Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

16 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

भारतीय जनसेवा युवा मोर्चा बनेगा आम जनों की आवाज

chhapra news
भारतीय जनसेवा युवा मोर्चा के नव गठित कार्यकारणी के सदस्य

सारण : छात्र व युवा नेता शेख नौसाद की अध्यक्षता में रविवार को एक सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार स्वतंत्र रूप से रखें और नया सामाजिक संगठन (मोर्चा) बनाने का प्रस्ताव रखा।

इस बैठक में भारतीय जनसेवा युवा मोर्चा नाम की सामाजिक संगठन बनाने पर सबकी सहमति बनी  और इसी नाम को सर्वसम्मति से पारित किया गया। छात्र युवानेता शेख नौशाद ने कहा कि यह मोर्चा छात्र-युवाओं, शोषितों-पीड़ितों की आवाज बनेगा। भ्रष्ट सरकारी विभाग और पदाधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करेगा। साथ ही स्वच्छता, पर्यावरण के लिए भी मोर्चा काम करेगी।

उन्होंने कहा कि यह सारण का पहला ऐसा मोर्चा है, जो अपने बैनर के माध्यम से शहर में ‘जनता दरबार’ लगाकर लोगों की समस्याओं के समाधान करेगा। मोर्चा के कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें छात्र जिला अध्यक्ष, राहुल कुमार, छात्र जिलाकार्यकारिणी अध्यक्ष, अजीत कुमार मांझी, युवा जिला अध्यक्ष, डब्लू राज, विश्वविद्यालय अध्यक्ष, विशाल कुमार, विश्वविद्यालय कार्यकारिणी अध्यक्ष,  नाशीर रज़ा ख़ान, मोर्चा प्रवक्ता, अरशद उर्फ प्रिंस, जिला प्रवक्ता, सन्नी पठान, मोर्चा आईटी सेल, दीपक पंडित,  जगदीश प्रसाद, मिडिया प्रभारी कौशर अली खान, संगठन प्रभारी राहुल रुद्र यादव,  संरक्षक मंडल सदस्य रशीदुल रहमान, मो0 इस्लामुद्दीन, इम्तियाज ख़ान उर्फ गुड्डू, जावेद इकबाल उर्फ मुन्ना,

इस बैठक में मुनचुन यादव, अरमान अली, बाल मुकुंद चौहान, गोपाल जी, लगन देव यादव, आशिफ खान, मंदीप सिंह, प्रशांत कुमार,शेख दिलशाद, शेख मुस्ताक व अन्य उपस्थित रहे।

पत्तल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की क्षति

chhapra news सारण : नगर थाना क्षेत्र स्थित गांधी चौक के समीप शनिवार की शाम थर्माकोल और कागज से  बनाई जाने वाली पत्तल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

स्थिति से निपटने के लिए तुरंत ही फायर बिग्रेड के सेंटर पर कॉल किया गया जिसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि फ़ायर ब्रिगेड को इस पर कबू पाने में घंटों लग गई। इस अगलगी में पत्तल फेक्टरी के कई सामानों की जल कर खाक हो गई, अगलगी में लाखों की  क्षति हुई है।

मैट्रिक परीक्षा में 25 परीक्षार्थी पर होंगे एक वीक्षक

chhapra news
बैठक को संबोधित करते छपरा डीएम सुब्रत कुमार सेन

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 17 फरवरी से प्रारम्भ हो रही मैट्रिक की परीक्षा शान्ति पूर्ण वातावरण और कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को एक आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों की समुचित जाँचोंपरान्त हीं परीक्षा कक्ष में जाने दिया जाएगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पूर्व अर्थात् 09:20 बजे हीं मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाए तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवे नहीं दिया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक दिया गया है। सभी वीक्षक प्रत्येक पाली की परीक्षा में इस आाय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके द्वारा सभी परीक्षार्थियों की जाँच कर ली गया है अब उनके पास कोई आपत्ति जनक सामग्री नहीं है। इसके बाद भी अगर कक्ष में चीट-पूर्जा पायी जाएगी तो सम्बन्धित वीक्षक पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पानी पीलाने वाले एवं सफाई कर्मी पर भी विशेष निगरानी रखी जाए।

सभी केन्दों पर आगंतुक पंजी संधारित की जाए। परीक्षा अवधि में केन्द्र पर अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रखा जाए। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 का आयोजन दिनांक 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01:45 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक संचालित की जाएगी। इसके लिए जिला में कुल-62 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। सदर अनुमंडल में 48 परीक्षा केन्द्र मढ़ौरा अनुमंडल में 08 परीक्षा केन्द्र्र एवं सोनपुर अनुमंडल के 06 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के सभी 14 परीक्षा केन्द्रों पर केवल छात्राओं की हीं परीक्षा ली जायेगी जबकि छपरा सदर में 20 परीक्षा केन्द्र छात्राओं के लिए तथा 28 परीक्षा केन्द्र छात्रों के लिए बनाये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सहित गश्ती दल दण्डाधिकारी, जोनल एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर महिला पर्यवेक्षिका/महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा के दिन ससमय पहुंचकर अपनी प्रतिनियुक्ति का स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया। परीक्षार्थियों को किसी भी हालत में टेन्ट/समियाना में नहीं बैठाया जाएगा, केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में टेबल-बैंच की व्यवस्था कराने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है।

शोकुल परिजनों से मिले सांसद, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

छपरा न्यूज़
शोकुल परिजनों से मिलते महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

सारण : छपरा मांझी प्रखंड के डुमरी गांव निवासी भरत महतो के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार की मौत की खबर मिलते ही महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शोकाकुल परिवार से मिल पीडि़त परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाया।

सांसद ने परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस घटना में घायल मजदूर राकेश की मां से मिलकर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। मालूल हो पिछले शनिवार को बेंगलुरू में काम के दौरान प्रिया इंजीनियरिंग में हुए हादसे में डुमरी गांव निवासी दो युवक दुर्घटना के शिकार हो गए थे। जिसमे एक कि मौत हो गयी थी। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया था।

घायल युवक का इलाज अभी बेंगलुरु में चल रहा है। सांसद ने मांझी के बीडीओ नील कलम से बात कर पीडि़त परिजनों को सरकार के तरफ से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराने की बात कही।इस मौके पर हेम नारायण सिंह शिवाजी सिंह राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह पूर्ब जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज जितेंद्र सिंह, प्रो रधुनाथ ओझा, अरविंद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

शोभायात्रा को ले निगम ने की विशेष बैठक

chhapra news
शोभायात्रा यात्रा को ले नगर निगम की बैठक में मेयर व अन्य

सारण : शिव विवाह के अवसर पर शहर के कटरा स्थित मनोकामना नाथ मंदिर से निकाले जाने वाली शोभायात्रा की तैयारी को लेकर नगर निगम ने एक विशेष बैठक की। इस बैठक में शोभा यात्रा को लेकर सभी मार्गो को दुरुस्त तथा साफ सफाई की संपूर्ण व्यवस्था करने की योजना बनायीं गई।

मेयर प्रिया देवी ने नगर निगम के कर्मचारियों को साथ-सफाई को लेकर कई निर्देश दिए। ताकि शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा मार्ग मिल सके। इस अवसर पर दर्जनों कर्मचारियों के साथ इस बैठक में कई वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे।

अनिश्चितकालीन हड़ताल को ले हुई बैठक

chhapra news
अपनी मांगों को ले प्रदर्शन करते शिक्षक

सारण : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर माँझी के डुमरी मध्य विद्यालय पर नियोजित शिक्षकों की एक बैठक की गई। बैठक में 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि इसके पहले भी नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल किया है। लेकिन सरकार झांसा देकर हड़ताल समाप्त करा लेती है और हरताल समाप्त होते ही अश्ववाशन के शिव कुछ नही मिलता। इस बार शिक्षक झांसे में आने वाले नही है। इस बार आर पार की लड़ाई होगी।

बैठक में 17 फरवरी स्कूल में ताला बन्दी कर अनिश्चित कालीन हरताल पर जाने का निर्णय लिया गया। वहीं दलन सिंह हाई स्कूल से प्रखण्ड मुख़्यालय पहुँच कर समाप्त किया गया। बैठक में प्रखण्ड सचिव पंकज सिंह साबिर हुसैन दरोगा हरिजन निजामुद्दीन अंसारी सतीश सिंह अनिल प्रसाद  मुकेश सिंह सुमित यादव रबीन्द्र ठाकुर कन्हैया यादव आदि शिक्षक मौजूद थे।

अंक पर नहीं पढाई पर कर फोकास

chhapra news
छात्र ,शिक्षक अभिवावक मिलन समारोह में छात्रों की मूल्यांकित पुस्तिका देते शिक्षक

सारण : स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में 10वीं, 12वीं के छात्रों एवं उनके अभिभावक और शिक्षकों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-बोर्ड परीक्षा से संबंधित विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों के साथ काफी उत्सुकता से मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर अपनी संतुष्टि प्रदान किए। विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय जितनी तत्परता से बच्चों की अध्ययन के साथ उनकी हर क्रियाकलाप पर ध्यान देता है अभिभावक को भी अपने बच्चों पर उससे ज्यादा ध्यान देने की आवश्यक्ता है।

chhapra news
छात्र , शिक्षक और अभिवावक मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते शिक्षक

वर्तमान समय के वातावरण को देखते हुए बच्चों की हर क्रियाकलाप पर ध्यान देने के साथ साथ बच्चों के साथ प्रत्येक दिन समय देने की जरूरत है। अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने परीक्षा संबंधित तैयारी और अच्छे अंक लाने बारीकियों को बताया साथ अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस समय बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें न कि बेहतर अंक लाने का दबाव बनाए। प्राचार्य ने आयोजन की सफलता पर शिक्षक विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया,  मंच का संचालन उप प्राचार्य श्री फतेह बहादुर सिंह ने किया।