Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

16 जनवरी : वैशाली की मुख्य ख़बरें

रुपए छिनने के दौरान मारी गोली, हेलमेट के कारण  बची जान

वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र राजापाकय दक्षिणी पंचायत के कछुआही चौर पुल पर एक बाइक सवार व्यक्ति से बाइक छिनने के दौरान अपाचे सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी।

घटना बुधवार की शाम के  7:30 बजे की है। यह महज संयोग था कि बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था। घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य राजापाकर में स्थानीय ग्रामीण इलाज के लिए ले गए। घटना की सूचना पाकर राजापाकर थाना एवं महुआ थाना मौके पर पहुंची।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर आरएस में कार्यरत डाक बाबू विनोद कुमार सिंह बिदुपुर से अपने घर गारा असवारी जो पातेपुर प्रखंड में पड़ता है, जा रहे थे की ढेलफोरवा चौक से अपाचे सवार दो बाइक सवार ने उनका पीछा किया एवं कछुआही पुल से आगे सुन चौर में बाइक छीनने का प्रयास किया तथा उनके माथे पर गोली चलाई।

भलुई पंचायत के मनीष की हत्या भी उसी सुनसान जगह पर अपराधियों द्वारा पिछले 3 जनवरी को की गई थी। यह क्षेत्र राजापाकर एवं महुआ थाना का बॉर्डर पड़ता है। ग्रामीणों के मांग के बाद भी दोनों में से किसी थाने द्वारा यहां पर चौकीदार या विशेष गश्ती की व्यवस्था नहीं की जा रही।

बाइक व रूपया छीन भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

वैशाली : सहदेई बुजुर्ग-सहदेई बुजुर्ग ओपी के रामपुर कुम्हरकोल गांव में ग्रामीणों ने मोटरसाइकल एवं 60 हजार रुपए छीनकर भाग रहे पांच अपराधियों में से दो को खदेड़ कर पकड़ लिया एवं उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में बाइक बरामद हो गई लेकिन रुपए लेकर भागने में तीन अपराधी कामयाब हो गया।

जानकारी के अनुसार चकफैज पंचायत के अंतर्गत कुम्हरकोल रेलवे ढाला से पोहियार बुजुर्ग पंचायत जाने बाली सड़क में स्टील प्लांट की जमीन के पास देर सन्ध्या दो मोटरसाइकल पर सवार पांच अपराधियों ने रामपुर कुम्हरकोल गांव निवासी जगरनाथ सिंह के पुत्र मंजीत उर्फ छोटू की हीरो साइन मोटरसाइकल एवं उसके पास से कलेक्शन के 60 हजार रुपये छिन लूट लिया।इस लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कुल्हाड़ी से हमला भी किया।लेकिन मंजीत बाल-बाल बच गया।मंजीत कुमार दवा सप्लाई का काम करता है।

वह जंदाहा से कलेक्शन कर लौट रहा था।उसके पास कलेक्शन का लगभग 60 हजार रुपये था और मोटरसाइकल पर दवा का कार्टन भी बंधा था।घटना में शामिल तीन अपराधी ग्लैमर मोटरसाइकल पर और दो अपराधी बिना नम्बर की प्लेटिना मोटरसाइकल पर सवार था।ग्लैमर मोटरसाइकल पर सवार तीन अपराधी रुपये लेकर निकल भागा। जबकि ग्रामीणों ने प्लेटिना सवार दो अपराधी को पकड़ लिया। मोटरसाइकल गड्ढे में गिरा हुआ मिला।

बताया गया कि घटना के बाद मंजीत ने मोबाइल पर फोन कर घटना की जानकारी दी और शोर मचाया। जिससे कुछ दूर पर ही मौजूद ग्रामीण और स्थानीय युबक मौके पर पहुंच गए और भाग रहे अपराधियों में से प्लेटिना सवार दो अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।पकड़े गए अपराधी में से दोनों देशरी थाना के गनियारी गांव का रहने बाला है। स्व नगीना राय का पुत्र धर्मेंद्र राय और दूसरा रघुनाथ राय का पुत्र मुन्ना कुमार है।

ये सभी पोहियार बुजुर्ग पंचायत के रामपुर बघेल गांव से शराब सप्लाई कर लौट रहा था तभी रास्ते मे मंजीत को अकेला देखकर घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों अपराधी को अपने साथ ले गई।

दिलीप कुमार सिंह