Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

16 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

जिला स्तरीय कोर कमेटी करेगी समीक्षा

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे नवादा जिले में 16 अप्रैल 2020 से घर-घर सर्वे कर संक्रमण के संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत संक्रमण से संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर त्वरित गृह/संस्थान में क्वारंटाइन किये जायेंगे एवं आवश्यकतानुसार जांच हेतु नमूना भेजा जायेगा।इस मुहिम के तहत 995 आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को लगाया गया है। एक टीम में दो सदस्य हैं जिनमें आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका शामिल हैं। तीन टीम के उपर एक सुपरवाइजर बनाया गया है।

प्रत्येक दिन एमओआइसी (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी) 04ः00 बजे अप0 में सुपरवाइजर के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे एवं 05ः00 बजे अप0 तक प्रखंड स्तर पर सभी डाटा अपलोड करेंगे। जिला स्तर पर सर्वे कार्य का निरीक्षण करने के लिए कोर टीम का गठन किया गया है। जिसमें अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, डीआइओ स्वास्थ्य विभाग एवं सिविल सर्जन रहेंगे।प्रतिदिन कार्य का देख-रेख की समीक्षा जिला स्तर पर कोर कमिटि के द्वारा की जायेगी।

12 लीटर महुआ शराबके साथ बाइक जब्त, एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र में बाइक जांच के दौरान 12 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त किया गया है । इस क्रम में बाईक लेने आये युवक को गिरफ्तार कर लिया।  गुरूवार को लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने को लेकर जगह-जगह पर बाइकों की जांच की जा रही थी। इसी बीच न्यू बाईपास के समीप बीआर 27 जे 1632 नंबर की पैशन प्रो बाइक को बगैर हेलमेट के लिए जब्त किया गया। बाइक चला रहे युवक को फाइन जमा कराकर छुड़ाने को कहा गया। युवक पैसे लाने के गांव चला गया।

युवक अपने घर से पैसा लेकर थाने में जब्त बाइक छुड़ाने पहुंचा। वहां रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक की डिक्की खोलने की बात कही तो युवक सकपका गया। जब डिक्की खोल कर जांच की गई तो उसमें से 1 लीटर के प्लास्टिक पाउच में 12 पाउच में देशी महुआ शराब मिला। शराब मिलते हीं बाइक को लेने आये युवक सिरदला थाना क्षेत्र के सतेन्द्र यादव के पुत्र विजय कुमार को हिरासत में ले लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजी जायेगी।

लॉक डाउन में फंसे मजदूरों को उपलब्ध करायी राहत सामग्री

नवादा : कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉक डाउन के बीच इन दिनों गरीब और मजदूरों परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।इनकी समस्या के निराकरण के लिए लगातार राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने अपना हाथ आगे बढ़ाएं हुए हैं । सोशल डिस्टेंस के माध्यम से छपरा और गोपालगंज के लगभग 15 लोग प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले पहले से लॉक डाउन में फंसे थे। 4 दिनों से खाने की सामग्री तक नहीं थी। इसकी सूचना राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को मिली। सूचना मिलने के बाद युवा नेता कृष्णा यादव वार्ड पार्षद बदामी देवी राजद युवा के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में लॉक डाउन में फंसे मजदूरों को 3 मई तक राशन गैस सिलेंडर एवं खाने की पूरी सामग्री देने का जिम्मेवारी उठाए हैं।

राजद युवा नेता विक्रम यादव ने बताया कि इस महामारी ने दुनिया भर में तबाही मचाने वाली कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कत दिहाड़ी मजदूर तथा घुमंतू लोग को हो रही है ।इस माहवारी को लेकर जितना भी हो सके उतना राष्ट्रीय जनता दल के नेता सहयोग करते रहेंगे इस मौके पर कई राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं मौजूद थे

उपलब्ध कराया टेंट व अन्य सुविधाएं

नवादा : लॉक डॉन अवधि बढ़ने के कारण अकबरपुर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा पचरुखी के शाखा प्रबधंक निर्मल सोरेन के द्वारा छाया हेतु टेंट लगवाया गया एवं लोगो को सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करवाते हुए जमा निकासी का कार्य करवाया जा रहा है। ऐसे में दूर से आने वाले बैंक ग्राहकों ने राहत की सांस ली है।

उन्होंने लोगो से आग्रह किया है कि किसी प्रकार के अफबाह में ना पड़ें अति आवश्यक कार्य हो तभी बैंक आयें अन्यथा घर पर रहें । आपका सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि वापस नहीं होगी। वह आपके खाते में रहेगी तथा आप जब चाहें राशि की निकासी कराने के लिए स्वतंत्र हैं।
उक्त काम में सहयोगी धीरज कुमार व भोला प्रसाद का कार्य सराहनीय है ।

तीन कार्टन विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना की पुलिस ने मिर्ज़ापुर स्थित गैस गोदाम के पास से देर रात तीन बाइक पर लदी तीन कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ़्तार किया है । इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
बताया जाता है कि पुलिस गश्त के क्रम में तीन बाईक पर नजर पङते ही शक के आधार पर वाहन जांच में कार्टन में विदेशी शराब बरामद होते ही बाईक सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें इसके पूर्व बाबा के ढावा के पास वाहन जांच के क्रम में बाईक से भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया गया था । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा था।

अज्ञात महिला का शव बरामद

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नवादा -कादिरगंज पथ पर साईं निजी हाॅस्पिटल के पास के गड्ढे से पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया है । शव का पोस्टमार्टम के पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष नियाज अहमद ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गड्ढे में महिला का शव होने की सूचना दी । सूचना के आलोक में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। अबतक शव का कोई दावेदार सामने नहीं आया है। आशंका है हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। लाॅकडाउन में शव की बरामदगी से कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

जन सेवा युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने गरीबो के बीच सामग्री का किया वितरण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखण्ड क्षेत्र के जन सेवा युवा संगठन कांटी मुरली के अध्यक्ष सोनू कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को टेंपो से गरीब बस्ती में जाकर जरूरत मंद लोगो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।
इस दौरान अब्दुल पंचायत की पूर्व मुखिया अभय यादव ने बताया कि देश इस समय काफी विकट स्थिति से गुजर रहा है। लॉक डाउन के नियमो का सख्ती से अनुपालन कर सभी लोग अपने अपने घरों में रहने का आग्रह कर कहा कि जो लाॅकडाउन में हैं उन्हें सरकार हर तरह की सुविधा दे रही है। देश में खाद्यान्न की कमी नही है। इस समय सिर्फ कोरोना जैसे घातक वाइरस से बचने के लिए मानव डिस्टेंश नियमो का अनुपालन किया जाय।  कमिटी के द्वारा साबुन, चावल दाल, आटा, और नमक का वितरण क्षेत्र के मुरली, दुआरी, कांटी, चौकिया, सीतारामपुर आदि गांव के ग्रामीणों के बीच किया गया।

चावल जब्ती मामले में व्यापारी समेत पांच नामजद, दो को भेजा जेल

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के डेरमा गांव के बधार से बुधवार की देर शाम टेम्पो से जब्त चावल के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में व्यापारी समेत पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने गिरफ्तार टेम्पो चालक व उसके साथी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोप है कि ग्रामीणों की शिकायत पर बगैर नम्बर टेम्पो से 32 बोरा चावल जब्त किया गया था। मौके पर चालक रितेश कुमार ग्राम खानपुर व उसके साथ रहे सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

रितेश कुमार ने बताया कि वह खानपुर के व्यवसायी राजवल्लम सिंह के कहने पर डेरमा के अरविंद सिंह के घर से चावल लेकर आ रहा था । रास्ते में ग्रामीणों ने वाहन रोक बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी को सूचित कर आगे बढने से रोक दिया। चालक के बयान व अरविंद सिंह समेत व्यवसायी द्वारा किसी प्रकार का कागजात व दावा नहीं किये जाने से यह स्पष्ट होता है कि चावल की कालाबाजारी की जा रही थी।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर कांड संख्या 174/20 दर्ज कर गिरफ्तार चालक समेत दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि शेष टेम्पो मालिक, व्यवसायी व मकान मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है। बता दें इसके पूर्व डेरमा के पीडीएस बिक्रेता सकलदेव यादव के विरुद्ध खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है।

बीडीओ को उपलब्ध कराया 400 पैकेट सुखा राशन

नवादा : नवादा डाक विभाग की ओर से अकबरपुर प्रखंड के लिए गरीब असहाय लोगों के लिए 400 पैकेट सुखा राशन अकबरपुर बीडीओ को उपलब्ध करवाया गया। कोरोना जैसे महामारी मे ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोगों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के ख्याल से डाक अधीक्षक नवादा द्वारा गुरुवार को नवादा डाक विभाग की ओर से अकबरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दीकी को 400 सुखा राशन सामग्री दिया गया।
डाक अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन पर राजहाट उपडाकपाल मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि राहत सामग्री अकबरपुर प्रखंड के असहाय एवं गरीब परिवारों को उपलब्ध करवाने के लिए बीडीओ अकबरपुर को सौंपा गया है।

बीडीओ ने बताया कि राशन चिन्हित कर गरीबों के बीच वितरण किया जायेगा ताकि इस क्षेत्र के गरीब लोग भूखा न रहे ।उन्होंने बताया कि गांव-गांव तक पोस्ट ऑफिस के माध्यम से इसे पहुंचाने का लक्ष्य है। कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये, सामान के अभाव में भूखा न रहे, इसका ख्याल रखा जा रहा है। मौके पर अभिकर्ता अवधेश कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार आदि लोग मौजूद थे

रसोई गैस के रिसाव से घर में लगी आग

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के महरथ गांव में बुधवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान रसोई गैस के रिसाव से ग्रामीण सरोवर सिंह के घर में आग लग गई । दरवाजे – खिड़कियां समेत हजारों रुपये मूल्य का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। शोरगुल सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने घंटों मशक्कत के बाद धधकती आग पर काबू पाया ।

घटना से आहत सरोवर सिंह ने बताया कि मेरी पुत्रवधु देर शाम खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा जलाया कि कुछ ही क्षण के बाद एकाएक पूरे रसोई घर में आग फ़ैल गई । वहां से किसी तरह जान बचाकर भागी और घरवालों को आग लगने की जानकारी दी । संकीर्ण  रास्ते में रहे जलता सिलेंडर देख सब की हिम्मत जबाव दे गयी और लोग घर से बाहर निकल गए।

सूचना थानाध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह को दी गयी और अग्नि शामक वाहन मुहैया कराने का आग्रह किया । मगर अग्निशामक वाहन आने से पहले एक युवक ने सिलेंडर को कम्बल में लपेटकर  कुएं में डाल दिया और रूम में लगे आग को बुझाने में लग गए । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

जंगल से भटके हिरण को गांव वालों ने कुत्तों से बचा, वन विभाग को सौंपा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला जंगल क्षेत्र से पानी की तलाश में ग्रामीण क्षेत्र में भटक कर आने का सिलसिला आरंभ हो गया है। इस क्रम में  एक हिरण जंघौल गांव में जंगल से भटककर भूख प्यास के मारे आ गया। जिसके पीछे कुत्तें लग गये। गांव वालों ने देखा तो हिरण को कुत्तों से बचाया। सुबह नौ बजे जंघौल गांव के ग्रामीण पेड़ों की छांव में बैठे थे।

उसी समय एक हिरण गांव में आ गया उसके पीछे कुत्ते और छोटे-छोटे बच्चे दौड़ रहे थे। कोई शिकारी हिरण तक पहुंचता उससे पहले ही ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों से बचा लिया जिसके बाद डीएफओ अवधेश कुमार झा को सूचना दी। सूचना के बाद डीएफओ के निर्देशानुसार रजौली के रेंजर विवेकानंद स्वामी के नेतृत्व में टीम गठित कर हिरण को रजौली वन विभाग में लाया गया है। रेंजर ने बताया कि हिरण को वन परिसर में अभी रखा गया है, उसकी देखभाल की जा रही है। स्वस्थ होने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर हिरण को जंगल में छुड़वा दिया जाएगा।

गौरतलब हो कि लगातार कटते जा रहे जंगल से जंगली जानवरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जंगली जानवर अपनी भूख और प्यास को मिटाने के लिये गांव की तरफ का रुख अपना रहे हैं।जिससे जंगली जानवर और गांव के लोग दोनों को खतरा बना रहता है। हिरण के बच्चे को लाने वाले टीम में पवन सिंह, वनरक्षी ऋषि कुमार के साथ केयर टेकर मौजूद थे।

अफवाह फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

नवादा : लॉकडाउन का उल्लंघन करने और अफवाह फैलाने के आरोप में नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया के विभूति भूषण के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक उन पर एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है।
बताया जाता है कि एक दिन पहले एक महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह महिला मोहल्ले में घूम-घूम कर थूक फेंक रही है। पुलिस की जांच में यह आरोप गलत पाया गया। महिला के मुताबिक वह अस्पताल जा रही थी। उसके पास कुछ गैर जरूरी सामान था जिसे उन्होंने रास्ते में फेंका था।

हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई की है। महिला की आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत करने वालों पर ही कार्रवाई करना न्यायोचित नहीं है। पुलिस महिला को जहां से ले गई थी, वह अस्पताल जाने का रास्ता नहीं है।
नगर थानाध्यक्ष नियाज अहमद ने कहा कि सोशल साइट पर अफवाह फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

कालाबाजारी का 31 बोरा चावल ज़ब्त

नवादा : जिले के अकबरपुर व कौआकोल प्रखंडों में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। दोनों थाना क्षेत्रों को कालाबाजारी में ले जाए जा रहे खाद्यान्न को जब्त किया गया है। कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा पीडीएस का 31बोरी अरवा चावल लदे टेंपो को डेरवां गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर अकबरपुर प्रशासन को सौंप दिया। अकबरपुर बीडीओ ने बताया कि किसी ने सूचना दी थी की पीडीएस का 31 बोरी चावल कालाबाजारी के लिए बाजार की ओर ले जाया जा रहा है। इसी क्रम में डेरवां गांव पहुंचकर चावल लदे दो टेंपो को को जब्त किया गया।
जांच के बाद पता चलेगा कि यह माल पीडीएस का है या किसान का। दोनों टेंपो के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। चालकों ने शुरूआती पूछताछ में बताया कि खाद्यान्न को हिसुआ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव पहुंचाने जा रहे थे। बता दें दो दिनों पूर्व ही डेरवां गांव के डीलर सकलदेव यादव पर मार्च माह का खाद्यान्न कालाबाजारी के मामले में थाने में एमओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

दूसरी ओर कौआकोल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर रानीबाजार पचम्बा मुख्य पथ पर पावापुरी गोवरैया गांव के पास से एक झरझरी वाहन पर लदे 15 बोरा पीडीएस का चावल जब्त किया। बताया जाता है कि उक्त चावल बिक्री के उद्देश्य से पचम्बा गांव से रानीबाजार ले जाया जा रहा था। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसे जब्त कर थाना लाया गया। वहीं पुलिस को आता देख चालक चावल लदे झरझरी वाहन छोड़कर फरार हो गया। जब्त वाहन पचम्बा गांव निवासी चंद्रिका साव का बताया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि झरझरी वाहन पर लदे चावल को जब्त कर इसकी सूचना एमओ को दी गई है। एमओ द्वारा दिए गए जांच रिपार्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।