Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

15 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

जिलाधिकारी ने सुगमता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सारण : समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सुगमता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता विभागीय जांच अनुमंडल पदाधिकारी सदर उप निर्वाचन पदाधिकारी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कहा गया कि सुगमता एक्सप्रेस एक संजीवनी वैन है, जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुगम निर्वाचन के उद्देश्य को पूरा करना है इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित करायी जाएगी।

जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि जिले के चिन्हित 26762 दिव्यांग मतदाता निश्चित रूप से मतदान करें। उनके लिए मतदान केंद्र पर भी सहज व्यवस्था सुलभ करवायी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए थेरेपिस्ट व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरण रखे गये हैं। वैन का परिचालन प्रखंड मुख्यालय एवं इसके निकट के चिन्हित बूथों पर किया जाएगा। इसके लिए रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है प्रथम चरण में 15 सितंबर को 14:00 छपरा 16 सितंबर गरखा 17 सितंबर को रिविलगंज 18 सितंबर को माझी 19 सितंबर को एकमा 1 सितंबर को जलालपुर 22 सितंबर को नगर 23 सितंबर को लहलादपुर एवं 24 सितंबर 2020 को बनियापुर प्रखंड में या बैन कार्यशील रहेगी । इसका परिचालन पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 1:30 बजे तक प्रखंड मुख्यालय तथा 2:00 बजे से 5:00 बजे अपराहन तक प्रखंड के चिन्हित मतदान केंद्रों पर किया जाएगा। वैसे कार्यशील रहेगी। इसका परिचालन पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 1:30 बजे तक प्रखंड मुख्यालय तथा 2:00 बजे से 5:00 अपराहन तक प्रखंड के चिन्हित मतदान केंद्र पर किया जाएगा जहां दिव्यांश मतदाताओं की संख्या अधिक है अथवा जहां पिछले चुनाव में मौत प्रतिशत कम रहा था वैसे मतदान केंद्र पर सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन निश्चित रूप से कराया जाएगा जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि प्रखंडों में चिकित्सकों के दल के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के स्वास्थ्य की जांच किया जाएगा। जिसके लिए प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आवश्यक प्राथमिक जांच के साथ उपलब्ध रहेंगे।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि बीएलओ के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए डीपीओ आईसीडीएस को निदेश दिया गया है कि सीडीपीओ के माध्यम से दिव्यांग महिला मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करायें।

मीनी आंगनबाडी केन्द्र का वार्ड सदस्य ने किया उद्घाटन, नामांकन शुरू

सारण : गडखा प्रखंड के कोठिया,नरांव पंचटिया आदि पंचायतो में आंगनबाड़ी के मिनी केन्द्र का उद्घाटन हुआ। हलाकि सरकार के आदेशानुसार अभीं यहाॅ बच्चो का पठन पाठन नहीं होगा लेकिन नामांकन शुरू हो जाएगा। कोठियां पंचायत के मदनपुर केन्द्र संख्या 236 का उद्घाटन करते हुए वार्ड सदस्य सवलिया कुमार तिवारी ने उपस्थित गणमान्य अभिभावको व बच्चों को संवोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के आदेशानुसार आज से इस केन्द्र पर नामांकन शुरू हो जाएगा और आगे आदेश प्राप्त होने पर नवजातों को पठन -पाठन के लिए केन्द्र पर तैयार किया जाएगा। उनके साॅथ वार्ड सचिव संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि दो से पाॅच वर्ष के बीच के बच्चो को पूर्व विद्यालयी ज्ञान दी जाएगी और उनके चहुमुखी विकास हेतु मार्ग प्रसस्त किये जाएंगे। मिनी आंगनबाड़ी सेविका संजु देबी ने उद्घाटन समारोह मे कहा कि मैं पूरी इमानदारी व निष्ठा के साॅथ अपने केन्द्र का संचालन करूॅगी और बच्चो को वातसल्य प्रेम दुॅगी। जो जिम्मेदारी हमको सरकार ने सौंपी है, उसके निर्वहण को ही आज से अपने जीवन का पहला लक्ष्य समझुॅगी।उद्घाटन के अवसर पर बच्चों मे काफी उत्साहित थे। छेटे छोटे बच्चो की उपस्थिति से समारोह काफी आकर्षित हो रहा था।

उद्घाटन के अवसर पर सभीं सम्मानित अभिभावको का संचालिका ने अभिनंदन किया और मिष्टान वितरित किए वहीं बच्चो को दूध का पैकेट सरकार के निर्देशानुसार वितरित की।आज विशेष नामांकन अभियान के तहत पन्द्रह बच्चो का नामांकन भी किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मीना देबी, उषा देबी, आशा देबी, मनोरमा देबी, लक्ष्मी कुॅअर, छबीला देबीराम नारायण राम, विक्रमा तिवारी, देव नारायण राम, राम नारायण राम सीया राम सिंह, जगदीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

समाज सुधार वाहिनी की महिलाएं घर-घर जा बताएंगी मुख्यमंत्री की उपलब्धियां

सारण : छपरा अनोनी बाजार पर राज्य परिषद सदस्य सह समाज सुधार वाहिनी के जिला अध्यक्ष कुसुम रानी द्वारा समाज सुधार वाहिनी के महिलाओं को मनोनय पत्र वितरण किया गया है, जिसमें कुसुम रानी ने कहा कि हमारी महिलाएं घर-घर जाकर मुख्यमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देगी और लोगों को बताएगी कि मुख्यमंत्री ने 15 वर्ष में क्या-क्या कार्य किया है। आज की बेटियां जो फराटे भरते हुए साइकिल पर चढ़कर ड्रेस में जाती है। यह हमारे मुख्यमंत्री की ही देन है। पहले जहाँ लोग अँधेरे में रहा करते थे आज 22 घंटे बिजली का आनंद ले रहे है।

मैट्रिक मे प्रथम आने पर 10000 इंटर में प्रथम आने पर 15000 एवं b.a. में 25,000 प्रथम आने पर प्रोत्साहन राशि मिलती है। यह नीतीश कुमार जी के ही देन है।आज इतनी अच्छी सड़क, विद्यालय भवन आदि बने हैं। यह नीतीश जी के ही देन है। कुसुम रानी ने कहा कि खासकर हमारी सभी महिलाएं मुख्यमंत्री जी को ही अपना नेता मानती है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ने हम महिलाओ के लिए बहुत सारे कार्य किये है जिसे गिनाया नही जा सकता इसलिए हम सभी महिलाये बढ चढ के चुनाव मे हिस्सा लेगे और श्री नीतिश कुमार जी को पुनः मुख्यमंत्री बनायेंगे आज 15 प्रखंड अध्यक्ष 12 जिलाउपाध्यक्ष 12 जिला महासचिव 15 जिला सचिव 1 जिलाप्रवक्ता एवं 1 जिलाकोषाध्यक्ष कि सूची जारी की गई इस बैठक में मुख्य रूप से कुसुम रानी, संभू माझी, अनीता सिंह, रंजीता यादव बेबी यादव, मानती देवी, सरिता सिंह, अमृता देवी , सुमन राय आदि सैकड़ों महिलाओं मौजूद थी।

किशोरावस्था में बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास, स्वस्थ जीवन का आधार

सारण : किशोरावस्था स्वस्थ जीवन की बुनियाद होती है। इस दौरान बेहतर शारीरिक एवं मानसिक विकास से स्वस्थ जीवन की आधारशिला तैयार होती है। साथ ही किशोरियों में खून की कमी भविष्य में सुरक्षित मातृत्व के लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए पोषण माह के दौरान 10 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली दी जा रही है। कोरोना संकट काल में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिया गया है। ऐसे में आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर किशोर-किशोरियों के बीच आयरन गोली का वितरण कर रही हैं।

कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य:

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि पोषण अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित सीमा के अंदर बच्चों में अल्प वजन, बौनापन एवं दुबलापन की दर में कमी लाई जानी है। योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष दो फीसद एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर में प्रतिवर्ष तीन फीसद की कमी लाने की दिशा में संयुक्त प्रयास किया जा रहा है।

साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनूपुरण कार्यक्रम:

साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनूपुरण(विफ़्स) कार्यक्रम के तहत विद्यालय जाने वाले तथा विद्यालय नहीं जाने वाले किशोर-किशोरियों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आयरन की गोली उपलब्ध करायी जा रही है। 10 से 19 वर्ष अथवा कक्षा 6 से 12वीं तक विद्यालय नहीं जाने वाली किशोरियों को पूर्व की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर आई स्ट्रीप्स आईएफए ब्लू गोली (15) उपलब्ध करा रहीं है तथा खाने की विधि को विस्तार से बता रही हैं।

एनिमिया है एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या:

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि एनिमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो स्वास्थ्य व तंदुरुस्ती के साथ-साथ पढ़ने एवं काम करने की क्षमता को भी विपरीत रूप से प्रभावित करती है. इसी को लेकर किशोर-किशोरियों की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कदम उठाया गया है. माध्यमिक विद्यालयों में किशोर-किशोरियों को दवा खिलायी जाती है. वहीं, विद्यालय नहीं जाने वाली किशोरियों आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दवा दी जाती है. प्रत्येक बुधवार को प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिका एवं स्कूल नहीं जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से खिलाया जाता है. लेकिन फिलहाल स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद है। इस वजह से घर-घर जाकर आयरन की गोली का वितरण किया जा रहा है।

लक्षित समूह:

• स्कूल जानेवाले सभी किशोर व किशोरी जो की छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के बीच हों.
• सभी बच्चे जो 10 वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बीच हों.
• ऐसी किशोरी जो की स्कूल नहीं जाती हो.

आयरन की कमी गंभीर समस्याओं का संकेत:

• शरीर में आयरन की कमी से कई गंभीर समयाएँ उत्पन्न होती है।
• आयरन की कमी से किशोरों में स्मरण शक्ति, पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन एवं सक्रियता में कमी आ जाती है
• सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास में बाधा
• रोग प्रतिरोध क्षमता में कमी के कारण संक्रमण फैलने का अधिक ख़तरा
• मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में बढ़ोतरी
• प्रसव के दौरान स्वास्थ्य जटिलताओं में वृद्धि

कोरोना को मात दे चुके लोगों को फॉलो करना होगा प्रोटोकॉल

सारण ; वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसके साथ हीं इससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिले में युद्ध स्तर पर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 5000 सैंपल कलेक्शन हो रहा है। इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को मात दे चुके लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ये नया प्रोटोकॉल कोरोना से उबर चुके मरीजों की सेहत को ठीक रखने में मददगार साबित होगी। कोरोना वायरस को हराने में कामयाब रहे लोगों को अलग-अलग लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। ऐसे में ये गाइडलाइन जारी की गई है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी नई गाइडलाइन में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को योग, प्राणायाम करने और च्यवनप्राश खाने की सलाह दी है।

संक्रमण से उबर चुके व्यक्तियों को पालन करना होगा प्रोटोकॉल:

मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके सभी लोगों की बाद की देखभाल और कुशल क्षेम के लिए एक समग्र रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को मास्क लगाने, हाथ धोने और स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने जैसे सभी नियमों का पालन करते रहना चाहिए। यह प्रोटोकॉल उन मरीजों के प्रबंधन के लिए एक दृष्टिकोण प्रदान करता है जो कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और जिन्हें घरों में देखभाल की जरूरत है।

ऐसे बढ़ाये रोग प्रतिरोधक क्षमता:

कोरोना को मात दे चुके मरीजो को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है कि वो रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित के लिए च्यवनप्राश खाएं। रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाली आयुष की दवाई, आयुष क्‍वाथ (150ml; एक कप) रोज, संशमनी वटी (500 mg दिन में दो बार) या गिलोय पाउडर (1-3 ग्राम गर्म पानी के साथ) 15 दिन तक, अश्‍वगंधा (500 mg दिन में दो बार) या पाउडर (1 से 3 ग्राम रोज) 15 दिन तक सेवन कर सकते हैं। हालांकि यह सिर्फ रजिस्टर्ड डॉक्टर की सलाह पर ही मिलेंगी।

इन नियमों का करें पालन:

• कोरोना से मुक्त हुए लोगों को च्यवनप्राश और हल्दी के दूध का सेवन करने की सलाह दी गई है।
• हल्दी मिलाकर दूध पीने के साथ योग और मॉर्निंग वॉक की भी सलाह दी गई है
• हमेशा गर्म पानी का सेवन करें। बाहर खाने-पीने से बचें
• रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाली आयुर्वेदिक दवाएं लें
• हल्की या मध्यम एक्सरसाइज करें
• रोजाना योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें
• इलाज करने वाले डॉक्टर ने सांस की एक्सरसाइज जैसे बताई हो वैसे करें
• सुबह या शाम वॉक करें और हमेशा डॉक्टर के संपर्क में रहें
• संतुलित आहार लें, पर्याप्त नींद लें और आराम करें
• धूम्रपान और शराब से परहेज करें
• घर पर सेल्फ हेल्थ मॉनिटरिंग करें जैसे कि टेंपरेचर, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि चेक करते रहें
• अगर सूखी खांसी या गले में खराश बनी हुई है तो गरारे करें और भाप लें

पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

सारण : जिले में 11  से 15 अक्टूबर चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजीतेश कुमार यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी के द्वारा टीका कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी परिस्थिति में किसी भी क्षेत्र के बच्चे पोलियो खुराक लेने से छूटने नहीं चाहिए तथा इस पर विशेष निगरानी दल गठित कर शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित किया जाएगा इसके साथ ही सूक्ष्म कार योजना में भी सभी क्षेत्रों को सम्मिलित किया जाए ताकि कोई भी क्षेत्र छूटे नहीं। डीआईओ डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दो पड़ोसी देशों अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है एवं वर्ष 2020 में अभी तक अफगानिस्तान में 19 एवं पाकिस्तान में 53 पोलियो के मरीज पाए गए हैं। जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है। राज्य में पोलियो वायरस के पुनः आने का खतरा बना हुआ है। इस खतरे से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियो अभियान चलाते रहना अत्यंत आवश्यक है।  इसके साथ ही नियमित टीकाकरण के टीके को शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना भी आवश्यक है।

इन स्थानों पर रहेगी विशेष नजर:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान दूरदराज के क्षेत्र ईट भट्ठा प्रवासी एवं भ्रमण शील आबादी वाले क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा । यहां के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित ना रहे इसके लिए विशेष निगरानी दल गठित किया जाएगा।

11 से 15 अक्टूबर  व 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा पोलियो अभियान:

ऑनलाइन प्रशिक्षण में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजीतेश कुमार ने बताया कि जिले में 11 से 15 अक्टूबर 2020 एवं 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं खुराक पिलाने के पश्चात नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट में समाहित किया जाएगा। सभी दल कर्मियों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। मुख ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड रेलवे स्टेशन एवं चौक चौराहों से गुजरने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिरक्षण सुनिश्चित किया जाए। ट्रांजिट स्थलों पर प्रशिक्षित टीका कर्मियों को ही कार्य पर लगाया जाएगा।

कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का करना होगा पालन:

प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने कहा कि पोलियो अभियान के दौरान सभी टीकाकर्मी दल को आवश्यक मात्रा में मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान के दौरान सभी कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना आवश्यक है। सभी कर्मियों को मास्क का प्रयोग, ग्लब्स, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।

भाजपा कार्यालय में किया गया पत्रकार गोष्ठी का आयोजन

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में आज एक महिला मोर्चा पत्रकार गोष्ठी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल शर्मा ने कहा की महिला मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक मयूर होटल बस स्टैंड छपरा में 1:00 बजे दिन में संपन्न होगा। जिसमें प्रदेश महिला के अध्यक्ष श्री लाजवंती झा एवं प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा उपस्थित रहेगी। पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु सिंह, महिला नेत्री डॉक्टर विजयारानी सिंह, नेहा यादव, सरिता गुप्ता, मंजू यादव वत्स, सुमन देवी सहित तमाम महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

कैंसर पीड़ित मरीज़ को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से दी गई एक लाख

सारण : सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर कैंसर पीड़ित इमली मुहल्ला करीमचक निवासी सगीर अंसारी की पत्नी शहनाज़ बेगम के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से एक लाख रुपए दिया गया।

इनका इलाज नई दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा है, इनके इलाज के लिए सांसद की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री सहायता चिकित्सा कोष से 1 लाख रुपया का स्वीकृति कराया गया है, सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर स्वीकृति पत्र किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन सिंह, जिला भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष, पूर्व प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह व्यासायिक राजेश नाथ गुप्ता के संयुक्त हाथो से पीड़ित शहनाज़ बेगम के हाथ में पत्र को दिया गया ।

पत्र देते समय मुहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद नईमुद्दीन,मोहम्मद नाजिया सुल्तान उपस्थित थे,पत्र मिलने ही पीड़ित के पूरे परिवार एवं मुहल्ले वसित ने इस नेक कार्य के लिए सांसद श्री राजीव रूडी जी को बधाई देते हुए कहा कि पीड़ित बहुत ही कमजोर परिवार से आते है इलाज के लिए उनके पास आभाव है इतना मदद से पीड़ित अब इलाज में काफी सहायता होगी।