15 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

शराब बिक्री पर रोक लगाने को ले महिलाओं ने किया प्रदर्शन

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के राजन पंचायत अहमदी गांव में पिछले दस माह से लगातार बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री की जा रही है। गांव के छोटे छोटे बच्चे शराब पीकर अपने जीवन को अंधेरे में डालने लगा है।

सामाजिक बैठक कर सभी महिलाओं ने मंगलवार को लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेंश कुमार दिनकर से को है। अहमदी टोला जोखी पर निवासी रोहाणी देवी, आरती देवी, अंजू देवी, अनीता देवी, रीना देवी, चिंता देवी, रिंकू देवी समेत सैकड़ों महिलाओं ने बताया कि सुबह छ बजे से रात ग्यारह बजे तक अवैध महुआ शराब,देशी शराब व अंग्रेजी शराब की बिक्री किया जाता है। इसकी सूचना सिरदला पुलिस प्रशासन को दिया गया था। लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से गांव के छोटे छोटे बच्चे में भी शराब सेवन की लत लगने लगी है।

swatva

लाचार माताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है। अब देखना यह है कि सूबे में शराब बन्दी कानून लागू रहने के बाद भी सिरदला के अमहदी गांव में शराब बन्द कराने में प्रशासन कामयाब होती है या नहीं ।

महिलाओं ने बताया कि शराब विक्रेता काफी दबंग प्रवृति का है उसके सामने कोई पुरुष आवाज इस लिए नहीं उठाता है कि गांव के सभी  पुरुष उसी शराब विक्रेता से उधार में शराब पी रखा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को भेजने के बाद प्राप्त निर्देश के अनुसार शराब विक्रेता के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

अपनी मांगों को ले धरने पर बैठा रात्रि प्रहरी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय काॅलेज नारदीगंज के रात्रि प्रहरी सिया शरण सिंह मंगलवार से काॅलेज के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गया है।

इस संबंध में रात्रि प्रहरी श्री सिंह ने बताया कि जिस समय काॅलेज का नींव पड़ा था। उसी समय से हम रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत हैं। तब से हमको काॅलेज के द्वारा मासिक वेतन दिया जा रहा था।

काॅलेज के पूर्व प्राचार्य रामानुज प्रसाद 2 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त हुए उसके बाद अच्युतानंद पांडेय को प्राचार्य बनाया गया।जब से अच्युतानंद पांडेय प्रिंसिपल बने तब से हमारा मासिक वेतन रोक दिया गया है। जिसके कारण हम भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।

इस बात की शिकायत हम काॅलेज के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद और शिक्षकेतर प्रतिनिधि प्रमोद विद्यार्थी से भी किया।लेकिन किसी ने भी हमारी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।लाचार होकर हम काॅलेज के गेट पर धरने पर बैठने का निर्णय लिया।

इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य अच्युतानंद पांडेय से मंगलवार को 2 बजकर 53 मिनट में उनके मोबाइल 9955295007 पर संपर्क कर पक्ष लेने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नही होने से उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।

वाहन चेकिंग में 8 हजार रुपये की वसूली

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना परिसर नारदीगंज के समीप मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस दौरान दोपहिया वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने जांच के दौरान हेमलेट् वाहन के कागजात समेत अन्य दस्तावेज की जांच की।

थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान ₹8000 जुर्माने के तौर पर वसूली की गई है ,वाहन जांच होने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया ।उन्होंने कहा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में सप्तसखी के गठन व चुनाव पर चर्चा

  • कई महिलाओं ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

नवादा : मंगलवार को भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती गौरी रानी की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लाजवंती झा,प्रदेश महामंत्री परीनिता कुमारी एवं महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती सरला राज जी, वारसलीगंज विधायक अरूणा देवी, नवादा जिला के चुनाव प्रभारी बिनोद सिंह उपस्थित हुए ।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। श्रीमती झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एन डी ए सभी 5 सीटों पर चुनाव जीतेगी।

महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी जी ने अपनी समिति की बहनो को प्रोत्साहित किया और भाजपा में नवादा की महिला मोर्चा की भूमिका व अहमियत व हर बुथ पर सप्तसखि के गठन पर विशेष जोर दिया।

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना,विभा देवी, रागिनी , बिज़यलक्ष्मी , जिला मंत्री अंजू कुमारी, माधवी बर्णवाल, संजु बर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष आशा देवी, जिला IT cell सुलेखा देवी, जिला प्रवक्ता वीना देवी,भाजपा जिला महामंत्री रामानुज कुमार,नरेश वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि राज, भाजपा जिला मंत्री वर्षा रानी सभी मण्डल की बहने इंदु देवी, माजू देवी, गिरजा देवी, नितु कुमारी, प्रमीला देवी, माया देवी, रेखा कुमारी, सरोज देवी, सुनीता देवी, तुनि देवी, पूजा कुमारी, रिया कुमारी , अनीता देवी, कुमकुम देवी, शशि देवी, आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में कुछ महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की, जिनमे प्रगति श्रीवास्तव, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी शशि देवी आदि प्रमुख रही। इनके आने से महिला मोर्चा की नवादा समिति में मजबूती आई है। बैठक में आगमी विधानसभा चुनाव की चर्चा की गई। चुनाव में महिलाओ की भूमिका व उनके योगदान की बात की गई।

संजय वर्मा को जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी संजय कुमार वर्मा को बिहार प्रदेश जनता यू के तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद के द्वारा तकनीकी प्रकोष्ठ के नवादा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। नवनिर्वाचित तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पार्टी के द्वारा कार्यकुशलता एवं पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने जो तकनीकी प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी दिया है।उसे पूरी लगन व निष्ठा से करेंगे साथ ही उनके मिले दिशा निर्देश दिया गया है।जिसे जल्द जल्द शुरू कर पूरा करेंंगे।

जिला एवं प्रखंड इकाई का गठन शीघ्र करेंगे तथा कार्यक्रमों की सूचना समय-समय पर प्रदेश को अध्यक्ष को देते रहने के अलावे पार्टी के कार्य तथा दायित्व को निष्ठा पूर्वक जमीनी स्तर पर पहुंचाने का काम करेंगे।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए रजौली प्रखंड जदयू अध्यक्ष डॉ.सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, अरविंद यादव, मुनव्वर खान ,अनिल प्रसाद, अवधेश यादव, कमल किशोर बिंदु आदि कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार प्रदेश जनता दल यू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नवादा जिला जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर संजय कुमार वर्मा को मनोनीत किए जाने पर पार्टी में हर्ष का माहौल है। इनके कार्य क्षमता को देखते हुए मिले प्रभार के कारण पार्टी को अधिक मजबूती प्रदान होगा। इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार एवं बिहार प्रदेश जनता दल यू के तकनीकी प्रकोष्ठ रामचरित्र प्रसाद का दिल से आभार व्यक्त किया।

अंचल अधिकारियोंको प्रशिक्षित कर सौंपी जिम्मेवारी

नवादा : मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय कक्ष में राज्य कर संयुक्त आयुक्त नवादा-सह-नोडल पदाधिकारी फ्लाइंग दस्ता कोषांग विनय कुमार के द्वारा आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 केसफल संचालन हेतु सभी अंचलाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण केदौरान सभी अंचलाधिकारी को उनके कार्यां के दायित्वों से अवगत कराया गया।

उन्होंने कहा कि इस दल का प्रमुख कार्य है कि अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत होने वाले गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखेंगे तथा उससे संबंधित सूचना एकत्रित करेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष, किसी वरीय पदाधिकारी तथा अन्य किसी श्रोत से गैर कानूनी गतिविधियों जैसे :- मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए कैष डिस्ट्रीब्यूशन या अन्य आपत्तिजनक सामग्री यथा कपड़ा,भोज शराब वितरण इत्यादि तथा गैर कानूनी व्यक्तियों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर अविलम्ब छापामारी करेंगे तथा निर्वाचन नियमों के सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेंगे।

उक्त गतिविधि की विडियोग्राफी कराकर व्यय अनुश्रवण कोषांग तथा आदर्श आचार संहिता कोषांग को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग/व्यय प्रेक्षक/जिला निर्वाचन पदाधिकरी द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य का भी निष्पादन करेंगे।

इस अवसर पर अंचल अधिकारी रजौली अनिल कुमार, अंचल अधिकारी सिरदला गुलाम सरवर, अंचल अधिकारी मेसकौर अलखनिरंजन, अंचल अधिकारी हिसुआ नितेश कुमार, अंचल अधिकारी नरहट रजनी कुमारी,अंचल अधिकारी अकबरपुर, अंचल अधिकारी नवादा शिवशंकर राय,अंचल अधिकारी नारदीगंज अमिता सिंहा, अंचल अधिकारी गोविन्दपुर वर्षा रानी,अंचल अधिकारी कौआकोल अंजली कुमारी, अंचल अधिकारी रोह सुश्री सौम्या,अंचल अधिकारी वारिसलीगंज उदय प्रसाद, अंचल अधिकारी काशीचक संजय कुमार, अंचलअधिकारी पकरीबरावां सुक्रात राहुल, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक नवादा सदर उपस्थित थे।

28 से आरंभ होगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

नवादा : फाईलेरिया (सर्वजन दवा सेवन) कार्यक्रम 28 सितंबर से 11 अक्टूबर  तक के एम0डी0ए0 कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसमें 0-2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती एवं गंभीर रोगों से पीडि़त व्यक्तियों को छोड़कर सभी व्यक्तियों को आशा, आंगनबाड़ी एवं अन्य के माध्यम से(क्म्ब् 10उह – ।सइमदकं्रवसम400उह) दवा खिलायी जायेगी ताकि फाइलेरिया रोग की रोकथाम की जा सके।

सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों (जिला कल्याण पदाधिकारी, नवादा/जिला शिक्षा पदाधिकारी,नवादा/ जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नवादा/जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, नवादा/ जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, नवादा/एस0एम0ओ0डब्ल्यू0एच0ओ0 नवादा/ भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी प्रतिनिधि,आई0एम0ए0 नवादा/जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, नवादा/जिला महादलित विकास मिशन, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, रोटरी क्लब, नवादा) को निर्देश दिया गयाहै कि उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु अपने स्तर से जन जागृति हेतु आवश्यक सहयोग एवं प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे।

मतदाता जागरूकता को ले सतत चल रहा अभियान

नवादा : आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु स्वीप गतिविधि अन्तर्गत जिले भर में अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत एवं टोला स्तर पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि जिला के एक भी मतदाता मतदान से वंचित न रहें।

जीविका ग्राम संगठन की दीदी घर-घर जाकर मतदाता को जागरूक कर रहीहैं। सामाजिक दूरी बनाते हुए गॉव-गॉव जाकर मतदान करने हेतु आम जनको प्रेरित किया जा रहा है साथ ही पोस्टर के माध्यम से भी जीविका ग्राम संगठन द्वारा जागरूकता फैलायी जा रही है। वहीं नेहरू युवा केन्द्र के युवा यूथ के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पोस्टर लगाकर जागरूकता फैलायी जा रही है। कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु मतदाता को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं साबुन से हाथों की सफाई, सेनिटाइजर काउपयोग करने के लिए भी मतदाता को प्रेरित किया जा रहा है। ’’मतदाता जागरूकतारथ’’ के माध्यम से जिंगल ऑडियो के द्वारा आसन्न बिहार विधान सभा आमनिर्वाचन 2020 में ईवीएम/वीवीपैट का प्रयोग कर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है।

जिंगल ऑडियो के द्वारा मतदाताओं कोईवीएम/वीवीपैट की जानकारी देते हुए इसके माध्यम से वोटिंग करने के तरीके से अवगत कराया जा रहा है तथा मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरितकिया जा रहा है।

दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं के लिए भी जागरूक से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं साथ ही मतदान का अधिकार एवं इवीएम के माध्यम से मतदान कैसे करें, इसकी भी जानकारी दी जा रही है।

5062 लीटर देशी शराब को किया विनष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के उत्पाद विभाग के द्वारा समेकित जांच चौकी पर जब्त किये गये 5062 लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण किए गया ।

कांड संख्या 11में 13 जुलाई 20 को जिला दंडाधिकारी नवादा के न्यायालय का वार्ड संख्या 375(E) मैं 5062 लीटर झारखंड निर्मित देसी शराब को वनिष्टिकरन किया गया । जिसमें नवादा सदर के स्कूटी मजिस्ट्रेट लालिमा कुमारी ,उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण एवं इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार अभिषेक आनंद एएसआई ही रघु राम मौके पर मौजूद थे। उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने बताया कि 9 कांडों का केस 281 लीटर महुआ शराब एवं 560 लीटर स्प्रिट को नवादा में वनिष्टिकरन कर 1 कांडों का रजौली में भी वनिष्टिकरन करवाया गया।

ट्रेन की चपेट में आने से मूक-बधिर की मौत

नवादा : तिलैया- राजगीर रेलखंड पर बिक्कू गाँव के निकट ट्रेन की चपेट में आने से मूकबधिर व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना सोमवार की शाम में हुई। मृतक स्वर्गीय गनौरी सिंह का पुत्र अनिल सिंह बताया जा रहा है। मृतक बिक्कू गांव का रहने वाला था ।

वह जानवर चराने के लिए निकला था ,उसी दौरान वह पटरी पर टहल रहा था। जिस दौरान पीछे से ट्रेन आई पर बहरे होने की वजह से उसे सुनाई नहीं दिया और ट्रेन से कटकर उसकी मृत्यु हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन उसे लगभग 50 मीटर तक घसीटते चली गई व्यक्ति । खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुंच पाए हैं ।

न्यायालय कार्य पूर्व की तरह संचालन की मांग

नवादा : व्यवहार न्यायालय के कुछ न्यायालयों द्वारा एक निश्चित दिन फिजिकल कार्य किये जाने से अधिवक्ता असंतुष्ट हैं। वे पूर्व की तरह न्यायायिक कार्य किये जाने की मॉग कर रहे हैं। उनके मॉग का समर्थन संघ के महासचिव संत शरण शर्मा के द्वारा भी किया जा रहा है।

इस सम्बंध में संघ के महासचिव ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखते हुए कहा है कि जिला में कोरोना महामारी काफी कमजोर हो चुका है। लोग कारोना का बचाव से सम्बंधित निर्देशों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में न्यायालय के भी कार्य को पूर्व की तरह संचालित करने का अनुरोध किया है।

कुछ अधिवक्ताओं ने बताया कि न्यायायिक पदाधिकारी व कर्मी कोरोना से बचाव के लिये ईफाईलिंग के तहत सभी प्रकार के आवेदन को दाखिल लिया जा रहा है। लेकिन जमानत प्राप्त अभियुक्तों के बंधपत्र को सीधे तरीके से लेते हुए जमानतदारों की जॉच की जाती है जो इस बात का संकेत देता है कि सभी प्रकार के आवेदन भी पूर्व के तरह लिया जाना चाहिये।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने फिजिकल कोर्ट के संचालन के लिये सम्बंधित जिला एवं सत्र न्यायाधीश को उनके विवेक और उस जिला में कोरोना के परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने के लिये अधिकृत किया है।जिसके अनुसार जिला में एक रूटीन के तहत सभी न्यायालय सप्ताह में कुछ दिन फिजिकल तथा कुछ दिन वर्चुअल कार्य का निष्पादन कर रही है।

अनिल कुमार राम ने पदभार ग्रहण किया

नवादा : अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार राम ने सोमवार को प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का पदभार ग्रहण करते हुए न्यायालयके कार्यो का निष्पादन किया। इसके पूर्व वे षष्टम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर थे तथा प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का पद पीछले कई माह से रिक्त था।

जमीन खरीद के नाम पर 11 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार के देवी स्थान कोइरी टोला निवासी मनोज कुमार ने जमीन खरीदने के लिए दिए गए 11 लाख रुपये ठगी कर लेने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। बलबापर के महेश यादव उर्फ माहो यादव तथा कुंदन यादव को आरोपी बनाया गया है।

मामले में कहा गया है कि आरोपियों द्वारा जमीन खरीद बिक्री का काम किया जाता था जिसके तहत एक प्लॉट कि खरीदारी करने के लिए 11 लाख रुपये दिया था। जब जमीन देने की बात कही गई तो टाल मटोल करने लगें। लगातार प्रयास के बाद बिकी हुई प्लाट देने की बात जब सामने आई तो जमीन नहीं लेने की बात कह रुपया मांगा। जिस पर आरोपियों द्वारा गाली गलौज व मारपीट किया गया। साथ ही जान से मारने कि धमकी दी। पीड़ित ने प्राथमिकी में कहा है कि आरोपियों द्वारा फर्जी एग्रीमेंट बना कर रुपये ठगने का काम किया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

साली को लेकर जीजा फरार, प्राथमिकी नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से जीजा द्वारा साली को लेकर फरार हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लड़की के पिता ने प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले 8 सितम्बर को मेरा दामाद गया जिला के वजीरगंज थाना के कुर्किहार ग्रामीण अमित पांडे मेरी दूसरी बेटी को कुछ समान देने के नाम पर बाजार बुलाया और साथ लेकर फरार गया।

इस बाबत पीड़ित पिता ने अपने दामाद समेत उसके परिवार के मिथलेश पांडे, राधा देवी, समेत काशीचक थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के टुनटुन पांडे व व्यूटी देवी को आरोपी बनाया गया है।

ट्रैक्टर दुर्घटना में युवक जख्मी,प्राथमिकी दर्ज नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिसलीगंज बाजार से कैंची पजा कर ट्रैक्टर से घर वापस लौट रहे शेखपुरा जिला अंतर्गत शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के निमी ग्रामीण सुधीर ठाकुर रविवार कि शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाघी बरडीहा-बरबीघा एसएच 83 पथ में चिरैया बल्लोपुर गांव के समीप युवक अचानक ट्रैक्टर से गिर गया। फलत: बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय पुलिस का गश्ती दल इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया। जहाँ प्राथमिक इलाज बाद पटना रेफर किया गया।

बताया जाता है कि जख्मी युवक को इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। हलांकि स्थानीय पुलिस युवक के मौत की पुष्टि नहीं किया है। बाद जख्मी के भाई सुनील ठाकुर के आवेदन पर अज्ञात ट्रैक्टर व उसके चालक के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।

शराबी को किया पुलिस के हवाले, जेल

नवादा : जिले के वा रिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हा बीघा ग्रामीण प्रेमन यादव रविवार को शराब के नशे में धुत हो घर में हो हल्ला करने लगा। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से शराबी की पत्नी सुषमा देवी ने पति को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पत्नी ने अपने पति पर शराब पी कर हंगामा करने का मामला दर्ज कराई है। पुलिस ने जांचोपरांत शराबी को जेल भेज दिया।

शिक्षकों ने मतदाताओं के बीच चलाया हस्ताक्षर अभियान

नवादा : उर्दू प्राथमिक विद्यालय पार नवादा के शिक्षकों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदाताओं के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ ही मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र बड़ी दरगाह, पार नवादा, शेख टोली मोहल्ला आदि में मतदाताओं को वोट देने हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि पहली बार वोट देने वाले युवकों में उत्साह चरम पर है। युवकों को वोट शपथ भी दिलाया गया।

बुर्जुग मतदाताओं में भी वोट देने की ललक है। लोकतंत्र के इस पर्व में आमजनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षिका रौशन आरा, हेना अंजूम रजा, मो.जहांगीर आलम आदि शामिल थे।

निजी टीकाकर्मियों ने पशु इयर टैगिग का किया बहिष्कार

  • जिला पशुपालन कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

नवादा : जिले भर के निजी टीकाकर्मियों ने पशुपालन विभाग की ओर से संचालित पशु इयर टैगिग कार्य का सोमवार से बहिष्कार कर दिया। साथ ही छह सूत्री मांग को लेकर जिला पशुपालन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

इस दौरान बिहार राज्य पशु स्वास्थ्य रक्षा टीका कर्मी संघ नवादा के अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सभी टीकाकर्मी पशुपालन कार्यालय पहुंचे। साथ ही अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पशुपालन विभाग के टीकाकरण कार्य को निजी टीकाकर्मी दिन-रात एक कर ससमय पूरा करते हैं। टीकाकरण कार्य के दौरान कई टीकाकर्मी चोटिल भी हो चुके हैं। लेकिन सरकार की ओर से टीकाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई है। साथ ही टीकाकरण कार्य का पारिश्रमिक राशि भी समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व निजी टीकाकर्मियों का बीमा कराने, टीकाकर्मियों को नियोजित करने, पारिश्रमिक राशि का समय पर भुगतान करने समेत अन्य मांग की गई थी। लेकिन सरकार की ओर से निजी टीकाकर्मियों की मांग पर अबतक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जबतक हम सबों की मांग पूरी नहीं होती है विभाग के सभी टीकाकरण कार्य को ठप रखेंगे। और आज से सभी टीकाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान टीकाकर्मियों द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया।

मौके पर कमलेश कुमार, महेश शर्मा, गजानंद प्रसाद यादव, राजकिशोर प्रसाद, मनीष कुमार, रितुराज, हरिहर प्रसाद, राजकुमार रविदास, अरुण कुमार समेत सैंकड़ों टीकाकर्मी शामिल थे।

हत्यारों का सुराग तलाशने पहुंची फोरेंसिक व डॉग स्क्वाड की टीम

  • घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य, नहीं मिला कोई खास सुराग

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के आइटीआइ के समीप शिवनगर मोहल्ले में डकैती के दौरान खटाल संचालक उमेश सिंह की हत्या मामले की जांच को फोरेंसिक टीम व श्वान दस्ता नवादा पहुंची। सोमवार को टीम में शामिल अधिकारियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। जिस कमरे में शव पाया गया था, वहां से फोरेंसिक टीम ने फिगर प्रिट, खून के धब्बे समेत कई अहम साक्ष्य जुटाए गए। वहीं श्वान दस्ता ने हत्या मामले की पड़ताल शुरू की। घटनास्थल से कुछ दूरी तक खोजी कुत्ता गया, लेकिन आगे नहीं बढ़ सका। फलस्वरुप डॉग स्क्वाड को निराशा हाथ लगी। कुल मिलाकर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अबतक कोई खास सुराग नहीं मिल सका है। नगर थाना की पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है। नगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ता ने भी जांच की है।

पीट-पीटकर कर दी गई थी हत्या

गौरतलब है कि शनिवार की रात खटाल संचालक उमेश सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। रविवार की सुबह वे घर से बाहर नहीं निकले थे। तब लोगों को शक हुआ था। छत के सहारे कुछ लोग घर के अंदर गए तो देखा था कि कमरे में उनका शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई थी। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी।

नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की थी। घटना के बाबत मृतक के भतीजा रामानुज सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना नए थानाध्यक्ष के लिए चुनौती

नवादा : उमेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना नवपदस्थापित थानाध्यक्ष तारकेश्वर नाथ तिवारी के लिए चुनौती होगी। वैसे तो नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों की सक्रियता बनी रहती है। लेकिन नए थानाध्यक्ष को पदभार ग्रहण किए अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि अपराधियों ने उन्हें चुनौती दे डाली। डकैती के दौरान वृद्ध खटाल संचालक की हत्या के 36 घंटे से अधिक का वक्त बीत गया है, लेकिन पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है। महज प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने की बात कही जा रही है। लेकिन अपराधी अभी भी पकड़ से दूर हैं। गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों की सक्रियता और पुलिस की सुस्ती से लोगों में आक्रोश है।

लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में नगर थाना क्षेत्र में छिनतई, चोरी, लूट की कई घटनाएं हुईं। लेकिन किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं किया जा सका। पुलिस केवल प्राथमिकी दर्ज कर और जांच करने की बात कह इतिश्री कर ले रही है। बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस कबतक इस गुत्थी को सुलझा पाती है। इधर, लोगों ने एसपी से नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है।

विश्वकर्मा पूजा को ले ऊहापोह की स्थिति

  • 16 व 17 सितम्बर को होगी पूजा

नवादा : आमतौर पर विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर को की जाती रही है । मकर संक्रांति व विश्वकर्मा पूजा की तिथि अंग्रेजी के अनुसार की जाती रही है । लेकिन इस वर्ष पूजा को ले ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है । ऐसे में इसके दो दिन मनाने जाये की संभावना है आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है।

विश्वकर्मा पूजा का पर्व विश्वकर्मा जी के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता है। हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है। इस साल विश्वकर्मा पूजा 16 सितंबर, बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन को विश्वकर्मा डे भी कहा जाता है। यह त्योहार ऋषि विश्वकर्मा के प्राक्ट्य की खुशी में मनाया जाता है। इस दिन कंपनियों और कारखानों में ऋषि विश्वकर्मा के साथ ही औजारों, मशीनों और अस्त्रो-शस्त्रों की भी पूजा की जाती है।

कहलाते हैं दुनिया के पहले इंजीनियर:

भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला शिल्पकार माना जाता है। कहते हैं कि विश्वकर्मा जी ने ही इंद्रनगरी, यमपुरी, वरुणपुरी, पांडवपुरी, कुबेरपुरी, शिवमंडलपुरी और सुदामापुरी बसाई थी। उन्हें निर्माण और सृजन का स्वामी माना गया है। माना जाता है कि इस दिन जो कारोबारी ऋषि विश्वकर्मा की उपासना करते हैं उन्हें व्यापार में तरक्की हासिल होती है।

देवताओं के लिए बनाए कई हथियार:

संसार में विश्वकर्मा जी की अमूल्य देन का आभार प्रकट करने के लिए इस दिन उनकी पूजा की जाती है। माना जाता है कि विश्वकर्मा जी ने ही भगवान विष्णु के लिए सुदर्शन चक्र और भगवान शिव के लिए त्रिशूल बनाया था। साथ ही कहा जाता है कि पुष्पक विमान की रचना भी ऋषि विश्वकर्मा ने ही की थी।

विश्वकर्मा जी को वास्तु कला और शिल्पकला के क्षेत्र में गुरु की उपाधि दी गई है। कहते हैं कि ऋषि विश्वकर्मा अस्त्र-शस्त्र, घर-नगर और महल आदि बनाने में निपुण हैं। उनकी इस कुशलता की वजह से ही उन्हें पूजनीय माना गया है ।

श्रीरामधुन संकीर्तन यज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के मंझिला पंचायत की लोहसिंहानी गांव में श्रीरामधुन संकीर्तन यज्ञ के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में 501 युवतियां व महिलाओं ने अपनी माथे पर कलश उठा कार्यक्रम में भाग लिया।

यज्ञ के मुख्य पुरोहित आचार्य दिनेश पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने मंझिला दह नामक पहाड़ी से निकलने वाली झरना से पवित्र जल को कलश में जलभरी कर यज्ञमंडप में लाकर स्थापित किया। जिसके बाद श्रीरामधुन संकीर्तन की शुरुआत हुई।

यज्ञ के कर्ताधर्ता राप्रवेश यादव,रणजीत रजक आदि ने बताया कि लगातार चार वर्षों से वर्षा के अभाव में मारे जा रहे धान की फसल से त्रस्त हो चुके लोहसिंहानी गांव के ग्रामीणों द्वारा श्रीरामधुन संकीर्तन यज्ञ करने का कार्यक्रम तैयार किया गया। जिसके बाद गांव के समस्त ग्रामीणों द्वारा यज्ञ की तैयारी कर आचार्य दिनेश पाण्डेय की देखरेख में मुख्य यजमान रहे लोहा सिंह उर्फ गनौरी मिस्त्री द्वारा यज्ञ की शुरुआत की गयी। यज्ञ की सफलता को लेकर ग्रामीण मिश्री प्रसाद यादव,गोपाल साव,आनंदी व्यास,कपिल व्यास,निवास प्रसाद,आभो यादव तथा छोटन साव आदि सहयोग में जुटे हैं। इसके साथ ही अगल बगल के गांव के ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है।

एप्रोच पथ के बिना मकनपुर नहर पर बना पुल अनुपयोगी

  • करीब 88 लाख की राशि से पुल का किया गया निर्माण

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर गांव में करीब 88 लाख की राशि से सकरी नदी के पौरा पूर्वी केनाल में मकनपुर नहर पर किसानों की आवाजाही व श्मशान घाट पर आसानी से शव पहुंचने को ले पुल निर्माण की स्वीकृति दी गई थी।

दो माह पूर्व पुल का 90 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन पुल के पश्चिमी भाग में एप्रोच पथ का निमार्ण का काम बाकी छोड़ दिया गया है। जबकि नहर में तेज पानी आने की स्थिति में मजदूर व किसानों को दो किलोमीटर घूम चंडीपुर होकर अपने धान की फसल देखने या निकाई गुड़ाई करने जाना होता है। ऐसे में निर्माणाधीन पुल किसानों को मुंह चिढ़ा रहा है।

ग्रामीण सह किसान इंद्रदेव सिंह, कपिलदेव सिंह, सुबोध कुमार, अशोक कुमार, बिपिन कुमार, मुनचुन सिंह आदि किसान कहते हैं कि पुल का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष पहले शुरू हुआ था। लॉक डाउन के वजह से निर्माण कार्य में कुछ विलंब हुआ है। लेकिन पुल की ढलाई बाद संवेदक का कोई अता पता नहीं है।

स्थिति यह है कि अगर गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है। और नहर में पानी बढ़ा हुआ रहता है तब या तो पानी कमने का इंतज़ार करना पड़ता है या फिर चंडीपुर के पुल से होकर नहर के पार श्मशान घाट जाना पड़ रहा है। नहर विभाग के अधिकारियों को पुल के अधूरे निर्माण से कोई लेना देना नही है। ऐसे में गांव के नागरिक व किसान जिलाधिकारी से मकनपुर नहर पर बना पुल का एप्रोच पथ का निर्माण शीघ्र करवाने की मांग किया है।

नहर के पश्चिम भी है संपर्क पथ की आवश्यकता

मकनपुर गांव के समीप नवनिर्मित पुल के बन जाने लोगो खासकर किसानों में काफी खुशी है। परंतु पुल का एप्रोच पथ के साथ ही कम से कम श्मशान घाट तक गई पैन का एक किनारे को चौड़ाकर संपर्क पथ भी बनवाने की आवश्यकता होगी। अन्यथा पुल के निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाएगा । ग्रामीण किसानों का कहना है कि अगर सकरी नदी तक सम्पर्क पथ का निर्माण करवा दिया जाय तो खेतिहर किसानों को अपनी फसलों को ट्रैक्टर आदि से धुलाई करने में सुविधा होगी। साथ ही लोगो को अपनी फसलों की रखवाली करने आना जाना काफी सुलभ हो जाएगा ।

बीडीओ ने की पंचायत सचिवों के साथ बैठक

नवादा : मंगलवार को सिरदला प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने सभी पंचायत सचिव के साथ बैठक कर संचालित सरकारी लाभकारी योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजना को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।

इस दौरान सात निश्चय नल जल योजना में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव अखिलेश्वर कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां भी योजना विवादित है बोरिंग में पानी नहीं प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही दबंगता पूर्वक कुछ लोग नल जल योजना के बोरिंग से धान का पटवन कर घरों तक पानी नहीं पहुंचने दिए जाने की भी शिकायत क्षेत्र से प्राप्त हुआ है जिसपर अविलंब कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here