16 अप्रैल : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने 2,500 हज़ार लोगों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

  • महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के फंसे लोग तथा पांच सौ श्रमिकों को दे रही सुविधाएं

चंपारण : मोतिहारी, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन के कारण गरीबो व दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों की समस्या को देखते हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन, आबू रोड में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के फंसें दो हजार लोगों तथा बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के पांच सौ श्रमिकों के भोजन, रहने तथा चिकित्सा समेत अनेक सुविधायें ब्रह्माकुमारी संस्थान उपलब्ध करा रही है। साथ ही पांच सौ श्रमिकों को एक सप्ताह के लिए राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें चावल, आटा, दाल समेत उपयोग की सभी चीजें एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

उक्त जानकारी ब्रह्माकुमारी संस्थान के मीडिया प्रभारी बीके अशोक वर्मा ने दी। बताया दो हजार लोगों को भोजन और आवास भी उपलब्ध किया गया है । राजयोग शिविर में भाग लेने आये महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के लोगों की लाक डाउन के दिन ट्रेन कैन्सिल हो गयी थी। उन कैंसल ट्रेन के यात्री लोगों के लिए भी भोजन और आवास तथा चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

swatva

सोशल डिस्टेसिंग के लिए भी सभी को प्रेरित किया जा रहा है ।कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) तथा मास्क अनिवार्य लगाने के लिए भी लगातार प्रेरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें राजयोग मेडिटेसन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर सोशल एक्टिविटी ग्रुप के बीके निनित, बीके भानू, बीके रामसुख मिश्रा, बीके मोहन, बीके सचिन, बीके अनूप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here