16 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

मानव श्रृंखला को लेकर पूर्वाभ्यास

नवादा :  जिले के अकबरपुर प्रखंड में जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, वाल विवाह और नशामुक्ति को लेकर 19 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले गुरुवार को प्रखंड के तेयार पंचायत में जेई सुनील कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाया और लोगों को जागरुक किया।

अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में डीलर्स एसोसिएशन द्वारा अकबरपुर के द्वारा भी मानव श्रृंखला को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। मौके पर पीटीए नीरज कुमार, रामजतन सिंह, सुंदर यादव, वृजनंदन प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

swatva

निकाली गई स्वामी विवेकानंद की संदेश यात्रा

नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के तत्वावधान में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की 160 वीं जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके कृत्यों पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये रास्ते पर चलने का सकंल्प दुहराया।

युवाओं में गजब का उत्साह – विद्यार्थी परिषद के अगुआई में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा में युवाओं मे खासा जोश था। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाईकिल पर सवार युवा कार्यकर्ताआें ने सम्पूर्ण बाजार का भ्रमण किया। जुलूस बलिया बुर्जुग गांव स्थित बजरंगबली मंदिर से शुरु होकर अकबरपुर मेन रोड होते पचरूखी बाजार, पांती, अकबरपुर बाजार, हाट होते हुए अकबरपुर संगत परिसर में समाप्त हुआ।

शोभा यात्रा में खूब लहराया तिरंगा व केसरिया झंडा :  जुलूस में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने केसरिया कुर्ता, गमछा, हाथों में तिरंगा व केसरिया झंडा के साथ स्वामी विवेकानंद की जय, भारत माता की जय, वन्दे मातरम् जय  आदि नारे लगाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से गाजे-बाजे के साथ चल रहे थे।

 पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद :

जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही। जुलूस को लेकर रजौली सर्किल इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ,  थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा, अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार, मोहम्मद सरोज अख्तर, एस आई आरएन पासवान समेत भारी संख्या में  स्वाट दस्ता भी मौजूद था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील माना जाने वाला अकबरपुर बाजार में पुलिस छावनी में तब्दिल था। मजार, मस्जिद, इमामबड़ा पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात थे। जुलूस में किसी अप्रिय वारदात नहीं हो इसके लिए प्रशासन पुरी तरह सतर्क थी।

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शिवनारायण जी, गोपी जी, रविशंकर जी ,अकबरपुर से रविंद्र कुमार, अमर कुमार ,किशन कुमार, सूरज प्रताप सिंह, सोनू कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार, गोस्वामी, कुमार नरेंद्र देव समस्त बड़ी संख्या में एबीवीपी से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं ने संदेश यात्रा में भाग लिया ।

अंबेडकर छात्रावास की टीम बना क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित  गोविंदपुर प्रखंड के बकसौती मैदान गुरुवार को सरस्वती युवा क्लब के द्वारा  क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 14 टीमें  खेल में भाग लिया।

क्रिकेट टुनामेंट का आयोजन बकसौती के श्री सरस्वती युवा क्लब के अध्यक्ष विकास कुमार तथा सचिव रूपलाल कुमार तथा सदस्य पंकज कुमार, राजेश कुमार , मुकेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, पिंटु, इंद्रजीत, राहुल, मिथलेश कुमार के सहयोग से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।‌

बताते चलें कि फाइनल मैच गुरूवार को डॉ.भीमराव अम्बेडकर छात्रावास नवादा तथा गोविंदपुर के हरनारायणपुर गांव के टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया।

मैच संचालक विकास कुमार ने बताया कि फाइनल मैच का खेल गोविंदपुर ,हरनारायणपुर के टीम कप्तान सनौयर व नवादा अम्बेडकर छात्रावास की टीम कप्तान शिवु राजवंशी के बीच टॉस हुआ। जिसमें हरनारायणपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

दूसरी पाली में हरनारायणपुर टीम के जवाबी में अम्बेडकर छात्रावास नवादा की टीम शानदार खेलते हुए 3 वीकेट खोकर 74 रन बनाकर अपना जीत हासिल किया । इस तरह नवादा की टीम ने 8 विकेट और 4 रन से हरनारायणपुर को हराकर जीत हासिल किया। खेल का अम्पायर बिकास कुमार और रूपलाल कुमार रहे ।

टुर्नामेंट संचालक बिकास कुमार ने बताया कि खेल में नवादा अम्बेडकर लौज कि टीम प्रथम विजेता रहा तथा उप विजेता हरनारायपुर कि टीम रही , वहीं मैन अॉफ द मैच नवादा टीम के गौरव कुमार रहा तथा मैन अॉफ द सीरीज हरनारायणपुर टीम के जाकीर खां रहे । प्रथम विजेता टीम नवादा को सरस्वती युवा क्लब के अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बड़ा कप देकर सम्मानित किया गया तथा उपविजेता टीम को छोटा कप देकर सम्मानित किया गया।

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज व दोनो टीम के खिलाड़ियों को कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया। नवादा के टीम ने प्रथम विजेता कप पाकर खुशी जाहिर किया।

मौके पर विकास कुमार, रूपलाल कुमार, पंकज कुमार,  जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, पिंटू कुमार,  सुजीत कुमार,  राहुल कुमार, मिथलेश कुमार समेत दर्जनों दर्शक मौजूद थे।

CAA व NRP के विरोध में पांचवें दिन भी धरना जारी

नवादा : नागरिकता संशोधन विधेयक एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के विरोध में नवादा नगर के बुंदेला बाग़ में आज पांचवें दिन में अनिश्चित कालीन धरना हुआ जिस में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भारी संख्या में हिस्सा लिया।

सी पी आई के नेता श्री अर्जुन सिंह ने आज के इस धरना को संबोधित करते हुए  कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा विभाजनकारी कानून संसद ने कभी मंज़ूर नहीं किया था।

उन्होंने इस अधिनियम को  पूर्णतः संविधान विरोधी बताते हए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की। इस अवसर पर समाजसेवी श्री मसीह उददीन सहित माले नेत्री सावित्री देवी,बहुजन क्रांति मोर्चा के संयोजक श्री कृष्ण देव चौधरी,मो.शमीम कल्लू,नदीम हेयात,मो.जसीम उददीन,मो.तारिक़ बाबा,ज़हीर अनवर मंसूरी,जावेद मंसुरी,एजाज कैसर एवं मो.अला उददीन सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे।

गोविन्दपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल को डीएम ने किया चयनमुक्त

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता मे स्वास्थ विभाग जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में जिले में चलाये जा रहे पल्स पोलियो राउण्ड के सफल आयोजन हेतु समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि भारत के अंदर बहुत सारे लोग बाहर से आते जाते रहते हैं, जिनमें पोलियो से संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस खतरे से बचने के लिए जिले के हर व्यक्तियों को पोलियो की खुराक पिलाने पर विशेष चर्चा की गयी। कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से बंचित न रहे, इसके लिए रूटिन इम्युनाईजेशन को हर हाल में सफल बनाने के लिए संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को निर्देश दिया गया।

वैसिनेशन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। पोलियो राउण्ड की बैठक में सभी संबंधित कर्मी एवं पदाधिकारीगण निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे। एम0ओ0आइ0सी0, सीडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड हेल्थ मैनेजर, ब्रिफिंग बैठक में निश्चित रूप से भाग लेंगे ताकि वैसिनेशन कार्य को सफल बनाया जा सके।

सर्वे रजिस्टर्ड के अनुसार अद्यतन डयूलिस्ट नहीं किया जा रहा है जिस पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी।

दोषी व्यक्ति पर दंडात्मा कार्यवाही का निर्देश दिया गया।डब्लू0एच0ओ0 के अनुसार पुर्ण प्रतिरक्षण जिले में 72 प्रतिशत एवं सम्पूर्ण टिकाकरण 61 प्रतिशत दर्शाया गया है। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड निर्माण मे प्रगति लाने का भी निर्देश दिया। गोबिन्दपुर प्रखंड के एकाउन्टेंट के द्वारा आशा के 11माह के लंबित भुगतान के मामले में कडी कार्यवाही करते हुए उन्होंने एकाउन्टेंट को पदमुक्त करने का निर्देश दिया।

इसी तरह मेसकौर प्रखंड के बीएचएम एवं बीसीएम को कडी चेतावनी दी गयी कि आशा के भुगतान मे देरी न करें। सभी एकाउन्टेंट को निर्देश दिया गया कि आशा भुगतान मामले में एक माह से अधिक बिलंब न करें। मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत 14 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।

जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित स्वास्थ विभाग के सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मीयों को निर्देश दिया कि 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। सभी आशा, एएनएम अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर मानव श्रृंखला में भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगी।

मानव श्रृंखला निर्माण के दौरान सभी जोन में एमबुलेंस की निगरानी मेडिकल किट के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी से समनवय बनाकर रूट में वाहन का परिचालन लगातार करते रहेंगे।

बैठक में सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद, एसीएमओ डॉ उमेश चन्द्रा, डब्लूएचओ के डॉ मेलविन, डीआइओ डॉ अशोक, जीविका प्रबंधक पंचम कुमार, डॉ विमल, जिला प्रोग्राम पदा0 आइसीडीएस रश्मि रंजन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी प्रखंड हेल्थ मैनेजर उपस्थित थे।

बनगंगा जेठियन मार्ग के बिजली उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पेश गाव के बिजली उपभोक्ताओं ने नियमित बिजली की मांग को लेकर सड़क जाम किया। उपभोक्ताओं ने गुरूवार की अहले सुबह में बनगंगा जेठियन मार्ग पर अपने गांव के समीप सड़क जाम किया। तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम रहा। सड़क जाम होने से यातायात बाधित रहा।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया। उपभोक्ताओं ने कहा नियमित बिजली नहीं मिलती है,इस गांव में राजगीर से बिजली मिल रहा है,दो दिनों से बिजली बाधित है।

विभागीय कर्मचारियों व मिस्त्री के माध्यम से आए दिन बिजली काट दिया जाता है, आए दिन नजराना की मांग किया जाता है, राशि नहीं देने परग्यारह हजार का जम्फर को छूडा दिया जाता है।

ऐसे में हम लोग उपभोक्ताओ के माध्यम से बिजली विल जमा किया जा रहा है।उसके बाद भी हम सबों को सही तरीके से बिजली नहीं मिल पा रहा है । सड़क जाम कर रहे उपभोक्ताओ की मांग को थानाध्यक्ष ने गंभीरता से सुना,और राजगीर जे ई को मोबाइलसे सारी बस्तु स्थिति से अवगत कराया,उसके बाद बिजली मिस्त्री उक्त स्थल पर पहुंचकर जम्फर को जोडकर बिजली का सप्लाई शुरू करा दिया,उसके बाद उपभोक्ताओं ने सड़क जाम हटाया।

उपभोक्ताओं ने कहा थानाध्यक्ष के प्रयास के बाद हमलोगों को बिजली मिलने से राहत की सांस  लिया हू।

फरहा गांव के पास बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी

नवादा : जिलें के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव के पास बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि युवक बाइक से नवादा आ रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया फिलहाल सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बता दें इसके पूर्व फरहा के युवक रणविजय कुमार की मौत मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो चुकी है।

युवक को पड़ा महंगा इयर फोन लगा रेलवे पटरी पर चलना

नवादा : इयर फोन लगाकर रेलवे पटरी पर चलना युवक को महंगा पड़ा। ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजादेवर गांव की बतायी गयी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

बताया जाता है कि राजादेवर गांव का राजेश कुमार अपने कान में मोबाइल का इयर फोन लगाकर गाना सुन रेलवे पटरी पार कर रहा था। इसी क्रम में नवादा से गया जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर मौत हो गयी।

सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। बता दें इसके पूर्व नवादा मिर्जापुर रेलवे गुमटी के पास इयर फोन लगाये युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो चुकी है।

डीएम ने मैराथन दौड़ को दिखाई हरी झंडी

नवादा : जल संरक्षण, हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज तथा बाल विवाह उन्मूलन के समर्थन में 19जनवरी को बनने बाली मानव श्रृंखला में लोगों को शामिल करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान, प्रभात फेरी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में गुरुवार को जिला के पुलिस लाइन व हरीश चन्द्र स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने बाजी मारी।

जिला कलेक्टर कौशल कुमार ने अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश जनजीवन हरियाली में लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापक नुक्कड़ सभा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभात फेरी मोटरसाइकिल यात्रा व अन्य गतिविधियों को आम लोगों को जागरूक करने हेतु यह कदम उठाया जा रहा है।

 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जनजीवन हरियाली को लेकर तैयारी हेतु मानव श्रृंखला में लोगों की सहभागिता बनाने के लिए पूरा जिला प्रशाशन  की टीम कटिबद्ध है।

जनजीवन हरियाली नशा मुक्ति बाल विवाह दहेज प्रथा मिटाने  को लेकर बनाई जा रही  मानव श्रृंखला आगामी 19 जनवरी को सफल बनाने हेतु नवादा डीएम कौशल कुमार ने जिला के कौवाकोल अकबरपुर नारदीगंज नरहट वारिसलीगंज प्रखंडों में जाकर  मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु तैयारियों का जायजा लिया।

एसडीओ ने गरीब  लोगों के बीच बांटे कंबल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत बिरहोर टोला में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने  ठंड से जूझ रहे निःसहाय व गरीबों को घर-घर जाकर कंबल बांटा।

एसडीओ ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कंबल का वितरण किया गया। एसडीओ ने बताया कि जारी शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन की ओर से  कम्बल उपलब्ध कराया गया है। जिसे रजौली के सभी पंचायतों के निःसहाय व गरीब महिला-पुरुष लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जायेंगे। फिलहाल रजौली के हरदिया, दिबौर, परतौनिया में महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया है।

एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के  वैसे लोगों को चिन्हित कर कंबल दी जायेगी। मौके पर प्रमुख पति बबलू यादव उर्फ रविंद्र बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार यादव, जगदीश यादव, मुस्तफा अंसारी, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे।

मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक

नवादा : मानव श्रृंखला को सफल बनाने को ले रजौली अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने बैठक की।

आयोजित बैठक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार आदि को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर इंचार्ज व सब सेक्टर इंचार्ज को लोगों से तालमेल कर मानव श्रृंखला में रोड पर आने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आपलोगों ने जिन लोगों से संपर्क कर मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की है, उन लोगों की सूची बीडीओ के पास जमा कर दें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वे लोग जल जीवन हरियाली को लेकर लोगों को प्रेरित करें।

मौके पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, सीओ संजय कुमार झा, बीसीओ अमित कुमार, बीएसओ चंदन कुमार, एमओ शशिकांत कुमार, कार्यपालक सहायक अमन कुमार आदि उपस्थित थे।

पिकअप वैन ने युवक को कुचला, मौत

नवादा : नवादा-जमुई पथ पर प्रखंड  मुख्यालय बाजार  अवस्थित पूर्वी टोला में बुधवार को एक अनियंत्रित मुर्गी पिकअप वाहन ने दोपहर को  बाइक सवार को इस तरह से कुचल दिया कि उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मौत के बाद आक्रोशितों ने नवादा-जमुई पथ को घन्टों जाम कर दिया। जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया।

बताया जाता है कि मृतक प्रखंड क्षेत्र के कचना गांव के सुधीर मिस्त्री के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार अपने एक अन्य मित्र रितेश के साथ बाइक से पकरीबरावां बाजार जा रहा था। इसी दौरान उसी दिशा से आ रही मुर्गी का पिकअप वैन ने उक्त बाइक को पहले टक्कर मारी औऱ फिर बुरी तरह से कुचलते हुए पार हो गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि एक और साथ मे पीछे बैठे रितेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गया जिसे पकरीबरावां स्वाथ्य केंद्र इलाज के लिये भेजा गया।

घटना से आक्रोशितों ने उक्त वाहन को पकड़ लिया तथा चालक की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां पुलिस अपने दल-बल के साथ पंहुची। लेकिन आक्रोशित एक भी सुनने को तैयार नही था।  कचना मोड़ को घन्टों जाम कर यातायत  बाधित कर दिया।

जाम की घटना की सूचना मिलने पर पकरीबरावां पुलिस निरीक्षक, बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार,सीओ शुक्रान्त राहुल, एसआई कमलेश कुमार आदि अपने दल-बल के साथ पंहुचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया तब जाम को मुक्त किया गया।

इस दौरान बीडीओ ने मृतक के परिवार को 20 हजार का चेक व पारिवारिक लाभ के तहत 4 लाख रुपए दिए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

धूमधाम से मनाई गई महाराजा अहिबरन जयंती

  • शोभा यात्रा यात्रा में घोड़ा रहा आकर्षक का केंद्र

नवादा : जिले के पकरीबरावां में बुधवार को महाराजा अहिबरन जयंती समारोह  धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए गए।

समारोह की शुरुआत महाराजा अहिबरन की पूजा-अर्चना के बाद भव्य शोभा यात्रा से शुरू हुई। इस बीच पकरीबरावां बाजार में महाराजा अहिबरन की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला गया,जिसमें वर्णवाल समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए।

शोभा यात्रा के उपरांत विभिन्न कार्यक्रमों का जो सिलिसला शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं महाराजा अहिबरन के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात, महाराजा अहिबरन गान एवं स्वागत गान आदि हुए।

 इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज की महिलाओं के साथ-साथ बच्चें-बच्चियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी।

सिमरन एवं सोनम वर्णवाल ने छोटा बच्चा,रौली ने आँख लड़ जावे,प्रज्ञा एवं परी ने आसमान में जैसे बादल,प्रिया भारती ने नैनो वाले गीत पर नृत्य उपस्थित अतिथियों का खूब मनोरंजन किया। शौर्य राज ने ऐ गुजरने वाली हवा गीत गाकर लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। वहीं,आदित्य राज ने जीता था जिसके लिए,जिसके लिए मरता था गीत गाकर जमकर तालियां बटोरी।

शानू राज,कृति,सलोनी, पम्मी,नंदनी,श्रेया,खुशी,स्नेहा, सुप्रिया,समृद्धि आदि के भी संगीत-नृत्य लोगों को बहुत पसंद आया टी वंही रिया का ग्रुप डांस भी काफी सराहनीय रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पटना एसडीएम राकेश कुमार,पी.एल. वर्णवाल, झारखंड प्रदेश महिला अध्यक्ष पूनम वर्णवाल,बिहार प्रदेश मंत्री अशोक कुमार वर्णवाल,बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू,कैलाश विश्वकर्मा आदि ने कार्यक्रम की सराहना कर सामाजिक उत्थान पर प्रकाश डाला।

कहा वर्णवाल समाज के उत्थान के लिए लोगों को एकजुट होना चाहिए तभी सामाजिक बदलाव लाया जा सकेगा। समाज की महिलाओं के उत्थान पर भी सबने हामी भरी। कहा समाज की महिलाएं सशक्त होंगी,तभी समाज मे बदलाव संभव है। पकरीबरावां वर्णवाल महिला कमिटी को मजबूत बनाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम के उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को वर्णवाल सेवा समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रखंड के सभी पत्रकारों को कमिटी की ओर से सम्मानित किया गया।

मौके पर कमिटी के अध्यक्ष मुकेश शंकर बर्णवाल,सचिव शुभम बर्णवाल, उपाध्यक्ष गोपाल लाल बर्णवाल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार बर्णवाल,सुनील बर्णवाल उर्फ नेता जी,मुन्ना बर्णवाल,महेंद्र वर्णवाल,गोपाल वर्णवाल,दिनेश वर्णवाल,पिंटू वर्णवाल,युगलकिशोर वर्णवाल,इंद्रजीत कुमार,प्रेमजीत कुमार,टिंकू वर्णवाल के अलावे महिला कमिटी के अध्यक्ष आशा वर्णवाल,शोभा वर्णवाल,कुमकुम वर्णवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

प्रशिक्षु युवाओं के साथ युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

नवादा : जीविका स्किल्स नवादा द्वारा मकरसंक्रांति के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत जिले में संचालित तीन प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु युवाओं के साथ युवा उत्सव का आयोजन उड़ान जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण केंद्र नवादा में आयोजित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी, आईबीसीबी प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार, बैंक कैंसलेट महेंद्र साहू ,अनुश्रवण प्रबंधक चितरंजन प्रसाद एवं उड़ान टी एल सी कि प्रतिनिधि ममता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजल्लित कर एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया गया।

इस युवा उत्सव में पतंग प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर आईडी टेक प्रशिक्षण केन्द्र से नवीन ठाकुर, प्रेम कुमार क्विस क्रॉप प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक मोनू वर्मा, नवनीत पाठक, ब्राइट नियोन के संचालक सूरज कुमार के साथ जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक वारिस इकबाल खान, सुनील कुमार, अदिति कुमारी, पीसीआई से कमाता पाठक, केविका यादव, अवधेश कुमार, अमरेश मुन्नू, टीएलसी के मुकेश कुमार, संजीव कुमार एवं सुषमा कुमारी उपस्थित रहे एवं युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि के रूप में हुए मनोनीत

नवादा : नवादा सांसद चन्दन सिंह ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला ध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू को अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है। बुधवार की देर शाम इससे संबंधित पत्र नवादा व शेखपुरा जिला समाहर्ता को उपलब्ध कराया गया है।

बता दें चंदन सिंह लोजपा के सांसद हैं। ऐसे में लोजपा वालों को उनसे काफी उम्मीदें थी। लेकिन सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने अपने गठबंधन के बङे जनाधार भारतीय जनता पार्टी को महत्व दिया तथा अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है।

इसके पूर्व सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्षेत्र के बाहर जहानाबाद के बिट्टू शर्मा को अपना प्रतिनिधि मनोनीत कर रखा था जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष था। इसकी भरपाई चंदन सिंह ने भाजपा को प्रतिनिधि मनोनीत कर पूरा किया है।

वार्ड पार्षद ने असहाय व गरीबों के बीच बांटे गए कंबल

नवादा : जिले हिसुआ नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 17 में वार्ड पार्षद माधवी देवी द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब व वेसहारा लोगों के बीच नगर पंचायत के पहल पर कंबल वितरण किया गया।

मौके पर वार्ड पार्षद माधवी देवी एवं उनके पति भाजपा नेता व पूर्व वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता द्वारा मकर संक्रान्ति के मौके पर चूड़ा दही व तिलकुट भोज का आयोजन कर वार्ड के लोगों क़ो नववर्ष एवं मकरसंक्रान्ति की शुभकामनाएं दी।

पार्षद माधवी देवी ने नगर पंचायत के सौजन्य से वार्ड 17 में 80 पीस कंबल का वितरण किया। जिसमें वार्ड 17 के लोग लाभान्वित हुए।

मौके पर उपस्थित वार्ड की पार्षद माधवी देवी के अलावे हिसुआ नगर पंचायत अध्यक्षा कुंती देवी, वार्ड पार्षद अशोक चौधरी, पवन कुमार गुप्ता, केदार साव, संदीप कुमार, नवीन रविदास आदि ने उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर उन्हें कंबल देकर चूड़ा-दही व तिलकुट खिलाया। कंबल वितरण से गरीब व बेसहारा लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर लोग काफी खुश और गदगद हुए।  इस कार्य पर लाभान्वित गरीबों ने नगर पंचायत वार्ड पार्षद माधवी देवी को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया।

लोगों ने वार्ड पार्षद माधवी देवी के इस सराहनीय कार्य के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया है। वार्ड सदस्या ने कहा इस शीत -लहर में गरीब बेसहारा के लिए नगर पंचायत द्वारा मिली कंबल क़ो देने से दिली सुकून मिलता है।

कबंल वितरण कार्यक्रम में लाभान्वित लोग जमीला खातून , रेता खातून , परमेश्वर चौधरी , काली पंडित , बच्चू बसफोड़ श्याम सुंदर प्रसाद ,  अलखी देवी,  सावित्री देवी , कौशल्या देवी , संगीता देवी , कैलाश ठाकुर , दामोदर साव , सीताब देवी , संगीता देवी आदि 80 गरीब जरूरतमंद लोग शामिल हुए। मौके पर डॉ.त्रिलोक कुमार, भूषण साव उमेश चंद साव  समेत दर्जनों मौजूद होकर वितरण कार्य में सहायता किया।

हिसुआ इंटर विद्यालय के मैदान में कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

नवादा : जिले के हिसुआ इंटर विद्यालय के मैदान में बुधवार क़ो कबड्डी टूर्नमेंट का आयोजन किया गया। भूमि नवयुवक खेल प्रतियोगिता द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में नवादा जिले से कुल 12 कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया है।

कार्यक्रम का उद्घाटन बारत पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार बादल एवं जाने माने समाजसेवी मसीह उद्दीन ने संयुक्त रूप से किया। उपस्थित क़ो संबोधित करते हुए मुखिया श्री बादल ने कहा ग्रामीण स्तर का एक महत्वपूर्ण और सबसे बढ़िया शारीरिक व्यायाम से ओतप्रोत खेल कबड्डी अब बढ़ती आधुनिकता और शहरी तामझाम में विलुप्त होती जा रही है। ऐसे में खेल आयोजकों द्वारा इस खेल का प्रतियोगिता कराकर लोगों क़ो इसके प्रति उत्सुकता बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कबड्डी हीं एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों क़ो शारीरिक, मानसिक और वैकल्पिक तरीके से तैयार रहना होता है। कबड्डी खिलाड़ियों क़ो शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करता है। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सैयद मसीह उद्दीन ने कहा ग्रामीण प्रतिभा और ग्रामीण स्तर का यह खेल काफी उत्साहवर्धक होता है। क्रिकेट टूर्नामेंट की पकड़ के कारण लोग कबड्डी जैसे महत्पूर्ण खेल से लोग दूर होते जा रहे हैं।

आज मकर संक्रान्ति के मौके पर ऐसे खेल का आयोजन काफी प्रशंसनीय है। ग्रामीण स्तर पर प्रतिभा की कमी नहीं है। गांवों में से हीं हर प्रकार के खेल में खिलाड़ी निकलकर आते है और देश दुनियां में नाम करते हैं।

बुधवार क़ो उद्घाटन मैच झिकरुआ नरहट की टीम एवं न्यू एरिया नवादा की टीम के बीच खेला गया। झिकरूआ टीम के कप्तान शिवम कुमार एवं न्यू एरिया का कप्तान आर्यन कुमार थे।

मैच आयोजक राजु कुमार, ज्ञान प्रकाश, विशाल कुमार, सोनू कुमार, आजाद कुमार, लाल, राहुल कुमार एवं आनन्द कुमार द्वारा प्रतियोगिता की तैयारी किया गया है। कार्यक्रम में जयराम सिंह, सूरजभान सिंह आदि ने अपने विचार दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here