमार आदि कहा कि हमारे संस्थान की ओर से देवघर व सुल्तानगंज तक जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग किया गया है। फिलहाल गया-जमालपुर पैसेंजर 53616 को जमालपुर तक ले जाया जाता है। पिछले पांच साल पहले रेलवे के द्वारा इसी ट्रेन को सुल्तानगंज तक चलाया गया था। इसी प्रकार गया-झाझा पैसेंजर को देवघर तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। परिषद के छात्र नेताओं ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गाड़ी को विस्तार रूप देने की जरूरत है।

कांवरियों को नवादा में जाम से भी पड़ेगा जुझना

कांवरियों को बाबा नगरी देवघर जाने के रास्ते नवादा, पकरीबरावां व वारिसलीगंज में जाम से भी जुझना पड़ेगा। सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक नवादा में नोइंट्री के कारण कांवरियों की बड़ी वाहन नोइंट्री टुटने का इंतजार करना होगा। इसके अलावा पकरीबरावां तथा वारिसलीगंज में भी उन्हे जाम का सामना करना होगा।

गया-हावड़ा एक्सप्रेस बनेगा सुल्तानगंज जाने का सहारा

गया-हावड़ा एक्सप्रेस से सुल्तानगंज तक सीधे जाना आसान है। लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण इसमें भीड़ सबसे अधिक होती है। बाबाधाम तक पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यही ट्रेन एक मात्र सहारा है।

रूट का हो रहा विकास

रेलवे के विद्युतीकरण से यात्रियों को लाभ मिल रहा है। समय की बचत के अलावे ट्रेनों की आवागमन में भी सुधार हुआ है। दोहरीकरण का काम प्रगति पर है। गया-किऊल रेलखंड में 336 छोटे-बड़े रेलवे पुल बनने हैं। समाज में विकास की नई राह यातायात के साधन बढ़ने से खुले हैं। वर्षो से उपेक्षित किऊल-गया रेलखंड में पिछले साल विद्युतीकरण तथा वर्ष 2020 तक दोहरीकरण का काम पुरा होना है।

गया-किऊल रेलखंड के विद्युतीकरण के बाद लोगों को सुलभ व कम समय में दूरी तय करने का लाभ मिलने लगा है। देवघर जैसे धार्मिक व पर्यटक स्थल का सावन में खास महत्व को देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी मांग उठायी जा रही है।

दोहरीकरण के काम को समय से पुरा करने पर जोर

रेलखंड पर पुल पुलियों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ काम को पुरा करने में देरी हो रही है। गया से आगे तथा किऊल से शेखुपरा तक तेजी के साथ दोहरीकरण के लिए काम को पुरा किया जा रहा है। जगह-जगह जरूरत के अनुसार पुल व पुलिया का निर्माण किया हो रहा है। कुल 31 छोटे-बडे स्टेशनों को जोड़ने वाली गया-किऊल रेलखंड में दोहरीकरण के लिए 336 छोटे-बड़े पुल, पुलिया का निर्माण हो रहा है। अधिकतर स्थानों पर काम शुरू हो गया है या काम शुरू करने के लिए तैयारी की जा रही है।

हरे कृष्णा, हरे रामा की उदघोष से गुंजामान रहा वातावरण

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के अब्दलपर पड़रिया गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में सोमवार को अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गांव व परिवार, समाज की सुख, समृद्धि व उन्न्त खेती के लिए भगवान इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना की।

सुबह होते ही ग्रामीण पुरूष व महिलाएं श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा की तैयारी में जूट गए और सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओ ने माथे पर कलश लेकर नारदीगंज स्थित पंचाने नदी में जल भराई की। उसके उपरांत श्रद्धालुओ ने गांव में स्थित मंदिर परिसर में कलश रखकर पूजा अर्चना किया, उसके बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हुआ।

इस अखंड कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं में अजय यादव, महेश यादव, छोटे लाल यादव, विशेश्वर यादव, अखिलेख कुमार सुमन, शांतिभूषण कुमार उर्फ रामाशीष यादव, नागो साव, मिथिलेश प्रसाद, निखिल ज्योति, अरूण टाइगर, संतोष कुमार, राहुल राज, रंजीत कुमार, राजकुमार प्रसाद समेत अन्य श्रद्धालुओ ने भक्तिभाव से हरे रामा, हरे कृष्णा की उच्चारण कर भजन कीर्तन में तल्लीन रहे। भजन कीर्तन होने से सारा वातावरण गुंजता रहा। ग्रामीणो ने बताया प्रत्येक साढे तीन वर्ष पर ग्रामीण उत्साह व श्रद्धा के साथ पिछले कई दशको से करते आ रहे है। कहा गया मंगलवार को दोपहर के बाद अखंड कीर्तन हवन पूजा के साथ सम्पन्न हो जायेगा। तत्पश्चात गांव में शोभा यात्रा व प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर बनेगा यूरिनल

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की बैठक सोमवार को नगर कार्यालय में आहूत किया गया। बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष मो इलियास ने किया जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद ने किया। इस दौरान सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में नल जल के अक्षादन की समीक्षा किया गया।

एक प्रस्ताव लेकर नलजल के संबंधित संवेदकों द्वारा सही तरीके से रख रखाव नहीं करने को लेकर पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। वही आंतरिक सीमांकन में बढ़ोतरी के लिए होल्डिंग टैक्स की वसूली को ले विशेष शिविर लगाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। बाजार आने वाले यात्रिओ की सुविधा को लेकर विभिन चौक चौराहों पर यूरिनल निर्माण का प्रस्ताव लिया गया।

नगर के सभी वार्डो में कच्ची नाली व गली का सर्वे कर प्रति कार्यालय को समर्पित करने का निर्णय लिया गया। एसडब्लूएमएस तथा पीडब्ल्यूआईटी के कार्य मे प्रगति लाने की दिशा में पीआइटी के निर्माण के लिए अंचल अधिकारी के द्वारा आबंटित भूमि पर महादलितों के द्वारा आपत्ति देने के बाद नगर क्षेत्र में निजी जमीन को लीज पर लेने का प्रस्ताव लिया गया। वार्ड पार्षदों द्वारा बारिस का मौसम देखते हुए गली नाली को प्राथमिकता के आधार पर साफ सफाई करवाने पर जोर दिया गया। वारिसलीगंज बाजार में जाम की स्थिति को देखते हुए बड़े मालवाहक वाहनों को दिन में प्रवेश पर लगा रोक जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर उपाध्यक्ष शम्भू प्रसाद, वार्ड पार्षद विक्रम कुमार सोनू, सिमा कुमारी, सोनी कुमारी, चंचला देवी, सरिता देवी, अभय कुमार, रंजीत कुमार शाही, इंद्रावती देवी, बबिता कुमारी तथा सन्नी कुमार सहित अन्य वार्ड  सदस्य मौजूद थे।

15 अगस्त की तैयारियो की डीएम ने की समीक्षा बैठक

नवादा : सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में 15 अगसत की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि 15 अगस्त को जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें से मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को समय रहते पूर्ण करना है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन की रूप रेखा तैयारी के बारे में बताया। शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रभातफेरी के साथ-साथ रूट प्लान बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि प्रभातफेरी के समय ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।

शहर में महापुरूषों की स्थली को रंग-रोगन, साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का व्यवस्था संबंधित पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इस आयोजन को अमलीजामा पहनाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। बारकेटिंग की व्यवस्था, साफ-सफाई, रंगाई-पोताई, ध्वनि विस्तारक यंत्र, सीसीटीवी कैमरे, राष्ट्र गान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करने की जिम्मेदारी दी गयी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कसाईखाना बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है। मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सलामीगारद हेतु परेड की समुचित व्यवस्था की जानी है। पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था की जानी है।

खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

15 अगस्त के अवसर पर खेल-कूद, क्रिकेट एवं फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा साथ ही संध्या के समय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्थल चयन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति दी जायेगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोलों में भी झंडातोलन किया जायेगा।

बैठक में अपना बहुमूल्य सुझाव देते हुए पत्रकार मनमोहन कृष्ण ने कहा कि जिले के धरोहरों में से एक प्रजातंत्र गेट के पास शराबियों एवं नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है, जिसे समाप्त करना अति आवश्यक है साथ ही प्रजातंत्र गेट, भगत सिंह चौक को अतिक्रमणमुक्त करने एवं उनकी साज-सज्जा करने की अपनी बात कही। पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा भी अपने सुझाव रखे।

इस अवसर पर सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, स्थापना उपसमाहर्त्ता अशोक तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विजय शंकर पाठक, श्रवण वर्णवाल, अफसर नबाव, आरपी साहु, अलखदेव यादव, सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, सर्जेन्ट मेजर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कलश यात्रा के साथ दो दिवसीय अनुष्ठान शुरू

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बड़की मड़हल में गांव की सुख-शांति व लोक कल्याण हेतू दो दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। इससे पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव की 101 कलशधारी युवतियों व महिलाओं के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। गांव के देवी मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा नवादा-जमुई स्टेट हाईवे से होते हुए लगभग पांच किलोमीटर दूर पकरीबरावां के बड़ी तालाब पहुंची।

बड़ी तालाब से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। तत्पश्चात उसी रास्ते होते हुए कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची। इस दौरान देवी-देवताओं के जयकारों से गांव गुंजायमान रहा। ग्रामीण दिलीप चौहान, देवेंद्र चौहान, उपेन्द्र चौहान, बाल्मीकि कुमार, नंदू यादव आदि ने बताया कि गांव में सुख-शांति व लोक कल्याण के लिए प्रत्येक वर्ष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता रहा है।

सोमवार से 24 घंटे का अखंड रामायण सह कीर्तन शुरू हुआ। मंगलवार को प्रसाद वितरण के साथ ही अनुष्ठान की समाप्ति होगी। धार्मिक आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

जल संचय के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

नवादा : जिले के गोविंदपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा जल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अलखदेव यादव ने किया।

विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई जो मध्य विद्यालय के प्रांगण से शुरू होकर पुरे गोविंदपुर बाजार का भ्रमण किया। रैली में नारे लगाए व नारे के माध्यम से लोगो को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों के बीच भाषन, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय व तृतीय श्रेणी वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त सुहानी कुमारी, द्वितीय सेजल कुमारी, तृतीय स्वीटी कुमारी, चित्रकला में प्रथम पुजा कुमारी द्वितीय राजु कुमार, तृतीय मुस्कान साव, तथा भाषण में प्रथम प्रिसं कुमार, द्वितीय मुस्कान कुमारी, तृतीय अमन कुमार को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रामनरेश सिंह के निर्देशन पर प्रर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने बताया कि हमारी अब मात्र 6 से 7 महीना नौकरी बची हुई है ऐसा विद्यालय मैंने बहुत कम देखने को मिला है। प्रधानाध्यापक को विद्यालय और कस्तूरबा विद्यालय में भी पौधा लगाने का निर्देश दिया।

मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अलखदेव यादव, राजेश शर्मा व विधालय के शिक्षक सुनील कुमार, महेश मिस्त्री, समदर्शी प्रसाद, रेखा कुमारी, विनिता कुमारी, अशोक कुमार, पुष्पा कुमारी, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, प्रमेश्वर प्रसाद आदि विधालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाये तथा विधालय के बच्चे मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर जिले के अकबरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय नेमदारगंज के बच्चों ने जल संरक्षण, जल संचय, वृक्षारोपण आदि महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जागरूकता रैली निकाली।

रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने पानी बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। प्रखंड के मध्य विद्यालय नेमदारगंज से निकली जागरूकता रैली बाजार गोला पर जाकर समाप्त हुई। बच्चों ने जल संरक्षण व पर्यावरण को ले जागरूकता के नारे लगा लोगों को पानी की बर्बादी रोकने व पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

स्कूल के प्राचार्य धर्मशीला देवी ने रैली में उपस्थित बच्चों को अपने-अपने घर पर बरसात के मौसम में पानी की बर्बादी रोकने के लिए जल संचय के लिए प्रेरित किया। मौके पर दयानन्द प्रसाद, कुश कुमार, पंकज कुमार आदि शिक्षक मौजुद थे।

कैम्प लगाकर लोगों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की दी गई जानकारी

नवादा : जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक रवि रंजन ने प्रखंड के धमौल पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तुर्कवन व उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंजुनार में कैम्प लगाकर छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री निश्चय, स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा योजना की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

बताया गया कि युवा वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए ’’आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ के तहत तीन विशेष योजनाएं चला रही है, जिनमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा योजना शामिल है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वैसे छात्र-छात्राओं को सरकार बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से ऋण के रूप में चार लाख रुपये तक देगी जो 10वीं उत्तीर्ण होने के बाद पोलटेक्निक अथवा 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद उच्च शिक्षा को इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स के जॉब लगने पर ऋण की राशि वापस करनी होगी अन्यथा ऋण माफ हो जाएगा।

12वीं कक्षा उत्तीर्ण 20 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के बेरोजगार युवक/युवती जो अध्ययनरत नहीं है और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें रोजगार तलाशने के दौरान आर्थिक सहायता के तौर पर एक हजार रुपये प्रति माह की दर से स्वयं सहायता भत्ता दो वर्षों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुशल युवा योजना के तहत छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए तीन माह का कंप्यूटर कोर्स कराया जाता है। सोमवार को कैम्प में विभिन्न योजनाओं के ढाई दर्जन आवेदन लिए गए।

प्रबंधक ने बताया कि पकरीबरावां के पंचायतों में 24 अगस्त तक कैम्प लगाए जाएंगे। 15-17 जुलाई धमौल, 18 जुलाई को धेवधा पंचायत, 19-20 जुलाई ढोढ़ा, 22 से 24 जुलाई डुमरावां, 25 जुलाई गुलनी पंचायत, 26 से 29 जुलाई एरुरी, 30 जुलाई से 1 अगस्त तक जिउरी, 2 से 6 अगस्त कबला, 7 से 9 अगस्त कोनन्दपुर, 10 अगस्त पकरीबरावां दक्षिणी, 13 से 20 अगस्त पोकसी व 21 से 24 अगस्त को उकौड़ा में कैम्प लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील की। इस मौके पर एसडब्ल्यूओ रितेश रंजन, अर्चना कुमारी, सन्नी कुमार, राहुल कुमार, समंवयक कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।

सभी थानों में दो-दो अपर थानाध्यक्षों की नियुक्ति

नवादा : जिले में विधि व्यवस्था और अनुसंधान में थानाध्यक्ष को सहयोग करने के लिए सभी थानों में दो-दो अपर थानाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। फिलहाल महिला व एससी-एसटी थाना को इससे अलग रखा गया है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा इन थानों में मालखाना प्रभारी व थाना लेखक पदाधिकारी (मुंशी) भी निुयक्त किए गए हैं। मालखाना प्रभारी मालखाने का लेखा-जोखा रखेंगे, जबकि मुंशी दस्तावेजों के रखरखाव के लिए जिम्मेवार होंगे। 14 जुलाई को एसपी हरि प्रसाथ एस ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है।

अनुसंधान के लिए नियुक्त अपर थानाध्यक्षों की सूची

अनुसंधान में एसआइ सूरज कुमार को नगर थाना का अपर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एसआइ शंभु शर्मा को मुफस्सिल, सुशील कुमार शर्मा को बुंदेलखंड ओपी, जीतेन्द्र कुमार को कादिरगंज ओपी, रूदल ठाकुर को वारिसलीगंज, रामनाथ सिन्हा को रजौली, राजु कुमार को अकबरपुर, रामप्रवेश राय को गोविन्दपुर, राधाकृष्ण चौधरी को सिरदला, रामशंकर कुमार को हिसुआ, मदन कुमार सिंह को नारदीगंज, रामपरिखा सिंह को नरहट, श्यामसुंदर पासवान को पकरीबरावां, अजय कुमार झा को धमौल व निरज कुमार को रोह थाने का अपर थानाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

विधि व्यवस्था के लिए नियुक्त थानावार अपर थानाध्यक्ष

एसआइ कपेन्द्र सिंह को नगर थाना का अपर थानाध्यक्ष (विधि व्यवस्था) नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एसआइ डा. नरेन्द्र प्रसाद को मुफस्सिल, निर्मल कुमार सिंह को बुंदेलखंड ओपी, देवेन्द्र प्रसाद सिंह को कादिरगंज ओपी, नित्यानंद शर्मा को वारिसलीगंज, राजेश कुमार को रजौली, सहरोज अख्तर को अकबरपुर, सतीश कुमार को गोविन्दपुर, धर्मेन्द्र कुमार यादव को सिरदला, सुभाष कुमार को हिसुआ, रामकृपाल यादव को नारदीगंज, संजय कुमार सिंह को नरहट, विनोद सिंह को पकरीबरावां, राजेन्द्र किशोर सिंह को धमौल व शंभु शरण राय को रोह थाने के अपर थानाध्यक्ष (विधि व्यवस्था) नियुक्त किए गए हैं।

चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए महिलाओं की लग रही लंबी कतार

नवादा : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सुविधा केंद्र पर इन दिनों चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। सुबह के 10 बजे से शाम 5 बजे तक सैकड़ों महिलाएं कतार में लगकर चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए जुट रही है। उमस भरी गर्मी के बीच घंटों तक कतार में लगना पड़ रहा है। इस बीच आपाधापी की स्थिति भी बन रही है। जिसे बड़ी मशक्कत के साथ पुलिस बलों को संभालना पड़ रहा है।

सुविधा केंद्र के एक काउंटर पर दर्जनों महिलाएं शाम साढ़े चार बजे तक डटी थी। दरअसल इन दिनों आइसीडीएस में महिला पर्यवेक्षिका के 52 पदों पर बहाली को लेकर आवेदन फॉर्म जमा लिया जा रहा है। जिसमें ऑनलाइन के बाद ऑफलाइन पोस्ट करने के लिए चरित्र प्रमाणपत्र संलग्न करना पड़ता है। सुविधा केंद्र पर समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण महिलाओं को परेशानी हो रही है।

कतार में लगी महिला मालगोदाम की राजदुलारी, हाजीपुर की रीना कुमारी, स्वीटी कुमारी, भीम बिगहा की रूपा कुमारी, बुधौल जंगल बेलदारी की पुनम कुमारी, रामपुर की किरण कुमारी, बनिया बिगहा की रूनी कुमारी, ओढ़नपुर की नीरा कुमारी ने कहा कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में बड़ी परेशानी है। इन महिलाओं ने कहा कि घंटा भर से अधिक लाइन में लगना पड़ता है। कई शादी शुदा औरतों ने कहा कि वह अपने घर पर बच्चे को छोड़कर आई है। प्रशासन को व्यवस्था सुगम करनी चाहिए। इस बीच काउंटर के कर्मी विजय कुमार ने कहा कि हर रोज करीब 200-300 तक आवेदन आ रहा है। उन्होंने भी माना कि काउंटर यदि एक-दो और बढ़ जाए तो लोगों को सुविधा होगी।

पुरुष वाले कतार में कम भीड़ फिर भी देरी

महिलाओं की लंबी कतार के आगे हालांकि पुरुषों की कतार छोटी है बावजूद पुरुष लोग अपने काम से काउंटर पर खड़े हैं उन्हें भी परेशानी हो रही है। कई पुरुष दूसरे तरह के आवेदन के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनाने पहुंच रहे हैं लेकिन यहां व्यवस्था सही नहीं रहने से इन्हें भी दिक्कत हो रही है।

डायन का आरोप लगा महिला की हत्या का प्रयास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के महिमा नगर गांव में करीब छह बजे एक 45 वर्षीय महिला को डायन बताकर कमरे में बंदकर जमकर पिटाई की गई। उसकी हत्या का भी प्रयास किया गया। घटना से आहत महिला सिरदला थाना पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई और लिखित शिकायत की।

महिला पुलिस पदाधिकारी नीली र्टिकी ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। घायल महिला को इलाज के लिए सिरदला प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

इधर प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता महिला बयान पर सिरदला थाना में कांड संख्या 311/19 के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिमा नगर गांव के ही देवकी राजवंशी, राजकुमार, गीता देवी, कृष्णा राजवंशी, सुषमा देवी और पिकी देवी को इस मामले में आरोपित किया गया है।

बता दें कि सिरदला प्रखंड क्षेत्र में आज भी लोग अंधविश्वास की कि चक्कर में पड़े हैं। थाना क्षेत्र में करीब 40 जगहों पर देवास लगता है। जहां जादू टोना से लोगों का झाड़ फूंक किया जाता है।

असामाजिक तत्वों ने दुकान में की तोड़फोड़

नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब कुछ असामाजिक तत्वों ने दुकान में घुसकर तोङफोङ मचाना आरंभ किया। वैसे मामला भूविवाद का बताया गया है। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका।

बताया जाता है कि शकील अनवर व मो सलीमउद्दीन के बीच दुकान को ले विवाद चल रहा है। मामला वाद संख्या टीएस 96/19 विमलेश कुमार के न्यायालय में लम्बित है। इस बीच जबरन दुकान खाली कराने को ले मो कलाम, शवनम प्रवीण समेत अन्य लोग दुकान पर तोङफोङ करना आरंभ कर दिया जिससे बाजार में अफरातफरी मच गयी। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद विवाद पर काबू पाया जा सका।

बता दें इसके पूर्व भी गोल्डेन मोबाइल दुकान में इन्हीं लोगों के द्वारा अशांति फैलायी जा रही। इस प्रकार की लगातार हो रही घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत देखा जा रहा है। असामाजिक तत्वों की मंशा दुकानदारों से रंगदारी टैक्स वसूलना बताया जा रहा है जिसका दुकानदारों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

इस बावत थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की जांच करायी जा रही है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here