Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

16 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

सर्दी में नवजात का रखें विशेष ख्याल

सारण : छपरा सर्दी के मौसम में बच्चों को निमोनिया का अधिक ख़तरा होता है। इसलिए इस मौसम में बच्चों को निमोनिया से बचाव पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार बच्चों में होने वाली मौतों में निमोनिया एक प्रमुख कारण है। विश्व भर में प्रति वर्ष 5 वर्ष से कम आयु के लगभग 13 लाख बच्चों की जान केवल निमोनिया के कारण चली जाती है, जो कुल होने वाली मौतों का लगभग 18 प्रतिशत है।  इस दिशा में सरकार ने निमोनिया से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण में पीसीवी टीके को शामिल किया है। यह टीका निमोनिया से बचाव में काफ़ी असरदार है।

  ठंड के मौसम में अधिक ख़तरा :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कहा कि बदलते मौसम में शिशुओं की बेहतर देखभाल जरूरी है।  इस मौसम में शिशुओं में निमोनिया होने का खतरा अधिक हो जाता है।  निमोनिया एक संक्रामक रोग है जो एक या दोनों फेफड़ों के वायु के थैलों को द्रव या मवाद से भरकर उसमें सूजन पैदा करता है। इससे बलगम वाली खांसी, बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।  निमोनिया साधारण से जानलेवा भी हो सकता है। इसलिए इस मौसम में शिशुओं को ठंड से बचाना चाहिए। इससे बचाव के लिए पीसीवी का टीका बच्चे को जरुर लगवाना चाहिए।

शिशुओं व 65 वर्ष उम्र से अधिक व्यक्तियों को खतरा :

आमतौर पर निमोनिया से  शिशुओं, बच्चों एवं  65 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोगों या कमजोर प्रतिरोधक प्रणाली वाले लोगों को  अधिक ख़तरा होता है। यह एक संक्रामक रोग है जो छींकने या खांसने से फ़ैल सकता है। जिले में सर्दी के मौसम के शुरुआत से ही बच्चों में निमोनिया एवं ठंड से जुडी अन्य बीमारियों में बढ़ोतरी हुयी है।

निमोनिया के प्रकार :

  • बैक्टीरियल निमोनिया: यह विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया के कारण होता है। इससे कमजोर प्रतिरक्षण प्रणाली वाले लोगों, कुपोषित बच्चे तथा बीमार लोगों को  अधिक ख़तरा होता है।
  • वायरल निमोनिया: इस प्रकार का निमोनिया फ्लू सहित विभिन्न वायरस के कारण होता है तथा इससे बैक्टीरियल निमोनिया होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।
  • माइक्रोप्लाज्मा निमोनिया- इसके लक्षण अलग होते हैं और इसे एटीपीकल निमोनिया कहा जाता है। यह आम तौर पर हलके परन्तु बड़े पैमाने पर निमोनिया का कारण बनता है जो सभी आयु समूहों को प्रभावित करता है।
  • एसपीरेशन निमोनिया: यह किसी भोजन, तरल पदार्थ, गैस या धुल से होता है. निमोनिया के इस प्रकार को कभी -कभी ठीक करना मुश्किल हो जाता है क्यूंकि इससे ग्रसित लोग पहले से ही बीमार होते हैं।
  • फंगल निमोनिया: इस प्रकार का निमोनिया विभिन्न स्थानीय कारणों से होता है तथा इसका निदान काफी कठिन होता है।

निमोनिया के लक्षण-

  • बलगम वाली खांसी
  • कंपकपी वाला बुखार
  • सांस लेने में तकलीफ या तेजी से सांस चलना
  • सीने में दर्द या बेचैनी
  • भूख कम लगना
  • खांसी में खून आना
  • कम रक्तचाप
  • जी मचलना और उलटी

 

निमोनिया से बचाव:

पीसीवी वैक्सीन बच्चों को निमोनिया से बचाने में सहायक होता है. इसे सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण में शामिल किया गया है। इसे तीन खुराकों में दिया जाता है तथा यह बच्चों को निमोनिया से बचाने में अहम् भूमिका अदा करता है।  चिकित्सक 2 साल से कम आयु के बच्चों और 2 से 5 साल के बच्चों को अलग अलग निमोनिया के टीकों की सलाह देते हैं।  धुम्रपान से परहेज, स्वस्थ एवं संतुलित जीवन शैली तथा साफ़ सफाई का ध्यान रख निमोनिया से बचा जा सकता है।

नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन

सारण : छपरा के सिताबदियारा के रामनगर टोला में आज रोटरी क्लब छपरा और ऑल इंडिया रोटी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर में रोटरी क्लब के चिकित्सकों के द्वारा लोगों की नेत्र की जांच की गई और मोतियाबिंद का ऑपरेशन  कराने की व्यवस्था भी की गई।

सिताबदियारा के रामनगर टोला में आयोजित कार्यक्रम में 174 मरीजों के नेत्र की जांच की गई जिसमें से 73 चयनित मरीजों को ऑपरेशन के लिए कुचायकोट नेत्र अस्पताल भेजा जाएगा। इस शिविर का आयोजन स्थानीय समाजसेवी व भावी मुखिया प्रत्याशी चंदन कुमार सिंह के सहयोग से किया गया। शिविर में रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे जिन्होंने पूर्व में ऑपरेशन कराने वाले लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और नए चयनित रोगियों को कुचायकोट नेत्र अस्पताल भेजने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

इस मौके पर ऑल इंडिया रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि उपाध्याय और सत्येंद्र कुमार ने भी अपना सहयोग दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में रोटी बैंक आगे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहेगा। इस मौके पर कुचायकोट नेत्र अस्पताल से पहुंचे डॉ विवेक कुमार और उमर अली ने लोगों के नेत्र की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। समाजसेवी चंदन सिंह ने कहा कि जिन रोगियों को ऑपरेशन की जरूरत है उन्हें वे कुचायकोट नेत्र अस्पताल भेजेंगे जहां सभी रोगियों का निशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया जाएगा, जिसके बाद उनका मोतियाबिंद रोग पूरी तरह से सही हो जाएगा।

समारोह में राजनाथ जी सरपंच , मंजय सिंह ,संजय सिंह गुलशन सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज सिंह, रिंकू सिंह ,बड़े सिंह, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पैक्स चुनाव नौ अध्यक्षों की कुर्सी बरकरार

सारण : छपरा नगरा प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में हुए चुनाव में पैक्स चुनाव की गिनती सोमवार को प्रखंड परिसर टाइसन भवन में हुए। गिनती में एक नए चेहरे ने बाजी मारी तो 9 पुराने ने अपनी बादशाहत कायम रखी। अफौर से नए उम्मीदवार आलोक कुमार, नगरा से बबन सिंह, धुपनगर धोबवल से मन्टू राय, डुमरी से संगीता देवी, खैरा में अनिल कुमार सिंह विजयी घोषित, कोरेया से राजू कुमार राय, तकिया मनोज कुमार, तुजारपुर श्रीभगवान राय ने जीत हासिल की।

यहां बतादे की आठ पंचायतो के परिणाम घोषित हुए उसके बाद कादीपुर में मालती देवी पुत्रवधु स्व भगवान राय, नेताजी व जगदीशपुर पंचायत में ललन प्रसाद निर्विरोध चुने गए है। मतगणना के दिन सुबह से उम्मीदवार के समर्थक मैदान में डटे थे। इस सबंध में बीडीओ सह निवार्चि पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि दस टेबुल मतगणना के लगाया गया था। पहले राउंड में चार पंचायतों के व दूसरे राउंड में चार पंचायतों का मतगणना किया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.इस अवसर पर सीओ मुंन्ना प्रसाद,नगरा थानाध्यक्ष रामयश राय में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दल बल ले साथ मौजूद थे।

  • डुमरी-रंजन कुमार सिंह-231
  • संगीता देवी- 351
  • धुपनगर -अजय कुमार -131
  • मंटू राय – 565
  • तकियां – कुसुम देवी-21
  • मनोज कुमार- 426
  • रामधारी राय -363
  • खैरा – अनिल कुमार-753
  • परमानन्द राय-335
  • कोरेया – रामजी राय – 160.
  • राजु कुमार राय -579.
  • तुजारपुर – कन्हैया सिंह – 211
  • श्रीभगवान राय – 229.
  • अफौर – आलोक कुमार सिंह – 383
  • भीम कुमार – 222
  • भोला कुमार- 360.
  • नगरा – नन्दलाल सिंह -320
  • बबन सिंह – 356.
  • सकलदीप सिंह – 241.
  •  जगदीशपुर – निर्विरोध
  • कादीपुर-निर्विरोध

लियो क्लब के कार्यो को स्वास्थ्य मंत्री ने सराहा

सारण : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लियो क्लब की सराहना करते हुए कहा कि लियो क्लब  रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमर नाथ ने कहा कि  लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद मरीजो के लिये रक्तदान किया जाता है।

लियो सचिव आलोक ने बताया क्लब के सभी सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं। जरूरतमंद मरीज की मदद के लिए रक्तदान करने का आह्वान करते रहते है। यह मानव कल्याण  के लिए सबसे बडा सेवा धर्म है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ ने कहा खुशी होती है जब आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है।

उन्होंने सभी युवाओं जरूरतमंद को रक्तदान करने का आग्रह किया। वहीं रक्तदाता विकल्प ने कहा कि बहुत ही अच्छा लग रहा है रक्तदान करते हुए की मै किसी का मदद कर रहा हूँ। इस अवसर पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी(चोकर बाबा), छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, लियो उपाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, लियो चंदन, लियो नारायण, सूरज ,शुभम,पिन्टू,प्रकाश,   कोषाध्यक्ष संदिप,एस के सिंह, निखिल, अभिषेक, प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने दी।

मोबइल छिनकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ किया पुलिस के हवाले

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री नंदन पथ पर एक युवक से बदमाशों ने मोबइल छीन कर भाग निकले। मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश को आस-पास के लोगों ने पकड जमकर पीटा तथा पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ के क्रम में पाया की आरोपी साधना पुरी निवासी महावीर शर्मा श्री नंदन पथ निवासी राकेश कुमार, मुकेश कुमार तथा दहियावां टोला निवासी सूरज कुमार है। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो मोबाइल जब्त किया है।  जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

क्षेत्र की समस्या को चरणबद्ध तरीके से दूर करेंगे विधायक

सारण : छपरा विगत कई वर्षों से मासूमगंज और गुदरी के बीच की सड़क इतना जर्जर था की आए दिन लोग इसकी शिकायत कर रहे थे,आलम ये था की वर्ष भर गन्दगी और जलजमाव की समस्या बनी रहती थी लेकिन अब ये समस्या छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के प्रयास से दूर हो जाएगी। विगत कई दिनों से संबंधित मंत्री से लगातार मिलकर और पत्राचार के माध्यम से इस सड़क की शीघ्र निर्माण की मांग विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा की जा रही थी।

कार्यकारी एजेंसी बुडको के द्वारा आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मासूमगंज से गुदरी बाज़ार तक की सड़क एवं ढक्कन सहित नाले निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते हुए कहा की मासूमगंज से गुदरी बाज़ार तक की सड़क, तेलपा स्टैंड से तेलपा जाने वाली सड़क, बस स्टैंड कोनिया माई के मंदिर से छपरा जंक्शन जानेवाली सड़क का निर्माण काफी आवश्यक था, मेरे द्वारा लगातार विगत कई दिनों से इन सड़कों निर्माण के लिए लगा हुआ था।

जिसमे से आज एक और सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों काफी अच्छा लग रहा होगा। आने वाले दिनों मे तेलपा टैक्सी स्टैंड की सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओ को मै चरणबद्ध तरीकों से पूरा कर रहा हूँ जो आगे भी जारी रहेगा। इस दौरन राजेश फैशन,मेयर प्रिया देवी,उपमेयर नागेंद्र राय समेत बुडको के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

छापेमारी में 1470 लीटर शराब जब्त

सारण : छपरा इसुआपुर थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र के डोईला गांव स्थित चंवर में छापेमारी कर 1470 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी हरेराम महतो बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर डोईला गांव निवासी हरेराम महतो के चंवर स्थित तालाब पर छापेमारी की गई तो तालाब के समीप जमीन में छुपा कर रखे गए 7 ड्रम एवं दो गैलन बरामद किया गया। जिसमें से कुल 1470 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हरेराम महतो को गिरफ्तार किया गया जहां जाच मे जुटी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सारण : छपरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को शहर के दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संपर्क प्रमुख रमेंद्रनाथ पाठक के द्वारा छपरा, सिवान एवं गोपालगंज जिले के सभी संपर्क प्रमुखों को संपर्क अभियान चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि आर एस एस के द्वारा संपर्क विभाग को 10 श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें सेवा प्रदाता, प्रबुद्ध नागरिक, व्यवसायी अथवा उद्यमी, अवकाश प्राप्त अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन, आध्यात्मिक संस्थानों के प्रमुख, सामाजिक नेतृत्व कर्ता, कला/क्रीड़ा के नामचीन व्यक्ति, वैज्ञानिक एवं प्रशासनिक अधिकारी को शामिल किया गया है। वहीं विभाग संपर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्रा ने संपर्क विभाग के सभी स्वयंसेवकों को अपने अपने क्षेत्र में संपर्क अभियान चलाकर स्वयंसेवकों को जोड़ने एवं शाखा में शामिल करने की बात कही। बैठक में तीनों जिला के संपर्क प्रमुख एवं स्वयं सेवक शामिल हुए।

प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान में टॉप 30 छात्र हुए सम्मानित

सारण : छपरा एकमा प्रखण्ड के रसुलपुर थाना क्षेत्र के जमनपूरा गांव में विगत 3 वर्षो पूर्व प्रखण्ड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 24 नवंबर को किया गया था। जिसमें 12 प्रखंड के 750 बच्चों ने भाग लिया था। रविवार को रिजल्ट की घोषणा कर टॉप 30 बच्चों को सम्मानित किया गया, उसके अलावा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव सह सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय के पिता ललितेश्वर राय व विशिष्ट अतिथि जेपीयू के प्रो.उदय शंकर ओझा, पृथ्वी राज सिंह, धनश्याम शुक्ल आयोजक शिक्षक सह राष्ट्र सृजन अभियान के सारण के जिला सचिव चंदन कुमार दूबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात राष्टगान गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

दुबे ने बताया कि 24  नवंबर 2019 को सारण व सिवान के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिये थे। जिसे चार ग्रुप में विभाजित किया गया था। प्रत्येक ग्रुप से टॉप टेन छात्रों को रविवार को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि पुरस्कार में मेडल, साईकिल, लेपटॉप, प्रमाण पत्र, बैग व शिक्षण से संबंधित किताबें देकर पुरस्कृत किया।

जिसमें ग्रुप A के टॉप 10 में प्रभम स्थान समीर कुमार, द्वितीय हर्षित राज मिश्रा तृतीय अंकु कुमार,ग्रुप B के टॉप 10  में प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय सुप्रिया कुमारी, तृतीय रौनक कुमार और ग्रुप C 10 में प्रथम निक्की कुमारी, द्वितीय श्वेता सिंह और तृतीय स्थान पर सूरज कुमार साह के बीच 6 रेंजर सायकिल और 6 चांदी का मेडल दिया गया।

मुख्य अतिथि ललितेश्वर राय ने कहा कि प्रतिभा किसी का मुहताज नही होती न ही उसे दबाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफल उसी व्यक्ति को माना जाता है जो अपने स्वयं के कर्मो से इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लें। राय ने छात्रों को बताया कि जो छात्र दिनचर्या के अनुरूप अध्ययन करेगा उसकी सफलता निशिचत है। प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि लगनशीलता ही जीवन की सफलता है।

उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में मन लग जाये, उस क्षेत्र में मनोयोग से लग जाएं कौन क्या कहता है इसकी चिंता न करें केवल चिंता इस बात की होनी चाहिए कि हम क्या कर रहे है। महान शिक्षा प्रेमी व सारण के गांधी घनश्याम शुक्ला ने कहा कि किसी कार्य के प्रति समर्पण हो व नैतिक चिरित्र बल हो तो फिर जीवन का मंजिल पाने से कोई रोक नहीं सकता।

इस मौके पर राष्ट्र सृजन अभियान बिहार मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा, प्रभात दस्तक के उप ब्यूरो चीफ अर्जुन सिंह, बलिराम दूबे, देवेन्द्र कुमार, सुधीर यादव, अविनाश उपाध्याय, निखिल कुमार, शिवाजी सिंह, सुरेश राय, प्रमंडल मीडिया प्रभारी सुधांशू कुमार दूबे सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग व छात्र उपस्थित थे। मंच संचालन दिवेश द्विवेदी सर ने अपने मधुर स्वर से लोगों की मनमुग्ध कर दिया।

जमीन कब्ज़ा को ले दो पक्षों में झड़प, कई जख्मी

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावां स्थित रामदास मठिया की जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमे विवेक कुमार, सोनी, सुमित्रा देवी, रोहित कुमार तथा दूसरे पक्ष से दीपक कुमार, अमन, प्रिया, उर्मिला देवी तथा गायत्री देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

सारण : छपरा युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर बैकुण्ठवासी स्व० सत्यनारायण पुरोहित की 11वीं पुण्यतिथि पर मनोकामना नाथ मंदिर कटरा नेवाजी टोला मे आयोजित किया गया। चिकित्सा सिविर का उदघाटन विन्देश्वरी पर्वत,अध्यक्ष आकृति रचना, सुमन देवी, चंद्रकला देवी, ममता कुमारी, स्वेता गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।

गरिमामयी उपस्थिति बैधनाथ मिश्रा, सुधाकर प्रसाद, प्रा० अरुण सिंह, डॉ राकेश सिंह, विनोद सिंह, तारकेश्वर सिंह, गौतम बंसल, राजेश गुड्डू, मनीष मणि, विवेक चौहान, अरुण कुमार,आशुतोष कुमार,अमरेश, ट्विंकल, अमरनाथ लायंस, श्रीकांत,नीरज, निर्मल प्रसाद, यश,रंजन गुप्ता, उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण पुरोहित ने किया।

संस्थापक ई० विजय राज ने कहा छपरा शहर मे लगातार यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा। डॉ राजेश कुमार, डॉ प्रेरणा सिंह, डॉ लव सिंह,वैध रंजन मिश्रा ने 170 मरीजो का निःशुल्क इलाज के साथ दवा वितरण किया गया कैंप के दौरान अध्यक्ष आकृति रचना और उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने जरूरतमंद महिला को कंबल वितरण किया।

मुख्य रूप से स्वामी अतिदेवानन्द महाराज, डॉ बाल्मीकि कुमार, उदय प्रताप सिंह वार्ड पार्षद, निर्मला प्रसाद, रविन्द्र सिंह, अभिमन्यु सिंह विनोद सिंह, अधिवक्ता सर्वानन्द सिंह, रविन्द्र सिंह, सुभाष राय झरिमंन,राजेश कुमार गुप्ता, विनीत कुमार, की मुख्य भूमिका रही।