15 नवंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

पीस थीम पर पोस्टर प्रतियोगित का आयोजन

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन में दो स्कूलों में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। एसडीएस सीनियर सेकंडरी स्कूल और भागवत विद्यापीठ स्कल में अंतरराष्ट्रीय पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित इस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन शहर के दो प्रतिष्ठित स्कूल में कराया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया स्कूल में है। प्रतियोगिता का थीम था जर्नी ऑफ पीस जिस पर बच्चों ने मनमोहक पेंटिंग बनाई। बच्चों के बीच प्रतियोगिता को लेकर उत्साह दिखा।

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह,  संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, संस्थापक सचिव कबीर अहमद, लियो अध्यक्ष अली अहमद, उपाध्यक्ष विकास अमर आनंद, सचिव सनी पठान, आशुतोष पांडे, शुभम पांडे, सुष्मिता श्रीवास्तव, राशिद रिजवी, शुभम मिश्रा आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

swatva

शिक्षकों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला

सारण : छपरा स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर चांदमारी रोड छपरा में सीबीएसई द्वारा शिक्षकों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। छपरा के विभिन्न सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 30 शिक्षकों ने काफी उत्सुकता से भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य विषय क्लासरूम मैनेजमेंट था। रिसोर्स पर्सन के रूप में वी आनंद कुमार, प्राचार्य डीएवी, सिवान एवं श्रीमती नबोनिता घोष, प्राचर्या संघमित्रा पब्लिक स्कूल सिवान ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को काफी प्रोत्साहित किया और उनका ज्ञान वर्धन किया। एक कुशल शिक्षक के लिए वर्ग प्रबंधन सबसे आवश्यक है।

सीबीएसई बोर्ड ने इस आलोक में देश के समस्त विद्यालयों में इस प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन कर शिक्षकों को नवाचार के माध्यम से जागरूकता लाने का अथक प्रयास करने की कोशिश की है। आज सीपीएस के सभागार में आयोजित कार्यशाला में दोनों रिसोर्स पर्सन ने बड़ी क्लासरूम मैनेजमेंट मुद्दे पर प्रकाश डाला और उसे संबंधी चुनौतियों के निराकरण की तरीका बताएं। विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह प्राचार्य मुरारी सिंह, उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह, प्रबंधक विकास सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की। कार्यशाला के अंत मे सीबीऐसई द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

राज्य स्तरीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

सारण : छपरा लक्ष्य योजना के तहत चयनित सदर अस्पताल का निरीक्षण राजय स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने किया। इस दौरान टीम ने प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया। राज्य स्तरीय टीम ने एक-एक बिंदुओं पर करीब 5 घंटे तक जांच किया। वहां मौजूद डॉक्टर व कर्मियों से पूछताछ किया गया। टीम दो दिनों तक जांच करेगी। टीम ने प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर में मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी लिया।

लक्ष्य योजना के तहत चयनित अस्पताल का तीन स्तर पर रैंकिंग किया जाता है। सदर अस्पताल पहले जिला स्तरीय टीम जांच करती है। फिर राज्य स्तरीय टीम जांच करती है। राज्यस्तरीय टीम अपना जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। सरकार द्वारा यह रिपोर्ट केंद्रीय टीम को भेजा जायेगा। जिसके बाद केंद्रीय टीम सदर अस्पताल का निरीक्षण कर क्वालिटी की जांच करेगी। अगर रैंकिंग में 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होता है तो सदर अस्पताल को तीन लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा। मुख्य रूप से अस्पतालों के प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थिएटर को लक्ष्य कार्यक्रम के मानक के अनुरूप विकसित किया गया है।

अस्पताल की गुणवत्ता की हुई मैपिंग :

सदर अस्पताल अस्पताल की गुणवत्ता की मैपिंग की गयी। जिसमें कुल आठ तरह के मूल्यांकन पैमाने बनाए गए हैं। इसमें अस्पताल की आधारिक संरचना के साथ अस्पताल में साफ़-सफाई का स्तर, स्टाफ की उपलब्धता, लेबर रूम के अंदर जरुरी संसाधनों की उपलब्धता के साथ ऑपरेशन थिएटर की भी मैपिंग की गयी है। निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को प्रोत्साहन धनराशि और प्रमाणपत्र देने का प्रावधान है। सदर अस्पताल का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रमाणिकरण किया जा रहा है।

मरीजों व परिजनों टीम ने लिया फीडबैक:

जांच टीम ने सदर अस्पताल में आये मरीजों व उनके परिजनों से भी फिडबैक लिया। टीम ने मरीज के परिजनों से अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधा व जानकारियों के बारे में पूछताछ किया गया। मरीजों व परिजनों ने कहा कि यहां पर मिलने वाली सुविधाओं से वह पूरी तरह से संतुष्ट है। अब पहले से बेहतर सुविधा मिल रही है। गुणवत्ता में भी सुधार किया गया है।

प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थियेटर को किया गया सुसज्जित :

लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सभी संसाधनों व सुविधा उपलब्ध कराया गया है और लक्ष्य कार्यक्रम के मानकों के अनुरूप सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थियेटर को सुसज्जित कर दिया गया है। प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर को बेहतर बनाने से मरीजों को सुविधा व सहुलियत हो रही है।

तीन स्तर पर रैंकिंग:

लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तरों पर रैंकिंग की जाती है। पहले जिला स्तर पर, उसके बाद रिजनल स्तर पर और तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग की जाती है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 75 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार

तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान बनाया गया है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 हजार रुपए दिए जाते हैं।

इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार

  • अस्पताल की आधारभूत संरचना
  • साफ-सफाई एवं स्वच्छता
  • जैविक कचरा निस्तारण
  • संक्रमण रोकथाम
  • अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
  • स्वच्छता एवं साफ़-सफाई को बढ़ावा देना

स्वस्थ नवजात के लिए महिलाओ में जागरूकता जरुरी

सारण : स्वस्थ नवजात स्वस्थ समाज का आधार है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग जिला से लेकर समुदाय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नवजात स्वास्थ्य पर अलख जगा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार से नवजात देखभाल सप्ताह की शुरूआत की गयी, जो आगामी 21 नवंबर तक चलेगा। अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों को नवजात के लिए जरुरी देखभाल पर जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वीएचएसएनडी होगा कारगर साबित :

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी बाल स्वास्थ्य डॉ.वीपी राय ने बताया नवजातों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में नवजात देखभाल सप्ताह का आयोजन एक प्रभावी पहल है। अभी भी समुदाय स्तर पर लोगों में नवजात देखभाल के विषय में समुचित जानकारी का आभाव है। इसे ध्यान में रखते हुए इस सप्ताह के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के मौके पर महिलाओं को नवजात देखभाल पर जागरूक करने पर बल दिया जा रहा है, इसके लिए सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ता (आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम) को वीएचएसएनडी के दौरान आवश्यक नवजात देखभाल पर जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। अभियान का उद्देश्य है राज्य के सभी नवजात को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं सेवाओं का लाभ मिल सके, ताकि नवजात मृत्यु दर में कमी लायी जा सके।

महिलाओं को किया गया जागरूक :

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बातया कि शुक्रवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वीएचएसएनडी का आयोजन किया गया जिसमें आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से महिलाओं को नवजात देखभाल के बारे में जानकारी दी गयी। मातृ मृत्यु के साथ नवजात मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को जरुरी बताया गया।

  • जन्म के 1 घंटे के भीतर शिशु को स्तनपान कराने एवं 6 माह तक केवल स्तनपान कराने पर ज़ोर दिया गया। इसे बच्चे के सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है। साथ ही निमोनिया एवं डायरिया जैसे गंभीर रोगों से बचने के लिए स्तनपान को जरुरी है।
  • शिशु जन्म के तुरंत बाद बच्चे को नहीं नहाने की सलाह दी गयी। शिशु जन्म के लगभग 2 दिनों के बाद नहाने से बच्चे को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं नहीं होती है।
  • बच्चा यदि सुस्त हो, ठीक से साँस नहीं ले रहा हो, स्तनपान नहीं कर पा रहा हो या शारीर अधिक गर्म या ठंडा हो तो तब उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की बात बताई गयी.

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिशु को विशेष सुविधा: सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि सरकार द्वारा माँ एवं बच्चे को बेहतर देखभाल प्रदान कराने के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इस कार्यक्रम के तहत शिशु को विशेष सुविधा प्रदान की गयी है। 1 साल तक बीमार बच्चों को घर से अस्पताल तक निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गयी है. साथ ही शिशु के लिए निःशुल्क ईलाज के साथ निःशुल्क दवाई भी देने का प्रावधान किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत अस्पताल में प्रसव के बाद माँ को अस्पताल में 48 घंटे तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं भोजन भी प्रदान कराया जाता है।

पिस्टल दिखा फाइनेंस कर्मी से 1.17 लाख लूटे

सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव के समीप गंडक नदी के तट पर शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख 17 हजार रुपये लूट लिए। भारत फाइनेंस इंक्लूनर लिमिटेड के कर्मी वैशाली जिला के लालगंज निवासी दीपक कुमार है जिन्होंने इस घटना के बाद थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि गांव से फाइनेंस का पैसा वसूली करने के बाद वह अपने कार्यालय को जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर उससे पैसो से भरा बैग, बायोमेट्रिक मशीन, मोबाइल, टैब सहित अन्य जरुरी सामान छीनलिए। घटना के बाद फाइनेंस कर्मी ने मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची मामले की जाँच कर रही है।

बाल सुधार गृह में इनरव्हील क्लब ने लगाया माउथ चेकअप कैंप

सारण : छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित बाल सुधार गृह में इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा के द्वारा माउथ चेकअप कैंप लगाया गया। जहां बाल सुधार गृह में उपस्थित सभी बच्चों का डॉ उत्तम कुमार डेंटिस्ट के द्वारा चेकअप किया गया। जहां डॉक्टर ने बच्चों के सड़े हुए दांत को निकालने की जरुरत बताई। तथा कई बच्चों में अन्य समस्याओ पर दवाई तथा अन्य सुविधा देने की बात कही।

क्लब प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा ने चेकअप के बाद सभी बच्चों को ब्रश, कोलगेट, केले, बिस्किट के पैकेट देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा चलाए जा रहे अवेयरनेस प्रोग्रामो में स्वास्थ्य की दृष्टि से सेवाएं करने का मौका मिलता है। जिसको लेकर इस तरह का आयोजन क्लब के द्वारा किया जाता है।

वही मौके पर क्लब के सदस्य वीणा शरण में बच्चों के मां बाप से बिछड़ जाने और व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की। जहां कई बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांगो को क्लब की तरफ से कई सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। वहीं इस मौके पर क्लब के सदस्य करुणा सिन्हा ने बाल सुधार गृह की सेवा में लगे व्यवस्थापक अमित कुमार डॉक्टर उत्तम कुमार सहित सभी सदस्यों को इस नेक काम में समय देने तथा दिव्यांग व अनाथ बच्चों को भविष्य सुधारने के प्रयत्न को लेकर धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य अनिमा सहित कई अन्य मेंबर मौजूद रहे।

प्रेमिका के संबंधी ने प्रेमी को मारा चाकू

सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावा मोहल्ले में एक युवक को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने चाकू मारकर घायल कर दिया गया है। जहां घटना के बाद घायल को छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष के भी एक युवक को चाकू लगने से घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है। घायल रोहित कुमार ने पुलिस के दिए बयान में 7 लोगों को नामजद बताया जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी।

छापेमारी में मिनी गन फैक्टरी का हुआ उद्भेदन

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया था। निर्देश के अलोक में परसा थाना ने बिशनपुरा गांव निवासी बैजनाथ शर्मा के घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। छापेमारी के दौरान एक पिस्टन, एक अर्ध निर्मित माउजर, अर्ध निर्मित करवाइन का 10 बड़ा बैरल, 22 छोटे बैरल, ड्रिल मशीन सहित कई अन्य उपकरण पाए गए। छापामारी की भनक लगते ही संचालक बैजनाथ शर्मा तथा उसका पुत्र विकास शर्मा भागने में सफल रहा। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले से जुड़े सभी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी प्रारंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here