15 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जिला पत्रकार संघ की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

सारण : छपरा सारण जिला पत्रकार संघ की कार्य समिति की बैठक आज रविवार को स्थानीय सारण सेंट्रल पब्लिक स्कूल के परिसर में संघ के अध्यक्ष डॉ विद्यभूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चार महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान कार्य समिति के सदस्यों ने जहाँ अपने सुझाव रखे वहीं कुछ बिंदुओं पर और बेहतर किये जाने की आवश्यकता जतायी।

कार्यवाही की शुरुआत पिछली बैठक की संपुष्टि के साथ प्रारम्भ हुई, जिसमें खाता को अद्यतन करने व नियमित संचालन के लिए अति शीघ्र पहल करने पर बल दिया गया। संघ से जुड़े सदस्यों के परिचय पत्र नवीकरण करने व नए सदस्य बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 25 सितंबर निर्धारित की गई, साथ ही सभी सदस्यों का परिचय-पत्र 5 अक्टूबर तक वितरित कर देने पर सहमति बनी। सदस्यों ने पत्रकारिता से जुड़े नव पत्रकारों के लिए समय समय पर कार्यशाला आयोजित कर उनका उन्मुखीकरण करने, तथा पत्रकार हित संबंधी कार्य योजना बनाने पर कार्य करने की जरूरत बतायी। अंकेक्षक संजय भारद्वाज ने स्वस्थ्य बीमा योजना हेतु पत्रकारों का आवेदन संघ के माध्यम से निदेशक पीआरडी को प्रेषित करने का सुझाव दिया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।

swatva

संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची जिला व प्रखंड स्तर पर प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में महासचिव जाकिर अली, संगठन मंत्री बसंत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर, प्रवक्ता नदीम अहमद, कार्यालय सचिव किशोर कुमार, उपाध्यक्ष श्रीराम तिवारी,संजय कुमार सिंह, संजय दिघवारवी, संतोष कुमार गुप्ता व मुकेश कुमार, संयुक्त सचिव देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुरभित दत्त व दीपक कुमार, कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कुमार यादव, राणा प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।

18वी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेगी बिहार की 22 सदस्यीय टीम

सारण : छपरा 15-20 सितंबर को पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली 18वी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार की 22 सदस्यीय टीम अलग-अलग भार वर्ग में मेडल प्राप्त करने के लिए अपना खेल दिखाएगी।

22 सदस्यीय टीम में छपरा के ही छोटा तेलपा निवासी मो मेराज के पुत्र मो शाद 80 किलो भार में सारण तथा बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं बता दें कि एएनडी पुब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले मो शाद 9वी के छात्र हैं और शुरू से ही इनका खेल के प्रति काफी झुकाव रहा है। इस बार बिहार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर उन्हें यह मौका मिला है। उनके कोच वरुण कुमार का कहना है कि वो इस बार काफी मेहनत किया है एवं प्रतियोगिता में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और बिहार के साथ साथ सारण का मान बढ़ाएगा। वही सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं। उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, सचिव व कोच विनय पंडीत और संघ के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

संजय जयसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर वैश्य महासभा ने जताई ख़ुशी

सारण : छपरा वैश्य पुत्र डॉ. संजय जयसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के उपलक्ष में सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा,  छपरा की एक बैठक, आज रविवार को कटहरी बाग स्थित कौशल्या कॉलोनी के “नूतन निकेतन” में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र शाह मुखिया एवं संचालन सचिव छठी लाल प्रसाद ने किया।

इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित शाह के द्वारा बिहार भाजपा के तेजतर्रार और युवा सांसद डॉ संजय जयसवाल को बिहार भाजपा की कमान सौंपे जाने पर खुशी जाहिर की गई जो बेतिया (पश्चिम चंपारण) से लगातार तीसरी बार लोकसभा के सदस्य बने हैं। इस बैठक को संबोधित करते हुए डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा की वैश्य पुत्र डॉ संजय जयसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से समूचे वैश्य समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके लिए भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी बधाई के पात्र हैं जो उन्होंने नई ऊर्जा के साथ सक्रिय  होकर भाजपा को पूरे बिहार में वैश्यों को संगठित कर अप्रत्याशित जीत दिलाने में अपनी महती भूमिका अदा की थी।

अपने उद्बोधन में अमरेन्दर प्रसाद ने कहा कि आज की भाजपा ने जिस विश्वास  और आशा के साथ एक वैश्य पुत्र को  प्रदेश भाजपा  का नेतृत्व सौंपा है उस पर हम सभी को खरे उतरने की जरूरत है ताकि वैश्य पुत्र के नेतृत्व में  सारा प्रदेश भाजपा मय हो जाए। अपने अध्यक्षीय भाषण में वीरेंद्र शाह मुखिया ने कहा कि यह समय पुराने अन्य दलों के लोगों की भाजपा में वापसी का समय है। वैसे सभी पुराने अन्य दलों के वैश्य लोगों को भाजपा में आकर अपना सक्रिय योगदान करना चाहिए जिन्होंने सपना देखा था कि कोई वैश्य पुत्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बने। आज का समय  वैश्यों की एकता अखंडता एवं प्रतिबद्धता दिखाने की है तभी हमारा समाज सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त हो पाएगा और हम अपना  सर्वांगीण विकास करके अपनी पहचान  बनाने में सफल हो पाएंगे। बैठक को लक्ष्मी प्रसाद अधिवक्ता ,प्राचार्य सिया शरण प्रसाद, जयचंद प्रसाद, संजीत साह, उदय कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार गुप्ता अधिवक्ता, छपरा नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती शोभा देवी, ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी, गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, सुनील कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता अधिवक्ता,  बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, छठी लाल साह, अरुण कुमार गुप्त, अनिल भारती, संजीत कुमार नंची, प्रेम प्रकाश, विष्णुदेव प्रसाद, डॉ अशोक कुमार कुशवाहा, छोटे लाल गुप्ता, डॉक्टर संतोष कुमार शर्मा, अजय प्रसाद एलआईसी ,संतोष कुमार गुप्ता डी ओ एलआईसी, राजन कुमार गुप्ता, चंदन प्रसाद, राजेश कुमार डाबर, जयप्रकाश गुप्ता, मुन्ना कुमार, इंजीनियर शंभू नाथ प्रसाद गुप्ता आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

इस बैठक में आए हुए विगत 21 मई 2019 को जन्नत विवाह भवन गोपेश्वर नगर की चुनावी सभा में सर्वसम्मति से निर्वाचित व मनोनीत सभी  पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच विभागों एवं कार्यों का बंटवारा किया गया ताकि सारण जिला के वैश्यों की एकता एवं अखंडता बनी रहे तथा सद्भाव एवं भाईचारे की भावना का वैश्य समाज के सभी उप जातियों में समय के साथ विकास हो सके। अंत में आगत सभी वैश्य बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा कुमार वैष्णवी ने किया।

कई योजनाओ का विधायक ने किया शिलान्यास

सारण : छपरा मढौरा विधनसभा के किसी गाँव में सड़क अधूरी नहीं रहेंगी। सभी सड़कों का निर्माण 2020 तक पुर्ण हो जायेगा। उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने इसरौली अगहरा सलिमापुर पंचायत में एमएमजीएसवाई एवं जीटीएसएनवाई के तहत कई योजनाओ के शिलान्यास के अवसर पर कही उन्होने बताया की इसरौली में हरि राय के घर तक लागत लगभग 30 लाख, अगहरा मिडिल स्कुल से शेरपुर एक करोड बीस लाख, शिवगंज भिट्टी रोड से मेघनाथ महतो के घर सलिमापुर तक 67 लाख, गौरा शिवगंज पीएमजीएसवाई पथ से दलित बस्ती सलिमापुर तक लागत लगभग 52 लाख की लागत की योजना के उद्घाटन के अवसर पर कही।

उन्होने कहा की संवेदक और इंजीनियर को आगाह किया की समय पर सडक का निर्माण के साथ ही  गुणवत्ता बनाये रखे। कार्य में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मढौरा विधान सभा विकास के मामलों में अव्वल होगा सभी विभागों की योजनायें धरातल पर उतर चुकी है निर्माण हेतू राशि की कमी नहीं होगी। उन्होने कहा की स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई सहित अन्य सभी योजनाएँ पुर्ण होंगी।

100 करोड़ की लागत से अनेकों सड़को के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करा दी गई है जल्द ही उसका निविदा निकलेगा। विधायक श्री राय ने कहा कि सभी पंचायतों में हाईस्कुल की स्वीकृति प्रदान करा दी गई है जगह भी चयन कर लिया गया है इसी वर्ष से मैट्रिक तक की पढाई शुरु हो जाएगी। उन्होने कहा की जल्द ही गौरा के आसपास एक नये विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शुरु कराया जयेगा जिसकी स्वीकृति प्रदान करा दिया गया है। चंदा बिन्द टोली में विधायक ने राजद सदस्यता अभियान का भी शुरुआत किये। ग्रामीणो के साथ बैठक कर कई समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिये इस अवसर पर मुखिया गणेश राय, राजकुमार तिवारी, सरपंच हरि राय, जितेन्द्र सिंह, रविन्द्र राय, विष्णु गुप्ता, जगन्नाथ राय, सन्तोष यादव, दिवाकर प्रसाद, प्रवीण कुमार कुशवाहा, मुन्ना सिंह, धर्मेंद्र सिंह,  ज्स्लेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, रणजीत रावत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। विधायक ने शिलान्यास के बाद लोगों से वार्ता कर कई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

रोटरी क्लब ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

सारण : छपरा रोटरी सारण के तत्वावधान में केपीएस मार्केट कोपा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धघाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, डॉ रवि रंजन, डॉ शंभू कुमार, डॉक्टर सैयद सोहेल अख्तर, डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ ब्रजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा आज के युग में अपना काम छोड़कर एक रोटेरियन हीं समाज की सेवा कर सकता हैं, हमें इनसे सीखना चाहिए, अपने व्यस्तम समय में से समय निकालकर हर व्यक्ति को अभाव में जी रहे व्यक्ति की सेवा करनी चाहिए, मानव सेवा हीं सच्ची सेवा हैं। रोटरी क्लब पुरे विश्व में फैला हुआ हैं, आज रोटरी की हीं देन हैं की विश्व से पोलियो समाप्त होने जा रहा हैं। रोटरी क्लब समाज के हर तबके तथा हर क्षेत्र में काम कर रहा है रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा दान्त की जांच नियमित रूप से आवश्यक है क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का केन्सर होना लाजमी है। यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गया हो या मुँह में जलन की शिकायत हो या मुँह के अन्दर में सफेद या लाल परत बन जाता है तो तुरन्त दाँत के डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, गुटका, कसैली आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है इस तरह के नसीले पदार्थो का बहिष्कार करके ही स्वस्थ रहा जा सकता है।

नेत्र रोग विशेषज्ञ शंभू कुमार ने बताया सबसे ज्यादा मरीज दृष्टिदोष के पाए गए हैं,उन्हें सलाह है हमेशा हरी सब्जियों का सेवन करें तथा हरी घास पर खाली पैर चलें,आँखों की नियमित जाँच अति आवश्यक हैं,गर्मी के मौसम में धुप का चश्मा लगा कर हीं घर से बाहर निकलें।

डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया गर्भवती महिलाओं को जिन्जाभाडिस,पायोजिनिक, ग्रेनुलोमा और गस्टेस्नल डायबिटिस का खतरा ज्यादा होता है।जिसका समय-समय पर जाँच कराते रहना चाहिए।दाँत की जड़ो के ऊपरी भाग में होने वाला संक्रमण एक सामान्य बात है,जिसको अनदेखा करने पर ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है डॉक्टर रवि रंजन ने शिविर में सेवा देने के पश्चात बताया कमर दर्द तथा जोड़ों के दर्द में सुबह सैर अवश्य करें तथा नियमित व्यायाम करने से इससे बचा जा सकता हैं। शाकाहारी भोजन करने के लिए भी प्रेरित किया तथा तथा उससे होने वाले फायदे को भी बताया। डॉ सैयद सोहेल अख्तर ने जाँचोपरान्त बताया चर्म रोग के ज्यादा मरीज पाए गए होमियोपैथिक में ही कारगर इलाज है थोड़ा समय लगेगा लेकिन बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है। जाँच शिविर के व्यवस्थापक अमरजीत कुमार सिंह ने बताया इस शिविर में 1007 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया और कहा समय-समय पर रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा। संचालन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा स्वागत रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी ने किया तथा धन्यवादज्ञापन सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर  रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र  कुमार गुप्ता,सचिव अजय कुमार गुप्ता , शिविर के व्यवस्थापक अमरजीत कुमार सिंह, आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी ,सोहन कुमार गुप्ता,गौतम प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता, बासुकी गुप्ता, अजय प्रसाद, रोट्रेक्ट सारण सिटी से अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ,पुर्व अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, निरव कुमार,  उज्जवल रमण, अवध बिहारी प्रसाद आदि ने शिविर में अपनी सेवा प्रदान की।

वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर गिरफ्तार

सारण : छपरा एकमा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक सेंट्रोकार तथा एक मोटरसाइकिल से सैकड़ों लीटर शराब के साथ दो धंधेबालों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक धंधेबाज नगर थाना क्षेत्र के सुनारपट्टी मोहल्ला निवासी पप्पू कुमार महतो बताया जाता है। जबकि दूसरा जनता बाजार थाना क्षेत्र के नंदकिशोर चौधरी, जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी तथा उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।

आज से 19 सितंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

सारण : छपरा पल्स पोलियो अभियान से एक भी बच्चा वंचित नहीं होना चाहिए। सभी स्वास्थ्य कर्मी माइक्रोप्लान के तहत काम करना सुनिश्चित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रह जाए। उक्त बातें क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता ने पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान की शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर टीकाकरण करने वाली टीम, ट्रांजिट टीम, मोबिलाइजर तथा सुपरवाइजर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही से करें तभी यह टीकाकरण अभियान सफल हो सकेगा। शहर के छत्रधारी बाजार स्थित शहरी आंगनबाड़ी केंद्र से पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान की शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक, सिविल सर्जन व डीआईओ ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 15 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक चलेगा। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक धीरज कुमार समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि देश, गांव और समाज को स्वस्थ्य रखने के लिए बच्चों का स्वस्थ्य रहना जरूरी है। जिस तरह गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण जरूरी है, उसी तरह पोलियो से बचाव के लिए इसकी खुराक भी जरूरी है। उन्होने बताया कि पांच दिनों तक कर्मी घर-घर जाकर 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाएंगे। 19 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के 6.14 लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी ने बताया कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलवाएं। अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि अभियान के दौरान शून्य से पांच साल के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाये। एक भी बच्चा छूटने न पाये। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से पोलियो फ्री इण्डिया का सर्टिफिकेट मिल चुका है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सारण : छपरा मशरक के किराना व्यवसायी अशोक प्रसाद रस्तोगी के पुत्र राम गोविद रस्तोगी की मौत सड़क दुर्घटना में नेपाल के वीरगंज में 13 सितंबर को हो गई। 25 वर्षीय रामगोविंद 11 सितंबर को पत्नी और दो बच्चे के साथ काठमांडू घूमने गए थे। बताया जाता है कि निजी गाड़ी से पत्नी अंजली देवी और बच्चे के साथ शुक्रवार की देर रात वीरगंज से अपने ससुराल मलंगवा (नेपाल) के लिए चले। रास्ते में बच्चों के लिए खाने का समान खरीदने के लिए एक जगह रुककर सड़क पार करने के दौरान किसी गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। रामगोविद की शादी चार साल पहले हुईं थी। उनके दो बच्चे आदित्य व आशीष हैं। रामगोविद की मौत की सूचना मिलते ही घर में परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। शनिवार की सुबह क्षेत्र के व्यवसायियों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

लापरवाह तीन टीबी सुपरवाइजर को डीएम ने किया सेवा मुक्त

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने तीन प्रखंडों के सीनियर टीबी सुपरवाइजरों (एसटीएस) को सेवा मुक्त करने का आदेश दिया है। तीनों के खिलाफ प्रपत्र क के तहत आरोप गठित कर रिपोर्ट तलब की है। इसमें दिघवारा, बनियापुर एवं तरैया प्रखंड के एसटीएस शामिल हैं।

बताया जाता है कि जिलाधिकारी ने उपरोक्त तीनों प्रखंडों में निरीक्षण के दौरान तीनों एसटीएस की कार्यशैली में लापरवाही पाई थी। उन्होंने बताया कि इन प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप यक्ष्मा मरीजों का इलाज का नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार लक्ष्य हासिल करने के लिए सख्त हिदायत दी गई थी।

बैठक में डीएम ने जब तीनों सुपरवाइजरों से पूछा तो वे कुछ नहीं बता सके। इस मामले में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी से भी उनसे स्पष्टीकरण माँगा है।

हिंदी दिवस पर हिंदी संख्या ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा ब्रजकिशोर किंडरगार्टन परिसर में हिंदी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के शैक्षिक सलाहकार मूरली मनोहर प्रसाद, प्राचार्य डॉ. उषा सिन्हा, उप प्राचार्य अजीत कुमार, शिक्षकवंद एवं छात्रवृंद उपस्थित थे। स्वागत भाषण में हिन्दी विभागाध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए हिन्दी की महता पर प्रकाश डाला।

हर्षोल्लास के इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. उषा सिन्हा ने अपने उदबोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र की पहचान वहां की राष्ट्रभाषा और संस्कृति से होती है। राष्ट्रभाषा हिंदी के माध्यम से हम एकता के सूत्र में बंधे हुए है। अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा हिंदी की गरिमा को बनाए रखना राष्ट्रहित में हमारा कर्तव्य है। शैक्षिक सलाहकार में कहा कि देश वहीं जीवंत और विकासशील होता है जिसका साहित्य उत्कृष्ट होता है। हमारा हिंदी साहित्य तो सर्वोत्कृष्ट है। हिंदी की इस उत्सव दिवस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनभावन नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की गयी। बच्चों ने लघु नाटिका मेरे सपनों की भाषा के माध्यम से संदेश दिया कि राष्ट्रभाषा नींव होती है। अगर नींव मजबूत होगी तो मुश्किल से मुश्किल सबक भी आसान हो जाएगा। बच्चों एवं शिक्षकों ने हिन्दी दिवस पर संग्रहणीय विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रथम से अष्टम वर्ग तक के छात्राओं के बीच हिंदी संख्या ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। मंच का सफल संचालन शिक्षिका अनिता सहाय एवं धन्यवाद ज्ञापन बनिता श्रीवास्तव ने किया।

मशरक थाना में जब्त शराब को नष्ट किया गया

सारण : छपरा जिले के मशरक थाना परिसर में शुक्रवार को अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब, देशी  शराब एवं कच्चा स्पिरिट को नष्ट किया गया। मशरक थाना में विभिन्न कांडों में जब्त की गई देशी  शराब, कच्चा स्पिरिट व अंग्रेजी शराब नष्ट किया गया।

सारण डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा की उपस्थिति में छपरा उत्पाद विभाग के अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर, मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, दारोगा बीके सिंह, जमादार श्याम बिहारी पांडेय, उत्पाद विभाग के जमादार अभिमन्यु सिंह की उपस्थिति में थाना परिसर में ही जेसीबी से गड्ढा खोद जब्त शराब को बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया। जिला उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मशरक थाना के विभिन्न कांडों में जब्त किए गए। 2000 लीटर कच्चा स्पिरिट देशी शराब तथा 3223 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब व 28 लीटर महुआ शराब नष्ट की गई। शराब और डब्बे को नष्ट करने के बाद जेसीबी से जमीन के अंदर गड्ढे में ढक दिया गया।

सारण्य महोत्सव की हुई समीक्षा बैठक

सारण : छपरा सारण एकेडमी में सारण्य महोत्सव की समीक्षा बैठक में सारण महोत्सव के आयोजक मंडल के साथ ही सभी सम्मानित समाजिक संगठन के सदस्य उपस्थित होकर अपनी-अपनी विचार व्यक्त किए तथा आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की। इस बैठक के बाद रोटी बैंक के सदस्यों को उसके  उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी दिवस पर डॉ चित्रलेखा सिंह स्मृति पुरस्कार सह पुस्तक लोकार्पण का आयोजन

सारण : छपरा शहर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में हिंदी दिवस के अवसर पर प्रायाणिक संस्था के द्वारा डॉ चित्रलेखा सिंह स्मृति पुरस्कार सह पुस्तक लोकार्पण का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, रामप्रवेश चौबे, पूर्व अपर एवं सत्र न्यायाधीश विशिष्ट अतिथि अति देवानंद महाराज सहित कई अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा कार्यक्रम की अगली कड़ी में पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम के तहत ‘नई राह की तलाश’ लेखक, कश्मीरा सिंह, ‘सारथी के शब्द’ लेखक हीरालाल, ‘अमृत पुत्र’ जो कि गीता का हिंदी अनुवाद बताया जाता है तथा ‘फिर भी’ वार्षिक पत्रिका संपादक देवेंद्र कुमार सिंह जैसे कई पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। वही स्मृति दिवस के अवसर पर डॉक्टर चित्रलेखा सिह के स्मृति में शहर के दर्जनों विद्यालयों में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर कई विद्यालयों के बच्चों ने हिंदी दिवस मनाते हुए कविता पाठ भी किया।  कार्यक्रम में उपस्थित डॉ उषा वर्मा, डॉक्टर एसके वर्मा, संगीताचार्य, राम प्रकाश मिश्र, प्रियंका सिंह, कंचन वाला, डॉ केके द्विवेदी, डॉक्टर मृदुल शरण, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ उषा सिन्हा, शशि प्रभा सिन्हा, डॉ सुधा वाला, बबन सिंह,  डॉ ललन पांडे, अंजली सिंह, चंद्र प्रकाश राज, मोहित सिंह, बबलू राही सहित सैकड़ों अतिथि तथा विद्वान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कश्मीरा सिंह ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन कमल किशोर सिंह ने किया।

सारण : छपरा लायंस क्लब के पदस्थापना दिवस मनाया गया जिसमें कई जिलों के लायंस क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया। वहीँ इस अवसर पर छपरा लायंस क्लब के नए अध्यक्ष के रूप में प्रकाश कुमार ने पदभार ग्रहण किया। आज के इस आयोजन में लायंस क्लब के द्वारा गरीब असहाय महिलाओं को उन्हें सिलाई मशीन भी प्रदान की गई, वहीँ जिले में चल रहे रोटी बैंक के सदस्यों को भी उनके इस नेक कार्य के लिए सम्मानित किया गया, जो गरीब भूखों को खाना खिलाने का काम करते हैं । आयोजन की शुरुआत में लायंस क्लब के सचिव गणेश पाठक ने अपने पूरे कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया। वहीँ लायन्स क्लब के डीजी एव शहर के प्रख्यात नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ एस के पांडेय के द्वारा एक नए क्लब महराजगंज में रघुशान्ति नाम से विधिवत शुरू किया गया। मंच संचालन लायंस क्लब के मनोज संकल्प ने किया वहीँ इस अवसर पर डॉ उदय पाठक, डॉ ओपी गुप्ता, विक्की आनंद, बेतिया से आये डॉ अमिताभ चौधरी,आशुतोष शर्मा सहित सैकड़ों लायंस मेंबर मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here