Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

15 अक्टूबर : मधुबनी की प्रमुख ख़बरें

नवनियुक्त शिक्षकों के सहयोग से पठन – पाठन को मिलेगा रफ्तार : डाॅ नंद कुमार

मधुबनी : जयनगर स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कि आनुषंगिक इकाई डी.बी. कालेज में प्रधानाचार्य प्रोफेसर डाॅ. नन्द कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ. नन्द कुमार ने सर्वप्रथम नव नियुक्त शिक्षको का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2019-20 में महाविधालय को विश्वविद्यालय द्वारा राजनीति शास्त्र, वाणिज्य, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, बाॅटनी, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, उर्दू, हिन्दी, इतिहास सहित सभी विषयों के विद्वान शिक्षक और शिक्षिकाए प्रदान किए गए हैं। जो ज्वाईन कर चुके हैं। उन सभी सम्मानित शिक्षकों का महाविद्यालय परिवार स्वागत करता है। साथ ही इसके लिए हम सभी माननीय कुलपति महोदय का आभार प्रकट करते है। वरिष्ठ शिक्षक डाॅ संजय पासवान ने बताया कि, महाविधालय में पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से प्रगतिशील है, उन्होनें क्षेत्रवासियो से आ़वाहन करते हुवे कहाँ कि आप सभी अपने घर परिवार गाव नगर के बच्चों को अध्ययन हेतु अवश्य भेजे।
इस दौरान मुख्य रूप से डाॅ संजय कुमार पासवान, डाॅ संजय कुमार, डाॅ अवध बिहारी यादव, डाॅ आनंद कुँवर, डाॅ ओम सिंह जी, डाॅ बुद्ध देव सिंह, डाॅ मदन पासवान, डाॅ रंजना, डाॅ कुमार सोनू शंकर, डाॅ रमन कुमार ठाकुर, डाॅ सुनील कुमार सुमन, डाॅ अनंत यादव सहित दर्जनो अध्यापक गण उपस्थित रहें।

देशभर में आज बीपीएससी का एग्जाम

मधुबनी : इस मौके पर बिहार के मधुबनी में भी भी भीड़ देखी गयी। कल सुबह से ही परीक्षार्थियों के आना शुरू हो गया था। भीड़ और चहलपहल बढ़ गयी थी। सभी आवासीय होटलों के रूम कल से ही बुक हो गए थे। मधुबनी में इसका सेन्टर रीजनल सेकंडरी स्कूल में पड़ा है, वहीं इतनी भीड़ देखी गयी। दूर-दूर से कई परीक्षार्थि आएं और आज एग्जाम देंगें।

ग्राम रक्षक दल की बैठक

मधुबनी : मधुबनी जिले के पंडौल में बिहार ग्राम रक्षा दल ने की बैठक, प्रखंड अध्यक्ष ने कहा सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की जरूरत।पंडौल प्रखंड में बैठक कर बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सरकार को जब जरूरत पड़ेगी वो हमें बुलाएंगे, और हमे भी हर उस मौके के लिए तैयार रहना होगा। चाहे काम कैसा भी हो अगर बिहार सरकार को हमारी जरूरत महसूस होगी और अगर बुलाया गया तो हमें भी तैयार रहना होगा मदद के लिए। इस बैठक में प्रखंड के सभी सदस्य मौजूद रहे।

शहर का एकमात्र पार्क विथ ओपन जिम हुआ शुरू

मधुबनी: जिले के जयनगर शहर के अनुमंडल में एक मात्र पार्क विथ ओपन जिम नगर पंचायत जयनगर के सौजन्य से हुआ शुरू, लोगों में काफी खुशी देखने को मिली। लगभग 06 साल पहले बने इस पार्क को नगर पंचायत द्वारा दुबारा से पहल करके इस पार्क को ओपन पार्क और इसमें व्यायाम करने वाले मशीनें ओपन जिम के रूप में लगाई गई हैं।
ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से यह पार्क बना हुआ था पर संहि इस्तिथि में सुचारू रूप से शुरू नही था, तब जयनगर के इलेक्शन ऑफिसर कुमुद रंजन ने इसके लिए पहल कर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान व तत्कालीन ईओ इंद्र कुमार मंडल से बात कर इसको दुबारा ओपन जिम के साथ नए तरीके से रेनोवेट करके आमलोगों के दुबारा चालू करवाएं। फिलहाल यह इस अनुमंडल का पहला और अनोखा पार्क बन गया है, जिसमें ओपन जिम की भी व्यवस्था है।

पंचायतों में पहुंची सामाजिक अंकेक्षण टीम, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में मची खलबली

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण करने अंकेक्षण टीम पहुंचने लगी है, जिससे पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच खलबली मच गयी है। अधिकांश जनप्रतिनिधियों के दबी जुबान द्वारा किस किस पर गाज गिरेगी, यह चर्चा करते देखा गया।

बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग पटना व मधुबनी डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देशानुसार प्रखंड के कई पंचायतों में संचालित वित्तीय वर्ष 2018-19 का मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जनवितरण प्रणाली और वित्तीय वर्ष 2017-2018 का पीएम आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण दो चरणों में 10 अक्टूबर से शुरु किया जा चुका है। इसके तहत 16 अक्टूबर तक अंकेक्षण दल के द्वारा घर- घर घूमकर लाभुकों से स्वयं वार्ता कर सच्चाई एकत्रित की जा रही है। अंकेक्षण दल के सदस्यों के द्वारा इन सभी संबंधित पंचायतों में आठ से दस सदस्यों के द्वारा घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी अपने विहित प्रपत्रों में संग्रहित की जा रही है।

सूत्रों की माने तो अंकेक्षण के दौरान टीम के समक्ष कई लाभुक योजनाओं में व्याप्त खामियों के बारे में खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। अंकेक्षण के क्रम में अधिकतर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, पीडीएस और पीएम आवास योजना के संचालन में अनियमितता और गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही है। इस संबंध में पूछने पर टीम लीडर ने कोई भी जानकारी सांझा करने से परहेज कर दिया, और कहा कि भ्रमण के दौरान प्रपत्रों में संग्रहित सभी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

रेलवे के फैसले के खिलाफ धरना

मधुबनी : रेलवे की भूमि पर जीविकोपार्जन कर रहे सैकड़ो भूमिहीन, गरीब व बेरोजगार लोगों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही तुगलकी फरमान के तहत झुग्गी झोपड़ी उजाड़ने की रेल प्रशासन के द्वारा नोटिस जारी करने के खिलाफ और झोपड़ी उजाड़ने से पहले बसाने की मांग को लेकर 15 अक्टूबर 2019 को जयनगर रेलवे प्लेटफार्म पर झुग्गी झोपड़ी यूनियन जयनगर के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों फुटपाथ पर गूजर बसर कर रहे झुग्गी झोपड़ी वालों द्वारा 10:00 दिन से विशाल धरना दिया गया।

धरना स्थल पर सभा आयोजित किया गया आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहे कि सरकार एक तरफ भूमिहीनों व गरीबों को भूमि मुहैया करने तथा व्यवस्थित करने में विफल है तो दूसरी ओर विना बैकल्पिक व्यवस्थ के ही झुग्गी झोपड़ी में बसे गरीबों को उजाड़ने की धमकी दिया जता है। यदि रेल प्रसाशन या अन्य प्रसाशन के द्वारा बैकल्पिक व्यवस्था के ही उजाड़ा जता है तो उस तोड़ने, उजाड़ने बाले प्रसाशन का मुकाबला किया जाएगा।

इस सभा को भाकपा पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर, अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान, शहर मंत्री श्रवण साह, जदयू नेता उदीत नरायन मुखिया, मो०मुस्तफा, मो०हसलेन, नारायण साह, श्रवण पासवान, मो०गफार, मो०जाहिद, कसिन्दर यादव, अवधेश राय, मनोज कुमार, मालती देवी, फुलो देवी, शुशिला देवी, अमीत खर्गा, आप पार्टी, गुडिया देवी, किरण देवी, मिथिलेश पासवान, भोला पासवान, कन्हैया लाल यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किये।

एक मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर,रेल महाप्रबंधक हांजीपूर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के नाम जारी कीया गया जो स्थानिय स्टेशन अधीक्षक ,RPF इंस्पेक्टर दरभंगा,RPF, GRP को मांग पत्र समर्पित किया गया। जयनगर रेलवे की भूमि पर गुजर-बसर कर रहे झुग्गी झोपड़ी वालों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ने पर रोक लगावे। रेलवे की खाली भूमि पर दुकान निर्माण कर भूमि पर बसे झुग्गी झोपड़ी वालों को दुकान आवंटन किया जाय। झुग्गी झोपड़ी वालों को रेल प्रशासन के द्वारा किए जा रहे दमन पर रोक लगावें।

सुमित राउत