15 नवंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

चलंत न्यायालय में पांच हजार से अधिक मामलों का हुआ निष्पादन

मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल के बुनियाद केंद्र में राज्य आयुक्त (निःशक्तता) डॉo शिवाजी कुमार के द्वारा आज शुक्रवार को चलंत न्यायालय का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल सहित जिला के अन्य क्षेत्र से भी दिव्यांगजन ने भाग लिया। न्यायालय को सफल बनाने में बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन एवं बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार का अहम योगदान रहा। न्यायालय में 5,000 हजार से अधिक दिव्यांगों का शिकायत निष्पादित किया गया।

जिसमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र के 2856 मामले  निष्पादित किये गए, रेलवे रियायत से संबंधित 124 मामले निष्पादित किये गए दिव्यांगजन पेंशन योजना से सम्बंधित 856 मामले निष्पादित किये गए, भूमि विवाद एवं भूमि आबंटन से संबंधित 38 मामले निष्पादित किये गए, मुद्रा लोन से संबंधित 78 मामले निष्पादित किये गए, आवास से सबंधित 164 मामले निष्पादित किये गए, राशन कार्ड से संबंधित 186 मामले निष्पादित किये गए, ड्राइविंग लाइसेंस के 26 मामले निष्पादित किये गए, छात्रवृति एवं नामांकन से सम्बंधित 464 मामले निष्पादित हुए, कृषि एवं पशुपालन के 192 मामले निष्पादित किये गए एवं दिव्यांग उत्पीड़न के 16 मामले निष्पादित हुए। चलंत न्यायालय में संभव ट्रस्ट के स्वयंसेवक ने भी अपना योगदान दिया। साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग के 12 डॉक्टर की टीम के साथ सिविल सर्जन न्यायालय में स्वयं उपस्थित रहे।

swatva

चलंत न्यायालय के सफल संचालन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की निदेशक पूनम कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, बेनीपट्टी के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, बेनीपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी साहेब रसूल, बिस्फी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, मधवापुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार, हरलाखी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुणा कुमारी चौधरी, बेनीपट्टी प्रमुख सोनी देवी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने अहम भूमिका निभाया।

गैस रिफिलिंग के दौरा लगी आग, 9 जख्मी

मधुबनी : लौकही थानाक्षेत्र में एलपीजी गैस रिफिलिंग के दौरान आग लग गई जिससे  09 लोग झुलस गए। मधुबनी जिला के लौकही थाना के पास एक गैस सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करने के क्रम में बगल के होटल में जल रही गैस चूल्हा से आग लग गई। जिससे गैस की लपटे में आने से एक बच्चा सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

सभी घायलों को लौकही हॉस्पिटल मे प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच (दरभंगा) रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी : जयनगर शहर में गुरुवार की देर शाम में होली सेंट्रल स्कूल में बाल दिवस पर कार्यक्रम बड़ी-ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य,गीत एवं क्विज प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया।

इस अवसर स्कूल के निर्देशक ने बताया कि भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जवाहरलाल नेहरू का जन्म इसी दिन हुआ था इसीलिए 14 नवंबर को उनके  जन्मदिन पर बाल दिवस के रूप में प्रति दिन मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चे देश के नौनिहाल होते हैं। हर बच्चे में अद्वितीय प्रतिभा होती है। इसलिए शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चे के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे प्रकृति के उपहार हैं। हमें उन्हें संवारने की जरूरत हैं।

इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक उमेश चन्द्र शर्मा, उपेंद्र नायक, लक्ष्मण यादव, पप्पू पूर्वे, कमलेश मंजीत श्रीवास्तव, अमरनाथ पासवान, धर्मेंद्र सिंह, बिनोद बिहारी सिंह सहित सैकड़ों छात्र, छात्राएं एवं अभिवावक उपस्थित थे।

डीएसपी ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का किया उदघाटन

मधुबनी : उगना चौक बेनीपट्टी स्थित नॉलेज डेवलपमेंट किंडर गार्टेन एकेडमी के 14वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन डीएसपी पुष्कर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार और निर्देशक दिलीप कुमार झा ने दीप जलाकर किया।

इस अवसर पर डीएसपी ने कहा कि अभिभावक बच्चों के प्रथम व अहम शिक्षक होते है।  उन पर बच्चों के भविष्य की अहम जिम्मेदारी होती है।

इस कार्यक्रम की शुरूआत छात्रा श्रेया कुमारी ने मंगलाचरण गीत जय जय भैरव असुर भयावनी गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गीत, संगीत, नृत्य और भाषण सहित कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बच्चे,अभिवावक और आमजन उपस्तिथ थे।

हिरा कोटा शिक्षा संस्थान का विधायक ने किया उद्घाटन

मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के खैरी बांका हीरो एजेंसी के सामने स्थित हिरा कोटा शिक्षा संस्थान का स्थानीय विधायक डॉ० फैयाज अहमद ने फीता काट कर किया।

इस मौके पर संस्था का डायरेक्टर इंजिनियर मो० रहमतुल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया की इस संस्था में आईआईटी, मेडिकल, +2 बोर्ड, फाउंडेशन, मैट्रिक, BSEB/CBSE गरीब विद्यार्थियों के लिए फ्री सुविधा दी जायेगी। साथ ही ये भी बताया गया कि फाउंडेशन पांचवीं टू दस वीं वर्ग की गणित, विज्ञान, इंग्लिस, बार वीं +2, टॉरगेट आईआईटी(जी माईनस) अदर अन्य फैकेल्टी का क्लास की सुविधाएं दी जायेगी। साफ सुथरा वातावरण में हीरा कोटा संस्था में बिस्फी में अब कोर्स करवाई जाएगी।

इस मौके पर मो० जिलानी ने कहा कि इस जगहों से सभी स्टूडेंट्स को शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी। अब कहीं दरभंगा/मधुबनी जाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।

इस कार्यक्रम में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जय जय राम यादव, मो० असमत उल्लाह, मो० फैयाज, अम्बर जिलानी, मो० जावेद, सत्रुधन कुमार, डॉ० सकील अहमद, हाजी ताकीहैडेर, मो० नेमुतुल्लाह, मो० समीम अकतर, आमिर हुसैन, असगर इमरान अन्य कई लोग मौजूद थे।

विधालय में अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणो ने की शिकायत

मधुबनी : हरलाखीप्रखंड के हरलाखी गांव स्थित मध्य विद्यालय में घोर अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारियों से शिकायत की।

समाजसेवी राघवेश चौरसिया ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ लिखित आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को भी प्रेषित किया है।

विद्यालय में मनमानी तरीके से प्रधानाचार्य विद्यालय संचालित करते हैं। विधार्थी को समय से पहले ही छुट्टी दे दी जाती है। बच्चों की संख्या बढ़ाकर प्रधानाचार्य खुद बच्चों की हाजिरी बनाते हैं। विद्यालय में प्रायः बच्चें एक सौ से डेढ़ सौ तक ही उपस्थित रहते हैं, जबकि एचएम प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति छह सौ से सात सौ तक रिपोर्ट करते हैं।

इसके अलावा विद्यालय में एमडीएम, शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्र उपस्थिति पंजी व विद्यालय में संचालित उत्प्रेरण केंद्र में गड़बड़ी हो रही है। हालांकि विद्यालय के एचएम रामकिशोर महतो ने लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। इस बावत बीइओ सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि संबंधित एचएम से स्पस्टीकरण पूछा जाएगा।

दिव्यंगो के लिए चलंत न्यायालय का हुआ आयोजन

मधुबनी : राज्य आयुक्त (निःशक्तता) डॉ. शिवाजी कुमार के द्वारा दिव्यगजनो के हित की रक्षा के लिए दिव्यांगजन अधिकार संरक्षण अधिनियम के धार 82 के तहत फुलपरास अनुमंडल के बुनियाद केंद्र में चलंत न्यायालय का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में दिव्यांगजन अधिकार, सेवा, सुरक्षा, सम्मान आदि को संरक्षित करने हेतु सभी प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई।

चलंत न्यायालय में लगभग 3252 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हुआ एवं उनके शिकायत राज्य आयुक्त का आदेश हुआ। न्यायालय में अधिकांश लोग दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आये थे। साथ ही रोजगार, कृषि, शिक्षा आदि की भी शिकायत दर्ज की गयी।

न्यायालय में दिव्यांगता प्रमाण पत्र संबंधित 1300 मामले का निष्पादन किया गया, दिव्यांगता पेंशन के 1200 मामले निष्पादित किये गए, 140 उपकरण के मामले निष्पादित किये गए, 40 दिव्यांग को प्रताड़ित करने के मामले का निष्पादन हुआ, भूमि से संबंधित 20 मामले का निष्पादन हुआ, 128 मुद्रा लोन के मामले निष्पादित हुए, खेलकूद से संबंधित 12 मामले निष्पादित हुए, राशन कार्ड से संबंधित 160 मामले निष्पादित हुए, शिक्षा से संबंधित 140 मामले निष्पादित हुए एवं कृषि एवं पशुपालन से संबंधित 60 मामले निष्पादित हुए, 52 मामले रेलवे टिकट में रियायत के लिए निष्पादित हुए।

राज्य आयुक्त डॉo कुमार ने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि दिव्यांगों को जीवन स्तर बेहतर हो। हर गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में प्राथमिकता के आधार पर 5% दिव्यांगजन को आच्छादित करना है।

राज्य आयुक्त ने प्रमाण पत्र की प्रगति को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की और सिविल सर्जन को आदेश दिया कि अगले एक महीने के भीतर जिले में शत प्रतिशत दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत हो जाना चाहिए।

न्यायालय में जिला सामाजिक सुरक्षा सशक्तिकरण कोषांग के निदेशक पूनम कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी,  अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉo रामनरेश चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अनुमंडल से संबंधीत सभी प्रखण्ड के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

प्रेस को संबोधित करते हुए राज्य आयुक्त ने बताया कि फुलपरास बुनियाद केंद्र अगले महीने से कार्यरत छप जाएगा जहां निःशक्तजन को विभिन्न तरह की सेवा दी जाएगी।

सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का सांसद ने लिया जायजा

मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित 16 नवंबर के दौरे से पहले आज झंझारपुर लोकसभा के सांसद ने सभा स्थल का दौरा कर तैंयारियों का जायजा लिया।  शनिवार को मधेपुर प्रखंड के जयदेव सल्हैता जमा दो उच्च विद्यालय बरियरबा के प्रांगण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है।

शुक्रवार को सांसद रामप्रीत मंडल कार्यक्रम स्थल पर पंहुचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सांसद श्री मंडल कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

सांसद के साथ घोघरडीहा प्रखंड जदयू अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मंडल, पूर्व जिला पार्षद अशोक कापर, पूर्व मुखिया ओम माझी, जिला पार्षद सह जदयू पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रमशिला देवी, वरिष्ठ जदयू नेता फूलदेव यादव,पंसस सह सांसद प्रतिनिधि सुशील कामत सहित दर्जनों जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसके पूर्व सांसद मंडल घोघरडीहा प्रखंड के कालीपुर-इस्लामपुर के बीच भुतही बलान नदी के उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिया व सड़क निर्माण कराने की घोषणा इसी वर्ष 19 जनवरी को प्रखंड के गड़बा गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में किया था।

अभी भी लोगो को आरसीसी पुल का इंतजार

मधुबनी : इस्लामपुर-कालीपुर के बीच भुतही बलान नदी में चचरी पुल से लोग अभी भी आते जाते है, जबकि मुख्यमंत्री ने आरसीसी पुल निर्माण की घोषणा की हुई है।

सांसद ने उक्त चचरी पुल के निकट पंहुचकर लोगो को बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने उन्हें सूचित किया गया है कि पुल निर्माण की स्वीकृति विभाग द्वारा दे दी गई है। बता दें कि चचरी पुल के स्थान पर आरसीसी पुल के निर्माण हो जाने से कालीपुर, धनखोइर, परसा, मुजियासी सहित आधा दर्जन गांव के 15 हज़ार आवादी को प्रखंड कार्यालय तक सीधी पंहुच हो जायेगा।

वर्तमान में भुतही बलान नदी में उक्त स्थान पर नदी में वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा आपसी सहयोग से चंदा इकट्ठा कर चचरी पुल का निर्माण कर आवागमन करते आ रहे है।

डीडी मिथिला चैनल के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन

मधुबनी : मैथिली फिल्म अकादमी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल मैथिली में डीडी का मिथिला चैनल शुरू करने की मांग को लेकर सांसद गोपालजी ठाकुर से मिला। उन्हें दो सूत्री मांग पत्र सौंपा ज्ञापन। डीडी मिथिला चैनल शुरू करने की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन।

अकादमी द्वारा दिये गये विज्ञप्ति के मुताबिक संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल भाषा मैथिली में दूरदर्शन पर 24 घंटे के स्वतंत्र चैनल ‘डीडी मिथिला’ शुरू करने और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय दरभंगा में खोलने की मांग की गयी है। सांसद ने दोनो मांगो पर चर्चा के उपरांत शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वे आगामी संसद सत्र के दौरान सदन में दोनों मांगों को प्रश्न के माध्यम से उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि मिथिला की कला, कलाकार और संस्कृति की पहचान देश और दुनिया में है। इसके उत्थान के लिए वे संसद से लेकर सड़क तक प्रयास करेंगे। शिष्टमंडल में अकादमी के संयोजक शशि मोहन ‘भारद्वाज’, हेमेंद्र कुमार लाभ, वरुण कुमार झा, सुजीत कुमार, विवेकानंद चौधरी और उज्ज्वल कुमार शामिल थे।

सीएम 600 करोड़ की योजनाओ का करेंगे शिलान्यास

मधुबनी : सीएम नीतीश कुमार 16 नवंबर को मधेपुर में छ सौ करोड़ की योजना का शिलान्यास करेंगे। उक्त बाते जदयू के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र सिंह ने शहर के मेनरोड स्थित हीरा मांझी के निवास पर आयोजित प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा।

उन्होंने कहा जिला अध्यक्ष का मनोनयन इस सप्ताह में हो जाऐगा। उन्होंने संगठन के मजबूती पर बल देते हुये कहा कि 15 नवम्बर से 15 दिसंबर तक पंचास्तर पर प्रत्येक बूथों पर एक अध्यक्ष व एक  सचिव का मनोनयन किया जाऐगा। जो सक्रिय सदस्य होगा। तथा 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा।साथ ही जिला में एक सप्ताह के भीतर जिला अध्यक्ष का मनोनयन हो जाऐगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी तटस्थ है। उन्होंने मधेपूर के बरिभरवा हाई स्कूल में आयोजित सीएम के कार्यक्रम होने की बात बतायी।

उन्होंने कहा कि सीएम भूतही बलान में बाढ़ से कई गांव प्रभावित होने के कारण उनके सुरक्षा को लेकर तटबंध समेत अन्य सिचांई सुविधा बहाल को ले सीएम छह सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इधर प्रदेश उपाध्यक्ष के नव मनोनयन पर स्थानीय  कार्यकर्ताओं बधाई देते हुये उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर हीरा मांझी, राजकुमार सिंह, मनोज सिंहा, बबलु राउत समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एसडीएम ने अस्पताल में डेंगू मरीज व जांच किट का किया अवलोकन

मधुबनी : एसडीएम शंकर शरण ओमी ने गुरुवार को अचानक अनुमंडल अस्पताल पहुंच डेंगू पीड़ितों व जांच किट की स्थित का अवलोकन किया।

उन्होंने ओपीडी में मौजूद चिकित्सक डा० अफताब से पुछा कि अस्पताल में डेंगू के कितने मरीज आते है? इस पर चिकित्सक ने बताया कि प्रत्येक दिन 10 फीवर वाले रोगियों में पांच व छह रोगियों में डेंगू पोजेटिव का लक्षण मिल रहे है। उसके बाद वे अस्पताल के पैथोलॉजी टेक्नीशियन से जांच किट की उपलब्धता व रोगियों को मिलनेवाली सुविधाओं का अवलोकन किया। उस वक्त भी दो तीन मरीज डेंगू का जांच करा रहे थे।

एसडीएम ने बारी बारी कर ओपीडी पर खड़े व पंजीयन को खड़े रोगियो से बातचीत कर उनकी समस्या सुना, तथा एक एक कर अस्पताल के शल्य कक्ष, स्ट्राइजेशन की व्यवस्था, प्रसव घर, बच्चा वार्ड समेत अन्य वार्डो में भर्ती रोगियों से बातचीत कर उनके हाल चाल जाने।

एसडीएम के अचानक पहुंचते ही थोड़ी देर के लिए अस्पताल में हलचल की स्थिति कायम थी। मौके पर अस्पताल के डीएस डा० एस.के. विश्वकर्मा व स्वास्थय प्रबंधक अर्चना भट्ट को अस्पताल की साफ सफाई समेत कई दिशानिर्देश दिये।

एसडीएम श्री ओमी ने बताया कि जयनगर में बढ़ रहे डेंगू मरीज के मिल रहे सूचना के बावत अस्पताल का जाऐजा लिया है, तथा रोगियों को हर सम्भव सुविधा मिले इसके लिए दिशानिर्देश दिये गये है।

उन्होने माना कि अस्पताल में चिकित्सक व स्टाप की कमी है। अस्पताल परिसर में लगे जलजमाव को शीध्र दुरूस्त करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here