Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

16 अप्रैल : सिवान की मुख्य ख़बरें

मंदिर के पुजारी की हत्या कर मुर्ति चुराई

सिवान : कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बीच जिले में आए दिन आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते रात अपराधियों ने एक मंदिर के पुजारी की न केवल पीट-पीटकर हत्या कर दी बल्कि मंदिर की मूर्तियों को भी चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मृत पुजारी के शव को सदर अस्पताल सिवान भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेंदर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी योगेंद्र शुक्ला उर्फ शुक्ला (70 वर्ष) की हत्या अज्ञात चोरों ने डंडा एवं रॉड से पीट-पीटकर कर दी तथा मंदिर में रखे भगवान की मूर्तियों को चुरा ले गए । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपये बतायी जाती है। घटना की जानकारी सुबह में तब हुई जब लोग मंदिर के तरफ घूमने के लिए गए। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त घटना की तहकीकात की तथा शव को अंत परीक्षन हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। मृत पुजारी सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के निवासी थे और लंबे समय से यहां मंदिर में पुजारी का कार्य करते थे । पुलिस ने की सूचना उनके पैतृक गांव दूरभाष पर दे दी। पुलिस घटना के कारणों की तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डॉ विजय कुमार पांडेय