16 जनवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

मानव श्रृंखला का विरोध करेंगे शिक्षक

सारण : बिहार प्रदेश के लाखों शिक्षक अपनी मांगो को ले आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल ने दी। उन्होंने कहा शिक्षक विद्यालय को बंद रखेंगे।

15 जनवरी तक नीतीश सरकार के द्वारा मांगों को पूरा नहीं किया गया और न इस संबंध में वार्ता ही की गई है।  इसलिए शिक्षक अब पूरे बिहार के सभी जिलों में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का 100 प्रतिशत बहिष्कार करेंगे-उपरोक्त बातें बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला संघ कार्यालय माधव बिहारी लेन सलेमपुर छपरा के प्रांगण में आयोजित विशेष जिला स्तरीय बैठक में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कही।

swatva

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 8 जनवरी 20 20को उच्च न्यायालय पटना में जनहित याचिका दायर करने के बाद 19 जनवरी यानी रविवार के दिन विद्यालय खोलकर शिक्षक एवं छात्र को जबरन लाइन में खड़ा करने वाला बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के तुगलकी आदेश को वापस लेना पड़ा है ;इसलिए अब कोई भी शिक्षक मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे  और 19 जनवरी 2020 को प्रदेश के 75000 विद्यालय बंद रखेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के लाखों शिक्षक और करोड़ों बच्चे तो प्रकृति की गोद में ही पल रहे हैं और प्रत्येक दिन अच्छे जीवन जीने के लिए जल जीवन हरियाली के संबंध में पढ़ते और उसको कार्यरूप देते हैं इसलिए प्रकृति का सम्मान व चिंता हम लोग बच्चों सहित 365 दिन उसको व्यवहारिक रूप में संपादित करते हैं।

जल-जीवन-हरियाली का विरोध नहीं कर रहे हैं  लेकिन मानव श्रृंखला का बहिष्कार कर हम लोग नीतीश सरकार के अहंकार एवं हठधर्मिता का विरोध 19 जनवरी को हर हाल में करेंगे।

छपरा जिले में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एव सक्रिय  शिक्षक को संबोधित करते हुए राज्य संघ के प्रदेश सचिव-बिपिन बिहारी भारती ने कहा की नियोजित शिक्षकों की सभी मांगे सरकार पूरी नहीं करती है तो फरवरी 2020 में इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा से पहले बिहार के लाखों शिक्षक विद्यालयों में तालाबंदी कर हड़ताल प्रारंभ प्रारंभ करने पर विवश हो जाएंगे।

बैठक की अध्यक्षता- रविंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष; और संचालन जिला संयोजक रामानुज सिंह ने किया| जिला स्तरीय बैठक में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया| वही बैठक में प्रदेश सचिव बिपिन बिहारी भारती जी संतोष सुधाकर जी जिला महासचिव संजीव कुमार सचिव सुनील कुमार सिंह सचिव, पिंटू रंजन- जिला मीडिया प्रभारी,अरविंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष निरंजन सिंह उपाध्याय हरि कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष षिका सिंह प्रवक्ता राजन पासवान राम सुमेर सिंह आतंक पासवान नीरज सिंह पानापुर अंजनी कुमार आतंकवाद ओमप्रकाश सिंह सुमन सिंह अशोक सिंह विश्वजीत सिंह चंदेल उमेश चंद्र शर्मा राजवर्धन सिंह अनुमंडल अध्यक्ष मरोड़ा धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष मथुरा अरुण कुमार उपाध्याय इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कासिम पानापुर पूनम कुमारी गुड़िया कुमारी मीरा कुमारी कुमारी आशा राधा कुमारी फोजिया जी उपेंद्र राय सुबोध कुमार महेश कुमार हरेंद्र जी सत्येंद्र कुमार जी विनय कुमार अशोक कुमार सिंह प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य शिक्षक एवं पदाधिकारी शामिल थे।

मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए स्काउट और गाइड ने की अपील

सारण : छपरा भारत स्काउट और गाइड सारण के स्काउट और गाइड ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण सह अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड सारण के दिशा निर्देश में मानव श्रृंखला बनाने हेतु आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत थाना चौक पर मानव श्रृंखला बना लोगो से 19 जनवरी को सभी लोगों को शामिल होने की अपील की।

सभी स्वयंसेवको ने रास्ते से चलने वाले सभी राहगीरों से अपील किया कि आप सभी अपने पूरे परिवार और आस पड़ोस के लोगो के साथ 19 जनवरी को घरों से बाहर निकल सभी कुरीतियों के खिलाफ एकजुट हो। सभी स्वयंसेवक एक लंबी श्रृंखला बना आने-जाने वाले से आग्रह किया की सभी कुरीतियां को दूर करने में सहायक बने तथा आप सभी सिर्फ मानव श्रृंखला ही नहीं बल्कि इसको अपने समाज से हमेशा के लिए दूर करने के लिए पहला कदम बढ़ाएं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के तरफ से भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संग़ठन आयुक्त (स्काउट)श्री आलोक रंजन को मानव श्रृंखला जागरूकता के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला संग़ठन आयुक्त आलोक रंजन ने बताया कि बिहार में जल-जीवन-हरियाली के समर्थन और नशा-दहेज विरोध जैसे सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के मकसद से 19 जनवरी को राज्यभर में बनाई जा रही मानव शृंखला में सभी लोगो की भागीदारी की जरूरत है इसलिए स्काउट गाइड सभी के द्वारा जनजागरण चलाया जा रहा है।

जागरूकता कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड सारण की डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप इकाइ के स्काउट मास्टर अमन राज और गाइड कैप्टेन रितिका सिंह सहित लगभग 52 स्काउट और 18 गाइडो ने भाग लिया।मुख्य रूप से कार्यक्रम में राष्ट्रपति स्काउट प्रणव राज्यपुरुस्कार स्काउट अमन,दीपू,चंदन,विकास,अखिल,सोनू और गाइड निशा और अन्य उपस्तिथ थी। इसके पूर्व शुबह 8 बजे शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मोटरसाइकिल रैली में स्काउट गाइड के स्वयंसेवको के द्वारा नगरपालिका चौक,मेवालाल चौक,कटहरी बाग, गांधी चौक और थाना चौक पे भीड़ नियंत्रण कार्य जिला संगठन आयुक्त सारण श्री आलोक रंजन के नेतृत्व में किया गया।

छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी ज्योत्सना

सारण : जिस उम्र में बच्चे किताबों के पन्नो की बीच उलझे रहते है उसी उम्र में सारण की बेटी ज्योत्सना ने किताब लिख डाली है। अंग्रेजी भाषा ऑब्सेड़ीयन ब्लड नाम की किताब अमेजॉन पर धूम मचा रही है। ज्योत्सना ने नर्सरी से बारहवीं तक कि पढ़ायी शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा से की है और अभी दिल्ली विश्वविद्यालय की हंसराज कॉलेज की छात्रा है।

आज विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में प्राचार्य मुरारी सिंह और प्रबंधक विकास कुमार सिंह के द्वारा विद्यार्थियों के बीच ज्योत्सना द्वारा लिखी किताब का परिचय दिया गया और ज्योत्सना से प्रेरणा लेने की बात कही गयी। प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार की ज्योसन की इस उपलब्धि पर गर्व है।

सिविल सर्जन ने की मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा

सारण : 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान के समर्थन में बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मानव श्रृंखला को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया।

इस अवसर पर सीएस डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा मानव श्रृंखला के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। विभाग की ओर तैयारी पूरी कर ली गयी है।जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं समेत अन्य जरूरी दवा उपलब्ध करा दी गयी है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

प्रत्येक एक किलोमीटर में तैनात होगी मेडिकल टीम :

सिविल सर्जन डॉ. झा ने कहा मानव श्रृंखला के दौरान प्रत्येक एक किलोमीटर पर मेडिकल टीम को एम्बुलेंस व जरूरी दवाओं के साथ तैनात किया जायेगा। सभी को निर्देशित किया गया है कि इस दौरान सभी अपना मोबाईल ऑन रखेंगे। कहीं से भी किसी तरह से कॉल आने पर तुरंत एम्बुलेंस वहां पहुंचेगी। मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है। मानव श्रृंखला के दौरान मोबाइल मेडिकल टीम व आरबीएसके की टीम क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करेगी।

25 से 30 लोग के बीच एक एएनएम या आशा होगी :

डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा मानव श्रृंखला के दौरान प्रत्येक 25 से 30 लोगों के बीच में एक आशा एएनएम या आशा फैसलिटेटर को तैनात किया जायेगा। उनके पास जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगे। ताकि लोगों में डर की स्थिति पैदा न हो, कहीं किसी तरह की घटना होने पर वहां तुरंत एएनएम या आशा पहुंचकर उनका देखभाल करेंगी तथा नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा।

ड्रेस कोड में रहेंगे सभी कर्मी:

डीपीएम अरविन्द कुमार ने सभी बीएचएम को निर्देश दिया कि इस दौरान सभी चिकित्साकर्मी ड्रेस कोड में रहेंगे। ताकि लोग स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान कर सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी लोग अपना-अपना आईकार्ड लगाकर जायेंगे। अस्पतालों भी चिकित्सक व कर्मी सक्रिय रूप से तैनात रहेंगे ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

कोई घटना होने पर कंट्रोल में करें सूचित:

सभी चिकित्साकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान कहीं भी किसी तरह की घटना होती है, तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में या डीएम-सीएस को दें। ताकि समय रहते उस स्थिति से निपटा जा सके। अफवाहों से सावधान रहने की हिदायत भी दी गयी।

इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद, डीएमएनई भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, गौरव कुमार, मनोहर कुमार, प्रिंस राज, विनोद कुमार समेत सभी प्रखंडों के बीएचएम शामिल थे।

बाइक रैली निकाल जल-जीवन-हरियाली के प्रति की जागरूक

सारण : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली को लेकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने में जिला प्रशासन के शिक्षा विभाग ने आज शहर के थाना चौक से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली जहां जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, नशा मुक्ति के खिलाफ सरकार द्वारा 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाई गई।

जिसके तहत सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार शिक्षकों व कर्मचारियों तथा स्काउट के बच्चों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी, पदाधिकारी सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय सहित शिक्षा विभाग के सैकड़ों कर्मचारी व अधिकारी व शिक्षक सामिल हुए।

जिला अधिकारी ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी व नगर निकाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा ले रहे हैं तथा इसे सफल बनाने में सरकार का सहयोग करेंगे और चलाए जा रहे अभियान मे अपना सहयोग कर नशा मुक्त दहेज प्रथा मुक्त तथा जल और हरियाली को लेकर सजग होंगे ताकि भविष्य में इस समस्या से निपटा जा सके।

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

सारण : पटना में आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सारण जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई मेडल अपनी झोली में बटोरी। जिसमे रोशन यादव, रोशन राज तथा पवन कुमार ने स्वर्ण पदक जीता।

जिले के 9 खिलाड़ियों ने रजत पदक हासिल किया जहां खिलाड़ियों के लौटने पर ग्रामीणों ने हर्ष जाहिर करते हुए खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ अनिल राय, संतोष कुमार गुप्ता, विनोद राय, अरुण राय, संतोष चौरसिया, प्रिंस राज, धनंजय, राकेश चौरसिया, शंकर मालाकार शामिल रहे।

मोबाइल झपट कर भाग रहे युवक को जीआरपी ने पकड़ा

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर अप गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री का मोबाइल झपट कर भाग रहे उचक्के को यात्रियों के सहयोग से राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

रेल पुलिस के अनुसार बरौनी से गोंदिया जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में गेट के पास बैठे एक यात्री का मोबाइल एक उचक्के ने झपट लिया और चलती ट्रेन से कूद कर भागने लगा। ट्रेन की गति धीमी थी। यात्री भी कूद गया और उच्चके को पकङने के लिए शोर मचाने लगा, जिसे जीआरपी के जवानों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए चोर के नाम, पता का सत्यापन किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है।

पीएनजी के लिए सर्वेक्षण शुरू, जल्द शुरू होगी सेवा

सारण : छपरा जिला के शाहरी क्षेत्र में रसोई गैस की आपूर्ति पाइप लाइन के माध्यम से हर घर में  जल्द ही आरम्भ होगी। इसको लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। इंडियन आयल कारपोरेशन की ओर से पूरे जिले में पाइप लाइन बिछाने के लिए सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है, जिसे जनवरी माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। आने वाले समय में पाइप लाइन के माध्यम से हर घर में रसोई गैस की आपूर्ति होगी।

पहले चरण में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, जिसमें मुख्य पाइप लाइन मुख्य सड़कों के किनारे बिछाए जायेंगे। हाजीपुर से छपरा तथा मुजफ्फरपुर से छपरा एवं छपरा से सिवान, छपरा से मांझी होते हुए सीवान एवं छपरा बनियापुर – महमदपुर, छपरा – मशरक, छपरा -मढौरा पथ पर सर्वेक्षण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इंडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा सर्वेक्षण का काम गुजरात की कंपनी डीपीसी को सौंपा गया है।

सर्वेक्षण इंचार्ज सिगदर ने बताया कि जनवरी माह के अंत तक सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। मुख्य सड़कों पर पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ संपर्क पथों पर पाइप लाइन बिछाने के लिए स्थल भी निर्धारित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि छपरा के अलावा मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर समेत कई जिले में इस कंपनी के द्वारा सर्वेक्षण का काम कराया जा रहा है। सर्वेक्षण मुख्य रूप से पाइप लाइन बिछाए जाने वाले स्थान और मुहल्लों में सप्लाई के लिए सहायक पाइप लाइन लगाने वाले स्थानों का निर्धारण के लिए किया जा रहा है। मुख्य सड़कों से जुड़े सभी पथों पर भी सप्लाई पाइप लाइन लगाए जायेंगे। मुख्य सड़कों पर मुख्य पाइप लाइन ही लगेगा।

स्टार छपरा बना वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

सारण : छपरा मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत अंतर्गत सरयूपार गांव स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में शहीद अरुण सिंह मेमोरियल बॉलीबॉल प्रतियोगिता ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हुई। जिसमें शहीद अरुण बॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में स्टार छपरा ने 2-1 से बसडीला को हराया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर एकमा  विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रणजीत सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान शहीद के पिता चंदेश्वर सिंह द्वारा  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। खेल के शुभारंभ की पहली पारी में बसडिला और पटना के टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बसडिला ने  पटना को पराजित किया।

वहीं दूसरी पारी में श्याम चौक और वाराणसी के बीच खेल हुआ है।आखिरी मुकाबले में स्टार छपरा ने 2-1 से बसडीला को हरा दिया। इस मौके पर कोच उपेन्द्र पांडेय, रेफरी विजय, पूर्व  जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह ‘समाज’, सरपंच भरत सिंह, पूर्व बीडीसी विपिन सिंह, कृष्णा सिंह, संजय  सिंह, कृष्णा सिंह, दारोगा सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व मुखिया पति पृथ्वीनाथ सिंह उर्फ अलगू सिंह आदि मौजूद रहे।

आरपीएफ ने विदेशी शराब के साथ दो को दबोचा

सारण : छपरा जंक्शन रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने शराब के दो तस्करों को 44 टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि दोनों तस्कर शराब लेकर रेलवे ट्रैक पार करते हुए पकड़ा गया और उनके पास से दो बैग बरामद किया गया।

जिसके बाद बरामद शराब के साथ राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया। वही गिरफ्तार तस्कर बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी अरुण कुमार राय तथा दिनेश कुमार बताया जाता है।

लायंस क्लब ने गरीब व अनाथ बच्चों के बीच खाद्यान्न का किया वितरण

सारण : छपरा लायन्स क्लब ऑफ छपरा सहारा द्वारा बुधवार को गरीब व अनाथ बच्चों के बीच  राइस बैंक चैलेंज का खाद्यान्न सामग्री वितरण किया गया लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन एस जेड़ ए रिजवी के देख रेख एवं क्लब के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र किशोर एवं सचिव शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छपरा  के प्रभुनाथ नगर स्थित मानस बाल गृह (अनाथ आश्रम) के बच्चों के बीच खाद्यान्न का पैकेट वितरित किया गया।

क्लब के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक हारुण अंसारी ने बताया कि लायंस क्लब के संस्थापक सर मेल्विंन जोन्स के जन्म दिन के उपलक्ष्य में लायन्स क्लब अंतरराष्ट्रीय ने इसे राइस बैग चैलेंज सप्ताह के रूप मनाने का निर्णय लिया था जिसके तहत क्लब की स्थानीय इकाई छपरा सहारा क्लब द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ गति प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एस जेड़ ए रिजवी ,अध्यक्ष ब्रजेन्द्र किशोर ,अजय सहाय ने संयुक्त रूप से किया। सचिव शैलेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में सतीश कुमार सिंह, संजीव कुमार श्रीवास्तव, संदीप कुमार कुणाल चौधरी, आदित्य अग्रवाल, जय प्रकाश गुप्ता ,राजेश डाबर, अम्बर रंजन सिन्हा सहित अन्य सदस्यों के अलावा अनाथ आश्रम से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एनसीसी ने संभाला यातायात व्यवस्था

सारण : 7  बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में कैप्टन डॉ विश्वामित्र पांडेय के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दरोगा राय चौंक व सरकारी बस स्टैंड के पास यातायात व्यवस्था का संचालन किया गया।

इस अवसर पर जगदम महाविद्यालय छपरा में एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा अभियान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता टीम को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को डीटीओ एवं ट्रैफिक डिएसपी के द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

इस अवसर पर जगदम महाविद्यालय के कुल 100 कैडेट उपस्थित थे। समस्त कार्य क्रम कैप्टन विश्वामित्र पांडे के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर जगदम महाविद्यालय में आयोजित समारोह को, डीटीओ ने कहा कि आप को सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाएं रखने हेतु कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here