16 फरवरी को नवादा की प्रमुख खबरें

0

शहीदों के सम्मान में बंद रहा नवादा

नवादा : पुलवामा हमले के खिलाफ नवादा में लोग काफी आक्रोशित हैं। शहीद हुए जवानों को सम्मान देने के लिए लोग आज भी सड़क पर उतरे। इसी कङी में आज नवादा स्वतःस्फूर्त बंद रहा। व्यावसायिक संगठनों ने जहां सम्मान में अपने—अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा, वहीं सङको पर तिरंगा झंडा के साथ जुलूस निकाल पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से दिन भर शहर गूंजायमान होता रहा।
इसके पूर्व शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों व स्कूली छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि अर्पित की थी। घटना के तीसरे दिन भी आतंकवादियों व पाकिस्तान के विरुद्ध गुस्सा उबाल पर रहा ।
इस बीच जिले के अन्य स्थानों से भी श्रद्धांजलि अर्पित करने की खबरें लगातार प्राप्त हो रही है।

 

swatva

केन्द्रीय टीम ने की योजनाओं की जांच

नवादा : मुख्य आर्थिक सलाहकार और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की दिल्ली से आयी टीम ने पकरीबरांवा प्रखंड के विभिन्न योजनाओं की जांच की। जांच टीम में शामिल नेशनल लेवल मानिटर एसके मिश्रा तथा अभय यादव आज उकौड़ा पंचायत तथा दक्षिणी पंचायत के पंचायत भवन पंहुचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों से ग्रामीण विकास मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने टीम से जल-नल, पेंशन, आवास और शौचालय योजना की राशि के भुगतान से संबंधित शिकायत की। इस दौरान उन्होंने पकरीबरावां दक्षिणी पंचायत भवन में मनरेगा के रिजिस्टर में दर्ज पंजियों की बारीकी से जांच की। वहां से निकलने के बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय व प्रखंड के कई प्रधानमंत्री सड़क योजनाओं की भी गोपनीय जांच की। कार्यालय जांच के दौरान उन्होंने कई पंजियों की भी जांच की तथा बीडीओ डॉक्टर अखिलेश कुमार को कई दिशा निर्देश दिये। टीम के सदस्यों ने इस जांच को गोपनीय बताते हुए कहा कि रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी।

पथ दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी

नवादा : नवादा-पकरीबरावां पथ पर बाघीबरडीहा पेट्रोल पम्प के पास दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां एक व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गयी, जबकि दो अन्य को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच स्थानांतरित किया गया है। मौके पर पहुंची वारिसलीगंज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि नवादा अंसार नगर मुहल्ले के मो तारिक़ व मो असर पकरीबरावां से वापस अपने घर लौट रहे थे। बाघी बरडीहा पेट्रोल पम्प के पास उसकी टक्कर सामने से आ रही अभिषेक डोम से हो गयी जिसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें मो तारिक़ की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच आरंभ की है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

छात्र-छात्राओं ने शहीदों को दी मौन श्रद्धांजलि

नवादा : नवादा नगर के फ्रंटलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट न्यू एरिया के मुक्ताकाश प्रांगण में छात्र-छात्राओं ने फुलवामा आतंकी घटना में शहीद 40 जवानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी । कोचिंग की ओर से आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता निदेशक बिजय कुमार ने की तथा बच्चों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया ।
उन्होंने कहा कि आतंकियों के इस कायराना हरकत से भारतीय सेना ही नहीं देश के बच्चा बच्चा का खून खौलने लगा है । उन्होंने शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम उन महान सपूतों के परिजनों का औलाद हैं जिन्होंने देश के लिए बड़ी बड़ी कुर्बानियां दी है ।
अजय पाण्डेय ने कहा कि भारत के जवान शहादत से घबराते नहीं बल्कि दुगनी ताकत से दुश्मनों पर टूट पड़ते हैं । शम्भु विश्वकर्मा ने शोक सभा को संबोधित करते हुए आतंकियों को चेतावनी दी कि भारत ने दुश्मन की पहचान कर ली है और अब उसे छुपने के लिए विश्व के किसी कोने में जगह नहीं मिलेगी ।
उन्होंने इस समय सभी राजनितिक दलों की एकता पर संतोष व्यक्त करते हुए भारत सरकार के किसी भी निर्णय का समर्थन किया । मौके पर संतोष सर , रामबिलास सर, सुनील सर, वीरेंद्र सर, मिथिलेश सर आदि शामिल थे जिन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व पंस सदस्य समेत छह पर शराब कारोबार करने को लेकर प्राथमिकी

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाक्षेत्र में पुलिस ने शराब का धंधा करने के शक पर लौंद पंचायत के जंधौल निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार चौधरी समेत छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। बताते चलें कि गुरुवार को पटना कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त करने को ले अभियान चलाया गया था। इस दौरान करीब आठ महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर 39 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद किया गया। इस आलोक में कांड संख्या 70/019 दर्ज कर जंधौल गांव के पूर्व पंस सदस्य विजय चौधरी, जवाहर चौधरी, अजय चौधरी, हीरा चौधरी, शंकर चौधरी, और राजेश चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस बार पहली बार पूर्व समिति सदस्य सह जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बताते चले कि छापेमारी के पूर्व ही सभी कारोबारी धंधा छोड़कर फरार हो चुका था।  बावजूद पंचायती राजनीति के घेरे में आकर अभियुक्त बनाया गया है।

कालाबाजारी को रखा पीडीएस का अनाज जब्त, एक गिरफ्तार

नवादा : नवादा के उग्रवाद ग्रस्त सिरदला थाने की पुलिस ने कालाबाजारी के लिए रखे पीडीएस के अनाज को जब्त किया है। इस क्रम में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को छोनूबिगहा में पीडीएस का अनाज कालाबाजारी के लिए भंडारण किये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में महेन्द्र राम की दुकान में की गयी छापामारी में 25 बैग पीडीएस का चावल व गेहूं बरामद होते ही उसे जब्त कर पुत्र रौनक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच में पीडीएस अनाज की पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बताया जाता है कि संबंधित खाद्यान्न कोलडीहा के पीडीएस बिक्रेता का है। उसके दुकान की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here