हिंसक झडप में छह महिला समेत 13 जख्मी
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में शनिवार की देर शाम दो गुटों में हिंसक झड़प हुआ।जिसमें एक पक्ष के छह महिला समेत 13 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सीएचसी में इलाज के लिए दाखिला कराया गया।
घायलों में प्रमिला देवी, सुमन कुमारी, अरुणा देवी,रंजीत कुमार पांडेय,बालेश्वर पांडेय, सदानंद पांडेय,पुष्पा देवी,प्रमिष्ठा देवी,मिना देवी,निशांत पांडेय,पिंकी देवी,छोटू पांडेय,मुकेश कुमार का नाम शामिल है। जहां चिकित्सक ने सभी का उपचार किया।
इस मामले को लेकर दोनों पक्ष ने मामला दर्ज कराया है।पहले पक्ष के बालेश्वर पांडेय के बयान पर मामला दर्ज हुआ है। जिसमे उन्होंने गांव के सुनील यादव,रुक्मिणी देवी, कारू यादव,सुशील यादव को नामजद बनाया है।
इस बाबत घटना के संबंध में एक पक्ष के वालेश्वर पांडेय ने बताया कि नारदीगंज कूझा मार्ग में सड़क किनारे हम अपने पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बना रहे हैं।पुराने मकान के कुछ मलवे को सड़क में बने गढ़े में डाल दिए थे।जिसका विरोध ग्रामीण कारू यादव ने किया था।विरोध के बाद हम सभी परिवार गढ़े से मलवे को हटा रहे थे।उसी समय सुनील यादव और उसका भाई कारू यादव,बेटा सुशील यादव और उसकी पत्नी रुक्मिणी देवी ने अचानक आ कर लाठी डंडे अचानक हमला कर दिया।जिसमें मेरा भाई,बेटा, पोता,पतोहू चचेरा भाई सभी बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
वही दूसरे पक्ष के सुनील यादव की पत्नी रुक्मिणी देवी ने वासो पंडित, सालो पंडित व सालो पंडित के पुत्र के विरुद्ध मामला दर्ज किया है,जिसमे वह छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि पड़रिया गांव में मारपीट कि घटना हुई है।जिसमें दोनों पक्ष से थाने में आवेदन दिया गया है। दोनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
समाजसेवी हरि पासवान की पुण्यतिथि पर जुटे कई कांग्रेसी
नवादा : जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व कांग्रेस नेता संजय पासवान डीसी के पिताजी स्वर्गीय हरी पासवान जी की 22 वीं पुण्य तिथि रविवार को डीसी नगर में मनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना सभा की। लोगों ने उनके द्वारा समाज में किए गए कार्यों का स्मरण किया।
कांग्रेस नेता संजय पासवान ने कहा कि उनके ही बताएं पद चिन्हों पर चलने के परिणाम स्वरूप आज मैं जो भी हूं यहां तक हूं। समाज उत्थान करने वाले गरीबों के लिए यह हमेशा मसीहा बनकर उपस्थित रहते थे। सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया गया। मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता आनंद कश्यप, राजू यादव, नदीम हयात, अयोध्या पासवान, डॉ रवि शंकर कुमार, दिनेशनाथ पासवान, आलोक कुमार, मिर्जापुर पैक्स अध्यक्ष खुर्शीद आलम, रजनीकांत दीक्षित, अरुण कुमार सिन्हा, डॉ योगेंद्र पासवान, विजय कुमार, मुकेश कुमार, मायाबिंद मित्रा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
युवा संवाद कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
नवादा : नेहरू युवा केंद्र नवादा एवं मेवालाल फुटबॉल के द्वारा एक दिवसीय युवा संवाद कार्यक्रम हिसुआ के सरस्वती नेशनल विद्यालय में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल जीवन हरियाली, बाल विवाह उन्मूलन, योगा एवं कन्या विवाह को देखते हुए कार्यक्रम को किया गया।
मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि जवाहर पासवान नवादा , ईशा गुप्ता , सोनिया थॉमस, पूनम कुमारी शिक्षिका, आलोक वर्मा एवं इस मुख्य आयोजक परमेंद्र कुमार इसमें कई स्कूल एवं मेवालाल फुटबॉल क्लब हिसुआ , संत थॉमस नालंदा पब्लिक स्कूल, सरस्वती नेशनल विद्यालय भाग लेंगे ।
मंच का संचालन सुधीर कुमार तथा नीलम कुमारी ने किया। सभा क़ो संबोधित करते हुए परमेंद्र कुमार ने कहा इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए जिससे हिसुआ के बच्चे -बच्चियों प्रखंड , जिला, बिहार राज्य और भारत में अपने मां-पिता का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में 80 बच्चे बच्चियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बाल विवाह, जल जीवन हरियाली में प्रथम , द्वितीय औऱ तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार सलोनी सिन्हा एवं द्वितीय पुरस्कार मौसम कुमारी को दिया गया।
कवियों की कविता पाठ सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
नवादा : जिले के इण्टर विध्यालय आंती के प्रांगण में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कला मंच आंती (नवादा) के सहयोग से बोद्ध गया में मगही महाधिवेशन में नवादा जिला की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु नवादा जिले के सम्मानित कवि, साहित्यकार एवं साहित्य में रूचि रखने वाले समाज सेवियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समन्वयक एवं ग्राम पंचायत आंती के सरपंच पंकज मिश्रा ने किया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अधिवेशन में मगही कविता पाठ, नाटक प्रस्तुत किया जाए। इसके बाद आयोजित कवि सम्मेलन में कवि नरेंद्र प्रसाद सिंह की मांझी गीत नदिया के धार में , बीच मझधार में लोगों को खूब पसंद आया। वहीं कवियत्री वीणा कुमारी मिश्रा की कविता हमर देशवा हल स्वर्ग से महान, मगर नेतवन कैले है जियान ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर करारा चोट किया। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के अध्यक्ष गौतम कुमार ने बुतरूअन के गोली माटी के नैया कविता सुनाया, आचार्य ओंकार निराला केे प्रस्तुत गीत गावा हे साथी अमन के, न कुम्हलाये ये गुल चमन के एवं युवा कवि अविनाश कुमार निराला की कविता ने कलयुगीया बहु पर जमकर कुठाराघात किया। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
श्यामदेव सिंह दुश्मन के छाति पर हम ध्वजा लहरैबा नया नया, हम गीत सुनैबै नया-नया भी लोगो को भाया। नरेश जयपुरिया ने जादू के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया।
बैठक में लेखक रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर ने विषय वस्तु का प्रवेश करवाया। इस अवसर पर मंच के संरक्षक तनिक सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया।
गुरूनानक एवं गुरूगोविन्द सिंह का मनाया गया प्रकाशोत्सव
नवादा : जिले के हिसुआ स्थित संगत में गुरूनानक एवं गुरूगोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव मनाया गया। गौरतलब हो कि विगत 14 फरवरी से पांचू संगत में भजन किर्तन चल रहा था जिसका रविवार को अंतिम दिन समापन समारोह में पटना, गया, जहानाबाद , रजौली, बख्तियारपुर, कोडरमा , अकबरपुर आदि जगहों से इस सम्प्रदाय के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
पटना साहिब के कथा वाचक दलजित सिंह ने कहा कि गुरूगोविन्द सिंह के पिता गुरू तेग बहादुर सिंह ने हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए अपने को बलिदान दे दिया था। औरंगजेब ने काश्मीर में जबरन कश्मिरी पंडितों को कत्लेआम कर रहा था या उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबुर कर रहा था।
काश्मिरी पंडितों ने अनन्तपुर जाकर गुरूतेग बहादुर से हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए गुहार लगाया था। पंडितों के गुहार पर वे अनन्तपुर से आगरा आये जहाॅ मुगलों की सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मुगल सेना की अभिरक्षा में दिल्ली लाया गया , जहाॅ उन्हें प्रेत भवन में लाया गया।
गुरूतेग बहादुर के दर्शन मात्र से ही प्रेत को प्रेत योनी से छुटकारा मिल गया। औरंगजेब ने उनका सर कलम कर दिया। उन्होंने कहा की गुरूगोविन्द सिंह ने हिन्दु धर्म की रक्षा को लेकर अपने पिता सहित अपने चारों पुत्रों को भी बलिदान दे दिया था।
उन्होंने कहा कि यदि गुरू गोविन्द सिंह नहीं रहते तो भारत का नक्शा कुछ और होता। न तो यहाॅ सीख होता और न हिन्दु। सारा हिदुस्तान इस्लाम धर्म का मानने वाला होता। उन्होंने कहा कि हिन्दु एवं सीख सम्प्रदाय एक दुसरे के पुरक है।
सारा कार्यक्रम मशीनरी सेंटर राजगीर के सचिव त्रिलोक सिंह की अध्यक्षता में सम्पादित हुआ। राजगीर मध्य विद्यालय मिशन के छात्रों एवं आगत अतिथियों ने इस अवसर पर नगर पंचायत का भ्रमण किया।
ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत
नवादा : जिले के हिसुआ नगर स्थित हिसुआ-नवादा पथ मेन रोड में पीएनबी बैंक के समीप एक अनियंत्रित ट्रक जेएच 0आर 6816 नंबर ने एक लाल रंग के मोटरसाइकिल सवार क़ो रौंद डाला, जिससे युवक की मौत अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ईलाज के क्रम में हो गया। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार जमुई जिला निवासी है।
पास रहे पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम उमाशंकर प्रसाद है, जो मोटरसाइकिल से नवादा की ओर जा रहा था।
मृतक के पास से 5 हजार नगदी एवं एक मोबाईल फ़ोन बरामद किया है। पुलिस घटनास्थल से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल क़ो जप्त कर हिसुआ थाने लायी है। दुर्घटना के बाद मौका पाकर ट्रक ड्राईवर व खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना इतना भयावह था कि मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल समेत ट्रक के चक्के में फंस गया औऱ अच्छा दूरी तक पहिए में फंसकर घिसटता चला गया।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि लाश क़ो कब्जे में ले लिया गया है औऱ मृतक के परिजनों क़ो सूचना दिया जा रहा रहा है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों क़ो सौंप दिया जाएगा। ट्रक औऱ मोटरसाइकल क़ो पुलिस कब्जे में लेकर सड़क से जाम हटाया औऱ आवागमन चालू करा दिया गया।
28 परीक्षा केंद्रों पर 35 हजार परीक्षारर्थी देगें मैट्रिक की परीक्षा
नवादा : नगर भवन में डीएम कौशल कुमार और प्रभारी एसपी प्राणतोष दास ने परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से कहा की सोमवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा हर हाल में कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण बातावरण में सम्पन्न होगी।
उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा लेने की जबावदेही सभी पदाधिकारियों की है। जिस सेंटर पर कदाचार की सूचना और कदाचार करते पकड़े गए तब उस सेंटर पर रहे वीक्षकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेट जबावदेह होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर जांच करने के बाद छात्रों को अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा। सभी परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में 28 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसपर कुल 35 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
शिक्षा के बगैर सामाजिक बदलाव सम्भव नहीं : अर्जुन
नवादा : जिला कुशवाहा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह में सफल प्रतिभागी को सम्मान समारोह का आयोजन कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रखण्ड में कुशवाहा सेवा समिति की प्रखण्ड इकाई का गठन किया गया।
क्षेत्र के डोमावर निवासी राधेश्याम कुशवाहा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। समारोह का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष डॉ0 भोला प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, रविकांत वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने शांति के प्रतीक भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प समर्पित किया।कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में शामिल सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अर्जुन कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक चेतना का संचार एवं शैक्षणिक तथा आर्थिक रूप से सम्बल बनाने के उद्देश्य से समिति के द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है।बगैर शिक्षा के किसी भी समाज का विकास सम्भव नही है।बदलते परिवेश में किसी भी समाज के विकास के लिये शिक्षा का बहुत ही महत्व है।बगैर शिक्षा के किसी भी समाज का सम्पूर्ण विकास सम्भव नही हो सकता है।
उन्होंने समारोह में उपस्थित प्रतिभावान छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने मेहनत और लगन से ही मुकाम हासिल कर सकते है।उन्होंने समिति के कार्यो एवं उद्देश्यों से प्रभावित होकर समिति को सहयोग करने का वचन दिया।
समिति के कोषाध्यक्ष सह काशीचक स्टेशन प्रबन्धक दीपक कुमार ने समिति की स्थापना एवं उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि समाज मे आर्थिक एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े छात्र छात्राओं को उन्हें उज्ज्वल भविष्य देने के अपने संकल्प को दुहराया। तथा पर्यावरण,बाल विवाह ,शिक्षा सहित कई महत्वपूर्ण विषयों प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता डॉ0 भोला प्रसाद ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव रामचन्द्र प्रसाद सोनी ने किया।समारोह को दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित करते हुए समिति के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए निरन्तर सकारात्मक प्रयास करते हुए समाज के प्रतिभावान छात्रों को उनके मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, अधिवक्ता शिवनन्दन प्रसाद ,कैलाश प्रसाद,,प्रेम सिन्हा, राजकुमार सूर्यदेव मौर्य,विनोद कुमार,दयानन्द प्रसाद, उमेश प्रसाद,कमलेश कुशवाहा,रजनीश कुमार,पंकज कुमार, सचिव इंद्रपाल जॉनसन ,विनोद कुमार,अरविंद कुशवाहा,सन्तोष कुमार वर्मा,प्रियरंजन प्रसाद ,सम्राट अशोक कुशवाहा समिति हिसुआ के सचिव डॉ0 रमेश कुशवाहा ,बाल्मीकि कुशवाहा सहित दर्जनों महिलाएं एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
10 लीटर महुआ शराब के साथ पांच गिरफ्तार
नवादा : अकबरपुर पुलिस ने शनिवार की देर शाम कस्बा पचरूखी व पांती में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 10 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी समेत शराबी को गिरफ्तार किया है। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही तीन शराबी समेत दो कारोबारी कुल पांच के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कस्बा पचरूखी गांव में छापामारी कर छापामारी कर विजय शर्मा पिता वालकिशुन शर्मा,छोटन महतो पिता स्व बुधाय महतो, द्वारिका चौधरी पिता स्व विशो चौधरी,सुनील चौधरी पिता जगदीश चौधरी सभी कस्बा पचरूखी को गिरफ्तार किया है। विजय व सुनील के पास से पांच-पांच कुल 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। जबकि पांती चमरटोली से शराबी सौदागर रविदास पिता लखन रविदास को गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मैट्रिक परीक्षा कल से, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
नवादा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 17 से 24 फरवरी मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए जिले में 28 केंद्र बनाए गए हैं। नवादा शहर में 18, वारिसलीगंज में 4 और रजौली में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बाबत डीएम कौशल कुमार व एसपी प्राणतोष कुमार दास ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है।
विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में डीडीसी वैभव चौधरी, एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री रहेंगे। इसके मुताबिक सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्र पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा है कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। छात्राओं की जांच के लिए महिला पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। अच्छी तरह से जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश करने दिया जाएगा। डीएम ने स्टैटिक दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जांच में यह सुनिश्चित कर लें कि कोई परीक्षार्थी सेलफोन, ब्लूटूथ, चिट-पुर्जा आदि कदाचार के लिए अंदर न ले जाएं। जांच के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। महिला परीक्षा केंद्र पर नर्स की भी व्यवस्था की गई है। समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष (06324-212261) की स्थापना की गई है। जहां जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना भारती व डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार प्रभारी पदाधिकारी के रूप में रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में अश्रु गैस दस्ता, वज्र वाहन, अग्निशमन वाहन, चिकित्सा दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
छह उड़नदस्ता व 11 गश्ती दल बनाए गए
शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर 11 गश्ती दल और 6 उड़नदस्ता दल बनाया गया है। दल में शामिल अधिकारी समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे। परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। ²ष्टिबाधित व वैसे दिव्यांग जो स्वयं लिखने में सक्षम नहीं हैं, उन परीक्षार्थियों को एक लेखक रखने की अनुमति दी गई है। ऐसे परीक्षार्थियों को प्रति घंटा बीस मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
नगर भवन में संयुक्त ब्रिफिग आज
- शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर डीएम-एसपी की संयुक्त ब्रिफिग रविवार को नगर भवन में होगी। अधिकारियों को उनके कर्तव्य के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
परीक्षा केंद्रों की सूची
नवादा में
- केएलएस कॉलेज, नवादा
- डॉ. गंगारानी सिन्हा इंटर कॉलेज, नवादा
- श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज, नवादा
- सीताराम साहु कॉलेज, नवादा
- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सहजपुरा, नवादा
- दयाल पब्लिक स्कूल, माधो बिगहा, नवादा
- उच्च विद्यालय केंदुआ, नवादा
- विवेकानंद पब्लिक स्कूल, नवादा
- मध्य विद्यालय केंदुआ, नवादा
- कन्हाई इंटर स्कूल, नवादा
- – प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा
- ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, नवादा
- कन्या इंटर विद्यालय, नवादा
- गांधी इंटर विद्यालय, नवादा
- आरएमडब्ल्यू कॉलेज, नवादा
- अभ्यास मध्य विद्यालय, नवादा
- आवासीय ब्राइट कैरियर अकादमी, नवादा
- नगर मध्य विद्यालय, नवादा
वारिसलीगंज में
- बीके साहु इंटर स्कूल, वारिसलीगंज
- एसएन सिन्हा कॉलेज, वारिसलीगंज
- महिला कॉलेज, वारिसलीगंज
- नेशनल इंटर विद्यालय, माफी, वारिसलीगंज
रजौली में
- रजौली इंटर विद्यालय, रजौली
- मथुरासिनी इंटर विद्यालय, रजौली
- कन्या मध्य विद्यालय, रजौली
- मध्य विद्यालय, रजौली
- प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय, रजौली
- उत्क्रमित उच्च विद्यालय छपरा, रजौली
आरएमडब्ल्यू कॉलेज को नैक में सी-ग्रेड
नवादा : नगर स्थित आरएमडब्ल्यू कॉलेज को यूजीसी के नैक ग्रेडेशन में सी-ग्रेड मिला है। कॉलेज को 1.69 सीजीपीए दिया गया है। महज .1 अंक के अंतर के चलते कॉलेज को बी ग्रेड नहीं मिल सका। बहरहाल, नवादा जिले में पहला नैक ग्रेडेशन वाला कॉलेज आरएमडब्ल्यू बना है। मिली जानकारी के अनुसार, मगध विश्वविद्यालय के तीन कॉलेजों के इस बार ग्रेडेशन मिला है। आरएमडब्ल्यू कॉलेज में नैक द्वारा ग्रेडेशन मिलने के बाद कॉलेज के कायाकल्प की संभावना बढ़ गई है। राष्ट्रीय मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिवर्ष लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन कॉलेज को प्राप्त होगा।
गौरतलब है कि आरएमडब्ल्यू कॉलेज में इंटर के अलावा स्नातक में प्रतिवर्ष हजारों छात्राओं का नामांकन होता है। नैक ग्रेडेशन मिलने पर कॉलेज परिवार के सदस्यों में काफी खुशी देखी गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फूलो पासवान ने कहा कि इससे छात्राओं की शिक्षा को काफी बढ़ावा मिलेगा।
राष्ट्रीय मानक के अनुसार कॉलेज का आगे बढ़ाने में राष्ट्रीय सहायता काफी कारगर साबित होगी। डिजिटल युग की सभी सुविधाओं को कॉलेज में सहजता से उपलब्ध कराया जा सकेगा।
कॉलेज के डॉ. नरेश कुमार सिन्हा, डॉ. महेन्द्र कुमार, डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, डॉ. परमानंद सिंह, डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. दिलमोहन साह, डॉ. अविनाश कुमार आदि ने खुशी व्यक्त की।
सड़क दुर्घटना में बीएसएफ जवान की मौत
नवादा : जिले में बीएसएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक जवान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कार्यरत था।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के वारिसलीगंज थाना के मसनखामा गांव निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र महेश कुमार दास बीएसएफ का जवान था।
वह छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था। आज सुबह वह अपनी मौसी से मिलने के लिए अलीगंज जा रहा था। उसी दौरान सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। वहीं पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी बिहार पुलिस मुजफ्फरपुर में तैनात बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
धनबाद ने बरबीघा को हराकर जीता एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट
नवादा : रजौली प्रखंड क्षेत्र के अमावां के स्व अनंत सिंह स्टेडियम में शनिवार को खेले गए क्रिकेट के फाइनल मैच में धनबाद की टीम ने बरबीघा को हराकर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया।
टूर्नामेंट की विजेता टीम धनबाद को नवादा के जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने विजेता ट्रॉफी व एक लाख नगद देकर पुरस्कृत किया। वहीं उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। तरेगना पटना, कोडरमा, धनबाद व बरबीघा की टीमों ने लीग चरण के अपने मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। टूर्नामेंट का फाइनल बिहार के बरबीघा एवं झारखंड के धनबाद के बीच खेला गया। मैच से पूर्व बरबीघा की टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर बरबीघा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन पर ऑल आउट हो गई।
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने हुए धनबाद क्रिकेट टीम ने 5 विकेट खोकर 158 रन बनाकर बरबीघा को हराकर मैच जीत लिया।
विजेता टीम के कैप्टन पवन कुमार को विजेता ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये नगद प्रदान किया गया तो रनर टीम के कैप्टन विकास कुमार को रनर ट्रॉफी के साथ ₹51000 नगद पुरस्कार के रूप में दिया गया।
विजेता टीम को पुरस्कार मुख्य अतिथि जिला पारिषद अध्यक्ष पिंकी भारती तथा रनर टीम को स्नातक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद उम्मीदवार वेंकटेश्वर कुमार शर्मा के द्वारा पुरस्कार दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजनकर्ता मनीष कुमार मुकुल तथा संचालक उमेश शर्मा के द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका पंकज कुमार सिंह एवं प्रमोद कुमार ने निभाई। मौके पर सरपंच अजय सिंह, अवधेश कुमार राय, मो शाजिद, विशुनधारी राम, नवल किशोर सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, विकास कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
सेविका सहायिका चयन में देरी से उठ रहे कई सवाल
नवादा : सिरदला प्रखंड के चार स्थानों पर शनिवार को आम सभा का आयोजन किया गया। परनपुरा गांव में सामान्य वर्ग की सेविका चयन को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य सीता देवी ने किया। सेविका चयन को लेकर छह अभ्यर्थियों ने आवेदन दाखिल किया था। लेकिन हंगामा के कारण आम सभा स्थगित कर दिया। इसी तरह क्षेत्र के विलारपुर, कोलडीहा और मंझौली में आम सभा आयोजित किया गया। लेकिन कहीं भी सेविका सहायिका का चयन नही हो सकी है। परनपुरा में मेघा सूची के आधार पर पहली प्राथमिकता में मनीषा कुमारी, दूसरी वरीयता में मुन्नी कुमारी तथा तीसरे वरीयता में डॉली कुमारी में से चयन समिति बाल परियोजना समन्वयक चंपा देवी और अंचलाधिकारी ठुइयां उरांव द्वारा प्रमाण पत्र जांच व मेघा सूची में प्रथम स्थान पर रहने वाली अभ्यर्थी मनीषा कुमारी के दो-दो जाति प्रमाण पत्र पाए गए।
एक जाती प्रमाण पत्र के अनुसार सामान्य जाति तो दूसरे प्रमाण पत्र के अनुसार अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित पाया गया। जांच उपरांत दोनो ही प्रमाण पत्र पटना सदर अंचल से निर्गत तथा वैध पाए जाने की स्थिति में असमंजस तथा ग्रामीणों के हल्ला हंगामा को देखते हुए सेविका चयन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। साथ ही आठ दिन के अंदर मनीषा कुमारी को अपनी जाति से संबंधित अन्य कोई वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ताकि सत्यापन करने में आसानी हो। मौके पर सिरदला पुलिस अधिकारी आरके चौधरी सहित सैप जवान मौजूद थे।
मुख्यधारा से जुड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक
नवादा : शनिवार को सिरदला थाना क्षेत्र के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित खटांगी गांव में सृष्टि नवादा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति नक्सलवाद शीषर्क पर दिया। लोगो को देश औऱ समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नाटक के माध्यम से जागरूकता किया गया। करीब एक घण्टा के नाट्य प्रस्तुति का स्थानीय लोगो ने खूब लुफ्त उठाया।
सृष्टि संस्था के संचालक बीके राय, मतीश नरायण झा,नाटक निर्देशक नागेंद्र उपाध्याय, चन्दन कुमार, शम्भू आदि ने प्रस्तुति दिया। मौके पर दर्जनों बुद्धिजीवी व सैकड़ो दर्शक के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार समेत दर्जनों सैप जवान उपस्थित थे।
नालंदा पब्लिक स्कूल कैथिर का मनाया गया वार्षिकोत्सव
- स्कूल के वार्षिकोत्सव पर स्कूली बच्चों ने बिखेरे जलवे
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के कैथिर ग्राम स्थित नालंदा पब्लिक स्कूल का 17वां वार्षिकोत्सव शनिवार को विद्यालय प्रांगण में बड़ी धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार सिंहा ने अपने संबोधन में कहा कि इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में नालंदा पब्लिक स्कूल खोलकर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाने वाले विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा इन्होंने जिस सोंच के साथ यहां स्कूल रूपी पौधा लगाया था वह आज वटवृक्ष बनकर तैयार हो गया है।
उन्होंने विद्यालय के लिए विधार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं अनुशासन जैसे चार क़ो आधार सतम्भ का बखान किया। उन्होंने कहा कि इस चार सतम्भ में से एक भी आधार स्तमभ यदि कमजोर पड़ेगा तो विद्यालय नहीं चल सकता है।
निदेशक सुनील कुमार ने चारों आधार स्तम्भ को एक साथ एक धागे में पिरोकर एक सफल संचालन किया है। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावक को अपने-अपने कर्तव्य को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का सलाह दिया तभी इस विद्या के मंदिर से वशिष्ट नारायण ऐसा रत्न पैदा लेगा। विधार्थी को भी अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को सम्मान देने की सलाह दिया। उदाहरण देते हुए कहा कि कभी भी मां -बाप का अपमान नहीं करना। ऐसे तो हजारों लोग मिल जाते हैं लेकिन हजारों गलतियों को माफ करने वाला मां -बाप नहीं मिलता है। विद्यालय निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि विद्यालय इस ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 13 वर्षों से सेवा कर रहा है । यहां के शिक्षकों के बल पर यहां के विद्यार्थी लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षा की भी व्यवस्था है।
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।रौशन, सुधांशु, हिमांशु की टीम ने वंदे मातरम् का सफल प्रस्तुती की गयी। पेड़ लगाओ और पर्यावरण बचाओ तथा बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ नाटक का सफल संचालन विद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया।
सशस्त्र सीमा बल द्वारा मेगा स्पोर्ट्स इवेंट का किया गया आयोजन
नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के सर्वोदय इंटर विद्यालय सुघड़ी के मैदान में शनिवार को सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी कमांडेंट श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसएसबी फतेहपुर कैंप के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार तथा एसएसबी टीम के द्वारा मेगा स्पोर्ट्स इवेंट 2020 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवादा एएसपी अभियान कुमार आलोक तथा सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव पैक्स अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, धीरू यादव वीडियो कुंज बिहारी सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस स्पॉट प्रतियोगिता में मैराथन दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल निबंधन, पेंटिंग, बैडमिंटन आदि कई तरह का प्रतियोगिता विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच कराया गया प्रतियोगिता में गोविंदपुर, अकबरपुर व रजौली प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अपने क्षेत्र मे अपना-अपना कला दिखाया।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया जिसमें, ट्रॉफी, मेडल, स्कूल बैग, शतरंज, क्रमबोर्ड, वॉलीबॉल, फुटबॉल, पेंसिल, किताब, कॉपी, डिक्शनरी, पेंसिल बॉक्स, तथा प्रमाण पत्र देकर सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार के हाथ से सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एसएसबी सहायक कमांडेंट के हाथों मेडल पाकर सभी छात्र-छात्राओं के बीच काफी खुशी देखी गयी।
वहीं बालिका द्वारा तीन किलोमीटर कि मैराथन दौड़ में ममता कुमारी रा0 म0 विधालय सुघड़ी प्रथम विजेता बनी तथा अंजली कुमारी द्वितिय स्थान, तृतीय स्थान मुस्कान कुमारी सुघड़ी, चतुर्थ स्थान पुजा कुमारी हाई स्कूल अंधरवारी तथा सिनियर लड़का दौड़ 5 किलोमीटर में सनोज कुमार हाई स्कूल अंधरवारी, द्धितिय स्थान राजेश यादव इंटर विद्यालय सुघड़ी, तृतीय जसपाल कुमार, चतुर्थ पवन कुमार इंटर विद्यालय सुघड़ी, तथा छोटे बच्चे में 5 किलोमीटर कि दौड़ में रिंकु कुमार प्रथम विजेता बना, बॉलीबॉल में लड़की टीम में किसान हाई स्कूल अंधरवारी प्रथम विजेता बनी, कब्बडी टीम लड़का में मध्य विद्यालय गोविंदपुर रहा, निबंध प्रतियोगिता में फरजाना खातुन किसान हाई स्कूल अंधरवारी, चित्रकला में प्रथम स्थान पवन कुमार तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर को मिला।
वहीं सृजन आर्ट्स विद्यालय नवादा के निदेशक विजय शंकर पाठक द्वारा चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को नवादा सृजन आर्ट्स विद्यालय में मुफ्त पढ़ाई सुविधा देने का घोषणा किया।
मौके पर थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद, वीडियो कुंज बिहारी सिंह, सीरिया आर्टश निर्देशक विजय शंकर पाठक, सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार, निरीक्षक विकास कुमार घोष, उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार तथा अन्य एस एस बी के जवान के साथ प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, पैक्स अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, धीरू यादव शारीरिक शिक्षक अलख देव यादव,के साथ दर्जनो लोग मौजूद थे।
शटर काट एटीएम से चोरी का प्रयास
नवादा : जिले के बेखौफ़ अपराधी एटीएम को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं। हालांकि अबतक राशि लूटने में उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। अभी नवादा विजय बाजार एटीएम चोरी प्रयास की गुत्थियों सुलझती नहीं कि सिरदला बाजार स्थित भारत गैस एजेंसी के समीप इंडिया वन एटीम मशीन तक पहुंचने से पहले लगे शटर को अज्ञात चोरों ने काटने का हरसंभव प्रयास किया।
घटना शुक्रवार की देर रात की है। घटना का खुलासा शनिवार को तब हुआ जब कार्यरत गार्ड ने एटीएम मशीन का दरबाजा को खोलना चाहा। जिसके बाद सिरदला पुलिस को सूचना दिया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबताया कि एटीएम गार्ड नरेश यादव के द्वारा कोई भी शिकायत पत्र नही मिला है जिसके कारण जानकारी नही मिल सकी है फिर भी गश्ती दल को लगाया गया है।
इधर शटर को देखते ही प्रतीत होता है कि अपराधियों ने एटीएम मशीन को तोड़कर रुपया लूटने का प्रयास किया है। शटर कट जाती तो एटीएम मशीन में रखे लाखो रुपया पर हाथ साफ हो जाता।
बताते चले कि इन दिनों सिरदला थाना क्षेत्र में वाइक चोरी की घटना बारम्बार हो रही है। लेकिन आजतक सिरदला पुलिस एक भी वाइक चोर तक नही पहुंच सकी। अब अज्ञात चोर गिरोह एटीएम को साफ करने में जुटी है। पूर्व से पीएनबी बैंक शाखा का एक मात्र एटीएम तकनीकी खराबी के कारण बन्द है। ऐसे में व्यस्त जनता की परेशानी को देखते हुए सिरदला बाजार में एक मात्र इंडिया वन एटीएम मशीन चार माह पूर्व खोला गया था। जिले के कई क्षेत्र में एटीम मशीन तोड़कर हाथ साफ करने में कोई कसर नही छोड़ रही है। जिससे जनता काफी परेशान है।