Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें
बाढ़ बिहार अपडेट

16 अप्रैल : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

एसडीओ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया सैनिटाइजर का वितरण

बाढ़ : अनुमंडल प्रशासन द्वारा कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करते हुये गुरूवार को कोरोना वायरस जैसे खतरनांक संक्रमण को रोकने के लिये सैनिटाइजर का वितरण किया गया। मुंगेर के एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा बाढ़ अनुमंडल कार्यालय को प्रदान किए गए सेनिटाइजर को वितरण कोरोना संक्रमण जैसे जानलेवा बीमारी से जंग लड़ने वाले ‘बाढ़ के कोरोना योध्दाओं’ के बींच अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार द्वारा किया गया। अनुमंडल कार्यालय परिसर में पहली प्राथमिकता के तौर पर कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी से जंग लड़ने वाले ‘बाढ़ के कोरोना योध्दाओं’ सैनिटाइजर दिया गया है,जो एक सराहनीय पहल हैऔर इसमें बाढ़अनुमंडल के पत्रकार,अनुमण्डलकर्मी, प्रखण्डकर्मी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे।

बिहार में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 74

इस सैनिटाइजर वितरण समारोह में मौजूद सभी लोगों कोअनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार, अपरअनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इमरान एवं एसडीपीओ संजय कुमार द्वारा सोशल डिस्टेंस पर अमल करते हुये सभी लोगों के बीच बारी-बारी से सैनिटाइजर का वितरण किया गया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने पत्रकारों को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को लेकर देशभर में जारी लॉक डाउन को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है और अनुमंडल एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के अलाबे अनुमंडल के सभी पुलिसकर्मी लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने में दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं।प्रायःसारे लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। बावजूद इसके सिस्टम के कुछ ऐसे तबके के लोग भी हैं,जो अपनी जान की परवाह किये बगैर खुले मैदान में कोरोना वायरस जैसे जंग से लड़ रहे हैं और ऐसे कोरोना योद्धाओं पर प्रथम प्राथमिकता के तौर पर ध्यान दिया जाना निहायत ही जरूरी था, जिससे कि वे सुरक्षित रह कर इस कोरोना जंग को जीतने में प्रयत्नशील रह सकें।इस पर गंभीरता से अमल करते हुये अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकुमार द्वारा सैनिटाइजर वितरण की शुरुआत इन्हीं कोरोना योद्धाओं से किया गया।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं या दाताओं द्वारा अनुमंडल कार्यालय को कोरोना युद्ध से लड़ने का हथियार मिलते जायेगा,वैसे-वैसे उसका वितरणआम लोगों के बीच किया जायेगा।विश्वभर में फैले इस वैश्विक महामारी पर नियंत्रण पाने एवं लोगों की जान सुरक्षित करने के लिये अनुमंडल प्रशासन हर संभव प्रयासरत है।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट