Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

15 से खसरा—रूबेला का निशुल्क टीकाकरण, लायंस क्लब ने निकाली रैली

छपरा : खसरा रूबेला उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आज छपरा में लॉयन्स क्लब तथा इसके उप शाखाओं के द्वारा एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें लोगों को लाउडस्पीकर व पर्ची देकर खसरा रूबेला टीकाकरण को लेकर जागरूक किया गया।
बच्चों में होने वाली इस बीमारी के रोकथाम के लिए सरकार ने नया टीका बनाया है जो इंजेक्शन के माध्यम से 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को निशुल्क दिया जाएगा। यह टीका गांव के आंगनबाड़ी केंद्र, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर लगाया जाएगा। साथ ही स्कूलों में भी यह टीका बच्चों को मुफ्त लगाया जाएगा। मुख्य रूप से इस टीके से बच्चों में मोतियाबिंद, बहरापन, कुपोषण, अंधापन, डायरिया, ह्रदय रोग, मंद बुद्धि जैसे रोगों से निजात मिलेगी। 15 जनवरी 2019 से इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। रैली को शहर के प्रख्यात नेत्र शल्य चिकित्सक तथा लायंस क्लब के डीजी डॉ एसके पांडेय एवं अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।