प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर परिजनों ने लगाई गुहार
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित खटांगी पंचायत के सिरसिया टांड में चचेरी बहन के निर्मित मकान को अवैध रूप से कब्जा करने के दौरान दो पक्ष में जमकर मारपीट की घटना हुआ था। जिसमें उमेश सिंह, एवम उनके तीन पुत्र, एक पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना का खुलाशा शुक्रवार को तब हुआ जब सिरदला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की आरोपी के विरुद्ध प्रतिनिधियों के दबाव में आकर कार्रवाई नही की गई थी।
इधर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध कब्जा के नियत से मारपीट के मामले में गांव ही कैलाश सिंह, बुलक सिंह, चारकु सिंह,समेत छः लोगो के विरुद्ध आवेदन दिया गया था। बताते चले कि सिरदला चिकित्सक डॉ उपेन्द्र कुमार ने कैलाश सिंह को चिंता जनक स्थिति में नवादा रेफर कर दिया था।
घटना के दस दिन बीत जाने बाद भी अब तक एफ आई आर दर्ज नही हो सकी है। सोमवार को पुनः पीड़ित परिजनों ने सिरदला पुलिस से गुहार लगायी है।
प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार से पूछे जाने पर बताया कि मामले जाँच का जिम्मा ए एस आई गोविंद सिंह को सौंपा गया था। जांच रिपोर्ट मिल गयी है। सभी आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है।
शोभा की बस्तु बना जल मीनार
नवादा : जिले के नारदीगंज बाजार वासियों को पिछले एक सप्ताह से सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे बाजारवासी परेशान हो रहे है। पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। जल ही जीवन की सार्थकता नहीं दिख रही है।
ऐसा जलमीनार में पानी सप्लाई के लिए लगा र्स्टाटर खराब रहने के कारण हो रहा है। यह जलमीनार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से निर्माण हुआ है। जो नारदीगंज बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थापित किया गया है। इस जलमीनार का निर्माण तकरीबन सात आठ वर्ष पूर्व हुआ है। इस जलमीनार से बाजारवासियों को पानी का सप्लाई होता है।
विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण पिछले एक सप्ताह से उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी का सप्लाई नहीं होने से दिनचर्या का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
वही दूसरी ओर बाजारवासियों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नलजल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक ओर जलमीनार का स्टार्टर खराब रहने से पानी नहीं मिल पा रहा है,तो दूसरी ओर सात निश्चय योजना का हाल भी खराब है । बाजारवासी जितेन्द्र कुमार,पप्पु कुमार,रवि कुमार,सुनील कुमार चौरसिया,बिरजू ठठेरा समेत अन्य लोगो का कहना है कि पानी की किल्लत हो गयी है,जलमीनार से पानी नहीं पहुंच रहा है, उसका र्स्टाटर खराब है।
यह जलमीनार केवल दिखावे का बन कर रह गया है। कोई भी अधिकारी हमलोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है। बाजारवासियों ने जलमीनार से पानी सप्लाई करने की मांग विभागीय अधिकारी से किया है।
इस संबंध में पीएचईडी के जेई प्यारेलाल मंडल ने कहा मामला संज्ञान मे आया है,मेकेनिकल को भेजकर शीध्र जलमीनार चालू करा दिया जायेगा। ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।
16 लीटर महुआ शराब के साथ बाईक जब्त
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम ईटवां गांव के पास छापामारी कर 16 लीटर महुआ शराब के साथ बाईक जप्त किया है। पुलिस को देख कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान ईटवां गांव के बाहर मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 0 1/4062 पर नजर पड़ते ही रुकने का इशारा किया लेकिन चालक बाईक छोङ फरार हो गया। जांच के क्रम में 16 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही बाईक को जप्त कर लिया। बाईक की जांच के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है।
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदायों ने निकाला जुलूस
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में केंद्र सरकार के द्वारा लागू किये गए नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सोमवार को मुस्लिम समुदायों ने एक जुलूस निकाला। यह जुलूस छोटी बगीचा से निकल कर प्रखंड कार्यालय तक गया।
जुलूस में नवयुवकों के साथ-साथ वृद्ध लोगों ने भी अपनी हिस्सेदारी निभाई। जुलूस में भारत के राष्ट्रीय झंडा भी आसमान में उड़ता दिखा। आक्रोशितों ने एक ओर जंहा भारत जिन्दाबाद के नारे लगाए वंही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे। जुलूस में कई लोगों ने अपने-अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें भारत के संविधान जिन्दाबाद,हिन्दू-मुस्लिम जिन्दाबाद,कानून बचाओ देश बचाओ, एनआरसी और सीएबी वापस लो आदि के नारे लिखे थे।
जुलूस का नेतृत्व जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद मौलाना आजाद कर रहे थे। जुलूस प्रखंड कार्यालय परिसर पंहुचते-पंहुचते एक जनसमूह का शक्ल ले लिया जंहा मुस्लिम नेताओं व बुद्धिजीवी,शिक्षाविदों ने सम्बोधित किया। सम्बोधन के दौरान आयशा मस्जिद के मौलाना नौशाद आदिल ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल यह मोदी सरकार की एक साजिश है मुस्लिमो के खिलाफ,अगर हिम्मत है तो पहले वह अपनी डीएनए टेस्ट तो करवा ले। मोदी सरकार देश की विकास का कार्य कम और विनाश की कार्य ज्यादा कर रही है।
कमरूरबारी धमौलबी ने मोदी को आरएसएस बताते हुए कहा कि भारत के मुस्लिमो के विरुद्ध कार्य कर रही है जो कभी भी उनकी मंशा पूरी नही होगी भारत के मुसलमान का इतिहास रहा है। बाबजूद भी मोदी सरकार एक सुनियोजित साजिश रचकर एनआरसी लागू कर दी है जो भारत के मुसलमानों को कभी भी बर्दाश्त नही होगी।
जुलूस को ले पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा,सीओ शुक्रान्त राहुल,पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम जुलूस के पहले ही थाना चौक पर मोर्चा संभाल रखे थे। इसके साथ ही वारिसलीगंज मोड़ पर भी पुलिस की व्यापक व्यवस्था कर रखी थी। जुलूस को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को ले सभी पदाधिकारी स्वयं मोर्चा संभाल रखे थे।
जुलूस के दौरान प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों के इमाम क्रमशः जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद मुफ्ति अजीम, चमन के मोहम्मद मुफ्ति मशरूर, दोस्तिलबीघा के मौलाना मुजाहिद आदि के आलावे मोहम्मद आलमगीर खान उर्फ बब्बन, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मोतिउर्रह्मान उर्फ मोती, मोहम्मद जाहिद खान, हाफिज नौशाद, मोहम्मद सब्बू खान, मोहम्मद इनाम, मोहम्मद कैशर हैयात, मोहम्मद अरमान, गोल्डन, मोहम्मद शोहराब, सुफियान सहित हजारों लोग शामिल थे।
छापेमारी में बालू लदा ट्रैक्टर जब्त चालक फरार
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के खनपुरा पंचायत स्थित धनारजय नदी घाट पर गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई गोविंद प्रसाद सिंह ने पुलिस बल के साथ शनिवार की संध्या छापेमारी किया।
इस दौरान इंगना टांड निवासी देवचंद उर्फ देव यादव के ट्रेक्टर को बालू की चोरी करने के दौरान महवत पुर धनारजय नदी घाट से बालू लदा ट्रेक्टर को सिरदला पुलिस ने जब्त किया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेक्टर के साथ वाहन मालिक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कार्रवाई वाई आरंभ किया गया है।
विवेकानंद पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बिखेरा जलवा
नवादा : जिले के वारिसलीगंज स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल का 19वां वार्षिकोत्सव स्कूल परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार बसंत्री, स्कूल के वरीय निदेशक सचिदानंद सिन्हा, निदेशक शीतल सिन्हा, प्राचार्य परमानंद, साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा के निदेशक आरपी साहू , शिक्षाविद डॉ. गोविद जी तिवारी तथा मुखिया राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य परमानंद ने एएसपी को फूल माला, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया। जबकि वरिष्ठ साहित्यकार रत्नाकर तथा डॉ. तिवारी को भी स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पुरस्कारों की झड़ी लगी रही। एएसपी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वारिसलीगंज जैसे छोटे जगह पर विवेकानंद जैसे स्कूल और यहां के छात्र-छात्राओं का परफॉर्मेंस काफी प्रशंसनीय है। इस स्कूल में आकर मुझे लगा कि बिहार के गिने चुने विद्यालयों में इतना अच्छा अनुशासन होगा। यहां के बच्चों की गीत, नृत्य और प्रतिभा अनुकरणीय है। स्कूल संचालक को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाला समय वीपीएस के बच्चों का होगा।
स्कूल स्तर की विभिन्न खेल, निबंध, चित्रांकन, वाद विवाद, नृत्य गीत के अलावा पठन-पाठन प्रतियोगिता आदि में सफल बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत करवाया गया। इस दौरान एएसपी ने विद्यालय की पत्रिका दी प्रिज्म का विमोचन किया।
रंगारंग कार्यक्रम पेशकर बच्चों ने उपस्थित अतिथियों व अविभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर गुरु वंदना से शुरू हुआ सांस्कृतिक सफर में कृति और ग्रुप, पूर्णिमा, दिव्यांशु, राजू, सानिया, हर्ष, आकांक्षा की ग्रुप ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। देश रंगीला रंगीला पर छात्रों के नृत्य की अविभावकों ने काफी प्रशंसा किया। संचालन छात्रा अंजलि, आदित्या, मोनू तथा मयंक के अलावा शिक्षक शंकर तथा पीके विनीत ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर शिक्षक सीताराम, राजेश, हरेराम सहित सहायक दीपक कुमार तरुण, प्रधान लिपिक राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
देश के स्टार हैंडबॉल खिलाड़ी कनक व खुशबू जल्द लेंगे सात फेरे
नवादा : देश के लिए खेलने वाले दो हैंडबॉल खिलाड़ी कनक कुमार व खुशबू कुमारी शीघ्र शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। नवादा के रहने वाले दोनों खिलाड़ी 26 फरवरी को सात फेरे लेंगे। दोनों के स्वजनों की सहमति से नवादा में ही शादी होने जा रही है। शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी शादी का आयोजन स्थल चिन्हित नहीं हुआ है। खुशबू व कनक ने शादी की पुष्टि की है।
बता दें कि नवादा के हिसुआ प्रखंड के सकरा गांव के कनक कुमार भारतीय पुरुष टीम की ओर से हैंडबॉल में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। पिछले आठ वर्षो से वह बिहार सीनियर टीम के कप्तान हैं।
वहीं इसी जिले के नारदीगंज प्रखंड के भदौर गांव की खुशबू भी भारतीय महिला टीम में देशी-विदेशी धरती पर कई देशों के खिलाफ खेल चुकी हैं। इसी माह नेपाल में संपन्न हुई दक्षिण एशिया हैंडबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली महिला टीम में खुशबू भी शामिल रही हैं। कनक बीएमपी-9 जमालपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं तो खुशबू नवादा जिला बल में महिला कांस्टेबल हैं। दोनों बिहार डीजी टीम के खिलाड़ी हैं।
बतौर खिलाड़ी दोनों में बढ़ी नजदीकी :
कनक व खुशबू स्कूली शिक्षा के समय से ही हैंडबॉल से जुड़े रहे हैं। हैंडबॉल खेल में नवादा की विशिष्ट पहचान रही है। बिहार टीम में नवादा के कई खिलाड़ी शामिल होते रहे हैं।
करीब एक दशक पूर्व कनक व खुशबू नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच खेला करते थे। धीरे-धीरे दोनों की मेहनत रंग लाई और उन्हें देश के लिए खेलने का अवसर मिला।
बतौर खिलाड़ी बचपन से ही दोस्त बने कनक व खुशबू अब एक-दूजे के होने जा रहे हैं। जिले के खेल प्रेमियों को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
स्टेट हैंडबॉल टीम में नवादा की बेटी सपना का चयन
नवादा : हैंडबॉल खेल में जिले में लगातार प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में नगर की वीआइपी कॉलोनी की सपना कुमारी का चयन राज्य टीम में किया गया है। वह नई दिल्ली में 22 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 48वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।
वीआइपी कॉलोनी निवासी उमेश यादव व कांति देवी की पुत्री सपना की बचपन से ही खेलों में काफी रुचि रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले वह शनिवार से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगी। इसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता से भारतीय महिला टीम का भी चयन किया जाएगा।
हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि सपना अब तक आठ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं, जिसमें राष्ट्रीय विद्यालय खेल 2016 हैदराबाद, सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2016 राजस्थान, 45वीं सीनियर नेशनल महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ 2017, 34वीं सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, गाजियाबाद, यूपी 2017, 21वीं ईस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप पश्चिम बंगाल 2016, 41वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2018 हिमाचल प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। वह 64वें नेशनल स्कूल गेम्स 2018 मध्य प्रदेश और 47वीं सीनियर वूमेंस नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, महाराष्ट्र 2018 में खेल चुकी हैं।
सपना की इस उपलब्धि पर नवादा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार, सचिव आरपी साहू, शिवकुमार प्रसाद, रामविलास प्रसाद, कनक कुमार, अमन कुमार, श्यामसुंदर कुमार, मधु कुमारी, ज्योति कुमारी आदि ने बधाई दी है।
सीएम की यात्रा के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
नवादा : 18 दिसंबर को रजौली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।कार्यक्रम स्थलों पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की जाएगी। नक्सल प्रभावित इलाका होने के चलते सीआरपीएफ, एसएसबी, स्वाट, एसएसबी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, महिला बल की तैनाती की जाएगी।
जिले के बाहर से भी पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी में लगाया जाएगा। कार्यक्रम स्थलों पर पैनी नजर रखी जाएगी। मेटल डिटेक्टटर, हैंड डिटेक्टटर से पूरी तरह जांच कराई जाएगी। सुरक्षा को लेकर तमाम आलाधिकारी पूरी तरह अलर्ट हैं। पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम स्थलों पर पूर्व से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
इसी क्रम में लापरवाही बरतने वाले एक दारोगा, चार हवलदार समेत 21 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल, जीवन हरियाली यात्रा पर नवादा जिले के रजौली पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे प्राणचक गांव का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा हरदिया में वाटरट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही हरदिया पीएचसी के समीप आमसभा को संबोधित करेंगे।
जिला परिषद अध्यक्ष पिकी भारती ने किया रक्तदान
नवादा : जिला परिषद अध्यक्ष पिकी भारती ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। उन्होंने सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती एक महिला के लिए ब्लड दिया।
मेसकौर प्रखंड के नीमा गांव की महिला प्रमिला देवी को खून की आवश्यकता थी। उसके पति इधर-उधर रक्त की तलाश में थे। तभी जिला परिषद अध्यक्ष के पति राजकुमार भारती को उस इस बात की जानकारी मिली।
राजकुमार भारती ने कहा कि वह बिहार बस स्टैंड में दाढ़ी बना रहे थे। वहीं पर महिला के पति रक्त को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस पर उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष को सूचना दी। जिसके बाद अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने की इच्छा जताई।
मुन्ना को मिली भाजपा की कमान
नवादा : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना को पुनः जिला के नया भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। बताया जाता है कि अति पिछड़ा सीट होने के कारण उन्होंने बाजी मारी है।
वैसे नरेश वर्मा दूसरे दावेदार थे। मुन्ना का राजनीतिक अनुभव व संगठन तक पहुंच उन्हें जिला अध्यक्ष की कुर्सी दिलाने में सफल रहा। वे आरएसएस से लेकर विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे हैं। इसके अलावा नवादा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लङ चुके हैं। उन्हें संगठन चलाने का अनुभव है। उनके मनोनयन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
शराब कारोबारी का मकान सील
नवादा : जिले क़े गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव गोविंदपुर कुम्हार टोली महल्ला पोखर पर रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने एएसआई रामनारायण माहतो, रामप्रवेश कुमार व पुलिस बल के साथ शराब कारोबारी लखन चौधरी के घर पर छापेमारी किया गया। छापेमारी में शराब कारोबारी लखन चौधरी के घर से तीन लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि लखन चौधरी के घर में शराब बिकने की गुप्त सुचना प्राप्त हुआ था तब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया। जिसमें शराब कारोबारी लखन चौधरी व शराबी पुलिस को आते देख भागने में सफल हुआ।
लखन चौधरी के घर से शराब बरामद होना और शराब कारोबारी के भाग जाने के बाद मकान को थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद के द्वारा सील कर दिया गया है। बताया जाता है कि लखन चौधरी हाल ही में शराब मामले में जेल से छुट कर आया था।
अफरोजा को मिला महिला जदयू की कमान
नवादा : बिहार प्रदेश जदयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने जिलाध्यक्षों का मनोनयन किया है। इससे संबंधित सूचि जारी की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार नवादा जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर गोविंदपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अफरोजा खातुन को जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उनके अध्यक्ष बनाए जाने पर जिप अध्यक्ष पिकी भारती समेत कई लोगों ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि जिले में जदयू महिला प्रकोष्ठ और मजबूत होगा। उनके संगठन निर्माण के अनुभव का लाभ संगठन को मिलेगा।
30 लीटर देशी शराब के साथ 6 गिरफ्तार
नवादा : जिले के गोबिंदपुर पुलिस ने रविबार की शाम विशेष छापामारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के सुघडी गांव के रजवाड़ी टोला से शराब बेचते और पीते 5 शराबी को गिरफ्तार किया है। वापस लौटने के क्रम में एक शराबी को गोबिंदपुर से गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह छापामारी विशेष अभियान के तहत हुआ।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस विशेष अभियान का नेतृत्व खुद कर रहे थे,साथ मे दो ए एस आई रामनारायण महतो और सतीश कुमार दल बल के साथ थे।
छापामारी के दौरान सुघडी गांव से पाँच गिरफ्तार शराबी जिसका नाम अशोक पंडित,अर्जुन मिस्त्री,सुधीर राजबंशी,गुड्डू राजबंशी और गोबिंदपुर से अरुण यादव गिरफ्तार किया।इनके साथ ग्लास के साथ 30 लीटर देशी महुआ शराब भी बरामद किया। गिरफ्तारी के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
शराब पैकिग का खुलासा, 55 कार्टन शराब बरामद
नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के मछली मंडी के समीप बेली शरीफ पुरानी हवेली मोहल्ला स्थित एक मकान में रविवार की सुबह छापेमारी कर देसी शराब पैकिग का राजफाश किया।
इसके साथ ही 55 कार्टन बंगाल निर्मित देसी शराब बरामद किया गया। इसके अलावा एक पैकिग मशीन,तीन गैलन में 35 लीटर स्प्रीट एवं झारखंड का 500 पीस स्टीकर बरामद किया गया। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि बरामद किए गए शराब की बोतलों पर निर्माण का स्टीकर बंगाल का लगा है। लेकिन बोतल पर सेल फॉर झारखंड का स्टीकर लगा है।
छापेमारी के दौरान आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। करीब एक घंटे तक उत्पाद पुलिस पूरे मकान की तलाशी में जुटी रही। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के मछली मंडी के समीप बेली शरीफ पुरानी हवेली इलाके में एक मकान में देसी शराब निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद बेली शरीफ पुरानी हवेली स्थित गंदगी व घना झाड़ी के बीच एक ध्वस्त पक्का मकान में छापेमारी की गई। जहां कचरों व गंदगी से भरा पड़ा था।
काफी मशक्कत के बाद दल-बल के साथ मकान के अंदर प्रवेश कर तलाशी ली गई। छापेमारी के क्रम में मकान के अंदर से 55 कार्टन देसी शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही एक पैकिग मशीन, तीन गैलन में 35 लीटर स्प्रीट व 500 पीस झारखंड स्टीकर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज फरार हो गया।
धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है। धंधेबाजों का पता चलते ही प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में एएसआइ सुरेश कुमार सिंह, बिनोद कुमार, उत्पाद जवान सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बिनोद कुमार समेत सैप व होमगार्ड शामिल थे।
चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब किया गया नष्ट
उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगीचक गांव में शनिवार की देर शाम शराब ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही प्लास्टिक के ड्राम में रखे 4 हजार लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि शराब धंधेबाज तुंगीचक गांव निवासी रामबालक चौधरी, सुधीर चौधरी, सुजीत राजवंशी एवं मुकेश चौधरी आदि का नाम सामने आया है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा हैं।