दर्जनों मामले में फरार, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
सिवान : पुलिस ने शनिवार को सिसवा बुजुर्ग गाँव से आधा दर्जन से अधिक आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक एनसी झा ने बताया कि मैरवा पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के सिसवा बुजुर्ग गावँ से विकाश सिंह को पिस्तौल और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार के खिलाफ विभिन्न थानों में इसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले लंबित है।
नेशनल लोक अदालत में 816 मामलों का हुआ निष्पादन
सिवान : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रभारी जिला न्यायाधीश सह एडीजे-1 मनोज कुमार तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया। ततपश्चात मामलो के निष्पादन के लिए गठित न्यायिक बेंचों में कुल 816 मामलो का निष्पादन किया गया। जिसमें विभिन्न बैंको के कुल 584 मामले को निष्पादित किया गया। इसमे ऋण धारको ने कुल 9209779 रुपया नकद जमा कर अपने अपने बैंक ऋणों का समाधान कराया। जबकि दावा राशि 27930387 निश्चित हुई। वही इस लोक अदालत में वैवाहिक वाद 6, आपराधिक मामले 205 एवं टेलीफोन के 21 मामले निष्पादित किये गए।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ए के श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद एवं सचिव प्रेम कुमार सिंह सहित डीएलएस ए के पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे।
डॉ विजय कुमार पाण्डेय