15 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

शराब जाँच की आड़ में गोरखधंधा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल अस्पताल में शराब जांच के नाम पर जमकर गोरखधंधा किया जा रहा है। पूरे राज्य में सरकार भले शराबबंदी लागू कर दी है। लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल रजौली के चिकित्सकों द्वारा जांच के नाम पर खानापूर्ति करते हुए मनमानी तरीके से शराबियों से सुविधा शुल्क वसूूलने के उपरांत नो अल्कोहल या तारी पीने की प्रमाणपत्र दे रहे हैं। जिसके कारण पुलिस को पियक्कड़ों को छोड़ देना पड़ रहा है। क्योंकि उन्हें अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सही प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है।

पुलिस के द्वारा छोड़े गए  शराब के नशे में  रहे लोगों की दोबारा जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने खुद-ब- खुद आ जाएगी। पिछलेे 13 नवंबर का मामला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों की सच्चाई का पोल खोल कर रख दी है।

swatva

पुलिस केे द्वारा कांड में अभियुक्त्त रहे थाना क्षेत्र के बलिया गांव के निवासी मनोज चौधरी की खोजबीन कर रहा था जिसको लेकर 12 नवंबर की की रात पुलिस उसके घर पर छापेमारी पहुंची तो अभियुक्त के मुख्य दरवाजे से एक व्यक्ति निकला जिसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम बजरंगी राज चौधरी पिता बच्चू चौधरी घर गोपालपुर थाना अकबरपुर बताया।

साथ हीं बताया कि अपने रिश्ततेदारी में आया हुआ हूं इसी बातचीत के क्रम में उसके मुंह पर शराब की दुर्गंध आ रही थी बात करने के दौरान वह जोर-जोर से हल्ला गुल्ला करने लगा तथा पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। परंतुु बल के सहयोग से उसे पकड़कर अनुमंडलीय अस्पताल रजौली चिकित्सीय जांच के लिए लाया गया जिसका ओपीडी 7749 है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक से जांच कराने पर चिकित्सक ने ताड़ी पीने का प्रमााणपत्र दिया। तत्पश्चात संतुष्ट नहीं होने पर सदर अस्पताल नवादा में जांंच के लिए लाया गया।जिसका ओपीड नंबर 18297 है।जहां पुन: जांच में सदर अस्पताल के चिकित्सक ने शराब पिये हुए रहने की पुष्टि की। जांच के बाद शराब पीने की पुुष्टि के गिरफ्तार पियक्ककड़ पर शराब अधिनयन के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

बताते चलें कि शराबबंदी के बाद पुलिस शराबियों को पकड़ती तो जरूर है।लेकिन जब मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जाता है तो वहां पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा अल्कोहल जांच के नाम पर पैरवी एवं पैसे की बदौलत नो अल्कोहल का प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। जिसके बाद छापेमारी करने वाली पुलिस पदाधिकारी को पकड़े गए शराबियों को छोड़ देना पड़ता है।पैसों का खेल अनुमंडलीय अस्पताल में शराबबंदी के बाद लगातार जारी है।

अस्पताल के चिकित्सकों के इस तरह के रवैया से पुलिस भी परेशान है।क्योंकि काफी मशक्कत के बाद पियक्कड़ों को पकड़ा जाता और अस्पताल से नो अल्कोहल का प्रमाण पत्र दे देने से उसे छोड़ देना पड़ता है।

प्रेमी ने प्रेमिका को जहर दे की हत्या

नवादा : एक तरफा प्यार की कीमत आखिरकार अशिका को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला जिले के कादिरगंज ओपी के झराइन गांव का है जहां प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या जहर खिलाकर कर दिया। सूचना के आलोक में पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि अर्जुन पंडित का पुत्र पंकज कुमार संजय प्रसाद की पुत्री अंशिका के साथ एकतरफा प्यार करता था। मतका आती इंटर विद्यालय की दसवीं की छात्रा थी। इस कम में उसने पूर्व में छेङछाङ की घटनाएं की थी जिसे गामिणो ने पंचायत कर दबा दिया था बावजूद वह बाज नहीं आ रहा था।

गुरुवार को वह बैक से राशि की निकासी करा घर वापस लौट रही थी कि रास्ते में उसे जहर खिला दिया जिससे घर पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इस बावत पिता के बयान पर था ने में प्राथमिक दर्ज कर जांच आरंभ किया गया है।

किसान संगोष्ठी में किसान हुए सम्मानित

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली क्षेत्र के हीरोडीह गांव में सुरेश मेहता भूत पूर्व मुखिया के प्रांगण में शुक्रवार को जिला स्तरीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

उद्घाटन बीएनआर सीट्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के जोनल मैनेजर अखिलेश प्रसाद सिंह, सुरेश मेहता भूत पूर्व मुखिया कृषि समन्वयक,एरिया मैनेजर सच्चिदानंद कुमार,क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनोज कुमार,अभिषेक राज सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

वीएनआर सीड्स के जोनल मैनेजर एवं एरिया मैनेजर ने किसानों को खरीफ एवं रबी फसल लगाने के लिए उन्नत किस्म के बीज लगाने तथा हार्वेस्टिंग करने की तकनीक की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने किसानों को फसल में यूरिया कम देने पर बल दिया वहीं वीएनआर सीड्स कंपनी के 2228,2235 किस्म के धान का कटिंग कराया जिसमें दोनों किस्म के धान प्रति एकड़ 27 से 30 कुंटल उत्पादन किया गया।

उन्होंने किसानों को सब्जी की खेती के लिए नंदिता,करेला, लोकी,भिंडी आदि सब्जी के किस्म के बीज के बारे में विस्तृत जानकारी दी।सच्चिदानंद कुमार ने तकनीकी सत्र में फसल मैं लगने वाले बीमारी एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी

।मौके पर प्रगतिशील किसान सुरेश मेहता हीरोडीह,अक्षतानंद सिंह फ़तेहपुर,रामचंद्र प्रसाद मुड़हेना, अनिरुद्ध प्रसाद पासरेला, अखिलेश यादव परमचक,उपेंद्र प्रसाद हीरोडीह सहित अन्य किसानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्रीय बीज विक्रेता एवं किसान लोग मौजूद थे।

पंचायत सचिव ने प्रभार मुक्त करने का किया अनुरोध

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के तीन पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव अखलेश कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत बांधी से प्रभार मुक्त करने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया है।

बताया जाता है सचिव के द्वारा वगैर मुखिया सलाह और अनुमति के ही पंचायत में उल्टा-पुल्टा काम किए जाने को लेकर मुखिया कमला देवी ने कुछ दिन पूर्व शिकायत किया था। जिसके बाद अखलेश कुमार ने शुक्रवार को बांधी पंचायत से प्रभार मुक्त करने का मांग किया है।

अखलेश कुमार पूर्व ने सेउपर डीह, घघट पंचायत में कार्य कर रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में मात्र तीन नियमित एवम् एक संविदा पर कार्यरत है। ऐसे में पंचायत को संतुलित ढ़ंग से चलाने में परेशानी हो रही है। इनके द्वारा दिए गए पदभार मुक्त आवेदन को लेकर वरीय पदाधिकरी से दिशा निर्देश के बाद उचित कारवाई किया जाएगा।

जन वितरण प्रणाली में अब नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा

नवादा : समाहरणालय सभागार में एफपीएस. ऑटोमेशन योजनान्तर्गत राज्य के सभी जन वितरन प्रणाली दुकानो में पॉस(पॉइंट ऑफ़ सेल) यंत्र का अधिष्ठापन एवं उक्त यंत्र के माध्यम से प्रणाली विक्रेताओं, जन प्रतिनिधि एवं लाभुको को जागरूक करने हेतु त्रिस्तरीय जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय जागरूकता अभियान का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया।

अभियान का मुख्य लक्ष्य जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं, जन प्रतिनिधि एवं लाभुकों को पॉस यंत्र के इस्तेमाल एव इससे हाने वाले लाभ की जानकारी देना है। पॉस यंत्र की जानकारी विजन टेक के प्रतिनिधि सुधांशु कुमार ने सभी जन वितदन प्रणाली विक्रेताओं एवे जन प्रतिनिधियों को दी।

पॉस यंत्र के माध्यम से विक्रेताओं एवंज न प्रतिनिधियों को कार्य प्रणाली की जानकारी निरंतर मिलती रहेगी साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा दुकान से सम्बद्ध लाभुकों की सूची का प्रदर्शन एवं वाचन अब काफी आसान होगा। इस योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत किसी भी परिस्थिति में योग्य लाभुक को खाद्यान्न से बंचित नहीं रखा जाएगा।

इस पॉस यंत्र के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु लाभुकों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड धारी लाभुक इस मशीन पर अपना अंगुठा लगाकर पहचान पूर्ण होने के उपरांत खाद्यन्न एवं किरासन प्राप्त कर सकेंगे।

यह पॉस यंत्र ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो मोड में कार्य कर सकता है जिसके लिए इस मशीन में एक सिम कार्ड लगा होता है जो उसि जन प्रणाली विक्रेता के नाम पर होगा जिनके नाम से यह यंत्र नामित किया जाएगा।

इसका मुख्य उद्देश्य कार्य में सुगमता लाना एवं खाद्य वितरण प्रणाली में हो रही गड़बड़ी को दूर करना है।  जागरूकता अभियान का दूसरा चरण प्रखंड स्तर पर 21 नवंबर, 2019 को प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी जन प्रतिनिधि एवं सतर्कता समिति के सभी सदस्य के सहभागिता में पूरा किया जाएगा तथा तीसरा चरण ग्राम स्तरीय 28 नवंबर, 2019 को सभी सरपंच एवं मुखिया, सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं सभी लाभुकों के सहभागिता में पूरा किया जाएगा।

जिला स्तरीय जागरूकता अभियान में सहायक समाहर्ता श्रीमती साहिला, जिला खाद्य आपूर्ति पदा0 अर्चना कुमारी, सूचना जन सम्पर्क पदा0 गुप्तेवर कुमार, अनुमंडल पदा0, रजौली चंद्रोखर आजाद, सभी एम.ओ0, सभी मुखिया एवं सभी सरपंच उपस्थित थे।

डेंगू की चपेट में आए जदयू नेता

नवादा : जिले में डेंगू का कहर जारी है। प्रतिदिन कोई न कोई इसकी चपेट में आ रहा है। ताजा मामला में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश जदयू संगठन प्रभारी ललन प्रसाद कुशवाहा इसकी चपेट में आ गये हैं। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने उन्हें पटना स्थानांतरित कर दिया है।

जिले में मलेरिया के साथ ही डेंगू का मच्छर बङे पैमाने पर अपना कर्तव्य पूरा कर रहा है। बावजूद कहीं मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में यह तेजी से फैलता जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं जिनकी चर्चा तक नहीं होती। लेकिन अधिकारियों से लेकर नेता तक इसकी चपेट में जब आने लगे तब इसकी चर्चा भी आरंभ हो गयी है। आश्चर्य तो यह कि सदर अस्पतालमें अबतक इसकी जांच की सुविधा तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है। फलतः लोगों को निजी जांच घरों में महंगी जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बहरहाल डेंगू के तेजी से हो रहे फैलाब से लोगों की जान सांसत में है।

कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण का आयोजन

नवादा : कृषि विज्ञान केंद्र सह ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के सौजन्य से जेपी आश्रम अवस्थित राजेन्द्र भवन में शुक्रवार को दस दिवसीय नर्सरी प्रबंधन प्रशिक्षण का आगाज किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजन कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के उदघाटन के बाद प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग अपने आय के स्रोत में वृद्धि कर सकते हैं। केंद्र के वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को फल, सब्जी और जैविक उद्द्यान के नर्सरी प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी।

मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मी विकास कुमार, रौशन कुमार, डॉ. धनन्जय कुमार, डॉ.जयवंत कुमार सिंह, निशांत कुमार, उदय कुमार, पिंटू पासवान आदि मौजूद थे। प्रशिक्षण में कृषि स्नातक के 12 प्रतिभागी तथा जीविका की 23 दीदियां शामिल हुई।

रोजगार मेला स्थगित

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 18 नवंबर, 2019 को जिला नियोजनालय, नवादा के प्रांगण में एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया था। (विदित हो कि 18 नवंबर, 2019 को रोजगार कैंप के आयोजन को समाचार पत्रों में 16 नवंबर, 2019 अंकित कर दिया गया था) जिसे अपरिहार्य कारणवश होने वाले रोजगार कैंप को स्थगित किया जाता है। अगली तिथि की सूचना बाद में प्रकाशित की जायेगी। उपरोक्त जानकारी सूचना जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद ने दी है।

सदर एसडीओ ने शुक्रवार क़ो शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

नवादा : नवादा शहर के मुख्य बाजार का पथ हो या अन्य सडकें सभी जगह अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। जिस कारण आम नागरिकों क़ो काफी परेशानी हो रहा है।

हलांकि जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं नगर परिषद द्वारा अमूमन हर बार अतिक्रमणकारियों क़ो हटाने का प्रयास किया जाता है बावजूद पुनः सुबह होकर स्थिति यथावत हो जा जाता है। शुक्रवार क़ो भी अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुख्य पथों से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया।

गौरतलब हो कि नवादा के बस स्टैंड पुलिस पर भी फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है। पैदल चलने वाले रास्ते पर छोटी -छोटी दुकानें लगा दिए हैं। जिस कारण पैदल चलना भी दूभर होता है।  गया बस स्टैंड से सीधा मेन रोड प्रजातंत्र होते संकट मोचन औऱ गोंदा पुर रोड से प्रजातंत्र चौक होते अस्पताल के रास्ते वारिसलीगंज जाने वाले स्टैंड तक तथा स्टेशन रोड से विजय बाजार सोनारपट्टी के रास्ते पर सबसे ज्यादा अतिक्रमणकारियों का कब्जा होता है। एक ओर जहां फुटपाथी कपड़ा दुकान एवं चाय दुकान, मूंगफली ठेला, अंडा का ठेला एवं  सब्जियां औऱ फल का दुकान लगाकर तो रास्ते क़ो अतिक्रमण किया हीं जाता है। दूसरी ओर स्थायी दुकानदार भी अतिक्रमण करने में पीछे नहीं होते हैं। वे भी अपने व्यवसाय क़ो दुकान से लेकर सड़क तक पसारे रहते हैं जिस कारण जिले में हमेशा जाम का शिकायत होता है। जिस कारण मिनटों का काम में घंटों लगता है। टोटो औऱ टेंपो तथा रिक्शा भी जाम में घंटों फंसे रहते हैं।

राजद नेता चंदन चौधरी ने कह प्रशासन औऱ विभागीय लोगों क़ो सड़क पर अतिक्रमण कर रहे व्यवसायियों के विरुद्ध कठोर कदम अपनाने होगें। साथ हीं मुख्य पथों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध जुर्माने भी वसूल किया जाय।

उन्होंने कहा इसके लिए समाजसेवियों एवं राजनीतिक संगठनों के साथ प्रशासन क़ो एक बैठक कर ठोस निर्णय लिया जाय। शहर की अब सबसे बड़ी समस्या है जाम की समस्या।

जवाहर नवोदय विद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

  • अंकित बने मैन ऑफ़ द मैच

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय स्थित रेवार नवोदय विद्यालय में कक्षा नवम एवं दशम के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में दशम के रेड टीम ने नवम के ब्लैक टीम को सात विकेट से पराजित किया।

प्राचार्य टी एन शर्मा ने बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं सीसीए प्रभारी अरुण कुमार साह ने कीपिंग तथा खेल शिक्षक एस बी सिंह ने गेंदवाजी कर सभी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। इसके पहले दशम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

नवम की टीम ने निर्धारित 10 ओवर  में सुमित के 21 और गोलू के 12 रन के बदौलत 4 विकेट पर 61 रन बनाए।वहीं दशम के टीम ने 8 वें ओवर में ही मात्र 2 विकेट खोकर 62 का लक्ष्य पाकर ब्लैक टीम को नौ विकेट से पराजित किया।दशम की ओर से संतोष ने शानदार 18 और शिवम ने 14  रन बनाया। कप्तान अंकित को तीन विकेट लेने मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस अवसर पर  वरीय शिक्षक दुलाल साह ,हरेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार सिंह, चाँद आलम,कौसल्या कुमारी,प्रशांत कुमार,मुकेश कुमार,मनोज कुमार,बीरेंद्र कुमार ,भरत कुमार,नीरज पांडे,नरेन्द्र कुमार, विनय बनर्जी,जयदीप अधिकारी,काकोली हांसदा ,सारिका कुमारी,धर्मेंद्र कुमार,रंजीत कुमार,डी के सिंह ,प्रिया कुमारी,अखिलेस्वर राय आदि शिक्षक व सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here