Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

15 अक्टूबर : सारण की प्रमुख ख़बरें

गोली मारकर युवक की ह्त्या

सारण : छपरा रिवीलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक ठेला चालक को गोली मारकर जख्मी कर दी। जहां परिजनों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया। मौके पर डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दी जहां रास्ते में ही घायल रामकिशन राय का पुत्र विक्रम राय की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

नगर निगम का पुतला फूंका

सारण : छपरा शहर में हुए जलजमाव और सफाई के नाम पर हो रहे लूट के खुलाफ़ न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के बैनर तले नगर पालिका चौक पर नगर निगम के नगर आयुक्त का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कर रहे संगठन के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि पूरा नगर निगम में सफाई के नाम पर लूट मचा हुआ है। आज NGO समेत सफाई के नाम पर हर महीने करीब 1 करोड़ का खर्च निगम द्वारा किया जा रहा और धरातल पर क्या स्थिति है, वो किसी से छुपी नही है। आखिर इतना पैसा जा कन्हा रहा है कोई बताने वाला नही है। विरोध करने वाले प्रतिनिधियों के वार्ड में काम ठप कर दिया जा रहा जलजमाव और कचरों के अंबार से महामारी फैल रहा डेंगू टाइफाइड मलेरिया और पेट सम्बंधित गंभीर बीमारी हो रही और निगम मुर्दा बना हुआ है।
इस वजह से मैंने नगर आयुक्त पर वाद दायर किया जिसमें है और सड़क पर भी संगठन आंदोलन कर रहा है। शहर में सरकारी बाजार दलदली बाजार रावल टोला आर्यनगर इमामगंज रूपगंज मजार के पास करिमचक भगवान बाजार गुदरी तेलपा और अन्य जगहों पर स्थिति नरकीय है और इसपे निगम सिर्फ लीपापोती के खेल खेल रहा है।। संगठन अब इसे बर्दास्त नही करेगा नबी अहमद परवेज़ खान और नदीम अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन हर वक़्त जनसमश्याओ को उठता रहा है अगर निगम अपने नीति में सुधार नही करता तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और बड़े पैमाने पे किया जाएगा पुतला दहन में युवा छात्र नेता शेख नोशाद आकाश मोदी और रोहित कुमार ने कहा कि शहर की सफाई व्यस्था बहुत खराब है और निगम इस पर सचेत नही हुआ तो न्याय के टीम के साथ वो भी आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे पुतला दहन कार्यक्रम में मुन्ना मुखिया कमल अशरफ परवेज़ आलम इरफ़ान खान आसिफ हयात रुस्तम राजेन्द्र राय डब्लू राज तौसीफ अहमद वजीर हसन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

दुर्घटना में युवक की मौत

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के जासोसती पोखरा के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी मृतक मीठेपुर गांव निवासी रामशरण रायका पुत्र राजेश राय बताया जाता है छपरा से अपने घर लौट रहा था।

लूट की योजना बनते अपराधी गिरफ्तार

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना पुलिस ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस से लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस तथा 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। बदमाशों ने बिशनपुरा गांव निवासी विशाल सिंह, नया विष्णुपुरा निवासी प्रकाश राय तथा लव कुमार सिंह शेरपुर निवासी बताया जाता है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच व कार्रवाई में जुट गई है।

शव मिलने का सिलसिला जारी

सारण : छपरा में अवतार नगर के फतेहपुर इलाके में एक और अज्ञात शव बरामद किया गया । यहां पिछले 1 सप्ताह में एक-एक कर चार लाशें मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है । बरामद लाशों में दो बच्चों की और दो औरतों की लाश शामिल है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या करने के बाद लोगों ने लाशों को यहां लाकर फेंक दिया है हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। एक-एक कर मिल रही लाशों को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार 11 अक्टूबर को एक लड़के का लाश मिला 12 अक्टूबर को एक लड़की का लाश मिला 13 अक्टूबर को एक महिला का लाश मिला और 14 अक्टूबर को भी एक महिला का लाश मिला जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

व्यापारी के साथ लूट-पाट

सारण : छपरा अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के एक व्यापारी से कट्टे के बल पर अपराधियों ने बीस हजार नगद तथा साइकिल छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दुकानदार प्रदुमन कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि गांव के ही टिंकू सिंह, अंकित कुमार, भूषण सिंह, मनोरंजन सिंह, कुश कुमार सिंह, छोटू सिंह, गुड्डन सिंह को अभियुक्त बनाया। जहां प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

सारण : छपरा पटना में वीर कुंवर सिंह पार्क में आयोजित खेलो इंडिया के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का चयन किया गया। जहां सारण के मंजू कुमारी, सुहानी कुमारी, अंशिका कुमारी और राखी कुमार तथा ऋषभ कुमार ,अभिजीत कुमार, अजीत कुमार सिंह का चयन हुआ. जिसको लेकर सारण साइकिल एसोसिएशन के सचिव प्रभातेश पांडे ने बधाई दी। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक रांची में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीँ राष्ट्रीय स्तर पर चयन के बाद छात्रों को 5 वर्षीय ट्रेनिंग तथा दस हजार प्रति माह के हिसाब से छात्रवृति की सुविधा खेलो इंडिया के तहत प्राप्त होगा।

दहेज़ के कारण विवाहिता की ह्त्या

सारण : दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या के मामले में सास, ननद सहित अगुआ के खिलाफ अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी बिनोद गिरी द्वारा दर्ज प्राथमिकी मे बताया गया है कि उसकी बेटी प्रियंका कुमारी की शादी अमनौर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी मेघनाथ गिरी के पुत्र मुकेश गिरी के साथ पिछले 10 जून 2019 को हिन्दू रिति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी .जहां आर्थिक तंगी के कारण बेटी के ससुराल वालों का मांग पुरा नहीं कर पाया था. जिसको लेकर शादी के बाद से बेटी के सास व उसके दो ननद उसके साथ हमेशा मारपीट व प्रताडि़त करते थे. 11 अक्टूबर 2019 को दमाद द्वारा फोन कर बताया गया कि मेरी बेटी घर से गायब है. इसको लेकर पूछताछ किया तो वह फोन काट दिया. तो मुझे शंका हुआ तो पता लगाया, जहां मालूम हुआ कि उक्त आरोपी अगुआ के साथ मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया. थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ज़रूरत मंदों के बीच भोजन वितरित

सारण : छपरा दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम इस बात को सच किया इनरविल क्लब सारण और रोटी बैंक छपरा ने । स्थानीय पार्टी क्लब मे डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के आधिकारिक निरीक्षण पर एक सामूहिक समारोह का आयोजन हुआ था । जिसमे काफी मात्रा मे खाना बच गया था । क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने पत्रकार जीतेन्द्र के सहयोग से रोटी बैंक को बुला कर चावल , दाल , सब्जी , पूरी , दीये । रोटी बैंक के सत्येंद्र जी एवं उनके सदस्यों ने आभार प्रकट किया। आज हमलोग एक और सामाजिक संस्था से सहयोग मिला। क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने बोली की मैं सभी से निवेदन करूंगी की किसी भी समारोह मे अगर खाना बच जाता है तो उसे बरबाद ना करे , रोटी बैंक के सदस्यो को बुला कर सभी खाना बटवा दे ताकी कोई भूखा नही सोये ।

रक्तदान का हुआ आयोजन

सारण : छपरा रक्तदान में एक अलग पहचान हासिल करने वाली अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले एक जरुरतमंद व्यक्ति को रक्तदान किया गया । रक्तदान करने के बाद कुंदन कुमार ने लियो क्लब की सराहना करते हुए कहा कि आये दिन पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से लियो क्लब के रक्तदान के सेवा कार्य को देखता था और इन युवाओं से प्रेरित होकर मैने भी आज पटना से आकर रक्तदान किया । इस नेक कार्य के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि दूसरो के दिल में जिंदा रहने का रक्तदान सबसे बेहतर तरीका है।

वहीं कुंदन कुमार ने कहा जीवन मे सभी को रक्तदान करने चाहिए,जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी है रक्तदान है जो की आज मैनेे भी किया मैं सभी स्वस्थ युवाओं से अपील करता हूँ कि आप आगे आए रक्तदान करें, जरूरतमंदों की जिंदगी का हिस्सा बनें, खुशी होती है जब आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है। मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ,लियो डाॅ चंदन, लियो नारायण पान्डे, लियो प्रकाश कु गुप्ता,लियो सुश्मा, लियो विनायक, लियो प्रकाश कुमार मौजुद थें उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ प्रकाश कु गुप्ता ने दी ।

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे छात्र नेता

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्विद्यालय में आरएसए एवम एनएसयूआई के द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस मैं अनिश्चितकालीन अनशन अनशन स्थल पर पार्टी पालिटिक्स बैनर पोस्ट त्याग कर संगठन के कार्यकर्ता छात्र हित के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। जब तक मांग नहीं पूरी होगी तब तक अनशन चलता रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विशाल सिंह, भूषण सिंह राहुल कुमार यादव परमजीत कुमार सिंह परमेन्द्र कुमार सिंह पूनम कुमारी जिया कुमारी नेहा कुमारी मधु कुमारी अनुपमा कुमारी मनीशा कुमारी काजल कुमारी सोनू कुमार विपिन कुमार, समीर कुमार अभिषेक प्रताप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वर्ल्ड हैंडवाश डे मनाया गया

सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा एवम रोट्रेक्ट क्लब छपरा सिटी ने ‘वर्ल्ड हैंडवाश डे’ मनाया, जिसके तहत गर्ल प्राइमरी स्कूल, छोटा तेलपा में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बी के सिन्हा ने बच्चों से भोजन करने के पहले और शौच के बाद हाथ धोने की अपील की उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वे कई खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया और कहा कि स्वच्छता बरतने से स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। अभिभावकों से भी अमरेंद्र सिंह ने अपील की कि बच्चों में हाथ धोने की आदत को बढ़ावा दें ताकि बच्चों में बीमारियां कम हो और उनका सर्वांगीण विकास हो।
पास्ट प्रेसिडेंट मृदुल शरण ने भी समारोह को संबोधित करते हुए बच्चों से स्वच्छता अपनाने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सागीर अहमद, रोट्रैक्टर आजाद खान, रोट्रैक्टर संकेत रवि और कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इस मौके पर बच्चों ने रोटरी बैनर पर हस्ताक्षर कर प्रतिदिन हाथ धोने की शपथ भी ली।

17000 परीक्षार्थी शामिल

सारण : छपरा जिलाधिकारी ने बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी के 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त परीक्षा होने की बात कही बताया जाता है कि जिले में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक परीक्षा कराई गई जिसमें कुल 17 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए वहीं जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी के के बीच प्रतिभागियों को प्रवेश कराया गया तथा परीक्षा ली गई इस दरमियान जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जितेन्द्र