‘आपदा न्यूनिकरण हेतु नागरिक सशक्तिकरण’ पर व्याख्यान का आयोजन
दरभंगा : आपदा के प्रति हमें संवेदनशील होना चाहिए। प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं के प्रति प्रायः आम लोग उदासीन होते हैं,जो अधिक बर्बादी का कारण बन जाता है। आज घरों में न तो फस्ट एड बॉक्स है, न ही उसकी जानकारी अथवा उसका प्रशिक्षण ही लोगों को है।
हमें आपदा की सही व पूर्ण जानकारी तथा अति सतर्क होना आवश्यक है, तभी हम जन-धन की हानि को कम कर सकते हैं।उक्त बातें स्थानीय सी एम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित आपदा न्यूनीकरण हेतु नागरिक सशक्तिकरण विषयक व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भारतीय पुलिस सेवा के अवकाश प्राप्त आईपीएस कमलेंद्र प्रसाद ने कहा।
उन्होंने बताया कि भारत की करीब 59% भूमि भूकंप तथा 68% भूमि बाढ़ प्रभावित है।आपदा के समय परिवार,पड़ोसी,सिविल पुलिस,सेना तथा स्वयंसेवकों व अन्य राहत एजेंसियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,जिनमें तालमेल रहना आवश्यक है। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी व दयाल सिंह कॉलेज,दिल्ली के राजनीति विज्ञान विभाग से अवकाश प्राप्त प्राध्यापिका डॉ पूनम प्रसाद तथा महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अवनि रंजन सिंह मंचस्थ थे।
अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने कहा कि व्याख्यान का विषय सामाजिक एवं ज्वलंत है,जिनपर हर व्यक्ति को चिंतन व मनन करने की जरुरत है।हम लोग आपदा प्रभावित कोशीक्षेत्र में रहते हैं,फिर भी यहां न तो कोई विशेष आपदा शोध-केंद्र या प्रशिक्षण केन्द्र की सुविधा ही उपलब्ध है। अतः आपदा से बचने के लिए हम सबको आपदा-प्रबंधन के उपायों को जाना और उसे अपनाना आवश्यक है।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय समाजविज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार झा ने बताया कि मेरे मित्र कमलेंद्र प्रसाद बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति रहे हैं। ये शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्य में गहरी रुची रखते हैं। इस अवसर पर प्रो इंद्रिरा झा, प्रो मंजू राय, प्रो नथुनी यादव,प्रो सी एस मिश्रा, डॉ आर एन चौरसिया,प्रो गिरीश कुमार,प्रो शिप्रा सिंहा,प्रो रमण बिहारी लाल,प्रो विकाश कुमार,प्रो राजानंद झा,डॉ मो अशदुल्ला,डॉ आलोक रंजन,डॉ सुधांशु कुमार,डॉ तनिमा कुमारी,डॉ मयंक श्रीवास्तव,प्रो ललित कुमार,डा एकता श्रीवास्तव, डॉ मीनू कुमारी,डॉ रुद्रकांत अमर,डॉ नरेंद्र झा,प्रो एहतेशामुद्दीन,डॉ जफर आलम,डॉ जिया हैदर,डॉ पी के चौधरी,प्रो अखिलेश राठौर,डॉ प्रीति कनोडिया,प्रो रागिनी रंजन,डॉ संजीत कुमार झा,डॉ अनुपम कुमार सिंह,डॉ उपेंद्र झा,प्रो दिव्या झा,डॉ विजयसेन पांडे,प्रो अमृत कुमार झा,बिपीन कुमार सिंह,रवि कुमार,नीरज कुमार तथा अमरजीत कुमार सहित 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो यादवेंद्र सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डा रीना कुमारी ने किया।
विश्वविद्यालय एवं स्कूल गुरु के बीच एकरारनामे निरस्त का मार्ग प्रशस्त
दरभंगा : विश्वविद्यालय एवं स्कूल गुरु के बीच पूर्व में हुए एकरारनामे को निरस्त करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। विदित हो कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय और स्कूल गुरु के बीच अध्ययन सामग्री आदि के संदर्भ में पूर्व में एकरारनामा हुआ था।
अभिषद में इसको लेकर कई बार मामला उठा था। अभिषद द्वारा गठित एक समिति ने स्कूल गुरु से हुए अनुबंध को रद्द करने की अनुशंसा की थी। अनुबंध को रद्द करने हेतु आवश्यक सुझाव देने के लिए अभिषद की एक उप समिति गठित की गई थी जिसमें अभिषद सदस्य प्रो हरिनारायण सिंह, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी, अभिषद सदस्य प्रो विजय कुमार मिश्र, विकास पदाधिकारी प्रो के के साहू एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक डा विजय कुमार थे। बाद में उपनिदेशक के स्थान पर डा शंभू प्रसाद को रखा गया।
उपसमिति ने अनुबंध को रद्द करने हेतु प्रक्रिया अपनाने का सुझाव दिया था। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा विधिक राय लेकर स्कूल गुरु को पत्र के माध्यम से कारन बताते हुए अनुबंध रद्द किये जाने का नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के जवाब में स्कूल गुरु ने अपनी सफाई पेश करते हुए समझौता रद्द करने से पहले अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु एक अवसर प्रदान करने का निवेदन किया था। उप समिति ने 10 दिसंबर 2019 को बैठक कर निर्णय लिया कि एक अवसर स्कूल गुरु को प्रदान किया जाए। पत्र के माध्यम से 16 दिसंबर 2019 को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए स्कूल गुरु के वाइस प्रेसिडेंट को बुलाया गया।
यह भी निर्णय लिया गया कि अपने पक्ष प्रस्तुत करने के समय अनुबंध से पूर्व जो प्रेजेंटेशन उन्होंने दिया था उस समय जितने पदाधिकारी उपस्थित थे उन्हें भी पक्ष प्रस्तुत करते समय उपस्थित रहने हेतु आग्रह किया जाए। आज 16 दिसंबर को 11:30 बजे गांधी सदन में अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें स्कूल गुरु की ओर से बरीय उपाध्यक्ष श्री बिपेन्द्र सिंह विश्वविद्यालय की ओर से वित्तीय सलाहकार श्री अमानुल हक, वित्त पदाधिकारी सुधीर कुमार, पूर्व उप निदेशक दूरस्थ शिक्षा विजय कुमार, डब्ल्यू आई टी के निदेशक प्रो एम नेहाल एवं वाणिज्य विभाग के प्रोफ़ेसर बीबी एल दास सहित समिति के सदस्य प्रो विजय कुमार मिश्रा एवं डॉक्टर शंभू प्रसाद उपस्थित थे।
स्कूल गुरु की ओर से अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले बिपेन्द्र सिंह ने समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा। विश्वविद्यालय की ओर से अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो चौधरी ने उन्हें अनुबंध करने में बरती गई अनियमितता एवं पांच करोड़ का बगैर कार्य किये गलत बिल दिये जाने की ओर ध्यान दिलाते हुए विश्वविद्यालय द्वारा उचित कार्रवाई किए जाने की ओर ध्यान आकृष्ट किया। इसके बाद स्कूल गुरु के बरीय उपाध्यक्ष ने आपसी सहमति से एकरारनामा रद्द किये जाने का आग्रह किया। बैठक में तय हुआ कि निदेशालय स्कूल गुरु का बकाया इक्कीस लाख तिहत्तर हजार तीन सौ पचास रुपये का भुगतान करेगा और स्कूल गुरु पूर्व में सूचित/ निर्धारित तिथि से अपने एकरारनामे के निरस्तीकरण को स्वीकार करेगा ।स्कूल गुरु इस निरस्तीकरण को न्यायालय में चुनौती नहीं देगा। बैठक में लिए गए निर्णय पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किया। स्कूल गुरु के उपरोक्त बकाये के भुगतान का अनुमोदन अभिषद की समिति भी कर चुकी है। उपरोक्त अनुशंसा के आलोक में विश्वविद्यालय शिघ्र ही इकरारनामे को रद्द कर उसे सूचित करेगा।
पांचो पदों पर एबीवीपी का रहा कब्ज़ा
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सभी पांचों पैनल पर भारी मतों से जीत हुई है। विश्वविद्यालय प्रमुख डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज, राष्ट्र एवं छात्र हित में कार्य करती है। यह जीत आम छात्रों की जीत है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु विद्यालय के सभी पदाधिकारियों को एवं मीडिया बंधु जिला प्रशासन को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिऐ। वही मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रदेश संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय, प्रदेश मंत्री सुजित पासवान, जिला संयोजक सूरज मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिंटू भंडारी, धीरज कुमार, नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर, समस्तीपुर जिला संयोजक आदित्य कुमार, रणधीर कुमार, बेगूसराय जिला संयोजक कन्हैया कुमार, अजीत चौधरी, मधुबनी के जिला संयोजक अशोक कुशवाहा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुरारी ठाकुर