Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

16 जुलाई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

कोरोना ने बनाई शहर की स्थिति भयावह, मिले 29 कोरोना पॅाजिटिव

  • डीएम आवास पर नौ संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 361

बक्सर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सबको परेशान कर रखा है। अब इसकी धमक हर जगह देखी जा रही है। आज से पहले भी जिलाधिकारी आवास व कार्यालय में कोरोना संक्रमित मिले थे। बुधवार को जारी रिपोर्ट में नौ ऐसे लोग मिले हैं। जो कोरोना संक्रमित हैं। प्रशासन के आंकड़े के अनुसार कुल 29 लोगों की जांच पॉजिटिव आई है।यह सभी शहर के विभिन्न मुहल्लों से हैं।

कुल मिलाकर कहें तो अब सामुदायिक खतरा बढ़ता रहा है। बार-बार सावधानी की अपील करने के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे। सभी जानते हैं, थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार को खतरे में डाल सकती है। एक सप्ताह पहले शहर के जिन मुहल्लों में मरीज मिले थे। उन सभी जगहों पर इसकी पुनरावृति हुई है। आज की रिपोर्ट में जहां से पॉजिटिव केस मिले हैं। उनपर नजर डालते हैं।जिलाधिकारी आवास से नौ, केनरा बैंक जासो में दो, सिविल लाइन से एक, अंबेडकर चौक, वीर कुंवर सिंह कालोनी, नालबंद टोली से दो, सिद्धनाथ घाट, दर्जी मोहल्ला में दो टेंट वाले, थाना रोड में एक छात्र, चीनी मिल व शहर के सोमेश्वर स्थान से जुड़े हैं। जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार जिले में कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 120 पहुंच गई है। साथ ही कुल आंकड़े 361 पहुंच गए हैं।

कोरोना संक्रमण : एहतियातन दो दिनों के लिए बंद रहेगा एसबीआई

  • अन्य बैंकों में भी मिले संक्रमण के मामले

बक्सर : कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसकी जद में शहर के कुछ बैंक भी आए हैं। जानकारी के मुताबिक एसबीआई की मुख्य शाखा को दो दिनों के लिए बंद किया गया है। आज 15 और 16 को यहां आम ग्राहकों का काम नहीं हो पाएगा। क्योंकि बैंक कर्मियों की जांच सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही शाखा को सेनेटाइज किया जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पहले एक बैंक अधिकारी गया से होते हुए बक्सर आए थे। कैश का मिलान करने के बाद वे पटना चले गए।वहां जाने के बाद पता चला, उनके साथ अनहोनी हुई है।

इस वजह से मुख्य शाखा को भी एहतियातन ग्राहकों के लिए बंद किया गया है। इसकी सूचना भी बाहर मुख्य गेट पर चस्पा दी गई है। विश्वस्त लोगों ने बताया मेन रोड में पंचमुखी हनुमान जी के सामने स्थित स्टेट बैंक शाखा में भी एक बैंक अधिकारी संक्रमित मिले हैं। इस वजह से वे आइसोलेशन में चले गए हैं। आज शहर में जो 29 लोग संक्रमित मिले हैं। उनमें भी केनरा बैंक जासो के दो कर्मी संक्रमित मिले हैं। इस लिए बैंक जाना भी चुनौती से कम नहीं है। बहुत जरुरी हो तो ही बैंक जाएं। अगर ऑनलाइन लेनदेन करने में आप सक्षम हों। तो उसी को माध्यम बनाएं।

एसपी ने किया 41 पुलिस कर्मियों का तबादला

  • अवर व सहायक अवर निरीक्षक स्तर के लोगों का बदला थाना

बक्सर : ऐसे पुलिस पदाधिकारी। जो लगभग तीन वर्ष से एक ही थाने में पदस्थापित थे। उनको एक थाने से दूसरे थाने में भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से भी 11 लोगों को अन्य थानों में भेजा गया है। जो विधि व्यवस्था में सहयोग करेंगे।यह तबादले पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने किए हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी को योगदान का निर्देश भी दिया है। सूची में जिन पदाधिकारियों के नाम हैं। उनमें अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक स्तर के लोग शामिल हैं।

संक्रमित के संपर्क में आनेवाले व लक्षण वालों की होगी जांच

  • अब होम आइसोलेशन में रह सकते हैं कोरोना संक्रमित

बक्सर : कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस लिए जांच का दायरा भी बढ़ा है। जिला प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन 225 से 250 लोगों की जांच हो रही है। पहले तो रेडमली जांच होती थी। लेकिन, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन लोगों की प्राथमिकता के आधार पर जांच होगी। जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हों। अथवा उन लोगों की जिनमें इसके लक्षण दिखे हैं। अगर किसी को लक्षण का एहसास हो।ऐसे लोग अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जिलाधिकारी के अनुसार राज्य सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में रह सकते हैं। अगर उनके पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का उन्हें पालन करना होगा। उन पर बराबर नजर रखी जाएगी। फिलहाल जिले में ऐसे तीस लोग हैं। जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन ने आग्रह किया गया। ऐसे लोगों पे नजर रखें।

सीबीएसई बोर्ड (दसवीं) की परीक्षा परिणाम घोषित बच्चों की सफलता पर अभिभावक हुए खुश

बक्सर : सीबीएसई बोर्ड (दसवीं) के परिणाम बुधवार को जारी हुए। जिले के सभी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा। हालांकि कोरोना की वजह से कुछ पेपर की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। आज जो परिणाम सामने आए हैं। उनमें अविनाश श्रीवास्तव 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस वजह से उन्हें जिला टॉपर बनने का श्रेय हासिल हुआ है। वे कैम्ब्रिज स्कूल के छात्र हैं।

छात्राओं में प्रथम स्थान है डुमरांव की अनामिका का। उसने कुल 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।हम यहां अगर छात्र-छात्राओं को एक करके देखें तो उसमें भी उसका स्थान जिले में दूसरा है। अनामिका संतजॉन सेकेन्ड्री स्कूल की छात्रा है। उसके पिता इलेक्ट्रिक व्यवसाय से जुड़े हैं। इसी तरह कैम्ब्रिज के छात्र मोहित कुमार ने 96.8 प्रशित अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल से मो. दानिश सिद्दकी, आंचल सिंह ने 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। फाउंडेशन स्कूल के अंकित ने 96 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।

इस स्कूल के रविरंजन ने 95.6%,  प्रतीक राज, अनन्या भारती, अक्षरा सहाय ने 95.5 % अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के अनुसार  33 छात्र 90%, 85 छात्र 80 प्रतिशत, 117 छात्र 60 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।इसी कड़ी में बिहार सेन्ट्रल स्कूल बाइपास रोड की छात्रा कुमारी प्रिंटी ने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्वयं को स्कूल टॉपर की श्रेणी में खड़ा किया है। इस स्कूल से दीप्ति बाला आशुतोष पांडेय, रवि रंजन कुमार, रौशन कुमार सिंह, निशा कुमारी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही हिमांशु कुमार, पी पाठक, च्योति सैनी, सीमरन कुमारी, नीतिश कुमार आदि छात्रों ने 88 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

चन्द्रकेतु पाण्डेय